Hindi/Urdu Poems
6.64K subscribers
56 photos
3 videos
3 files
9.3K links
Hindi/Urdu Poetry Collection.
Adding some stories too :D

Our Groups
@HindiPoetry
@WritersClub

Channels:
@ThePeepTimes
@WritersCafe
@CopywritersDesk
@WritersDirectory

More:
🌐 @tgWeBot | @BigBrandTree
Download Telegram
Dikhawat aur banawat ke beech kaha dikhti hai asliyat aajkal?
Chiraag bhi bujh gaya dekho, dhundte dhundte ...
Mila na koi sacha yaaha....
#Puja
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
Dikhawat aur banawat ke beech kaha dikhti hai asliyat aajkal?
Chiraag bhi bujh gaya dekho, dhundte dhundte ...
Mila na koi sacha mujhko..
#Puja
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
शीर्षक : वफ़ा की ख़ामोशी

आइना वफ़ा निकल गया,
चेहरे की चमक में छुपी दास्तान।
मैं ख़ामोश रहा, आँसू छुपाए,
वो भी ख़ामोश रह गया, दिल की गहराइयों में डूबे रहा।

मेरे साथ हमेशा रोया,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे सागर के किनारे आया,
पर मेरे दिल की गहराइयों को न जान पाया।

खुशी में मेरे संग हंसा,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे दुःख पर आँसू बहाए,
पर मेरे दर्द को अपने संग न बांट पाया।

मेरे संग हमेशा रहा,
पर मुझको नहीं समझ पाया।
मेरी खुशियों और दुःख को,
न जान पाया, न समझ पाया।

— अभय कुमार वर्मा ✍️ "
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
तुम जो बोलो वो मैं करता कहाँ हूं,
हाँ तुमसे मैं जनाब डरता कहाँ हूं,
तुम जो मुझे रोज दे रही हो जहर
पर इस जहर से मैं मरता कहाँ हूं,

#Ranga
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
सुना है खुदा तू बहुत करिश्मा दिखाता है
दुनिया के लोगों को कठपुतली सा नचाता है
इन बैपीर लोगो को भी तु पीर बनाता है
अपने बंदों को खुबसूरत ज़हान दिखाता है
#Bhagyashree
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
समझाना चाहता हूँ अक्सर अफसरों को बातें मेरी,
काम कर के भी बातें उनकी मैंने कभी सुनी नहीं होती,
दफ्तरों की कागजों में मैंने जिंदगी बिताई नहीं होती ,
अगर न होती जिम्मेदारियों के संग मजबूरियाँ मेरी,
पढ़े-लिखे मजदूर की ये नौकरी मैंने कब की छोड दी होती...

बिना बोले किसीको ये बातें काग़ज़ पे मैंने लिखी नहीं होती...


#Krushnakant
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
तुम जो बोलो वो मैं करता कहाँ हूं,
हाँ तुमसे मैं जनाब डरता कहाँ हूं,
तुम जो मुझे रोज दे रही हो जहर
पर इस जहर से मैं मरता कहाँ हूं,

#Ranga
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दर्द
सोचती हूं कभी - कभी दर्द क्या है
जितना सोचूं उतना और अधिक दर्द होता है
लगता है दर्द को भी हमें दर्द देकर मजा आता है
कभी ना मिटने वाले जख्मों के होते हुए भी
नये नये जख्म देता है
इस दर्द के मारे मेरी सांसें रुक जाती हैं
मगर मजाल है जो दर्द की आह भी निकले
ना ये दर्द जान लेता है ना ही ज़ीने देता है
बार - बार कहता है
जीना तो तुम्हें होगा ही वो भी दर्द के साथ
#पंछी 🕊️
#review
To be continue...

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
गुलाबी होंठों की कविता

तेरे गुलाबी होंठों की लाली,
जैसे कोई कली मुस्कुराई हो,
तेरी हर मुस्कान में वो मिठास है,
जैसे फिजा में खुशबू समाई हो।

तेरी आँखों की गहराई में,
डूब जाने का जी चाहता है,
जैसे कोई अनजाना ख्वाब,
सच कर लेने का जी चाहता है।

तेरा रूप, तेरा यौवन,
चमकता है जैसे पूर्णिमा का चाँद,
हर अदा में बसी है जो शोखी,
वो मेरे दिल की राह में बिछाए फूलों का शामियाना है।

तेरी जुल्फों के घनेरे बादल,
छू लेने को यूं बेताब हैं,
तेरे चेहरे का नूर ऐसा,
जैसे बहारों में गुलाब हो खिल गया।

तेरी हर अंग की वो नफासत,
तेरी हर लम्हे की वो हसरत,
जो दिल की हर धड़कन में बस जाती है,
तेरी बाहों में खुद को खो जाने की ख्वाहिश लिए,
हर रात मेरी तन्हाई में उतर आती है।

तू यूं ही खामोशी से मुस्कुरा दे,
मुझे अपना मान ले बस एक बार,
तेरी हर सांस में बसा रहूं,
यही है मेरी मोहब्बत का इकरार।

बस तेरी हर नज़र में अपना अक्स देखूं,
तेरी धड़कन की सरगम में गुम हो जाऊं,
मेरा ये दिल, तेरे हुस्न की मूरत का दीवाना,
तू कह दे अपना, बस इतना चाहूं।

#sonooks
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दीपों की लौ और सीमा का प्रहरी

दीप जल रहे हैं, हर घर में उजियारा,
पर सीमा पर खड़ा है वो, सच्चा रखवाला हमारा।
अभी-अभी बंधी थी उसकी जीवन से डोर,
पर देश की खातिर छोड़ा उसने अपना ही ठौर।

नववधू के संग मनाने थे सपनों के त्यौहार,
पर वतन की प्यास बुझाने को चुना उसने सीमा का द्वार।
रोशनियाँ तो उसने भी चाही थीं, अपने आँगन में,
पर आज वही रोशनी है उसकी बन्दूक के कानन में।

माँ ने थाल सजा रखा, दीपक है जलता,
पर बेटा दूर खड़ा, सीमा पर है पलता।
वो जानता है, उसकी इस कुर्बानी का मोल,
तभी तो हर दीये में जल रहा उसका ये जज़्बा अनमोल।

वो लौ जो यहाँ दीवाली में जल रही है,
उसके हौसले की क़समें भी उस लौ में पल रही है।
कहते हैं त्यौहार अपनों के संग ही सुहाते हैं,
पर वतन के इन रक्षकों के लिए, देश ही तो अपने कहलाते हैं।

दीपावली की रोशनी उसकी आँखों में भी झिलमिलाती है,
जब सोचता है कि उसकी रक्षा से उसकी धरती मुस्कराती है।
उसने कसम खाई है, लौटेगा एक दिन घर,
पर आज के लिए उसने चुनी है सीमा पर अपने फर्ज़ की डगर।

दीपक जलाएँ, पर उनकी कुर्बानी को भी याद रखें,
उनके बिना ये त्यौहार अधूरा है, ये सदा अपने दिल में बसाए रखें।

#sonooks
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
गुलाबी होंठों की कविता

तेरे गुलाबी होंठों की लाली,
जैसे कोई कली मुस्कुराई हो,
तेरी हर मुस्कान में वो मिठास है,
जैसे फिजा में खुशबू समाई हो।

तेरी आँखों की गहराई में,
डूब जाने का जी चाहता है,
जैसे कोई अनजाना ख्वाब,
सच कर लेने का जी चाहता है।

तेरा रूप, तेरा यौवन,
चमकता है जैसे पूर्णिमा का चाँद,
हर अदा में बसी है जो शोखी,
वो मेरे दिल की राह में बिछाए फूलों का शामियाना है।

तेरी जुल्फों के घनेरे बादल,
छू लेने को यूं बेताब हैं,
तेरे चेहरे का नूर ऐसा,
जैसे बहारों में गुलाब हो खिल गया।

तेरी हर अंग की वो नफासत,
तेरी हर लम्हे की वो हसरत,
जो दिल की हर धड़कन में बस जाती है,
तेरी बाहों में खुद को खो जाने की ख्वाहिश लिए,
हर रात मेरी तन्हाई में उतर आती है।

तू यूं ही खामोशी से मुस्कुरा दे,
मुझे अपना मान ले बस एक बार,
तेरी हर सांस में बसा रहूं,
यही है मेरी मोहब्बत का इकरार।

बस तेरी हर नज़र में अपना अक्स देखूं,
तेरी धड़कन की सरगम में गुम हो जाऊं,
मेरा ये दिल, तेरे हुस्न की मूरत का दीवाना,
तू कह दे अपना, बस इतना चाहूं।

#sonooks
@sonooks
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दीपों की लौ और सीमा का प्रहरी

दीप जल रहे हैं, हर घर में उजियारा,
पर सीमा पर खड़ा है वो, सच्चा रखवाला हमारा।
अभी-अभी बंधी थी उसकी जीवन से डोर,
पर देश की खातिर छोड़ा उसने अपना ही ठौर।

नववधू के संग मनाने थे सपनों के त्यौहार,
पर वतन की प्यास बुझाने को चुना उसने सीमा का द्वार।
रोशनियाँ तो उसने भी चाही थीं, अपने आँगन में,
पर आज वही रोशनी है उसकी बन्दूक के कानन में।

माँ ने थाल सजा रखा, दीपक है जलता,
पर बेटा दूर खड़ा, सीमा पर है पलता।
वो जानता है, उसकी इस कुर्बानी का मोल,
तभी तो हर दीये में जल रहा उसका ये जज़्बा अनमोल।

वो लौ जो यहाँ दीवाली में जल रही है,
उसके हौसले की क़समें भी उस लौ में पल रही है।
कहते हैं त्यौहार अपनों के संग ही सुहाते हैं,
पर वतन के इन रक्षकों के लिए, देश ही तो अपने कहलाते हैं।

दीपावली की रोशनी उसकी आँखों में भी झिलमिलाती है,
जब सोचता है कि उसकी रक्षा से उसकी धरती मुस्कराती है।
उसने कसम खाई है, लौटेगा एक दिन घर,
पर आज के लिए उसने चुनी है सीमा पर अपने फर्ज़ की डगर।

दीपक जलाएँ, पर उनकी कुर्बानी को भी याद रखें,
उनके बिना ये त्यौहार अधूरा है, ये सदा अपने दिल में बसाए रखें।

#sonooks
@sonooks
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जो प्रत्यक्ष न बिका
वो अप्रत्यक्ष हो के बिक जाएगा
जो अनमोल है हीरा
तोड़कर उसे
उसका भी मोल लगा दिया जाएगा
नफ़रत दुश्मनी में जो न हारा
प्रेम की क़ीमत में
वो भी बिक जाएगा
ज़मीर है जिसका अटल
भावनाओं की आड़ में
उसे भी ख़रीदा जाएगा
कुछ लालच में बिकेंगे
कुछ की बोली
डरा धमका के लगाई जाएगी
बिकता है सबकुछ यहांँ
बस क़ीमत हर किसी को
अलग अलग भाएगी
बस हुनर है जो तुझमें ख़रीदने का
तुझे दुनिया
कौड़ियों के भाव मिल जाएगी

#अB
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
हर इक मकाँ में जला फिर दिया दिवाली का
हर इक तरफ़ को उजाला हुआ दिवाली का
सभी के दिल में समाँ भा गया दिवाली का
किसी के दिल को मज़ा ख़ुश लगा दिवाली का
अजब बहार का है दिन बना दिवाली का
जहाँ में यारो अजब तरह का है ये त्यौहार
किसी ने नक़्द लिया और कोई करे है उधार
खिलौने खेलों बताशों का गर्म है बाज़ार
हर इक दुकाँ में चराग़ों की हो रही है बहार
सभों को फ़िक्र है अब जा-ब-जा दिवाली का मिठाइयों की दुकानें लगा के हलवाई
पुकारते हैं कि लाला दिवाली है आई
बताशे ले कोई बर्फ़ी किसी ने तुलवाई
खिलौने वालों की उन से ज़ियादा बन आई
गोया उन्हों के वाँ राज आ गया दिवाली का
~Nazeer Akbarabadi
#HappyDiwali🎆🧨
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
अपने होठों पे तबस्सुम को सजा कर रखिए
दिल का हर दर्द,ज़माने से छुपा कर रखिए

कौन है किसका यहां,हैं नहीं हमराज कोई
राज़ को राज़ के मालिक,बचा कर रखिए

हम तो आंखो में लिखा,आखों से पढ़ लेते हैं
हमसे मिलिए,तो निगाहों को झुका कर रखिए

लोग आएंगे बहोत, छोड़ के जायेंगे बहोत
हर किसी को न कलेजे से लगा कर रखिए

कब तलक रोते रहेंगे शब-ए-तन्हाई में
एक नई सुबह की उम्मीद जगा कर रखिए

दो क़दम साथ भीं चलता नहीं मुस्किल में कोई
राब्ता सबसे,बहरहाल बना कर रखिए

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
कैसे कैसे दिन देखे हैं हमने तेरी यारी में..
उम्र सारी बिता दी गम की चार दिवारी में।

रोना रातों को और मुस्कुराना दिन को..
ऐसे ऐसे ढोंग किए हैं हमने दुनिया दारी में।

न आखों में आसू न गई हसी होठों से..
न छुपा पाया कोई गम हमको तेरी सरदारी में।

फिर तुम ऐसे गए जिंदगी से मेरी जैसी कोई..
चला जाता है छोड़कर किसी को बेकारी में।

आज फिर उदास कर गई तेरी याद हमको..
पढ़े जब खत जो छुपा के रखे थे अलमारी में।

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
पतवार छेठे गंगा तो नौका पार लगे

उ जो छेठे डमरू तो दरिया पार लगे

#review
#Banarasiya 🥀

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
पतवार छेठे गंगा तो नौका पार लगे

उ जो छेठे डमरू तो दरिया पार लगे

#review
#Banarasiya 🥀

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
बिखरे फूलों को पलकों से उठाने को कहो
ये जो नाराज़ हो तो, खुशबू बिखर जाएंगे,

जाम इन होंठो से और पिलाने को कहो
होश आया तो, फिर नशा उतर जायेंगे ।

#Parveen
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
A reminder 😊

कुछ लोग निराले होते हैं
वो भूख के पाले होते हैं
दिन भर भागा करते हैं
रातों को जागा करते हैं
वो चाँद निहारा करते हैं
पानी पी गुज़ारा करते हैं
फिर भी मेहनत करते हैं
खुद की इज्जत करते हैं
उनकी भी दीवाली है देखो
कुटिया न उजाली है देखो
फिर भी मुख पर मुस्कान लिए
तुम्हें देख रहे अरमान लिए
तुम उनको दान नहीं करना
उनका अपमान नहीं करना
ऊँची दुकानों से ही सब
मत ले आना दीवाली मे
उनके घर को न भूलना तुम
अपने घर की खुशहाली मे
वो दीपक सस्ते बेचते हैं
वो झालर अच्छे बेचते हैं
कुछ बूढ़ी औरतें बैठी हैं
कुछ छोटे बच्चे बेचते हैं
जो मन न भाये तब भी तुम
प्यार से आगे बढ़ जाना
उनको उनकी मेहनत की
कीमत तुम न बतलाना
फिर देखना सस्ती चीजों से
कैसी उजियाली होती है
वो जो सड़को पर बैठे हैं
उनकी भी दीवाली होती है

#Hriday
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧