वो पूछते हैं जाति
क्योंकि उनका अधिकार है
नहीं ऐसा उनका भाग्य नहीं है
वो पुछते है जाति
हमें सम्मान देने के लिए ?
हमारा अपमान करने के लिए?
नहीं जनाब !
उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है
वो पूछते हैं जाति
हमें हमारी जाति याद दिलाने के लिए
हमें अस्पृश्यता सिखाने के लिए
#Bhagyashree
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
क्योंकि उनका अधिकार है
नहीं ऐसा उनका भाग्य नहीं है
वो पुछते है जाति
हमें सम्मान देने के लिए ?
हमारा अपमान करने के लिए?
नहीं जनाब !
उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है
वो पूछते हैं जाति
हमें हमारी जाति याद दिलाने के लिए
हमें अस्पृश्यता सिखाने के लिए
#Bhagyashree
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
गर हो शब-ए-वस्ल की रात, तो नही किया करते शब-ए-हिज्र की बाते
जो लेकर आए एक-आद बात का बहाना, कर लिजिए उनसे दुनिया-जहान की बाते
तारे उन आशिकों को देखकर हसते होंगे, जो करते थे तारे तोड़ लाने की बाते
आस्मां से कोई आवाज़ नही आता, चांद तारे नही करते कभी एक-दूजे से बाते
अफ़ीम के तरह होती है मोहब्बत, इसे खाने वाले युही नही करते मुस्कराकर बाते
हमारा हाल जानना हो तो आइए हमारे घर और करिए उन चार दीवारो से बाते
आपसे अच्छी आपकी यादे है, रोज वक्त पर आती है करने आप ही की बाते
धड़कने युही नही धड़कती मेरी जां, इक दिल इसी जरिए करता है दूसरे दिल से बाते
जिसे भी शिकायत हो खुद से, वो खड़े हो आईने के सामने और सुने आईने की बाते
उनसे कहिये जब तक 'बनारसिया' जिंदा है कर लिया करे बात, मुर्दे नही किया करते बाते
#review
#Banarasiya 🥀
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
जो लेकर आए एक-आद बात का बहाना, कर लिजिए उनसे दुनिया-जहान की बाते
तारे उन आशिकों को देखकर हसते होंगे, जो करते थे तारे तोड़ लाने की बाते
आस्मां से कोई आवाज़ नही आता, चांद तारे नही करते कभी एक-दूजे से बाते
अफ़ीम के तरह होती है मोहब्बत, इसे खाने वाले युही नही करते मुस्कराकर बाते
हमारा हाल जानना हो तो आइए हमारे घर और करिए उन चार दीवारो से बाते
आपसे अच्छी आपकी यादे है, रोज वक्त पर आती है करने आप ही की बाते
धड़कने युही नही धड़कती मेरी जां, इक दिल इसी जरिए करता है दूसरे दिल से बाते
जिसे भी शिकायत हो खुद से, वो खड़े हो आईने के सामने और सुने आईने की बाते
उनसे कहिये जब तक 'बनारसिया' जिंदा है कर लिया करे बात, मुर्दे नही किया करते बाते
#review
#Banarasiya 🥀
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
गर हो शब-ए-वस्ल की रात, तो नही किया करते शब-ए-हिज्र की बाते
जो लेकर आए एक-आद बात का बहाना, कर लिजिए उनसे दुनिया-जहान की बाते
तारे उन आशिकों को देखकर हसते होंगे, जो करते थे तारे तोड़ लाने की बाते
आस्मां से कोई आवाज़ नही आता, चांद तारे नही करते कभी एक-दूजे से बाते
अफ़ीम के तरह होती है मोहब्बत, इसे खाने वाले युही नही करते मुस्कराकर बाते
हमारा हाल जानना हो तो आइए हमारे घर और करिए उन चार दीवारो से बाते
आपसे अच्छी आपकी यादे है, रोज वक्त पर आती है करने आप ही की बाते
धड़कने युही नही धड़कती मेरी जां, इक दिल इसी जरिए करता है दूसरे दिल से बाते
जिसे भी शिकायत हो खुद से, वो खड़े हो आईने के सामने और सुने आईने की बाते
उनसे कहिये जब तक 'बनारसिया' जिंदा है कर लिया करे बात, मुर्दे नही किया करते बाते
#review
#Banarasiya 🥀
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
जो लेकर आए एक-आद बात का बहाना, कर लिजिए उनसे दुनिया-जहान की बाते
तारे उन आशिकों को देखकर हसते होंगे, जो करते थे तारे तोड़ लाने की बाते
आस्मां से कोई आवाज़ नही आता, चांद तारे नही करते कभी एक-दूजे से बाते
अफ़ीम के तरह होती है मोहब्बत, इसे खाने वाले युही नही करते मुस्कराकर बाते
हमारा हाल जानना हो तो आइए हमारे घर और करिए उन चार दीवारो से बाते
आपसे अच्छी आपकी यादे है, रोज वक्त पर आती है करने आप ही की बाते
धड़कने युही नही धड़कती मेरी जां, इक दिल इसी जरिए करता है दूसरे दिल से बाते
जिसे भी शिकायत हो खुद से, वो खड़े हो आईने के सामने और सुने आईने की बाते
उनसे कहिये जब तक 'बनारसिया' जिंदा है कर लिया करे बात, मुर्दे नही किया करते बाते
#review
#Banarasiya 🥀
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
अच्छी नौकरी लग जाए
और साथ रहें सब अपने
हाय रे ये बेरोजगारी
और महंगे महंगे सपने
#Hriday
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
और साथ रहें सब अपने
हाय रे ये बेरोजगारी
और महंगे महंगे सपने
#Hriday
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
लफ्ज तो कुछ भी कह देंगे,
आँखे बंद कर तुम सुनते रहे ,
उसकी हर एक बात मानते गये ,
तो क्या वो सच में तुम्हारा हो जायेगा ?
समझो वो सच में तुम्हारा होगा तो गलत कहेगा नही,
तुम्हें हर्ट हो ऐसी बाते वो कभी भी करेगा नही ,
तुम्हारा भरोसा तुटे ऐसा कुछ भी वो चाहेगा नहीं,
तुम सही ही तो तुम्हें वो कभी रोकेगा नही ..
गलत राह पे तुम गये तो तुम्हें वो बतायेगा ,
उस राह से तुम्हारा मुह वो मोड देगा ,
तुम्हारा हर मोड पे वो साथ रहेगा ,
तुम रहो या ना रहो वो सदा तुम्हारा बनेगा ...
#Poetry girl
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
आँखे बंद कर तुम सुनते रहे ,
उसकी हर एक बात मानते गये ,
तो क्या वो सच में तुम्हारा हो जायेगा ?
समझो वो सच में तुम्हारा होगा तो गलत कहेगा नही,
तुम्हें हर्ट हो ऐसी बाते वो कभी भी करेगा नही ,
तुम्हारा भरोसा तुटे ऐसा कुछ भी वो चाहेगा नहीं,
तुम सही ही तो तुम्हें वो कभी रोकेगा नही ..
गलत राह पे तुम गये तो तुम्हें वो बतायेगा ,
उस राह से तुम्हारा मुह वो मोड देगा ,
तुम्हारा हर मोड पे वो साथ रहेगा ,
तुम रहो या ना रहो वो सदा तुम्हारा बनेगा ...
#Poetry girl
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
~अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे
और तुम न कहते थे
और तुम न कहते थे यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे
तो अब न आती तो जाने दो मुझे
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे
और तुम न कहते थे
और तुम न कहते थे यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे
तो अब न आती तो जाने दो मुझे
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
~अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे,
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे,
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे,
और तुम न कहते थे-
और तुम न कहते थे- यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे ,
तो अब न आती तो जाने दो मुझे ,
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे,
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे,
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे,
और तुम न कहते थे-
और तुम न कहते थे- यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे ,
तो अब न आती तो जाने दो मुझे ,
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
~अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे,
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे,
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे,
और तुम न कहते थे-
और तुम न कहते थे- यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे ,
तो अब न आती तो जाने दो मुझे ,
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे,
मै ये नही कहती की मिलूंगी नही तुमसे,
बस कुछ वक़्त खुद को खुद से अपनाने दो मुझे,
और तुम न कहते थे-
और तुम न कहते थे- यूँ रोज रोज न मिला करो मुझसे ,
तो अब न आती तो जाने दो मुझे ,
की अब निकल रही हूँ बाहर तो निकल जाने दो मुझे ,
ना आओ तुम याद ना आने दो मुझे ।
#Rose
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
मैं बहुत डरी हुई हूँ तुम प्लीज मेरा साथ कभी मत छोड़ना तुम नहीं जानते मैं बहुत डरती हूँ घर से निकलते ही मुझे ये लड़के ऐसी नज़रों से देखते है मुझे बहुत डर लगता है एक शाम मैं घर से बाहर कुछ सामान लाने गयी अंधेरा हो गया था किसी ने बहुत तेज से मेरा नाम बुलाया मैंने डरते हुए पीछे देखा कोई नहीं दिखा ऐसा कई बार हो चुका है ये सामने वाले लड़के ग्रुप में खड़े होकर मुझे घूरते है और गन्दी नज़रो से देखते है छोटे बच्चों को पेपर में नंबर लिख कर मुझे देने के लिए बोलते है मुझे उस छोटे से बच्चे ने बताया दीदी वो लड़के आपके बारे में गंदी गंदी बात करते है आखिर मैंने क्या बिगाड़ा है इनलोगो का क्या मैं लड़की के रूप में आयी हूँ उसका खामियाजा भुगत रही हूँ या मैंने कौन से गलत काम किये हैं जो रास्ते चलते ये लड़के मुझे देख के चिल्लाने लगते है शर्म से मेरी नज़रे झुक जाती है मुझे लड़को से बहुत डर लगने लगा है ग्रुप में रह कर ये सब कुत्तो की तरह भौकते है क्या इनकी बहन को कोई ऐसे परेशान करेगा तो ये हॅसगे या उनका विरोध करेगे ये सब कब सुधर पायेगा तुम जवाब दो मुझे, इनकी नज़र में परिवर्तन कब आएगा जब मैं सेफ फील करुँगी कभी कभी लगता है मैं इस दुनिया पर बोझ बन गयी हूँ घर के काम पढाई का भी ध्यान और बाहर की ये दिक़्क़त झेलना आखिर सब हम लड़कियो को ही झेलना पड़ता है और भी बहुत सारी दिक़्क़त है जिन्हे हम शेयर भी नहीं कर सकते ये दुनिया कब समझेगी ...
(ऐसे कई विचार एक लड़की के मन में उठते है जिन्हे वो किसी से बता नहीं सकती है कृपया इज़्ज़त करे व दूसरों की सहायता करे गरीबो की मदद करे)
#MISHRA
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
(ऐसे कई विचार एक लड़की के मन में उठते है जिन्हे वो किसी से बता नहीं सकती है कृपया इज़्ज़त करे व दूसरों की सहायता करे गरीबो की मदद करे)
#MISHRA
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
.......🌼🍂🍁🌿
♥️ शीर्षक : सकारात्मकता की राह 🌼
लोगों को त्यागना है, झूठे आशा के दाताओं को,
अपमानजनक लोगों से दूर रहना है हर पल को।
हार मानना एक हथियार है, मानसिक स्वतंत्रता का,
यही एक सहारा है ,नकारात्मकता से मुक्ति का।
अकेलापन पसंद करो, समान स्वभाव वालों के साथ रहो,
जीवन मुक्त हो जाएगा, खुशियों से भर जाएगा।
झूठे लोगों को अलविदा कहो, सकारात्मकता को अपनाओ,
जीवन को स्वच्छ बनाओ, खुशियों को मनाओ।
अपने आप को महत्व दो, दूसरों की बातों से न घबराओ,
जीवन में स्वतंत्रता और खुशी के लिए सही लोगों को अपनाओ।
.........🌹🌺🌸💐
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
♥️ शीर्षक : सकारात्मकता की राह 🌼
लोगों को त्यागना है, झूठे आशा के दाताओं को,
अपमानजनक लोगों से दूर रहना है हर पल को।
हार मानना एक हथियार है, मानसिक स्वतंत्रता का,
यही एक सहारा है ,नकारात्मकता से मुक्ति का।
अकेलापन पसंद करो, समान स्वभाव वालों के साथ रहो,
जीवन मुक्त हो जाएगा, खुशियों से भर जाएगा।
झूठे लोगों को अलविदा कहो, सकारात्मकता को अपनाओ,
जीवन को स्वच्छ बनाओ, खुशियों को मनाओ।
अपने आप को महत्व दो, दूसरों की बातों से न घबराओ,
जीवन में स्वतंत्रता और खुशी के लिए सही लोगों को अपनाओ।
.........🌹🌺🌸💐
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
.......🌼🍂🍁🌿
♥️ शीर्षक : सकारात्मकता की राह 🌼
लोगों को त्यागना है, झूठे आशा के दाताओं को,
अपमानजनक लोगों से दूर रहना है हर पल को।
हार मानना एक हथियार है, मानसिक स्वतंत्रता का,
यही एक सहारा है ,नकारात्मकता से मुक्ति का।
अकेलापन पसंद करो, समान स्वभाव वालों के साथ रहो,
जीवन मुक्त हो जाएगा, खुशियों से भर जाएगा।
झूठे लोगों को अलविदा कहो, सकारात्मकता को अपनाओ,
जीवन को स्वच्छ बनाओ, खुशियों को मनाओ।
अपने आप को महत्व दो, दूसरों की बातों से न घबराओ,
जीवन में स्वतंत्रता और खुशी के लिए सही लोगों को अपनाओ।
.........🌹🌺🌸💐
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
♥️ शीर्षक : सकारात्मकता की राह 🌼
लोगों को त्यागना है, झूठे आशा के दाताओं को,
अपमानजनक लोगों से दूर रहना है हर पल को।
हार मानना एक हथियार है, मानसिक स्वतंत्रता का,
यही एक सहारा है ,नकारात्मकता से मुक्ति का।
अकेलापन पसंद करो, समान स्वभाव वालों के साथ रहो,
जीवन मुक्त हो जाएगा, खुशियों से भर जाएगा।
झूठे लोगों को अलविदा कहो, सकारात्मकता को अपनाओ,
जीवन को स्वच्छ बनाओ, खुशियों को मनाओ।
अपने आप को महत्व दो, दूसरों की बातों से न घबराओ,
जीवन में स्वतंत्रता और खुशी के लिए सही लोगों को अपनाओ।
.........🌹🌺🌸💐
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
kya kaha nakam ho gaye ho
apne aap se Anjan ho gaye ho
kitni chijen Hain ek bhi kam ki nahin
tum koi Khali pada saman ho gaye ho
bahut naam hai tumhara Sheher mein
to kya usse pahle Badnaam Ho Gaye Ho
sab dekh liye ek bhi pura nahin kiya
tabhi to Apne khwabon se pareshan ho gaye ho
kyon tumhare liye ladta nahin koi adeeb
kisi per lagaya hua ilzaam ho gaye ho
#adeeb
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
apne aap se Anjan ho gaye ho
kitni chijen Hain ek bhi kam ki nahin
tum koi Khali pada saman ho gaye ho
bahut naam hai tumhara Sheher mein
to kya usse pahle Badnaam Ho Gaye Ho
sab dekh liye ek bhi pura nahin kiya
tabhi to Apne khwabon se pareshan ho gaye ho
kyon tumhare liye ladta nahin koi adeeb
kisi per lagaya hua ilzaam ho gaye ho
#adeeb
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
तुम हमसे यू नजरे चुराके ,
इस तरह बेवफा न हो जाना ..
मेरी इन आँखों में डूब के ,
तुम मुझसे प्यार कर लेना ..
झूठ है कि तुम मुझसे दूर हो,
सच है कि तुम इस दिल में हो ..
तुम सबसे बढकर हो मेरे लिए ,
ये किसी को बताके मत आना ..
ये दुनियाँ बडी जालीम है,
हम दोनो को एक दुजेसे दूर कर देगी ..
#Poetry girl
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
इस तरह बेवफा न हो जाना ..
मेरी इन आँखों में डूब के ,
तुम मुझसे प्यार कर लेना ..
झूठ है कि तुम मुझसे दूर हो,
सच है कि तुम इस दिल में हो ..
तुम सबसे बढकर हो मेरे लिए ,
ये किसी को बताके मत आना ..
ये दुनियाँ बडी जालीम है,
हम दोनो को एक दुजेसे दूर कर देगी ..
#Poetry girl
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
kya kaha nakam ho gaye ho
apne aap se Anjan ho gaye ho
kitni chijen Hain ek bhi kam ki nahin
tum koi Khali pada saman ho gaye ho
bahut naam hai tumhara Sheher mein
to kya usse pahle Badnaam Ho Gaye Ho
sab dekh liye ek bhi pura nahin kiya
tabhi to Apne khwabon se pareshan ho gaye ho
kyon tumhare liye ladta nahin koi adeeb
kisi per lagaya hua ilzaam ho gaye ho
#adeeb
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
apne aap se Anjan ho gaye ho
kitni chijen Hain ek bhi kam ki nahin
tum koi Khali pada saman ho gaye ho
bahut naam hai tumhara Sheher mein
to kya usse pahle Badnaam Ho Gaye Ho
sab dekh liye ek bhi pura nahin kiya
tabhi to Apne khwabon se pareshan ho gaye ho
kyon tumhare liye ladta nahin koi adeeb
kisi per lagaya hua ilzaam ho gaye ho
#adeeb
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
महिला की मजबूती व संवेदनशीलता की बात
महिलाएं हार नहीं मानतीं, वे मजबूती की प्रतीक हैं।
हर चुनौती का सामना वे सिर उठाकर करती हैं।
कड़वी सच्चाई यह है कि प्यार में भी दर्द होता है।
लेकिन वे हार नहीं मानतीं, अपना रास्ता खुद बनाती हैं।
औरत का दिल बचकाना है, लेकिन संवेदनशील भी है।
वे दुख को साझा नहीं करतीं, लेकिन प्यार को समझती हैं।
महिलाएं सशक्त हैं, वे अपनी पहचान बनाती हैं।
कुछ बातों को समझाती है , खुद भी समझती है।
अपने बच्चे को देती ज्ञान , सिर्फ एक होना है अभिमान।
उनकी मजबूती को सलाम, उनकी सुंदरता को प्रणाम।
--- अभय कुमार वर्मा
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
महिलाएं हार नहीं मानतीं, वे मजबूती की प्रतीक हैं।
हर चुनौती का सामना वे सिर उठाकर करती हैं।
कड़वी सच्चाई यह है कि प्यार में भी दर्द होता है।
लेकिन वे हार नहीं मानतीं, अपना रास्ता खुद बनाती हैं।
औरत का दिल बचकाना है, लेकिन संवेदनशील भी है।
वे दुख को साझा नहीं करतीं, लेकिन प्यार को समझती हैं।
महिलाएं सशक्त हैं, वे अपनी पहचान बनाती हैं।
कुछ बातों को समझाती है , खुद भी समझती है।
अपने बच्चे को देती ज्ञान , सिर्फ एक होना है अभिमान।
उनकी मजबूती को सलाम, उनकी सुंदरता को प्रणाम।
--- अभय कुमार वर्मा
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
भूल ना जाऊं राबता कहीं सांसों से
फिर मैंने उस की तस्वीर को चूम लिया ।
हसरत💌
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
फिर मैंने उस की तस्वीर को चूम लिया ।
हसरत💌
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
मेरे प्रियतम, तुम निराकार हो, तथापि तत्पश्चात सहस्रों रूपों में तुम स्वयं को व्याप्त कर लेते हो। हे प्रेमपुंज, तर्कों के जाल में न उलझो, आगे बढ़कर उसे सर्वत्र देखो। वह प्रेम और तड़प की जटिल गाथा को बुनने वाला अदृश्य तंतु है, जो वायु की वाणी, पत्तों की सरसराहट, और आत्मा के तट पर तरंगों की मृदु लहरी है।
वह एक कुशल शिल्पकार है, जो सहस्रों रूपों में स्वयं को ढालता है - प्रकाशमय सूर्य, मृदु चंद्रमा, और रात के मखमली आकाश में चमकते हीरे जैसे तारे - वह सब है। वह गुलाब की सुगंध, मधु की मिठास, और ग्रीष्म की हवा का कोमल स्पर्श है। वन के केंद्र में, वह प्राचीन वृक्ष है, जिसकी जड़ें भूमि में गहराई तक जाती हैं, और शाखाएँ आकाश की ओर बढ़ती हैं।
उसकी वाणी मधुमक्षिका की गुंजार, पक्षी की मृदु चहचहाहट है। तुम उसे तर्क के दर्पण में न ढूंढो, क्योंकि वह प्रतिबिंब की सीमा से परे निवास करता है। उसका निवास हृदय में है, जहाँ प्रेम उसकी उपस्थिति को खोलने वाली कुंजी है।
हे प्रिय, रहस्य में समर्पित हो जाओ, और अपनी आत्मा की गहराइयों में उसे खोजो। उसके प्रेम के अनंत विस्तार में, तुम कमल हो, जो खिलता है, नदी हो, जो बहती है, और समुद्र हो, जो आनंद से उबल पड़ता है। मौन में, उसकी सुगंभीर वाणी सुनो, "मैं सर्वत्र हूँ, और तुम मेरे हो"।
जब जगत का शोर और ध्वनि शांत हो जाए, तुम उसके प्रेम की मधुर लहरी सुनोगे, जो तुम्हें अनंत के तट पर आदिकाल से बुला रही है, जहाँ विभाजन की तरंगें एकता के समुद्र में विलीन हो जाती हैं। तब, हे प्रिय, तुम जानोगे कि वह केवल प्रियतम नहीं, बल्कि तुम्हारे अस्तित्व का सार है - तुम्हारी साँस, तुम्हारी धड़कन, और है तुम्हारी आत्मा।
अध्यात्म सिंह
#adhyatm
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
वह एक कुशल शिल्पकार है, जो सहस्रों रूपों में स्वयं को ढालता है - प्रकाशमय सूर्य, मृदु चंद्रमा, और रात के मखमली आकाश में चमकते हीरे जैसे तारे - वह सब है। वह गुलाब की सुगंध, मधु की मिठास, और ग्रीष्म की हवा का कोमल स्पर्श है। वन के केंद्र में, वह प्राचीन वृक्ष है, जिसकी जड़ें भूमि में गहराई तक जाती हैं, और शाखाएँ आकाश की ओर बढ़ती हैं।
उसकी वाणी मधुमक्षिका की गुंजार, पक्षी की मृदु चहचहाहट है। तुम उसे तर्क के दर्पण में न ढूंढो, क्योंकि वह प्रतिबिंब की सीमा से परे निवास करता है। उसका निवास हृदय में है, जहाँ प्रेम उसकी उपस्थिति को खोलने वाली कुंजी है।
हे प्रिय, रहस्य में समर्पित हो जाओ, और अपनी आत्मा की गहराइयों में उसे खोजो। उसके प्रेम के अनंत विस्तार में, तुम कमल हो, जो खिलता है, नदी हो, जो बहती है, और समुद्र हो, जो आनंद से उबल पड़ता है। मौन में, उसकी सुगंभीर वाणी सुनो, "मैं सर्वत्र हूँ, और तुम मेरे हो"।
जब जगत का शोर और ध्वनि शांत हो जाए, तुम उसके प्रेम की मधुर लहरी सुनोगे, जो तुम्हें अनंत के तट पर आदिकाल से बुला रही है, जहाँ विभाजन की तरंगें एकता के समुद्र में विलीन हो जाती हैं। तब, हे प्रिय, तुम जानोगे कि वह केवल प्रियतम नहीं, बल्कि तुम्हारे अस्तित्व का सार है - तुम्हारी साँस, तुम्हारी धड़कन, और है तुम्हारी आत्मा।
अध्यात्म सिंह
#adhyatm
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता
मगर इन एहतियातों से तअ'ल्लुक़ मर नहीं जाता
बुरे अच्छे हों जैसे भी हों सब रिश्ते यहीं के हैं
किसी को साथ दुनिया से कोई ले कर नहीं जाता
घरों की तर्बियत क्या आ गई टी-वी के हाथों में
कोई बच्चा अब अपने बाप के ऊपर नहीं जाता
खुले थे शहर में सौ दर मगर इक हद के अंदर ही
कहाँ जाता अगर मैं लौट के फिर घर नहीं जाता
मोहब्बत के ये आँसू हैं उन्हें आँखों में रहने दो
शरीफ़ों के घरों का मसअला बाहर नहीं जाता
'वसीम' उस से कहो दुनिया बहुत महदूद है मेरी
किसी दर का जो हो जाए वो फिर दर दर नहीं जाता.
~Waseem Barelwi
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
मगर इन एहतियातों से तअ'ल्लुक़ मर नहीं जाता
बुरे अच्छे हों जैसे भी हों सब रिश्ते यहीं के हैं
किसी को साथ दुनिया से कोई ले कर नहीं जाता
घरों की तर्बियत क्या आ गई टी-वी के हाथों में
कोई बच्चा अब अपने बाप के ऊपर नहीं जाता
खुले थे शहर में सौ दर मगर इक हद के अंदर ही
कहाँ जाता अगर मैं लौट के फिर घर नहीं जाता
मोहब्बत के ये आँसू हैं उन्हें आँखों में रहने दो
शरीफ़ों के घरों का मसअला बाहर नहीं जाता
'वसीम' उस से कहो दुनिया बहुत महदूद है मेरी
किसी दर का जो हो जाए वो फिर दर दर नहीं जाता.
~Waseem Barelwi
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
वो पूछती है, "कैसा लगता है मुझसे मिलके?"
मैं क्या कहूं 😍🥰
"तुम मुलाकात से मेरा दिन में रोशन करती हो।"
"वो सूरज की पहली किरण सी लगती है।"
"बारिश के बाद की धरती सी लगती है।"
" खिड़की से झाँकती चाँदनी सी लगती है।"
"रात के पहले वाली शाम सी लगती है।"
"गर्मियों के मौसम में आम सी लगती है।"
"वो पानी में खिली कमल सी लगती है।"
“खुशबूदार गुलाब की पंखुड़ी सी लगती है।”
वह अनमोल है।मुझे हर पल प्यारी लगती है।"
वह मेरे जीवन को नया अर्थ देती है।
" उसके साथ एक एक सपना सच्ची होती है।"
---अभय कुमार वर्मा ✍️ "
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
मैं क्या कहूं 😍🥰
"तुम मुलाकात से मेरा दिन में रोशन करती हो।"
"वो सूरज की पहली किरण सी लगती है।"
"बारिश के बाद की धरती सी लगती है।"
" खिड़की से झाँकती चाँदनी सी लगती है।"
"रात के पहले वाली शाम सी लगती है।"
"गर्मियों के मौसम में आम सी लगती है।"
"वो पानी में खिली कमल सी लगती है।"
“खुशबूदार गुलाब की पंखुड़ी सी लगती है।”
वह अनमोल है।मुझे हर पल प्यारी लगती है।"
वह मेरे जीवन को नया अर्थ देती है।
" उसके साथ एक एक सपना सच्ची होती है।"
---अभय कुमार वर्मा ✍️ "
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
शीर्षक : वफ़ा की ख़ामोशी
आइना वफ़ा निकल गया,
चेहरे की चमक में छुपी दास्तान।
मैं ख़ामोश रहा, आँसू छुपाए,
वो भी ख़ामोश रह गया, दिल की गहराइयों में डूबे रहा।
मेरे साथ हमेशा रोया,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे सागर के किनारे आया,
पर मेरे दिल की गहराइयों को न जान पाया।
खुशी में मेरे संग हंसा,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे दुःख पर आँसू बहाए,
पर मेरे दर्द को अपने संग न बांट पाया।
मेरे संग हमेशा रहा,
पर मुझको नहीं समझ पाया।
मेरी खुशियों और दुःख को,
न जान पाया, न समझ पाया।
— अभय कुमार वर्मा ✍️ "
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨
आइना वफ़ा निकल गया,
चेहरे की चमक में छुपी दास्तान।
मैं ख़ामोश रहा, आँसू छुपाए,
वो भी ख़ामोश रह गया, दिल की गहराइयों में डूबे रहा।
मेरे साथ हमेशा रोया,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे सागर के किनारे आया,
पर मेरे दिल की गहराइयों को न जान पाया।
खुशी में मेरे संग हंसा,
पर मेरी खुशियों को न समझ पाया।
मेरे दुःख पर आँसू बहाए,
पर मेरे दर्द को अपने संग न बांट पाया।
मेरे संग हमेशा रहा,
पर मुझको नहीं समझ पाया।
मेरी खुशियों और दुःख को,
न जान पाया, न समझ पाया।
— अभय कुमार वर्मा ✍️ "
#review
🔗 View Post in Group
✨𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧✨