Hindi/Urdu Poems
6.64K subscribers
56 photos
3 videos
3 files
9.3K links
Hindi/Urdu Poetry Collection.
Adding some stories too :D

Our Groups
@HindiPoetry
@WritersClub

Channels:
@ThePeepTimes
@WritersCafe
@CopywritersDesk
@WritersDirectory

More:
🌐 @tgWeBot | @BigBrandTree
Download Telegram
कभी मंज़िल कभी रास्ता कभी सफ़र बन के
वो खड़ा था हर मोड़ पे शजर बन के..

चलो फिर से लौट चलें उन्हीं गलियों में
जहां मिला था मुझसे वो मोहब्बत बन के..

उसे लफ्ज़ लफ्ज़ लिखा हैं मैंने दोस्तों
वो उतरा हैं मेरी रचनाओं में ग़ज़ल बन के..

आती हैं आज भी उसकी महक मुझसे
वो एक रात मिला था मुझसे बदन बन के..

बड़े याद आते हैं मुझको वो नन्हें पल
जो कभी आए थे मेरी ज़िंदगी में बचपन बन के ..

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
लौट कर फिर से आए हो
तुम तो चले गए थे ना ?

हाल फिर से पूछा हैं
पर हम तो बिछड़ गए थे ना ?

मेरे हो ये कहते हो
पर तुम तो मुकर गए थे ना ?

क्या फायदा पछतावे का
अब हम तो बिखर गए थे ना ?

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
अपने होठों पे तबस्सुम को सजा कर रखिए
दिल का हर दर्द,ज़माने से छुपा कर रखिए

कौन है किसका यहां,हैं नहीं हमराज कोई
राज़ को राज़ के मालिक,बचा कर रखिए

हम तो आंखो में लिखा,आखों से पढ़ लेते हैं
हमसे मिलिए,तो निगाहों को झुका कर रखिए

लोग आएंगे बहोत, छोड़ के जायेंगे बहोत
हर किसी को न कलेजे से लगा कर रखिए

कब तलक रोते रहेंगे शब-ए-तन्हाई में
एक नई सुबह की उम्मीद जगा कर रखिए

दो क़दम साथ भीं चलता नहीं मुस्किल में कोई
राब्ता सबसे,बहरहाल बना कर रखिए

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
कैसे कैसे दिन देखे हैं हमने तेरी यारी में..
उम्र सारी बिता दी गम की चार दिवारी में।

रोना रातों को और मुस्कुराना दिन को..
ऐसे ऐसे ढोंग किए हैं हमने दुनिया दारी में।

न आखों में आसू न गई हसी होठों से..
न छुपा पाया कोई गम हमको तेरी सरदारी में।

फिर तुम ऐसे गए जिंदगी से मेरी जैसी कोई..
चला जाता है छोड़कर किसी को बेकारी में।

आज फिर उदास कर गई तेरी याद हमको..
पढ़े जब खत जो छुपा के रखे थे अलमारी में।

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
यहां आए हैं आशिक़ हजारों सनम..
एक तेरा ही चेहरा बेवफ़ा हो गया।।

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
अश्कों के साथ ख़ुद को दिन रात बहाया हैं
मोहब्बत करने का कर्ज़ मैंने भीं चुकाया हैं..

उठाया हैं मैंने बदनामी का बोझ अकेले ही
पर तेरा नाम किसी को न बताया हैं..

ग़ज़ल बनकर गम निकला मेरे लबों से
आंसू बनकर दर्द आंखो में उतर आया हैं..

अकेला तू ही नहीं चला कांच के रास्तों पर
इन रास्तों पे मैंने भीं अपना लहू बहाया हैं..

तेरे बाद महफिलों से रहने लगा हूं दूर मैं
और तन्हाइयों से एक नया रिश्ता बनाया हैं..

गुजरता हूं जब भी अपनी गांव की गलियों से
तो कसम से दोस्त तू याद बहोत आया हैं..

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
यहां आए हैं आशिक़ हजारों सनम..
एक तेरा ही चेहरा बेवफ़ा हो गया।।

#ᴀʟᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧