Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 19 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣स्विट्जरलैंड ने बिली जीन किंग कप जीता #sports
बेलिंडा बेनसिच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता।
स्विट्जरलैंड ने इससे पहले कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीता था जिसे पूर्व में फेड कप के नाम से जाना जाता था।
बिली जीन किंग कप टेनिस से संबंधित हैं ।
2⃣उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किया जाएगा #state #news
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी ट्रांसफर किए जाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
हालांकि इस फैसले का विरोध नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्य ने किया है ।
3⃣मिजोरम में शुरू हुआ पर्यटन मार्ट #state #festival
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) 17 नवंबर को आइजोल, मिजोरम में शुरू हुआ।
प्रदर्शनी में स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण, व्यंजन, हथकरघा और हस्तशिल्प और पर्यटन पर सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं।
उत्तर पूर्वी राज्यों में होने वाली इस प्रदर्शनी का मिजोरम पहली बार मेजबानी कर रहा है।
4⃣डॉ सी वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल #appointment
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 नवंबर को डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के 22वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है।
डॉ सीवी आनंद बोस एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।
उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य किया है ।
राज्यपाल का उल्लेख अनुच्छेद 153 में है ।
पश्चिम बंगाल #WB
राजधानी कोलकाता
मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
राज्यपाल - डॉ सी वी आनंद बोस
5⃣भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय साइबर नीति संवाद आयोजित #int
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 17 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली में अपनी पांचवीं द्विपक्षीय साइबर नीति वार्ता की।
व्यापक और गहन साइबर सहयोग के लिए साइबर और साइबर-सक्षम क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सहयोग और कार्य योजना 2020-2025 पर भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क के तत्वावधान में साइबर नीति संवाद आयोजित किया गया।
#australia
प्रधान मंत्री: एंथोनी अल्बनीस
राजधानी - कैनबरा
मुद्रा - ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
6⃣राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण होगा समाप्त #national
भारत सरकार ने 1 दिसंबर 2022 से राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) को समाप्त करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इसका बढ़ाया गया कार्यकाल 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा हैं।
1 दिसंबर 2022 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सम्बंधित मुनाफाखोरी विरोधी शिकायतें होंगी अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा निपटाया जायेगा ।
#CCI - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
स्थापना - मार्च 2009
अध्यक्ष - संगीता वर्मा
7⃣कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कंपनियां महाराष्ट्र में खुली #state #report
कॉरपोरेट मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 60,000 और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 30,000 नई कंपनियां खोली गई ।
8⃣कार्लोस अल्कराज बने विश्व नंबर 1 एटीपी खिलाड़ी #sports
स्पेन के कार्लोस अलकराज एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल) रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
वह 5 दिसंबर को जो इस साल के रैंकिंग का अंतिम दिन होगा को 19 साल, 214 दिन के होंगे ।
एटीपी ने अपनी रैंकिंग प्रणाली 1973 में शुरू की थी।
9⃣भारत के पहले निजी रॉकेट विक्रम को लांच किया #space #isro
भारत का पहला निजी विक्रम-एस (सबऑर्बिटल) रॉकेट 18 नवंबर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
रॉकेट कुल 83 किलोग्राम वजन के तीन पेलोड के साथ 89.5 किमी की ऊंचाई पर पहुंचा।
देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई को श्रद्धांजलि देते हुए स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किए गए विक्रम-एस ने अपने पहले मिशन में सफलता प्राप्त की।
🔟जगुआर लैंड रोवर के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से दिया इस्तीफा #news
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 19 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣स्विट्जरलैंड ने बिली जीन किंग कप जीता #sports
बेलिंडा बेनसिच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता।
स्विट्जरलैंड ने इससे पहले कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीता था जिसे पूर्व में फेड कप के नाम से जाना जाता था।
बिली जीन किंग कप टेनिस से संबंधित हैं ।
2⃣उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किया जाएगा #state #news
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी ट्रांसफर किए जाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
हालांकि इस फैसले का विरोध नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्य ने किया है ।
3⃣मिजोरम में शुरू हुआ पर्यटन मार्ट #state #festival
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) 17 नवंबर को आइजोल, मिजोरम में शुरू हुआ।
प्रदर्शनी में स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण, व्यंजन, हथकरघा और हस्तशिल्प और पर्यटन पर सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं।
उत्तर पूर्वी राज्यों में होने वाली इस प्रदर्शनी का मिजोरम पहली बार मेजबानी कर रहा है।
4⃣डॉ सी वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल #appointment
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 नवंबर को डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के 22वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है।
डॉ सीवी आनंद बोस एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।
उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य किया है ।
राज्यपाल का उल्लेख अनुच्छेद 153 में है ।
पश्चिम बंगाल #WB
राजधानी कोलकाता
मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
राज्यपाल - डॉ सी वी आनंद बोस
5⃣भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय साइबर नीति संवाद आयोजित #int
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 17 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली में अपनी पांचवीं द्विपक्षीय साइबर नीति वार्ता की।
व्यापक और गहन साइबर सहयोग के लिए साइबर और साइबर-सक्षम क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सहयोग और कार्य योजना 2020-2025 पर भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क के तत्वावधान में साइबर नीति संवाद आयोजित किया गया।
#australia
प्रधान मंत्री: एंथोनी अल्बनीस
राजधानी - कैनबरा
मुद्रा - ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
6⃣राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण होगा समाप्त #national
भारत सरकार ने 1 दिसंबर 2022 से राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) को समाप्त करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इसका बढ़ाया गया कार्यकाल 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा हैं।
1 दिसंबर 2022 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सम्बंधित मुनाफाखोरी विरोधी शिकायतें होंगी अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा निपटाया जायेगा ।
#CCI - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
स्थापना - मार्च 2009
अध्यक्ष - संगीता वर्मा
7⃣कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कंपनियां महाराष्ट्र में खुली #state #report
कॉरपोरेट मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 60,000 और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 30,000 नई कंपनियां खोली गई ।
8⃣कार्लोस अल्कराज बने विश्व नंबर 1 एटीपी खिलाड़ी #sports
स्पेन के कार्लोस अलकराज एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल) रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
वह 5 दिसंबर को जो इस साल के रैंकिंग का अंतिम दिन होगा को 19 साल, 214 दिन के होंगे ।
एटीपी ने अपनी रैंकिंग प्रणाली 1973 में शुरू की थी।
9⃣भारत के पहले निजी रॉकेट विक्रम को लांच किया #space #isro
भारत का पहला निजी विक्रम-एस (सबऑर्बिटल) रॉकेट 18 नवंबर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
रॉकेट कुल 83 किलोग्राम वजन के तीन पेलोड के साथ 89.5 किमी की ऊंचाई पर पहुंचा।
देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई को श्रद्धांजलि देते हुए स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किए गए विक्रम-एस ने अपने पहले मिशन में सफलता प्राप्त की।
🔟जगुआर लैंड रोवर के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से दिया इस्तीफा #news
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।
3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।
4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।
चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली
5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)
6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।
7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।
8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन
9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।
🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।
3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।
4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।
चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली
5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)
6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।
7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।
8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन
9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।
🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 23 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣उमा शर्मा को सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया #award
प्रख्यात कथक नृत्यांगना उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिष्ठित ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
2⃣‘शत्रुनाश अभ्यास’ राजस्थान में आयोजित #defence
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने 21 नवंबर 2022 को राजस्थान के थार रेगिस्तान में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास, “शत्रुनाश” का आयोजन किया।
3⃣ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में कर्नाटक शीर्ष पर #index
RBI के अनुसार, देश के सभी राज्यों की ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता की तुलना करते हुए कर्नाटक (15,463 मेगावाट) शीर्ष स्थान पर आया।
Tamilnadu on 2nd & Gujarat on 3rd
4⃣UNESCO-मदनजीत सिंह पुरस्कार 2022 #award
फ्रांका मा-इह सुलेम योंग (Franca Ma-ih Sulem Yong) ने यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार का 2022 संस्करण जीता है।
यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के संबंध में 1996 में इसका अनावरण किया गया।
यह पुरस्कार मदनजीत सिंह – पूर्व भारतीय कलाकार, लेखक और राजनयिक, जिन्होंने यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में सेवा की थी, के दान द्वारा वित्त पोषित किया गया था।
5⃣उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग में सहयोग हेतु भारत - EU समझौता #mou
भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने 21 नवंबर 2022 को जलवायु मॉडलिंग और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
#EU
देश - 27
मुख्यालय - ब्रुसेल्स
6⃣न्यूजीलैंड में मतदान की उम्र 16 वर्ष होगी #int
न्यूजीलैंड मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद वहां की सरकार वोट करने के लिए उम्र सीमा को घटाने पर विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसको लेकर संसद में एक कानून लाने का वादा किया है।
7⃣13वां द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 #defence
भारतीय और रॉयल ओमान नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 का 13वां संस्करण, 20 नवंबर 2022 को ओमान के तट पर शुरू हुआ।
नसीम अल बह्र नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था।
#oman
राजधानी: मस्कट
मुद्रा: ओमानी रियाल
8⃣#RBI - HDFC और Canara Bank को रुस से व्यापार की मंजूरी #economic
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक लिमिटेड और केनरा बैंक लिमिटेड को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए एक विशेष “वोस्ट्रो खाता” खोलने की अनुमति दी।
यह भारतीय मुद्रा में विशेष रूप से नई दिल्ली और मॉस्को के बीच सीमा पार व्यापार का मार्ग प्रशस्त करता है।
SBI, UCO और IndusInd Bank पहले से ही व्यापार कर रहे हैं ।
9⃣पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट ‘जयपुर फुट यूएसए’ पुरस्कार से सम्मानित #award
न्यूयॉर्क में आयोजित जयपुर फुट यूएसए में कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ मानवीय सेवा के लिए जम्मू कश्मीर के पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट जो Newsweek के एशिया एडिटर हैं, उन्हें दिया गया ।
इस पुरस्कार की शुरुआत ‘‘भारतीयों के निस्वार्थ कार्य’’ को चिह्नित करने और सम्मानित करने के लिए किया गया है ।
🔟Goldman Sachs ने विकास दर अनुमान घटाकर 5.9% किया #report #economic
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 23 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣उमा शर्मा को सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया #award
प्रख्यात कथक नृत्यांगना उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिष्ठित ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
2⃣‘शत्रुनाश अभ्यास’ राजस्थान में आयोजित #defence
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने 21 नवंबर 2022 को राजस्थान के थार रेगिस्तान में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास, “शत्रुनाश” का आयोजन किया।
3⃣ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में कर्नाटक शीर्ष पर #index
RBI के अनुसार, देश के सभी राज्यों की ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता की तुलना करते हुए कर्नाटक (15,463 मेगावाट) शीर्ष स्थान पर आया।
Tamilnadu on 2nd & Gujarat on 3rd
4⃣UNESCO-मदनजीत सिंह पुरस्कार 2022 #award
फ्रांका मा-इह सुलेम योंग (Franca Ma-ih Sulem Yong) ने यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार का 2022 संस्करण जीता है।
यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के संबंध में 1996 में इसका अनावरण किया गया।
यह पुरस्कार मदनजीत सिंह – पूर्व भारतीय कलाकार, लेखक और राजनयिक, जिन्होंने यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में सेवा की थी, के दान द्वारा वित्त पोषित किया गया था।
5⃣उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग में सहयोग हेतु भारत - EU समझौता #mou
भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने 21 नवंबर 2022 को जलवायु मॉडलिंग और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
#EU
देश - 27
मुख्यालय - ब्रुसेल्स
6⃣न्यूजीलैंड में मतदान की उम्र 16 वर्ष होगी #int
न्यूजीलैंड मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद वहां की सरकार वोट करने के लिए उम्र सीमा को घटाने पर विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसको लेकर संसद में एक कानून लाने का वादा किया है।
7⃣13वां द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 #defence
भारतीय और रॉयल ओमान नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 का 13वां संस्करण, 20 नवंबर 2022 को ओमान के तट पर शुरू हुआ।
नसीम अल बह्र नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था।
#oman
राजधानी: मस्कट
मुद्रा: ओमानी रियाल
8⃣#RBI - HDFC और Canara Bank को रुस से व्यापार की मंजूरी #economic
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक लिमिटेड और केनरा बैंक लिमिटेड को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए एक विशेष “वोस्ट्रो खाता” खोलने की अनुमति दी।
यह भारतीय मुद्रा में विशेष रूप से नई दिल्ली और मॉस्को के बीच सीमा पार व्यापार का मार्ग प्रशस्त करता है।
SBI, UCO और IndusInd Bank पहले से ही व्यापार कर रहे हैं ।
9⃣पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट ‘जयपुर फुट यूएसए’ पुरस्कार से सम्मानित #award
न्यूयॉर्क में आयोजित जयपुर फुट यूएसए में कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ मानवीय सेवा के लिए जम्मू कश्मीर के पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट जो Newsweek के एशिया एडिटर हैं, उन्हें दिया गया ।
इस पुरस्कार की शुरुआत ‘‘भारतीयों के निस्वार्थ कार्य’’ को चिह्नित करने और सम्मानित करने के लिए किया गया है ।
🔟Goldman Sachs ने विकास दर अनुमान घटाकर 5.9% किया #report #economic
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 28 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2021 घोषित #awards
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रतिवर्ष साहसिक कार्य के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए दिए जाते हैं।
1. सुश्री नैना धाकड़ी धाकड़ (भूमि साहसिक)
2. श्री शुभम धनंजय वनमाली (जल साहसिक)
3. ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह समयल (जीवनभर की उपलब्धि)
2⃣कर्नाटक में ‘कडलेकाई परिशे’ आयोजित #festival
‘कडलेकाई परिशे’ का वार्षिक उत्सव, जिसे मूंगफली उत्सव के रूप में भी जाना जाता है |
कदलेकाई परिशे बेंगलुरु में बसवनगुडी के पास कार्तिक के महीने में आयोजित होने वाला मेला है।
3⃣5 विश्वकप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने रोनाल्डो #sports #fifa22
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने गोल करके इतिहास रच दिया ।
पेनल्टी के रूप में रोनाल्डो का यह 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में नंबर वन हैं।
रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं।
4⃣असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बने #appointment #int
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे ।
असीम मुनीर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख भी रह चुके हैं ।
पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में सेना के पास काफी शक्ति है।
5⃣कश्मीर में ‘सोनजल-2022’ का उद्घाटन #festival
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया।
सोनज़ल वार्षिक उत्सव युवा कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर है ।
6⃣भारतीय वायु सेना द्वारा ‘समन्वय-2022’ आयोजित #defence
भारतीय वायुसेना आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है।
यह वार्षिक संयुक्त अभ्यास है ।
इसमें ASEAN देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
7⃣पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77% #report #index
मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं।
8⃣संविधान दिवस - 26 नवंबर #day
साल 2015 से भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
9⃣राष्ट्रीय दुग्ध दिवस - 26 नवंबर #day
भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन (Dr Verghese Kurien) की जयंती के उपलक्ष्य में 2014 से यह दिवस मनाया जा रहा है।
🔟कटक बलियात्रा ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स #record
कटक बलियात्रा ने 35 मिनट में 22,000 पेपर बोट बनाने का कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 28 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2021 घोषित #awards
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रतिवर्ष साहसिक कार्य के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए दिए जाते हैं।
1. सुश्री नैना धाकड़ी धाकड़ (भूमि साहसिक)
2. श्री शुभम धनंजय वनमाली (जल साहसिक)
3. ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह समयल (जीवनभर की उपलब्धि)
2⃣कर्नाटक में ‘कडलेकाई परिशे’ आयोजित #festival
‘कडलेकाई परिशे’ का वार्षिक उत्सव, जिसे मूंगफली उत्सव के रूप में भी जाना जाता है |
कदलेकाई परिशे बेंगलुरु में बसवनगुडी के पास कार्तिक के महीने में आयोजित होने वाला मेला है।
3⃣5 विश्वकप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने रोनाल्डो #sports #fifa22
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने गोल करके इतिहास रच दिया ।
पेनल्टी के रूप में रोनाल्डो का यह 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में नंबर वन हैं।
रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं।
4⃣असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बने #appointment #int
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे ।
असीम मुनीर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख भी रह चुके हैं ।
पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में सेना के पास काफी शक्ति है।
5⃣कश्मीर में ‘सोनजल-2022’ का उद्घाटन #festival
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया।
सोनज़ल वार्षिक उत्सव युवा कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर है ।
6⃣भारतीय वायु सेना द्वारा ‘समन्वय-2022’ आयोजित #defence
भारतीय वायुसेना आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है।
यह वार्षिक संयुक्त अभ्यास है ।
इसमें ASEAN देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
7⃣पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77% #report #index
मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं।
8⃣संविधान दिवस - 26 नवंबर #day
साल 2015 से भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
9⃣राष्ट्रीय दुग्ध दिवस - 26 नवंबर #day
भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन (Dr Verghese Kurien) की जयंती के उपलक्ष्य में 2014 से यह दिवस मनाया जा रहा है।
🔟कटक बलियात्रा ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स #record
कटक बलियात्रा ने 35 मिनट में 22,000 पेपर बोट बनाने का कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━