Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।
3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।
4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।
चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली
5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)
6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।
7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।
8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन
9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।
🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।
3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।
4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।
चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली
5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)
6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।
7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।
8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन
9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।
🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━