ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
15K subscribers
27 photos
28 files
1.47K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM SECTOR
Date - 18 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣अमेरिका ने एयर इंडिया पर 14 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया #int
अमेरिकी परिवहन विभाग के एक आदेश के तहत, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया पर देर से या रद्द की गई उड़ानों के लिए $121.5 मिलियन की राशि के रिफंड में देरी पर दंड के रूप में $1.4 मिलियन का जुर्माना लगाया गया है।
एयर इंडिया के अलावा फ्रंटियर, टीएपी पु्र्तगाल, एयरो मेक्सिको, ईआई एआई और एविएंका एयरलाइंस पर भी अमेरिकी सरकार ने जुर्माना लगाया है।

2⃣भारतीय कंपनी रीन्यू मिस्र में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी #int #mou
भारतीय कंपनी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 15 नवंबर 2022 को मिस्र में स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र में एक ग्रीन हाइड्रोजन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए मिस्र की सरकार के साथ एक अनुबंध पर 15 नवंबर 2022 को हस्ताक्षर किए हैं।
रीन्यू इस परियोजना में 8 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा ।

3⃣अबू धाबी में पहली वैश्विक मीडिया कांग्रेस #event
तीन दिवसीय (15-17 नवंबर) पहली विश्व मीडिया कांग्रेस 15 नवंबर 2022 को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुई।
भारत का प्रतिनिधित्व सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्वा चंद्रा ने किया।
विश्व मीडिया कांग्रेस का विषय: "मीडिया उद्योग के भविष्य को आकार देना"

4⃣असम ने बाजरा मिशन शुरू किया #state
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 16 नवंबर 2022 को कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसान की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से "असम बाजरा मिशन" शुरू किया।
मिशन का उद्देश्य किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

#FAO के अनुसार, भारत,दुनिया में बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और उसके बाद क्रमशः नाइजर और चीन है ।
2020-21 में भारत में बाजरा का कुल उत्पादन 17.96 मिलियन टन था जो विश्व उत्पादन का लगभग 41% था।
राजस्थान, भारत में सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक राज्य था।

5⃣UP ने नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी #state
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 16 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के लिए नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी।
सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण, कृष्ण, बौद्ध और महाभारत सर्किट के विकास पर ध्यान देगी।

6⃣पहली बार छह महिला अधिकारियों ने DSSC परीक्षा पास की #defence
डीएसएससी कोर्स तीनों सेवाओं के मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल के समकक्ष रैंक के लिए होता है।

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) _
यह भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। 1905 में देवलाली में स्थापना के बाद 1907 में क्वेटा (Pak) और फिर 1947 में इसे वेलिंगटन स्थानांतरित कर दिया गया।

7⃣बास्केटबॉल दिग्गज अब्बास मुंतसिर का निधन #death #sports
भारत के पूर्व बास्केटबॉल कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गुलाम अब्बास मुंतसिर का लंबी बीमारी के बाद 16 नवंबर, 2022 को मुंबई में निधन हो गया।

8⃣वाराणसी में काशी तमिल संगम शुरू हुआ #festival #city
वाराणसी में महीने भर चलने वाला काशी तमिल संगम 17 नवंबर 2022 को शुरू हुआ ।
तमिलनाडु से आने वाले प्रतिनिधि काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या मंदिर और वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करेंगे ।
इसका उद्देश्य दो ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत को बनाना और समझना और क्षेत्रों के बीच लोगों से लोगों के बंधन को गहरा करना है ।
BHU और IIT-मद्रास इस आयोजन के लिए ज्ञान भागीदार हैं ।

9⃣क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स -2023 जारी #index
जर्मन वॉच और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा 18वे संस्करण को जारी किया गया, जिसमें कुल 63 देशों में भारत का स्थान 8 वा रहा ।
डेनमार्क चौथे स्थान पर वही ईरान सबसे नीचे 63 वे स्थान पर रहा |
पहले तीन स्थान पर कोई देश नहीं रहा ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।

3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।

4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।

चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली

5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)

6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।

7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।

8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन

9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।

🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 23 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣उमा शर्मा को सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया #award
प्रख्यात कथक नृत्यांगना उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिष्ठित ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

2⃣‘शत्रुनाश अभ्यास’ राजस्थान में आयोजित #defence
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने 21 नवंबर 2022 को राजस्थान के थार रेगिस्तान में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास, “शत्रुनाश” का आयोजन किया।

3⃣ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में कर्नाटक शीर्ष पर #index
RBI के अनुसार, देश के सभी राज्यों की ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता की तुलना करते हुए कर्नाटक (15,463 मेगावाट) शीर्ष स्थान पर आया।
Tamilnadu on 2nd & Gujarat on 3rd

4⃣UNESCO-मदनजीत सिंह पुरस्कार 2022 #award
फ्रांका मा-इह सुलेम योंग (Franca Ma-ih Sulem Yong) ने यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार का 2022 संस्करण जीता है।
यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के संबंध में 1996 में इसका अनावरण किया गया।
यह पुरस्कार मदनजीत सिंह – पूर्व भारतीय कलाकार, लेखक और राजनयिक, जिन्होंने यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में सेवा की थी, के दान द्वारा वित्त पोषित किया गया था।

5⃣उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग में सहयोग हेतु भारत - EU समझौता #mou
भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने 21 नवंबर 2022 को जलवायु मॉडलिंग और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
#EU
देश - 27
मुख्यालय - ब्रुसेल्स

6⃣न्यूजीलैंड में मतदान की उम्र 16 वर्ष होगी #int
न्यूजीलैंड मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद वहां की सरकार वोट करने के लिए उम्र सीमा को घटाने पर विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसको लेकर संसद में एक कानून लाने का वादा किया है।

7⃣13वां द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 #defence
भारतीय और रॉयल ओमान नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 का 13वां संस्करण, 20 नवंबर 2022 को ओमान के तट पर शुरू हुआ।
नसीम अल बह्र नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था।
#oman
राजधानी: मस्कट
मुद्रा: ओमानी रियाल

8⃣#RBI - HDFC और Canara Bank को रुस से व्यापार की मंजूरी #economic
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक लिमिटेड और केनरा बैंक लिमिटेड को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए एक विशेष “वोस्ट्रो खाता” खोलने की अनुमति दी।
यह भारतीय मुद्रा में विशेष रूप से नई दिल्ली और मॉस्को के बीच सीमा पार व्यापार का मार्ग प्रशस्त करता है।
SBI, UCO और IndusInd Bank पहले से ही व्यापार कर रहे हैं ।

9⃣पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट ‘जयपुर फुट यूएसए’ पुरस्कार से सम्मानित #award
न्यूयॉर्क में आयोजित जयपुर फुट यूएसए में कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ मानवीय सेवा के लिए जम्मू कश्मीर के पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट जो Newsweek के एशिया एडिटर हैं, उन्हें दिया गया ।
इस पुरस्कार की शुरुआत ‘‘भारतीयों के निस्वार्थ कार्य’’ को चिह्नित करने और सम्मानित करने के लिए किया गया है ।

🔟Goldman Sachs ने विकास दर अनुमान घटाकर 5.9% किया #report #economic
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 28 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2021 घोषित #awards
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रतिवर्ष साहसिक कार्य के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए दिए जाते हैं।
1. सुश्री नैना धाकड़ी धाकड़ (भूमि साहसिक)
2. श्री शुभम धनंजय वनमाली (जल साहसिक)
3. ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह समयल (जीवनभर की उपलब्धि)

2⃣कर्नाटक में ‘कडलेकाई परिशे’ आयोजित #festival
‘कडलेकाई परिशे’ का वार्षिक उत्सव, जिसे मूंगफली उत्सव के रूप में भी जाना जाता है |
कदलेकाई परिशे बेंगलुरु में बसवनगुडी के पास कार्तिक के महीने में आयोजित होने वाला मेला है।

3⃣5 विश्वकप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने रोनाल्डो #sports #fifa22
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने गोल करके इतिहास रच दिया ।
पेनल्टी के रूप में रोनाल्डो का यह 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में नंबर वन हैं।
रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं।

4⃣असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बने #appointment #int
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे ।
असीम मुनीर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख भी रह चुके हैं ।
पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में सेना के पास काफी शक्ति है।

5⃣कश्मीर में ‘सोनजल-2022’ का उद्घाटन #festival
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया।
सोनज़ल वार्षिक उत्सव युवा कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर है ।

6⃣भारतीय वायु सेना द्वारा ‘समन्वय-2022’ आयोजित #defence
भारतीय वायुसेना आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है।
यह वार्षिक संयुक्त अभ्यास है ।
इसमें ASEAN देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

7⃣पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77% #report #index
मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं।

8⃣संविधान दिवस - 26 नवंबर #day
साल 2015 से भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

9⃣राष्ट्रीय दुग्ध दिवस - 26 नवंबर #day
भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन (Dr Verghese Kurien) की जयंती के उपलक्ष्य में 2014 से यह दिवस मनाया जा रहा है।

🔟कटक बलियात्रा ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स #record
कटक बलियात्रा ने 35 मिनट में 22,000 पेपर बोट बनाने का कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━