Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 28 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2021 घोषित #awards
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रतिवर्ष साहसिक कार्य के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए दिए जाते हैं।
1. सुश्री नैना धाकड़ी धाकड़ (भूमि साहसिक)
2. श्री शुभम धनंजय वनमाली (जल साहसिक)
3. ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह समयल (जीवनभर की उपलब्धि)
2⃣कर्नाटक में ‘कडलेकाई परिशे’ आयोजित #festival
‘कडलेकाई परिशे’ का वार्षिक उत्सव, जिसे मूंगफली उत्सव के रूप में भी जाना जाता है |
कदलेकाई परिशे बेंगलुरु में बसवनगुडी के पास कार्तिक के महीने में आयोजित होने वाला मेला है।
3⃣5 विश्वकप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने रोनाल्डो #sports #fifa22
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने गोल करके इतिहास रच दिया ।
पेनल्टी के रूप में रोनाल्डो का यह 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में नंबर वन हैं।
रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं।
4⃣असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बने #appointment #int
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे ।
असीम मुनीर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख भी रह चुके हैं ।
पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में सेना के पास काफी शक्ति है।
5⃣कश्मीर में ‘सोनजल-2022’ का उद्घाटन #festival
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया।
सोनज़ल वार्षिक उत्सव युवा कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर है ।
6⃣भारतीय वायु सेना द्वारा ‘समन्वय-2022’ आयोजित #defence
भारतीय वायुसेना आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है।
यह वार्षिक संयुक्त अभ्यास है ।
इसमें ASEAN देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
7⃣पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77% #report #index
मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं।
8⃣संविधान दिवस - 26 नवंबर #day
साल 2015 से भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
9⃣राष्ट्रीय दुग्ध दिवस - 26 नवंबर #day
भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन (Dr Verghese Kurien) की जयंती के उपलक्ष्य में 2014 से यह दिवस मनाया जा रहा है।
🔟कटक बलियात्रा ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स #record
कटक बलियात्रा ने 35 मिनट में 22,000 पेपर बोट बनाने का कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Date - 28 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2021 घोषित #awards
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रतिवर्ष साहसिक कार्य के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए दिए जाते हैं।
1. सुश्री नैना धाकड़ी धाकड़ (भूमि साहसिक)
2. श्री शुभम धनंजय वनमाली (जल साहसिक)
3. ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह समयल (जीवनभर की उपलब्धि)
2⃣कर्नाटक में ‘कडलेकाई परिशे’ आयोजित #festival
‘कडलेकाई परिशे’ का वार्षिक उत्सव, जिसे मूंगफली उत्सव के रूप में भी जाना जाता है |
कदलेकाई परिशे बेंगलुरु में बसवनगुडी के पास कार्तिक के महीने में आयोजित होने वाला मेला है।
3⃣5 विश्वकप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने रोनाल्डो #sports #fifa22
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने गोल करके इतिहास रच दिया ।
पेनल्टी के रूप में रोनाल्डो का यह 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में नंबर वन हैं।
रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं।
4⃣असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बने #appointment #int
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
वह जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे ।
असीम मुनीर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख भी रह चुके हैं ।
पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में सेना के पास काफी शक्ति है।
5⃣कश्मीर में ‘सोनजल-2022’ का उद्घाटन #festival
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया।
सोनज़ल वार्षिक उत्सव युवा कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर है ।
6⃣भारतीय वायु सेना द्वारा ‘समन्वय-2022’ आयोजित #defence
भारतीय वायुसेना आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है।
यह वार्षिक संयुक्त अभ्यास है ।
इसमें ASEAN देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
7⃣पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77% #report #index
मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं।
8⃣संविधान दिवस - 26 नवंबर #day
साल 2015 से भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
9⃣राष्ट्रीय दुग्ध दिवस - 26 नवंबर #day
भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीस कुरियन (Dr Verghese Kurien) की जयंती के उपलक्ष्य में 2014 से यह दिवस मनाया जा रहा है।
🔟कटक बलियात्रा ने दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स #record
कटक बलियात्रा ने 35 मिनट में 22,000 पेपर बोट बनाने का कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━