Jhunjhunu News
3.24K subscribers
4 photos
5 files
423 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जानें कौन सा पेपर कब होगा
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*16- जनवरी - गुरुवार*

👇🏻
*=============================*

*1* महाराष्ट्र -PM मोदी ने खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया, कहा- हमारी सरकार सेवा भावना के साथ काम कर रही

*2* गुजरात: अमित शाह आज कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार वडनगर

*3* गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थितियों में सुधार हुआ है। उन्होंने बुधवार को गांधीनगर जिले के कलोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक से कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के गुजरने के दौरान कोई भी शरारत करने की हिम्मत नहीं करता।

*4* अमित शाह बोले नेहरू ही थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया था। इसके तहत उन्होंने इस क्षेत्र को विशेष दर्जा दिया गया था। मोदी सरकार की उपल्ब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि भारतीयों के लिए भारत के स्वाभिमान और उसके सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है।

*5* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों से टोल संग्रह के बदले मासिक और वार्षिक पास शुरू करने पर विचार कर रही है, क्योंकि कुल वसूली में निजी वाहनों की हिस्सेदारी केवल 26 प्रतिशत है

*6* नितिन गडकरी ने कहा कि टोल संग्रह बूथ गांवों के बाहर स्थापित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही में बाधा न आए। टोल राजस्व का 74 प्रतिशत हिस्सा वाणिज्यिक वाहनों से आता है

*7* भारत अगले दो महीनों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करेगा', नितिन गडकरी का दावा

*8* दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की अपनी सूची जारी कर दी है। सूची में पीएम मोदी, योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियो को शामिल किया गया है

*9* राहुल गांधी का विवादित बयान- हमारी लड़ाई भारत राज्य से भी है, भाजपा को मिला मौका

*10* खुली जंग छेड़ दी, कांग्रेस का घिनौना सच सामने आया; राहुल गांधी के इंडियन स्टेट वाले बयान पर भड़की BJP

*11* जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती जा रही हालत, अब 111 और किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन

*12* दाऊद से जुड़े लोग आपके हेलीकॉप्टर में यात्रा करते थे', शरद पवार के अमित शाह पर बयान के बाद भाजपा का पलटवार

*13* नागपुर में फैले 'गंजा वायरस' की गुत्थी अभी भी अनसुलझी, ICMR वैज्ञानिकों ने शुरू की जांच

*14* विमेंस इंडिया ने आयरलैंड को 304 रन से हराया, टीम की सबसे बड़ी जीत; रिकॉर्ड 435 रन बनाए, वनडे का चौथा हाईएस्ट स्कोर

*15* इजराइल और हमास ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते को लेकर सहमति जताई है। मध्यस्थों ने बुधवार को यह जानकारी दी

*16* दिल्ली में कोहरे-बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में माइनस 8 रहा तापमान, आज बर्फबारी की संभावना
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*


*17- जनवरी - शुक्रवार*

👇🏻
*===============================*


*1* नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सबसे बड़े एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की नामचीन ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां मौजूद रहेंगी। पहले दिन मीडिया के लिए रखा गया है। जबकि दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा। रविवार से आम लोग जा सकेंगे।

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 'क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स' में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे मूल्यवान करार दिया। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ''यह देखकर खुशी होती है! पिछले दशक के दौरान हमारी सरकार ने युवाओं को ऐसे कौशल से लैस करके मजबूत करने पर काम किया है

*3* लंदन में बृहस्पतिवार दुपहर को क्यूएस ने पहला फ्यूचर स्किल इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत को उभरती हुई तकनीकों में भविष्य में मांग वाले कौशल के लिए सबसे तैयार नौकरी बाजारों में दूसरा स्थान दिया है। दरअसल, यह अपनी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रैंकिंग के लिए जाना जाता है।

*4* गरीबी में जन्मे मोदी ने कभी नकारात्मकता नहीं पाली, कड़ी मेहनत की...', PM के गृहनगर में बोले शाह

*5* शाह ने कहा कि मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब लोगों की जिंदगी को बदलने के लिए मकान, शौचालय, पानी, गैस और बिजली कनेक्शन, सस्ती दवाइयां और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। गृह मंत्री शाह मेहसाणा में पीएम मोदी के गृहक्षेत्र वड़नगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे

*6* राहुल गांधी दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों से मिले, लिखा- ये इलाज की आस में फुटपाथ पर सो रहे, केंद्र-आप सरकार दोनों नाकाम

*7* बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 नक्सली मारे जाने की खबर; गोलीबारी जारी

*8* राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य से लड़ाई' वाले बयान पर भड़के रवि शंकर प्रसाद, कहा- आपको गुरु बदलने की जरूरत

*9* 'सड़क निर्माण में खामियों को गैर-जमानतीय अपराध बनाया जाए', रोड की निराशाजनक हालत पर बिफरे गडकरी

*10* भ्रष्टाचार है पेपर लीक, चकनाचूर हो जाते हैं छात्रों के सपने: CJI संजीव खन्ना

*11* दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : नामांकन की आखिरी तारीख आज, अब तक 841 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

*12* रिलायंस को तीसरी तिमाही में ₹18,540 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 7.38% बढ़ा; जियो का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ रहा

*13* दिल्ली का मौसम : बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- जनवरी - शनिवार*

👇🏻
*=============================*


*1* स्वामित्व योजना: पीएम आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का करेंगे वितरण, 12 प्रदेशों की जनता को मिलेगा लाभ

*2* भूमि विवादों को कम करने के लिए शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत पीएम मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का वितरण करेंगे। पीएम मोदी के इस कदम से देश के 230 से अधिक जिलों के करीब 50,000 गांवों में संपत्ति मालिकों को फायदा मिलेगा।

*3* 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र, पहले दिन संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति; पूरे सत्र में 27 बैठकें होंगी

*4* भारत-चीन बॉर्डर पर सेना-सरकार का एक जैसा रुख, विदेश मंत्रालय बोला- बयान में अंतर नहीं; आर्मी चीफ बोले थे- LAC पर स्थिति संवेदनशील

*5* अंतरिक्ष में सफलता: ISRO ने SpadeX मिशन के तहत डॉकिंग परीक्षण का वीडियो जारी किया; पीएम ने दिगंतरा को दी बधाई

*6* 'RSS प्रमुख के खिलाफ दर्ज हो केस', राम मंदिर की प्रतिष्ठा को सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर कांग्रेस नेता वेणुगोपाल

*7* MUDA घोटाला: ED का बड़ा एक्शन, सिद्धारमैया से जुड़े मामले में 300 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त

*8* सैफ अली खान की हालत में काफी सुधार, हमले में किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं; मंत्री ने किया साफ

*9* महाकुंभ 2025 : मेले में हर जिले पर बरस रहीं ‘लक्ष्मी’, कम से कम 10 हजार करोड़ के आर्डर ‘छोटों’ के हाथ

*10* ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और डी गुकेश को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

*11* चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज, शमी की वापसी संभव, बुमराह-कुलदीप का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा

*12* ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे मुकेश अंबानी, ट्रम्प के साथ कैंडललाइट डिनर करेंगे; 18 को अमेरिका रवाना होंगे

*13* 40 साल बाद बदलनी पड़ी जगह, भयंकर ठंड के चलते खुले में नहीं बंद हॉल में होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

*14* मौसम: दिल्ली-यूपी में घने कोहरे ने थामी रफ्तार, दर्जनों ट्रेनें लेट; पहाड़ों पर बारिश की संभावना
*=============================*
*18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म*

https://jhunjhununewz.com/unmarried_student_gave_birth_to_a_baby_girl/
*राजस्थान का यह जिला कल रहेगा बंद : एक्स पर हो रहा है ट्रेंड जाने क्या है वजह!*

https://jhunjhununewz.com/jodhpur_district_will_remain_closed/
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- जनवरी - रविवार*

👇🏻
*==============================*

*1* मन की बात का 118वां एपिसोड आज, 2025 का यह पहला एपिसोड; 26 जनवरी के चलते एक हफ्ते पहले टेलिकॉस्ट होगा

*2* PM ने 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, बोले- UN ने गरीबी हटाने के लिए प्रॉपर्टी राइट्स की बात कही थी, हमने सवा 2 करोड़ दस्तावेज सौंपे

*3* आंध्र प्रदेश को आज अमित शाह देंगे उपहार, एनआईडीएम व एनडीआरएफ परिसर का करेंगे उद्घाटन

*4* 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र की बैठक, डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने को राजी

*5* देश की हर संस्था से महात्मा गांधी-आंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे RSS चीफ’, पटना में संविधान, दलित, जाति जनगणना को लेकर भी बोले राहुल गांधी

*6* दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1,040 उम्मीदवार मैदान में, 477 नामांकन खारिज; 20 जनवरी को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

*7* महाराष्ट्र सरकार ने कुछ मंत्रियों को विशेष जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गढ़चिरौली जिले का संरक्षक मंत्री बनाया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे और मुंबई शहर की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बीड और पुणे जिले का संरक्षक मंत्री नियुक्त किया गया है

*8* सैफ अली खान पर हमला करने वाला अरेस्ट, बार में काम करता था आरोपी; इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक संदिग्ध पकड़ाया

*9* कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, सजा का ऐलान 20 जनवरी को, संजय बोला- मुझे फंसाया गया, इसमें IPS शामिल

*10* 'आप CM हैं, महिला फैशन डिजाइनर नहीं', नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तंज -

*11* 128 साल की उम्र, पिछले 100 साल से हर कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद; युवाओं को दिया मैसेज

*12* ईरान के सुप्रीम कोर्ट के दो जजों को गोलियों से भूना, हमलावर ने खुद को भी उड़ाया -

*13* दिल्ली में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर; 2 दिन बाद होगी बारिश; पड़ेगी सीजन की सबसे भीषण ठंड

*14* चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान,शमी की वापसी, बुमराह खेलेंगे, 4 ऑलराउंडर; रोहित बोले- ऐसे ऑप्शन हमारी टीम के लिए अच्छे
*============================.*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*20- जनवरी - सोमवार*

👇🏻
*==============================*

*1* NDRF: 'आपदा सेवा सदैव सर्वत्र', विपत्ति में ढाल बनते एनडीआरएफ कर्मियों के साहस को पीएम मोदी ने किया सलाम

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफी) की सराहना की। एनडीआरएफ के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि इसके बहादुर जवान साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव के साथ विपत्ति के समय ढाल बनकर सामने आते हैं।

*3* जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का ट्रायल रन पूरा, 272 km लाइन पर 111 Km की सुरंगें; चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

*4* मोहन भागवत ने कहा कि भारत दुनिया के लाभ के लिए एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। इसकी विशिष्ट विशेषता अद्वितीय सांस्कृतिक एकता है जो विविधता को गले लगाती है। यह वह भूमि है जहां लोग काशी से गंगा जल लाते हैं और उसे रामेश्वरम में चढ़ाते हैं

*5* भारत की ताकत एकता की सच्चाई में निहित'; भागवत बोले- जो अपनी रक्षा नहीं करते उन्हें भगवान भी नहीं बचा सकते। उन्होंने पूछा, हम भारत की संतान हैं। यदि हमारी मातृभूमि लाखों बच्चों के होते हुए भी कमजोर हो जाती है, तो हमारा कर्तव्य क्या है?

*6* जम्मू में रहस्यमयी बीमारी, तालाब के पानी का नमूना टेस्टिंग में फेल; कीटनाशक की पुष्टि; तालाब सील; अब तक 17 मौतें

*7* जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें: केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17 हुई

*8* राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू, गरीबों के लिए न्याय की आवाज उठाएंगे; कहा- मोदी सरकार की गलत नीतियों से गरीब परेशान

*9* 'राहुल को नहीं पता कि उनके पिता-दादी और परदादा ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की', जेपी नड्डा ने कसा तंज

*10* महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले, खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे

*11* तेज हवा के चलते चंद मिनटों में ही भयावह हुई महाकुंभ में लगी आग, देखते ही देखते 40 कुटिया खाक

*12* नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी संग शादी की, 2 दिन बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत

*13* शपथ ग्रहण से पहले ट्रम्प से मिले मुकेश अंबानी, पत्नी नीता के साथ दी बधाई; ट्रम्प आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

*14* कई राज्यों में कोहरे का कहर, मैदानी क्षेत्रों में तीन दिन बारिश के आसार; सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

*15* 471 दिन बाद बाद हमास की कैद से रिहा हुईं तीन महिला बंधक, इस्राइली सेना ने कराया मेडिकल चेकअप
*==============================*