Jhunjhunu News
3.24K subscribers
4 photos
5 files
423 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*12- जनवरी - रविवार*

*!! स्वामी विवेकानंद जयंती!!*

👇🏻
*==============================*


*1* आज युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप,यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है।

*2* शाह बोले- केजरीवाल ने अन्ना जैसे संत का इस्तेमाल किया, सत्ता में आकर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े; 5 फरवरी आप'दा से मुक्ति का दिन

*3* लंदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 180 से अधिक भारतीय छात्रों से की मुलाकात, कहा- ये हमारी सबसे बड़ी ताकत

*4* परीक्षाओं में पारदर्शिता होनी ही नहीं, दिखनी भी चाहिए', पेपर लीक पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ चिंतित

*5* इतिहास रचने को बेताब ISRO; सिर्फ 15 मीटर की दूरी पर SpaDeX सैटेलाइट, आज डॉकिंग का प्रयास

*6* दिल्ली चुनाव- BJP की दूसरी लिस्ट में 29 नाम, 5 महिलाओं को टिकट, इनमें 2 SC; कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

*7* पिछला चुनाव हारे नेताओं की सीटें बदलीं, 12 पर फंसा पेंच; BJP की दूसरी लिस्ट में कई नए चेहरे उतारे

*8* गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति! भारत के बाद नहीं जाएंगे पाकिस्तान

*9* असम की खदान में डूबने से मरने वालों की संख्या 4 हुई, 3 और शव बरामद किए गए

*10* मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी, बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज में आराम; अक्षर पटेल उपकप्तान, पंत बाहर

*11* 20 राज्यों में अगले 2 से 5 दिन घने कोहरे के आसार,पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से बढ़ी ठंड

*12* अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदा हो सकती है लॉस एंजिल्स की आग, 150 बिलियन डॉलर नुकसान का अनुमान
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*13- जनवरी - सोमवार*

👇🏻
*==============================*

*1* PM मोदी आज जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे, श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे, 1 घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी

*2* स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर बहुत भरोसा था, मुझे उनकी बात पर पूरी आस्था'; देशवासियों से बोले पीएम

*3* विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी। उन्होंने कहा, डेटा की गणना करने वाले लोग सोच सकते हैं कि यह असंभव है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह लक्ष्य भले ही बड़ा हो, असंभव नहीं है।

*4* पीएम मोदी ने कहा, 'अगर हमारे हर निर्णय, कदम और नीति का मार्गदर्शन 'विकसित भारत' का विचार करे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवाओं की ऊर्जा ने भारत मंडपम को जोश से भर दिया है।

*5* शाह बोले- शरद पवार की विश्वासघाती राजनीति दफन हुई, उद्धव फरेब करके CM बने, महाराष्ट्र ने उनको जगह दिखाई; घमंडिया गठबंधन बिखर रहा

*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने शिरडी में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने वयोवृद्ध राजनेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।

*7* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सली मार गिराए, मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं भी, शवों के पास SLR, 12 बोर राइफल और BGL मिले

*8* 'नेहरू संयोग से बने पीएम, सरदार पटेल और अंबेडकर थे हकदार', बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

*9* कन्नौज पुल निर्माण हादसा: ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लापरवाही में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी आने की आशंका

*10* खनौरी बॉर्डर पर आंदोलकारी बुजुर्ग किसान की मौत, अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक

*11* तमिलनाडु गवर्नर ने CM से कहा- अहंकार ठीक नहीं, स्टालिन ने कहा था- गवर्नर का विधानसभा से अभिभाषण दिए बिना जाना बचकाना

*12* 144 साल बाद महाकुंभ में बन रहा समुद्र मंथन का दुर्लभ संयोग, सिद्धि योग में श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

*13* राजस्थान अलवर में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे सहित 3 की मौत, लाशों को देख दहल गए पड़ोसी

*14* उत्तराखंड में भीषण हादसा: पौड़ी-सत्याखाल में खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत... 21 घायल हायर सेंटर रेफर

*15* 14 साल की आयरा जाधव ने 346 रन बनाए, अंडर-19 डोमेस्टिक के वनडे में तिहरा शतक बनाने वालीं पहली भारतीय; 42 चौके, 16 छक्के लगाए

*16* कश्मीर में पारा चढ़ने के बावजूद माइनस में तापमान, 15 राज्यों में कोहरे और 6 राज्यों में बारिश का अनुमान, कल भी कई राज्यों में बारिश हुई

*17* इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान, कंपनियों के Q3 के नतीजे, इन्फ्लेशन डेटा जैसे कई फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

*18* IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा, 25 मई को कोलकाता में फाइनल; WPL 7 फरवरी से 4 वेन्यू पर खेला जाएगा
*==============================*
*महिला नर्सिंगकर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या*

*महिला के पास मिला सुसाइड नोट*

https://jhunjhununewz.com/woman_commits_suicide_by_jumping_in_front_of_train/
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- जनवरी - मंगलवार*

*!! मकर-संक्रांति!!*

👇🏻
*==============================*

*1* बढ़ेगी ताकत: पीएम मोदी कल देश को समर्पित करेंगे तीन युद्धपोत, अत्याधुनिक हथियार और सेंसर पैकेज से लैस होंगे

*2* इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई में इस्कॉन की परियोजना के अंतर्गत श्रीश्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। नौ एकड़ में फैली इस परियोजना में कई देवताओं के विग्रह के साथ एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र शामिल हैं

*3* जुकरबर्ग बोले- 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें हारीं, IT मंत्री का जवाब- मेटा CEO जानकारी रखें, मोदी के नेतृत्व में NDA जीता

*4* केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बाद 2024 में भारत सहित अधिकांश देशों की मौजूदा सरकारों को चुनाव में सत्ता गंवानी पड़ी

*5* आज से सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन भारत दौरे पर, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी से करेंगे मुलाकात

*6* आज अखनूर में विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री, CDS, LG और CM समेत बड़े अफसर होंगे शामिल

*7* राहुल बोले- मोदी और केजरीवाल एक जैसे, दोनों अडाणी पर एक शब्द नहीं बोलते; 150 अरबपति देश को कंट्रोल करते हैं

*8* दिल्ली सीलमपुर में बोले राहुल- मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे केजरीवाल, जनगणना मुद्दे पर दोनों हैं चुप

*9* राहुल ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। हमारे लिए सभी समान हैं, मुहब्बत हिंसा को हरा देगी। मेरे लिए भारत का मतलब है लोगों के बीच नफरत न हो और गरीबों के बड़े सपने हों।

*10* उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ: 'बिना धांधली के हुए चुनाव, सिर्फ दिल ही नहीं दिल्ली से भी दूरी हुई कम

*11* हमारे दुश्मन और मुद्दे एक, अब एक-दूसरे के खिलाफ बयान नहीं; किसान नेताओं की बैठक में फैसला

*12* कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 18 केस, पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव, अबतक 3 केस सामने आए; गुजरात में सबसे ज्यादा 4 मामले

*13* मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

*14* सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.9% बढ़ा, वित्त वर्ष-25 में अब तक ₹16.89 लाख करोड़ रहा, ₹3.74 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया

*15* दिसंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.22% पर पहुंची, ये 4 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे

*16* अभी और बढेंगी दुश्वारियां: 16 राज्यों में कोहरे और पाले की चेतावनी, उत्तर और मध्य भारत में बारिश के आसार
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*15- जनवरी- बुधवार*

👇🏻
*=============================*

*1* INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर का कमीशन आज, पीएम मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पहुंचकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे; महायुति के विधायकों से भी मिलेंगे

*2* अमित शाह, स्मृति ईरानी, शेखर कपूर पीएम संग्रहालय के सदस्य बने; संस्कृति मंत्रालय की अधिसूचना जारी

*3* भारत उन चुनिंदा देशों में एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से कर सकता है बात: जयशंकर

*4* कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन आज, 252 करोड़ में बना 80 हजार वर्गफीट का 'इंदिरा भवन'; भाजपा की वजह से मेन गेट की दिशा बदली, यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है

*5* राहुल ने दिल्ली की गंदगी दिखाई, कहा- ये केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली; एक दिन पहले कहा था- मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे

*6* मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर,रुपये में जारी गिरावट पर तंज करते हुए कहा कि लोग चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों से बचाया जाए। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। उनका जीवन बहुत कठिन हो रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने जीवन को बेहाल कर दिया है।

*7* दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 16 नाम, इनमें 6 महिलाएं, 2 SC; एक सीट बदली, अबतक 63 कैंडिडेट्स का ऐलान

*8* एक देश, एक चुनाव- EC के पास वेयरहाउस की कमी, EVM रखने के लिए 800 अतिरिक्त वेयरहाउस की जरूरत, रिपोर्ट JPC को भेजी

*9* हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR, हीरोइन बनाने का झांसा देने के आरोप; एक सिंगर भी आरोपी

*10* महाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU, रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज

*11* पूर्व IAS पूजा खेडकर की जमानत पर SC में सुनवाई, 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी; UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप

*12* अभी ठंड पड़ेगी प्रचंड : दिल्ली-NCR में आज से दो दिन बारिश का यलो अलर्ट, छा रहा है घना कोहरा; बढ़ी ठिठुरन

*13* स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा, 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850

*14* 'हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग, आपसी रिश्तों पर गर्व', बतौर राष्ट्रपति अंतिम भाषण में बोले बाइडन
*==============================*