Jhunjhunu News
3.31K subscribers
1 photo
156 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*15- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*====================*

*इस वक्त की बड़ी खबर*

*संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू : 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगी*

https://jhunjhununewz.com/section_144_has_been_imposed/

*1* आज से आईटीयू सम्मेलन और भारत मोबाइल कांग्रेस का आगाज, 190 से अधिक देश लेंगे भाग; पीएम करेंगे शुभारंभ

*2* पहली बार आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए की मेजबानी भारत और एशिया-प्रशांत में की जा रही है। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है जो 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करेगा। ये विशेषज्ञ दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत मंडपम में भारत में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की ओर से आयोजित किए जाने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के आठवें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे

*4* भारत ने कनाडा से अपना राजदूत वापस बुलाया, कहा- वहां उनकी सुरक्षा का भरोसा नहीं; कनाडा ने भारतीय हाई-कमिश्नर को संदिग्ध कहा था

*5* कनाडा के खिलाफ भारत का सख्त एक्शन, उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक निष्कासित, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

*6* तनाव के बीच जयशंकर आज पहुंचेंगे पाकिस्तान, शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री की पहली यात्रा

*7* NPPA: 11 जरूरी दवाओं की कीमतों में होगा इजाफा, एनपीपीए ने कहा- उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दी गई मंजूरी

*8* मणिपुर हिंसा के बाद कुकी-मैतेई पहली बार बैठक करेंगे, दोनों समुदाय के नेता-विधायक आज दिल्ली में मिलेंगे; शांति का समाधान निकालेंगे

*9* असली NCP किसकी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई में बेंच बिना मामला सुने उठी; शरद गुट की मांग- विधानसभा चुनाव से पहले फैसले सुनाएं

*10* बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन जूलूस को बनाया निशाना, हिंदुओं पर ईंट-पत्थर से हमला; दुर्गा पंडाल पर बम भी फेंका

*11* सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची, यह 9 महीने में सबसे ज्यादा; सब्जियों की महंगाई दर 11% से बढ़कर 36% हुई

*12* रिलायंस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹16,563 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर ये 4.77% कम; जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹6,231 करोड़ रहा

*13* मानसून की विदाई के बीच देश में बारिश का असर, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना; तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज बंद
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- अक्टूबर - गुरुवार*

*!! शरद पूर्णिमा!!*

👇🏻
*===================*

*राजस्थान में इन 5 जिलों की चमकेगी किस्मत, बनेगा 181 किमी लंबा एक्सप्रेसवे*

https://jhunjhununewz.com/181_km_new_expressway_in_rajasthan/


*1* सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की नई मूर्ति, आंख से पट्‌टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब; CJI ने ऑर्डर देकर बनवाई

*2* सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है,इस मूर्ति की आंखों पर इस बार पट्टी नहीं बंधी हुई है यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है इस मूर्ति की खासियत यह है कि पुरानी मूर्ति के बजाय इसके एक हाथ में तराजू है तो दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारतीय संविधान हैं

*3* 'निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ नहीं था कोई ठोस सबूत', कनाडाई पीएम ट्रूडो का कबूलनामा

*4* सबूत देने में विफल; भारत से पंगा लेकर फंस गए जस्टिन ट्रूडो, कनाडा में जमकर हो रही फजीहत

*5* वाराणसी में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेल-रोड पुल, पीएम मोदी की काशी को कैबिनेट की बड़ी सौगात

*6* सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। केंद्र सरकार यह सिफारिश मानती है तो 10 नवंबर को जस्टिस खन्ना सीजेआई पद संभालेंगे। वर्तमान जस्टिस चंद्रचूड़ उसी दिन सेवानिवृत हो रहे हैं

*7* अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम; बुद्ध धम्म की विरासत पर साझा करेंगे विचार

*8* लोकतंत्र को कमजोर बना रही शहरी मतदाताओं की निष्क्रियता, नहीं डालने आते वोट; चुनाव आयोगा की बढ़ी चिंता

*9* किसानों से अन्याय की बात भ्रांति थी; हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर बोले अमित शाह

*10* नायब सैनी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद; पंचकूला में समारोह

*11* नहीं थम रहा विमानों को उड़ाने की धमकी का सिलसिला, बढ़ाए जाएंगे एयर मार्शल; तैनात होंगे NSG कमांडो

*12* सबका मालिक अडानी, इनका बस चले तो अरब सागर भी…अडाणी के हाथों दें देंगे,महायुति सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे

*13* लॉरेंस गैंग का शूटर पानीपत से गिरफ्तार, अभिनेता सलमान के घर पर की थी फायरिंग

*14* 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई 181 रुपये से भी कम; विश्व बैंक की रिपोर्ट में दावा

*15* जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो को ₹2,005 करोड़ का प्रॉफिट, सालाना आधार पर 9% बढ़ा, रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹13,127 करोड़; एक साल में 129% चढ़ा शेयर
*=============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*18- अक्टूबर - शुक्रवार*

👇🏻
*===========================*

*Free Travel फिर आई खुशखबरी, 22,23 और 24 अक्टूबर को राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा की मिली सौगात*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_roadways_got_the_gift_of_free_travel/

*1* PM मोदी की NDA के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा- हम देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

*2* वहीं इस बैठक को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, हमने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

*3* मुख्यमंत्रियों की एनडीए बैठक के खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पीएम ने जोर दिया कि शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, पीएम ने कहा कि हमें 'प्रो-पीपुल्स, प्रो-गवर्नेंस- P2G2' पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए

*4* नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, 13 मंत्री बनाए, सबसे ज्यादा 5 OBC चेहरे, 2 महिलाएं; आज पहली कैबिनेट मीटिंग

*5* कभी नहीं कहा CM बनना चाहता हूं, नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनने के बाद बोले अनिल विज

*6* "LG के आदेश पर दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, एक्साइज कमिश्नर से लेकर DJB CEO समेत 28 IAS की ट्रांसफर-पोस्टिंग<<+D®2>>

*7* दिल्ली, श्रीनगर समेत देशभर में दिखाई दिया सुपरमून, चांद आकार में 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला नजर आया

*8* उत्तराखंड के मदरसों में संस्कृत पढ़ाई जाएगी, ऑप्शनल सब्जेक्ट रहेगा; मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बोले- राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही लागू करेंगे

*9* आसाम: मंच पर नृत्य करते हुए 18 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजन और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

*10* इजराइल पर हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार की मौत, PM नेतन्याहू ने पुष्टि की; कहा- हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी

*11* 'मारा गया हमास प्रमुख सिनवार', अमेरिका ने भी की पुष्टि; कहा- इजरायल और दुनिया के लिए शुभ दिन।
*=======================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*20- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*=====================*

*करवा चौथ पर चांद कितने बजे निकलेगा? जानें पूजा-विधि व मुहूर्त*

https://jhunjhununewz.com/karwa_chauth_2024/


*1* खुद को तकनीकी विकास के साथ अपडेट रखें', लोक सेवकों से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसेवकों से कहा कि उन्हें नवीनतम तकनीकी विकास की जानकारी रखनी चाहिए। इससे वे सरकारी कामकाज के मानकों को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोक सेवकों को हमेशा नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण पर फोकस करना चाहिए। 

*3* मोदी ने कहा, मिशन कर्मयोगी के जरिए हमारा लक्ष्य ऐसे मानव संसाधन का निर्माण करना है, जो हमारे देश के विकास का मूल आधार बनें। उन्होंने इस दिशा में किए गए प्रयासों पर संतोष जताया और कहा कि अगर हम इसी जुनून के साथ काम करते रहे, तो कोई भी देश की प्रगति को नहीं रोक सकता

*4* पीएम मोदी आज काशी के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

*5 जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, उमर दो दिन में PM मोदी से मिलेंगे, डिप्टी CM बोले- केंद्र वादा पूरा करे*

*6* राजनाथ बोले- AI से मिलिट्री ऑपरेशन में क्रांति की क्षमता, इनके पास डिसीजन मेकिंग सिस्टम; मिलिट्री लीडर्स में जियो-पॉलिटिक्स की समझ जरूरी

*7* झारखंड चुनाव, BJP की पहली लिस्ट में 66 नाम, पूर्व सीएम चंपाई सरायकेला से उम्मीदवार, मधु कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नियों को भी टिकट, पूर्व सीएम चंपाई के बेटे को भी टिकट

*8. उपचुनाव, 8 राज्यों की 25 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित, वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका के खिलाफ नाव्या हरिदास चुनाव लड़ेंगी*

*9* विदेश जाकर पढ़ाई की होड़ नई बीमारी; उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील- देश में योगदान दें समर्थ लोग,राजस्थान के एक निजी शैक्षिक संस्थान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विदेश जाने वाले छात्रों के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि छात्रों में विदेश जाने की एक नई बीमारी है।  

*10  जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार टर्म जीवन बीमा पॉलिसियों और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में जीएसटी छूट दे सकती है।*

*11 आने वाले दिनों में बोतल बंद पानी, साइकिल और नोटबुक सस्ते हो सकते हैं। केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह जीओएम ने इन वस्तुओं की जीएसटी दर को कम करने की सिफारिश की है। वहीं सौंदर्य प्रसाधन, लग्जरी कलाई घड़ी और जूतों पर जीएसटी दर बढ़ाने के लिए कहा है। शनिवार को हुई जीओएम की बैठक में शामिल सदस्यों ने यह सुझाव जीएसटी परिषद को दिया है*

*12 दिल्ली में दो गुटों के बीच फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा वेलकम इलाका! महिला जख्मी*

*13 देश में लगातार बढ़ रही विमानों में बम की धमकियां, सिर्फ शनिवार को 30 फ्लाइट्स को मिली बम की सूचना, विमान उड़ाने की धमकियां बनीं यात्रियों के लिए परेशानी, घंटों लेट हो रही फ्लाइट्स; रोने लगते हैं यात्री*

*14* हरियाणा में युवक को मौत के बाद 2 सरकारी नौकरियां, रिजल्ट के 47 दिन पहले हार्ट अटैक आया; जन्मदिन पर मिला नौकरी लगने का मैसेज

*15* एक सेशन में पलट गया पूरा मैच, बेंगलुरु में हार की कगार पर टीम इंडिया; भारत ने न्यूजीलैंड के सामने बेंगलुरु टेस्ट में 107 रनों का लक्ष्य रखा है. दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले समाप्त हो गया

*16* गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO 23 अक्टूबर को ओपन होगा, 25 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,784

*17 टेक महिंद्रा का मुनाफा 153% बढ़ा, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 3.5% बढ़कर ₹13,313 रहा, प्रति शेयर ₹15 का डिविडेंड देगी कंपनी*

*18* 'हिज्बुल्लाह ने कर दी बहुत बड़ी ग़लती,ड्रोन अटैक से खुद को निशाना बनाए जाने पर भड़के PM बेंजामिन नेतन्याहू, दे डाली बड़ी चेतावनी!
*============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*====================*

*शेखावाटी में बनेगा नया हाईवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल*

https://jhunjhununewz.com/a_new_highway_will_be_built_till_churu/

*1* सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, बोले- देश के विकास में बाधक हैं ये पार्टियां

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें

*3* अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया। महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया। कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया। तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं। अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है- पीएम मोदी

*4* PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे; 2.3 करोड़ पैसेंजर्स को फायदा

*5* BRICS: आज रूस जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा; राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

*6* जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, इनमें एक डॉक्टर भी, 5 लोग घायल; टनल साइट पर काम कर रहे थे

*7* NDA सरकार का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन...', कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की पीएम की तारीफ

*8* छात्रों का विदेश जाना बीमारी नहीं', उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर जयराम रमेश ने किया कटाक्ष

*9* विमानों में बम की झूठी धमकी पर सरकार गंभीर', मंत्री राम मोहन नायडू बोले- अपराधियों की तलाश जारी

*10* MVA में सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही सहमति, शरद पवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस और शिवसेना नेता

*11* भारत की डिजिटल क्रांति दुनिया के लिए मिसाल', नोबेल विजेता अर्थशास्त्री ने की सरकार की तारीफ

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*13* दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी, शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल सेशन होगा, BSE-NSE ने किया ऐलान
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*====================*

*राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें यह अहम बातें*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_cet_exam_2024/


*1* कनाडा के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत

*2* पीएम ने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया में जारी संघर्षों व उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं। हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है, नए सुधार कर रही है

*3* पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है जबकि भारत अप्रत्याशित विकास की ओर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से देख रही है। भारत को सदी को दुनिया की सदी बनाना हमारा लक्ष्य है

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिजली उत्पादन में हुई प्रगति की तारीफ, कहा- स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग

*5* आज होगी मोदी और पुतिन की मुलाकात; 5 महीने के भीतर दूसरी बार मिलेंगे: ईरान के राष्ट्रपति से भी मिल सकते

*6* भारत-कनाडा संबंधों पर खुलकर बोले जयशंकर, कहा- दोहरा मापदंड भी हल्का शब्द

*7* जयशंकर बोले- भारत-चीन पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमत, लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक LAC से पीछे हट सकेंगे, गलवान जैसा टकराव टलेगा

*8* कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल खत्म की, मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी कैंसिल, सीएम ममता से मीटिंग के बाद फैसला

*9* आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की

*10* झारखंड में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवार, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी को टिकट

*11* महाराष्ट्र -गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए

*12* महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी में 210 सीटों पर बन चुकी सहमति, झूठ फैला रही भाजपा

*13* महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, भाषण के बीच मंच पर चढ़ गए 40-50 लोग;

*14* 10 वर्षों के मोदी राज में बढ़ गई करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या में 5 गुना उछाल

*15* दीपावली से पहले महालक्ष्मी योग में खरीदारी का मुहूर्त, 24 को गुरु पुष्य और 6 बड़े योग, 752 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग

*16* बजाज-हाउसिंग-फाइनेंस ने IPO के बाद पहली बार नतीजे जारी किए, दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी

*17* पुरी-सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान; बंगाल-ओडिशा में असर, कई राज्यों में हो सकती है बारिश
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*23- अक्टूबर - बुधवार*

👇🏻

*======================*

*राजस्थान में भाजपा के बाद अब कांग्रेस की सूची का इंतजार खत्म*

*उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_congress_list_2024_by_election/

*1* रूस में द्विपक्षीय बातचीत से पहले मोदी-पुतिन गले मिले, PM बोले- रूस-यूक्रेन जंग केवल बातचीत से रुकेगी; भारत इसमें हर मदद देने को तैयार

*2* रूस में चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे PM मोदी, आज 2 साल बाद मुलाकात होगी, दोनों नेता BRICS समिट के लिए कजान में हैं

*3* कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की पड़ेगी जरूरत, गृह मंत्री अमित शाह का बयान

*4* गुजरात विधानसभा के विधायकों को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने न्यायिक हस्तक्षेप की गुंजाइश को कम करने के लिए कानूनों का मसौदा तैयार करने में विधायी स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया है

*5* वक्फ बिल पर JPC मीटिंग में भिड़े भाजपा-TMC सांसद, कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ी, चेयरमैन की ओर फेंकी; एक दिन के लिए सस्पेंड

*6* तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को अमर्यादित आचरण के लिए वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति से एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। दरअसल वक्फ बोर्ड की बैठक में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा कि इस झड़प में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए

*7* यमुना की सफाई पर सात सालों में 7000 करोड़ खर्च, लेकिन पीना तो दूर, छूने लायक भी नहीं पानी,स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यमुना के गंदे पानी में हाथ डालना भी बीमारियों को न्योता देने जैसा है। दिल्ली के साथ साथ इसका सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिनकी जिंदगी यमुना पर ही आश्रित है।

*8* दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के एक आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017-18 से 2020-21 के बीच पांच वर्षों में यमुना की सफाई में जुटे विभिन्न विभागों को 6856.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी

*9* लोकसभा रिजल्ट के फार्मूले से MVA की सीट शेयरिंग तय, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, NCP शरद 80-85 सीटों पर लड़ेगी,सुत्रो की जानकारी आज हो सकता ऐलान

*10* "महाराष्ट्र: पिता को बीजेपी ने दिया टिकट, फिर भी बेटे ने छोड़ दी पार्टी, नवी मुंबई में हो सकता है नुकसान, बेटा शरद पवार गुट पार्टी में शामिल

*11* जिसके हाथ दाऊद के साथ, उसे नहीं दे सकते समर्थन; अजित पवार के MLA के खिलाफ BJP में बवाल

*12* महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी से भरेंगे हुंकार

*13* गुजरात के गांधीनगर में नकली जज पकड़ा गया, फर्जी कोर्ट चला रहा था; विवादित मामलों में फैसले देकर 100 एकड़ जमीन भी हड़पी

*14* अनिल अंबानी की डिफेंस कंपनी बनाएगी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार, 10000 करोड़ रुपये करेगी निवेश

*15* हुंडई मोटर के शेयर में 30 फीसदी का उछाल संभव, निराशाजनक लिस्टिंग के बाद भी मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर है बुलिश

*16* फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा, 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा

*17* अडाणी ग्रीन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा, इनकम 30% बढ़कर ₹3,376 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में 91% रिटर्न दिया

*18* साइक्लोन दाना 25 अक्टूबर को ओडिशा-बंगाल से टकराएगा, बेंगलुरु में 6 घंटे में 6 इंच बारिश; साउथ-ईस्ट रेलवे की 150 ट्रेनें कैंसिल

*19* बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार; आज स्कूलों में छुट्टी, निर्माणाधीन इमारत ढही, तीन लोगों के शव मिले
*==============================*