Jhunjhunu News
3.41K subscribers
2.01K photos
1 file
3.48K links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- सितम्बर- सोमवार*

👇
*======================*

*आयुष्मान कार्डधारकों को मिलता है पांच लाख रुपये का लाभ: जानें कैसे बनवा सकते हैं आप और क्या पात्रता*

https://jhunjhununewz.com/ayushman_card_apply_online/

*1* संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज से आगाज, कई बिल होंगे पेश; है सरकार की तैयारी

*2* संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. राजनीति के गलियारों में इसे लेकर कई तरह के कयासों और अटकलों का बाजार गर्म है, जिस पर से आज परदा उठने की उम्मीद की जा रही है.

*3* संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पेश करने पर जोर दिया। बैठक में कई नेताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित इस विधेयक को पेश किया जाना चाहिए। इसे आम सहमति से पारित किया जा सकता है

*4* संसद का विशेष सत्र रहेगा हंगामेदार, एजेंडा के 4 विधेयकों के अलावा यूसीसी और सनातन धर्म पर भी हो सकती है कार्यवाही

*5* मणिपुर में छुट्टी पर गए भारतीय सेना के जवान की हत्या, बदमाशों ने अपहरण के बाद दिया वारदात को अंजाम

*6* विदेश मंत्री ने की यूएन की आलोचना, कहा- अगर संरचना में सुधार नहीं किया तो लोग बाहर ढूंढेंगे इसका हल

*7* भारत का मतलब देश की परंपरा, संस्कृति से है', तिरुवनंतपुरम में बोले केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर

*8* सीडब्ल्यूसी की बैठक से निकला 2024 की जीत का रोडमैप! कांग्रेस ने किया 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत का दावा

*9* बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे, शोहदों को CM योगी की खुली चेतावनी 

*10* विश्वकर्मा योजना को जयराम रमेश ने बताया 'चुनावी जुमला', कहा- जनता दोबारा मूर्ख नहीं बनेगी

*11* शिवसेना के नाम-निशान और विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई आज, शिंदे को मिला था पार्टी का सिंबल और नाम, इससे उद्धव गुट को आपत्ति

*12* इधर टीम इंडिया जीती एशिया कप, उधर नेताओं ने तैयार कर दी INDIA और भारत की सियासी पिच, बधाई संदेश में भी राजनीति

*13* एशिया का नया 'किंग' बना भारत, फाइनल में सिराज के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने; सिर्फ 6.1 ओवर में जीती टीम इंडिया

*14* हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिली है।

*15* पाकिस्तान:टूट गए सारे रिकॉर्ड! 300 रुपये/लीटर से ज्यादा हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, घर से गाड़ी निकालने से डर रहे यहां के लोग
*==============================*
*विधानसभा चुनाव 2023:मतदान का संकल्प लेने वालों को मिलेगा ई- सर्टिफिकेट*

*अबतक 32 हजार लोगों ने ली शपथ, क्या आपने भी अपना ई- सर्टिफिकेट नि:शुल्क डाउनलोड किया* 👇

https://jhunjhununewz.com/voter_e_certificate/

☝️ *ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*20- सितम्बर- बुधवार*

👇
*=================*

*Train News जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार: झुंझुनूं से गुजरेगी एक और ट्रेन, पहली बार 26 को आएंगी*

https://jhunjhununewz.com/jaipur_hyderabad_weekly_express_17019/

*1* महिला आरक्षण विधेयक: 27 साल पहले देवगौड़ा ने पहल की, अटल-मनमोहन ने भी किए प्रयास,तब हो नहीं सका पास

*2* लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव समेत कई नेताओं ने संशोधन की मांग करते हुए इसका विरोध जताया। विधेयक को अंततः लोकसभा की तत्कालीन सदस्य गीता मुखर्जी की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया

*3* महिला आरक्षण: खिसक जाएगी बड़े-बड़े नेताओं की जमी जमाई सियासी जमीन! अभी से होने लगी राजनीतिक गुणा-गणित

*4* कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता होंगी

*5* महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है, साथ ही कहा कि कांग्रेस इसे लेकर कभी गंभीर नहीं रही

*6* क्या यह बिल लागू हो पाएगा और अगर हां तो यह कब और कैसे लागू होगा? जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं क्या कानून वहां लागू होगा या फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के वक्त इसे लागू किया जाएगा. या फिर इसके लिए अभी और लंबा लंबा इंतजार करना होगा. 

*7* इसका जवाब है नहीं. दरअसल, इसका जवाब इस बिल में ही है, जो लोकसभा में पेश किया गया है. लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से पेश बिल में ही साफ कर दिया गया है कि जब तक जनगणना और परिसीमन न हो जाए, यह कानून लागू नहीं होगा

*8* जनगणना 2021 में होने वाली थी, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई. अब यह कब तक हो पाएगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जनगणना के बाद परिसीमन होगा यानी कि आबादी के लिहाज से लोकसभा क्षेत्र का पुनर्निधारण किया जाएगा और तब जाकर इस कानून को लागू किया जाएगा. ऐसे में यह 2024 में लागू नहीं हो सकता है. हालांकि, इसे 2029 में लागू होने की उम्मीद है

*9* संसद का विशेष सत्र: राज्यसभा में खरगे-सीतारमण के बीच तीखी बहस; जीएसटी और महिलाओं के मुद्दे पर आए आमने-सामने

*10* जब सभापति के आसन पर चढ़ गए सांसद, महिला आरक्षण विधेयक फाड़ा, माइक तोड़े; 27 सालों से लगता रहा अड़ंगा

*11* हम उकसा नहीं रहे... भारत ने दिया करारा जवाब तो नरम पड़े कनाडा के पीएम ट्रूडो के सुर.

*12* SC में आज 3 मामलों की सुनवाई, इसमें अवैध प्रवासियों की नागरिकता, लोकसभा-विधानसभा में SC-ST आरक्षण और सांसदों को आपराधिक केस से छूट

*13* पंजाब के मुक्तसर में प्राइवेट बस नहर में गिरी, 8 लोगों की मौत, 11 घायल बाहर निकाले; कई लोगों के बह जाने की आशंका

*14* सीएम गहलोत को मानहानि केस में राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की आरोप मुक्त करने की अर्जी, अब 25 सितंबर को सुनवाई

*15* ITR: इनकम टैक्स विभाग ने चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्थानों के लिए ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर तक की

*16* हाईकोर्ट बोला- सरकार सोशल मीडिया इस्तेमाल की उम्र तय करे, बच्चों को लत लग रही; इंटरनेट से दिमाग को भ्रष्ट करने वाली चीजें भी हटाएं

*17* अंबानी के बंगले पर पहुंची कई हस्तियां, गणेश चतुर्थी के मौके पर लिया बप्पा का आर्शीवाद, राज्य के पूर्व CM उद्धव ने भी की बेटे आदित्य के साथ शिरकत
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- सितम्बर- गुरुवार*

👇
*===================*

*Pm kisan EKYC Update | पीएम किसान की किस्त को लेकर सरकार ने कही ये बात*

*15वीं किस्त प्राप्त करने से पहले करना होगा ये काम*

https://jhunjhununewz.com/pm_kisan_ekyc_update/

*1* महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, शाह बोले- चुनाव के बाद परिसीमन-जनगणना होगी; आज राज्यसभा में पेश होगा

*2* लोकसभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 454 वोट; दो सांसदों ने किया विरोध, विरोध में ओवैसी और उसके ही 1 सांसद

*3* राहुल गाँधी बोले- आज से लागू होना चाहिए महिला आरक्षण, जनगणना और परिसीमन का इंतजार क्यों?

*4* राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो ऐसी चीजें है जो मुझे अजीबो-गरीब लगती हैं. एक यह कि विधेयक को लागू करने के लिए ताजा जनगणना की जरूरत बतायी गयी है. दूसरा यह कि विधेयक को लागू करने के लिए नए परिसीमन की जरूरत है. मेरा विचार है कि यह विधेयक आज ही लागू हो सकता है

*5* राहुल गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नजर में एक चीज (ओबीसी कोटा नहीं होना) इस विधेयक को अपूर्ण बनाती है...मैं चाहता हूं कि इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को शामिल किया जाना चाहिए था

*6* अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, मैं सबका जवाब देता हूं...सबसे पहला जवाब विद्यमान संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से आते हैं.

*7* ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33 फीसदी आरक्षण कर दिया है...अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है."

*8* महिला आरक्षण बिल को अमित शाह ने बताया युग बदलने वाला विधेयक, बोले- हमारे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं

*9* कनाडा को जैसे का तैसा जवाब दे भारत ने किया साफ, डिप्लोमैसी के नाम पर भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त

*10* ट्रूडो को समझना चाहिए कि भारतीय विदेशनीति अब बदल गयी है और भारत अब किसी भी देश की आंखों में आंखें डालकर बात करता है. वह अपने हितों को सबसे ऊपर रखता है

*11* कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बेतरह घिर गए हैं, फंस गए हैं. उन्होंने अपनी संसद को संबोधित करते हुए भारत को खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दूतावास के एक राजनयिक को भी वापस लौटने का आदेश दिया. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है

*12* ट्रूडो को समझना चाहिए कि भारतीय विदेशनीति अब बदल गयी है और भारत अब किसी भी देश की आंखों में आंखें डालकर बात करता है. वह अपने हितों को सबसे ऊपर रखता है

*13* पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना, बोले- सुरक्षित हाथों में है देश

*14* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद में कहा, प्रशासनिक सुधारों से देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को मिली गति

*15* अमेरिका समेत 3 देशों ने नहीं दिया कनाडा का साथ, G20 के पहले बखेड़ा चाहते थे ट्रूडो, बाइडेन-सुनक भारत को नाराज नहीं कर सकते

*16* गणतंत्र दिवस समारोह में जो बाइडेन हो सकते हैं मुख्य अतिथि, एक साल के भीतर दूसरी बार होगा भारत दौरा?

*17* 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार बरी, सुल्तानपुरी में 3 लोगों की हत्या का आरोप था; एक केस में उम्रकैद हो चुकी

*18* हरसिमरत का सरकार पर तंज, महिलाओं को लड्डू दिखा रहे हैं और कहते हैं खा नहीं सकते
*==============================*

*सोना + १००= ५९,३८२*
*चांदी + ६८० = ७३,२४९*
*Rajasthan Free Mobile List Check 2023 जन-आधार से चेक करें, आप फ्री मोबाइल के लिए पात्र हों या नहीं?


https://jhunjhununewz.com/rajasthan_free_mobile_list/
*🏵️सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️*

*22- सितम्बर- शुक्रवार*

👇
*=====================*

*Free Mobile Guarantee Card फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड बनने पर ही दूसरे चरण में मिलेगा मोबाइल : कार्ड कैसे और कहां बनाएं संपूर्ण जानकारी*

https://jhunjhununewz.com/free_mobile_guarantee_card_update/

*1* महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास, 5 दिन का विशेष सत्र 4 दिन में खत्म, लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

*2* नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास: पीएम मोदी ने बताया महिला सशक्तिकरण युग की शुरुआत, 140 करोड़ भारतीयों को दी बधाई

*3* महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा से मिली मंजूरी, पक्ष में 214 वोट, विरोध में शून्य

*4* गृह मंत्री अमित शाह की संसद में की गई घोषणा के अनुसार 2024 में नई सरकार गठन के बाद यदि तत्काल जनगणना शुरू कराई गई तो अगले दो सालों में जनसंख्या का अंतरिम डाटा जारी किया जा सकता है

*5* G20-समिट में ड्यूटी करने वालों के साथ मोदी करेंगे डिनर, 22 विभागों के 2,500 अधिकारी शामिल होंगे, PM सभी के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाएंगे

*6* चंद्रयान-3: आज विक्रम और प्रज्ञान से संपर्क साधने की कोशिश करेगा इसरो, उपकरण फिर से करेंगे काम

*7* 3 दिन में बने 2.50 लाख आयुष्मान लाभार्थी कार्ड, 10 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त दवाएं मिलीं, 17 सितंबर को शुरु हुआ था अभियान

*8* संसद की कार्यवाही के मोमेंट्स, खड़गे ने कविता पढ़ी- शक्ति का नाम ही नारी; अठावले बोले- महिलाओं पर अन्याय करने वालों पर गाड़ी चढ़ाओ

*9* विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला

*10* वित्त मंत्रालय ने आरबीआई के आंकड़ों को किया खारिज, कहा- घरेलू बचत में कोई गिरावट नहीं

*11* वसुंधरा परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हुई थीं, पीएम की जयपुर रैली में उनकी मौजूदगी पर संशय

*12* रिपोर्ट: दुनिया की आधी आबादी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित, इलाज के बोझ तले दबे हैं 200 करोड़ लोग।
*==============================*
*सोना - ५८१= ५८८२४*
*चांदी - १३१ = ७३०९९*
*आप सभी साथियों से निवेदन है कि एक बार फिर झुंझुनू न्यूज़ की फेसबुक follow करें*

Please Follow 👇


https://www.facebook.com/jhunjhununews
प्रथम शहीद हवलदार इन्द्रसिंह सैनी की 10 वें शहादत दिवस स्वैच्छिक रक्तदान

https://jhunjhununewz.com/martyr_indersingh_saini_jhunjhunu/
*🏵️सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️*

*23- सितम्बर- शनिवार*

👇
*===================*

*Free Mobile Yojana SMS Not Received: फ्री मोबाइल के लिए नहीं मिला मैसेज, तो अभी करें ये काम*

*गारंटी से मिलेगा मोबाइल*

https://jhunjhununewz.com/free_mobile_yojana_sms_not_received/

*1 आज 31वीं बार काशी आएंगे पीएम मोदी: 1565 करोड़ की देंगे सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास*

*2* 'एक देश, एक चुनाव' पर समिति की बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में रोडमैप पर होगी चर्चा

*3* राजस्थान की तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी.

*4* चंद्रयान-3 को जगाने के लिए आज फिर कोशिश, ISRO ने कल कहा था- अभी तक कोई सिग्नल नहीं, संपर्क के प्रयास जारी रहेंगे

*5* BJP सांसद ने BSP सांसद को संसद में गालियां दीं, भाजपा ने बिधूड़ी को नोटिस दिया; दानिश बोले- न्याय नहीं मिला तो सदन छोड़ दूंगा

*6* दानिश अली से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि नफरत के बजाार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है. दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है.राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे

*7* लोकसभा में विवादित बयान: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर हो कार्रवाई, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने की मांग

*8* अमित शाह से मुलाकात के बाद NDA में शामिल हुई देवगौड़ा की JDS पार्टी, नड्डा ने किया ऐलान

*9* कांग्रेस के पोस्टर से पायलट गायब, राहुल-खड़गे की सभा आज, जयपुर में नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे, नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जांएगे

*10* 'कांग्रेस के लिए ATM बन गई है राजस्थान सरकार...' जमकर गरजे गोवा के मुख्यमंत्री; सुनाई खरी-खोटी

*11* राजस्थान: अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव चड्ढा उदयपुर पहुंचे, 24 को विवाह के बंधन में बधेंगे, आज-कल शादी की रस्में

*12* रामलीला कलाकार की तरह हैं राहुल गांधी, कुली 'अवतार' पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का तंज

*13* मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई

*14* कनाडा ने कुछ सप्ताह पहले भारत को दी थी निज्जर की हत्या की खुफिया जानकारी, ट्रूडो के फिर बदल सुर<<+D®2>>

*15* मोहाली में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, कप्तान राहुल ने छक्का मारकर जिताया, 4 बैटर्स की फिफ्टी; शमी ने लिए 5 विकेट।
*===============================*
*सोना + ११०= ५८,९४१*
*चांदी + २८२ = ७३,३५०*