Jhunjhunu News
3.24K subscribers
4 photos
5 files
423 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- जनवरी - मंगलवार*

👇🏻
*=============================*

*1* ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, बाइबल पर बायां हाथ रखकर शपथ ली, कहा- अमेरिकी संविधान की हिफाजत करूंगा; पहले भाषण में कहा- भगवान ने अमेरिका को महान बनाने के लिए मुझे बचाया; जेडी वेंस उपराष्ट्रपति बने

*2* 'फिर मिलकर काम करने के लिए तत्पर', PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

*3* 'ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे, अवैध अप्रवासियों को बाहर करेंगे', राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए 10 बड़े फैसले

*4* राहुल की नड्‌डा को चिट्‌ठी- AIIMS के बाहर स्थिति चिंताजनक, कड़ाके की ठंड में सैकड़ों मरीज और तीमारदार फुटपाथ पर, पानी और शौचालय तक नहीं

*5* 26 जनवरी: खास होगी इस साल की परेड, कर्तव्य पथ पर दिखेगा सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता का संगम

*6* 'ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए', ताहिर हुसैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

*7* संविधान ही रहेगा कांग्रेस की सियासी सक्रियता की धुरी, आज बेलगावी में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली

*8* कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद, CM ममता बोलीं- ये जघन्य अपराध, मौत की सजा मिले; हाईकोर्ट में अपील करेंगे

*9* दिल्ली विधानसभा चुनाव- कुल 699 कैंडीडेट मैदान में, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने 22 प्रत्याशी; 5 फरवरी को चुनाव होंगे

*10* 1984 सिख विरोधी दंगा,पिता-पुत्र की हत्या मामले में आज फैसला, पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार पर भीड़ को उकसाने का आरोप

*11* वक्फ विधेयक: बजट सत्र में समिति पेश कर सकती है रिपोर्ट, जेपीसी पिछले छह महीनों से कर रही विचार-विमर्श

*12* जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर टकराव? केंद्र के फैसले से पहले निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती उमर अब्दुल्ला सरकार

*13* अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 57% कम हुआ, पेटीएम को ₹208 करोड़ का घाटा, भारत मोबिलिटी एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- जनवरी - बुधवार*

👇🏻
*==============================*

*1* छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर मुठभेड़..27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 14 की डेडबॉडी रिकवर, इनमें 1 करोड़ के इनामी समेत कई कमांडर ढेर

*2* केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट) नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 एक फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक आयोजित करेगा। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले यह पुस्तक मेला पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होगा। इसमें विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के साथ साहित्य, संस्कृति और उत्सव का जश्न मनाया जाएगा।

*3* स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण, उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में मिलेगी मदद; रक्षा मंत्री ने की सराहना

*4* 'FCRA पंजीकरण के बिना विदेशी धन लिया तो होगी दंडात्मक कार्रवाई', सभी NGO को गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी

*5* भाजपा संविधान और उसकी संस्थाओं को 'कमजोर' करना चाहती है। बेलगावी में आयोजित 'गांधी भारत' कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने कहा, 'गैर-कांग्रेसी सरकारों समेत कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी भी सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं था जिसने संसद में खड़े होकर आंबेडकर का अपमान किया हो।' 

*6* RG कर केस: संजय रॉय के लिए मौत की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान; सुनवाई कल

*7* RSS ने 52 साल नहीं लहराया तिरंगा, इतिहास को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को दे दी चुनौती

*8* डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 58 दिन से आमरण अनशन पर; नए कमरे में शिफ्ट होंगे किसान नेता

*9* संगम से आज प्रदेश को तोहफा देंगे सीएम योगी, बाद में कैबिनेट के साथ पावन स्नान

*10* भारत vs इंग्लैंड पहला टी-20 आज, कोलकाता में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी

*11* जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का असर, दिल्ली में भी बादल छाए रहेंगे, MP-UP समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

*12* आज से ओपन होगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO, 24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,700 रुपए

*13* बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक, टीवीएस ने बनाया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, यामाहा ने AI बाइक पेश की
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*23- जनवरी - गुरुवार*

*!! नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती!!*

👇🏻
*==============================*

*1* अगले महीने अमेरिका में हो सकती है पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात, सूत्रों का दावा

*2* उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले, लोकतंत्र का मंदिर अब कुश्ती का मैदान बन गया, लोग 'मर्यादा' शब्द भूल गए हैं,और अब गरिमा की कोई अवधारणा नहीं रह गई है

*3* देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री बोले- शिक्षा गुणवत्ता में सुधार ला रही सरकार

*4* पहली बार सेना के तीनों अंगों की दिखेगी संयुक्त झांकी; कर्तव्य पथ पर अर्जुन और तेजस की प्रदर्शनी

*5* पार्टियों का चुनावी बॉन्ड वाला फंड जब्त करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका लगाई गई, BJP को सबसे ज्यादा ₹6,060 करोड़ चंदा मिला था

*6* दिल्ली चुनाव अपडेट्स: दिल्ली में मोदी की 3, योगी की 14 सभाएं; राहुल गांधी 22 से 24 जनवरी तक तीन रैलियां करेंगे

*7* जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के 12 यात्रियों की मौत और 11 घायल, सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने किया ₹5 लाख की मदद का ऐलान -

*8* पुष्पक एक्सप्रेस हादसा, यात्री बोले- आग की अफवाह से लोग जान बचाने कूदे, कट गए, मैं चिल्लाता रहा, ट्रेन आ रही, हट जाओ; किसी ने सुना नहीं

*9* भारत ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक कार्यक्रम में अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा है, जिसमें सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा पांच केंद्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

*10* हिंसाग्रस्त मणिपुर में भाजपा और जेडीयू के समर्थन को लेकर सियासी ड्रामा हुआ। पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के बीरेन सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कहते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा। प्रदेश अध्यक्ष का पत्र सामने आने के बाद जेडीयू ने कार्रवाई की। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया। 

*11* जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह भ्रामक और निराधार है। पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। हमने एनडीए का समर्थन किया है और मणिपुर में एनडीए सरकार को हमारा समर्थन भविष्य में भी जारी रहेगा

*12* मौनी अमावस्या स्नान को लेकर प्रयागराज रेल मंडल की बड़ी तैयारी, 150 से अधिक विशेष ट्रेन चलेंगी

*13* राजस्थान के कोटा में एक ही दिन में 2 स्टूडेंट ने कर ली खुदकुशी, इस महीने 6 ने खत्म कर ली जिंदगी

*14* दिल्ली-NCR में रात में हल्की बारिश हुई, यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश की संभावना; जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सड़कें बंद

*15* पहला T-20 क्रिकेट स्कोर: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक,4,6,6,6; संजू-सूर्या हुए फेल तो अभिषेक ने अंग्रेजों को कूटा, 20 गेंद पर अर्धशतक ठोक युवराज के क्लब में शामिल
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*24- जनवरी - शुक्रवार*

👇🏻
*=============================*


*1* PM मोदी ने बच्चों से पूछा- टिफिन लाए हो, हंसकर कहा- मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही; नेताजी की जयंती पर बच्चों से मिले

*2* पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। ये कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के व्यापक प्रयासों के तहत काम है। उन्होंने छतों पर सौर पैनल लगाने के कार्यक्रम को इस दिशा में एक और पहल बताया है

*3* अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब हिंदू अपने ही देश में अपनी पहचान उजागर करने में झिझकते थे। लेकिन बीते 10 सालों में हालात बदल गए हैं। हमने लगभग सभी वैचारिक कार्य पूरे किए हैं। शाह ने कहा कि चाहें वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

*4* वैश्विक पहचान के लिए तैयार भारत की वंदे भारत, रेल मंत्री बोले- कई देश दिखा रहे रुचि

*5* राहुल गांधी ने  पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।  राहुल गांधी ने कहा कि दिल्लीकी जनता को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का "असली विकास मॉडल" की जरूरत है, न कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के 'झूठे प्रचार का मॉडल' की।

*6* मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही', कांग्रेस का केंद्र पर हमला,कांग्रेस ने कहा कि ईएमआई और रोजमर्रा की जरूरतों का बोझ हर घर पर बढ़ता जा रहा है। देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए

*7* तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं! वाहनों की गति मापने के लिए सरकार ने अधिसूचित किया नया नियम

*8* केंद्र सरकार ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने वाहनों की गति मापने के लिए रडार उपकरण नियम अधिसूचित किए हैं। ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे। नए नियमों के आने के बाद तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर शिंकजा कसेगा

*9* खालिस्तानी आतंकी पन्नू की पंजाब के सीएम भगवंत मान को धमकी, बेअंत सिंह की तरह बम से उड़ा देंगे

*10* हमें कोसना बंद करो, वरना 20 से 2 पर सिमट जाओगे; उद्धव टीम को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेताया

*11* दिल्ली चुनाव अपडेट्स: योगी आदित्यनाथ बोले- AAP झूठ बोलने की ATM, दिल्ली में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसाया

*12* भैयाजी बोले-अहिंसा के विचार की रक्षा के लिए हिंसा जरूरी, भारत को शांति के रास्ते पर सबको साथ लेकर चलना होगा, अमित शाह भी मौजूद थे

*13* भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त दाशो सोनम टोपगे का कहना है कि भारत की ईवीएम के इस्तेमाल से उनके देश में चुनाव प्रक्रिया बेहतर हुई है। ईवीएम ने भूटान के लोगों का विश्वास जीत लिया है। उन्होंने ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए भारत का धन्यवाद किया। भूटान के अलावा नेपाल और नामीबिया में भी भारतीय ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है

*14* ट्रम्प बोले- तेल की कीमत कम करे सऊदी, यूक्रेन में जंग रूकेगी; उद्योगपतियों से अपील- अमेरिका में बिजनेस करें, दुनिया में सबसे कम टैक्स दें

*15* ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक, कोर्ट ने 14 दिन का स्टे लगाया, कहा- इससे दिमाग चकरा गया

*16* तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा, ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर
*==============================*