Hindi/Urdu Poems
6.63K subscribers
56 photos
3 videos
3 files
9.33K links
Hindi/Urdu Poetry Collection.
Adding some stories too :D

Our Groups
@HindiPoetry
@WritersClub

Channels:
@ThePeepTimes
@WritersCafe
@CopywritersDesk
@WritersDirectory

More:
🌐 @tgWeBot | @BigBrandTree
Download Telegram
अभी जाग रही हो तो थोडी बात ही कर लीजिये ,
रात अभी बाकी है प्यार का इजहार ही कर लीजिये ।।

#review #mor ji
हर घाव भर जाता है बक्त के साथ
पर कुछ घाव पर मरहम भी जरूरी है
किसी के दूर जाने से हम नही टूटते
पर इस हम के लिए भी बो जरूरी है

#mor #review
कहने को तो दूरियाँ हमारे दरमियाँ बहूत थी,
पर कयी रिश्ते तेरे मेरे दरमियाँ भी थे।
भीड़ मे भी तुम्हारी आहट को पहचान लिया करते थे,
जाना जो तेरा कक्षा से हुआ, हम सिर्फ तुझे ही निहारा करते थे।।

#mor #review
यू बार-बार ज़ुल्फ़े ना सवार,
इन्हे चहरे पर ही रहने दे।
लोग हैरान है दिन मे चाँद देखकर,
इसे छुपा ही रहने दे।।

#mor #review
उसने इंकार करने से पहले एक बार ना सोचा
मेरे प्यार मे सच्चाई का कोई ठिकाना ना खोजा।
प्यार आज भी है उसे उस बेवफा से,
ये कहने से पहले उसने एक बार ना सोचा।।

#mor #review
Sochta hu aaj use dil ka raj bta hi du
Dil ki baat kisi na kisi tarah samjha hi du
Are na rhi to pichla saal samjh kr bula du
Or agr ha rhi to naye saal ka hamsafar v bna hi lu

#mor #review
हमे खुशी की कोई वजह नही मिलती
हम तो वेवजह ही मुस्कुरा लिया करते है
जब भी होता है दिल मेरा उदास
हम ऑंखें बन्द कर तुझे निहार लिया करते है।।

#mor #review
हालातों के कारण, खो दी चेहरे की मुस्कान,,,
मगर महफिल में रौनक आज भी ला देते है।
और कोई पूछता कभी मायूस चहरे की बजह ,,
तो बस पलकें उठाकर मुस्कुरा देते हैं।।।

#gagan #review #mor
मंजिल पूर्व मे है और हम दक्षिण को जा रहे है,
माफ करना ऐ सुकून अब हम बगावत पे जा रहे है।
बात तो कुछ भी नही बस हम तन्हा होते जा रहे है,
बजह का पता नही बस हम नीद से किनारा किये जा रहे है ।।

#mor #review
भले ही भुलाने की चाहत हो पर खुद को तो भुला ना पाओगे,
माना अतीत तेरा चाँद सा है और भविष्य सूरज सा ही पाओगे ।
दिन मे तो सूरज की रोशनी चाँद को छुपा ही लेगी,
पर रात मे तो अपने साथ तुम बस चाँद को ही पाऔगे ।।

#mor #review
तू कल था मेरा और हो सकता है कल भी हो मेरा, पर आज तो नहीं है ना।
देखकर सुकून मिलता था मुझे, कहीं अब तू बेचैनी की वजह तो नहीं है ना।
रातों को नींद नहीं है अब मेरी, कहीं इसकी वजह तू ही तो नहीं है ना।
लगा था कि तू ही दुनिया है मेरी, कहीं तू भी दुनिया जैसा तो नहीं है ना।


#mor #review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
आँसू जब बयां करने पर आए तो बहुत कुछ उजागर कर जाएंगे,
पुतलों से भरे हुए इस शहर में मन का खालीपन दिखा जाएंगे।
बाहर से तो हो टिपटॉप, पर अंदर है जो पीड़ा वो बयां कर जाएंगे,
संभाले न संभलेंगे फिर ये हालत जब आँसू नयनों में आ जाएंगे।

#mor #review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
कि वो बात तो करती है, मगर मेरे दिल का हाल नहीं समझती।
हक तो पूरा जताती है, मगर मुझे अपना यार नहीं समझती।
और हो जाती है रुसवा ऐसे कि फिर मेरे अल्फाज़ नहीं समझती।
प्यार तो वो भी बहुत करती है, बस जताना मुनासिब नहीं समझती।

#mor
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
कि वो बात तो करती है, मगर मेरे दिल का हाल नहीं समझती।
हक तो पूरा जताती है, मगर मुझे अपना यार नहीं समझती।
और हो जाती है रुसवा ऐसे कि फिर मेरे अल्फाज़ नहीं समझती।
प्यार तो वो भी बहुत करती है, बस जताना मुनासिब नहीं समझती।

#mor
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧