ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
15K subscribers
27 photos
28 files
1.47K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM SECTOR
Date - 18 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣अमेरिका ने एयर इंडिया पर 14 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया #int
अमेरिकी परिवहन विभाग के एक आदेश के तहत, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया पर देर से या रद्द की गई उड़ानों के लिए $121.5 मिलियन की राशि के रिफंड में देरी पर दंड के रूप में $1.4 मिलियन का जुर्माना लगाया गया है।
एयर इंडिया के अलावा फ्रंटियर, टीएपी पु्र्तगाल, एयरो मेक्सिको, ईआई एआई और एविएंका एयरलाइंस पर भी अमेरिकी सरकार ने जुर्माना लगाया है।

2⃣भारतीय कंपनी रीन्यू मिस्र में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी #int #mou
भारतीय कंपनी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 15 नवंबर 2022 को मिस्र में स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र में एक ग्रीन हाइड्रोजन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए मिस्र की सरकार के साथ एक अनुबंध पर 15 नवंबर 2022 को हस्ताक्षर किए हैं।
रीन्यू इस परियोजना में 8 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा ।

3⃣अबू धाबी में पहली वैश्विक मीडिया कांग्रेस #event
तीन दिवसीय (15-17 नवंबर) पहली विश्व मीडिया कांग्रेस 15 नवंबर 2022 को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुई।
भारत का प्रतिनिधित्व सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्वा चंद्रा ने किया।
विश्व मीडिया कांग्रेस का विषय: "मीडिया उद्योग के भविष्य को आकार देना"

4⃣असम ने बाजरा मिशन शुरू किया #state
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 16 नवंबर 2022 को कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसान की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से "असम बाजरा मिशन" शुरू किया।
मिशन का उद्देश्य किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

#FAO के अनुसार, भारत,दुनिया में बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और उसके बाद क्रमशः नाइजर और चीन है ।
2020-21 में भारत में बाजरा का कुल उत्पादन 17.96 मिलियन टन था जो विश्व उत्पादन का लगभग 41% था।
राजस्थान, भारत में सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक राज्य था।

5⃣UP ने नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी #state
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 16 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के लिए नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी।
सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण, कृष्ण, बौद्ध और महाभारत सर्किट के विकास पर ध्यान देगी।

6⃣पहली बार छह महिला अधिकारियों ने DSSC परीक्षा पास की #defence
डीएसएससी कोर्स तीनों सेवाओं के मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल के समकक्ष रैंक के लिए होता है।

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) _
यह भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। 1905 में देवलाली में स्थापना के बाद 1907 में क्वेटा (Pak) और फिर 1947 में इसे वेलिंगटन स्थानांतरित कर दिया गया।

7⃣बास्केटबॉल दिग्गज अब्बास मुंतसिर का निधन #death #sports
भारत के पूर्व बास्केटबॉल कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गुलाम अब्बास मुंतसिर का लंबी बीमारी के बाद 16 नवंबर, 2022 को मुंबई में निधन हो गया।

8⃣वाराणसी में काशी तमिल संगम शुरू हुआ #festival #city
वाराणसी में महीने भर चलने वाला काशी तमिल संगम 17 नवंबर 2022 को शुरू हुआ ।
तमिलनाडु से आने वाले प्रतिनिधि काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या मंदिर और वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करेंगे ।
इसका उद्देश्य दो ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत को बनाना और समझना और क्षेत्रों के बीच लोगों से लोगों के बंधन को गहरा करना है ।
BHU और IIT-मद्रास इस आयोजन के लिए ज्ञान भागीदार हैं ।

9⃣क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स -2023 जारी #index
जर्मन वॉच और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा 18वे संस्करण को जारी किया गया, जिसमें कुल 63 देशों में भारत का स्थान 8 वा रहा ।
डेनमार्क चौथे स्थान पर वही ईरान सबसे नीचे 63 वे स्थान पर रहा |
पहले तीन स्थान पर कोई देश नहीं रहा ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।

3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।

4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।

चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली

5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)

6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।

7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।

8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन

9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।

🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 24 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣अनामलाई टाइगर रिजर्व ने ‘जंबो ट्रेल्स’ लॉन्च किया #launch #state
अनामलाई टाइगर रिजर्व ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘जंबो ट्रेल्स’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य बाघ अभयारण्य में आगंतुकों (Tourists) को हाथियों, एटीआर के वनस्पतियों और जीवों और पहाड़ियों में रहने वाली आदिवासी जनजातियों के बारे में शिक्षित करना है।

2⃣जोकोविच का छठा ATP खिताब #sports
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 नवंबर 2022 को फाइनल में नॉर्वेजियन खिलाड़ी कैस्पर रुड को हराकर ट्यूरिन, इटली में अपना छठा एटीपी फाइनल खिताब जीता।
इस जीत के साथ वे रोजर फेडरर की बराबरी कर चुके हैं ।
35 वर्ष की उम्र में एटीपी जितने वाले सबसे उम्रदराज बने ।

3⃣पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाबू मणि का निधन #death
1980 के दशक में भारतीय फुटबॉल टीम के अभिन्न अंग रहे बाबू मणि का लीवर से संबंधित मुद्दों के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
वह 59 वर्ष के थे।

4⃣ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST
ऑनलाइन गेमिंग पर 18% से बढ़ाकर 28% तक जीएसटी लगाया जा सकता है ।
साथ ही इसमें प्रत्येक प्रकार की ऑनलाइन गेम को शामिल किया जाएगा ।

5⃣एशिया कप में मनिका बत्रा ने जीता कांस्य पदक #sports
बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित टेबल टेनिस एशिया कप में भारत की मनिका बत्रा ने कांस्य पदक जीता उन्होंने जापान की हिना हयाता कओ को हराकर यह पदक जीता ।
एशिया कप में पदक जीतने वाली मनिका पहली भारतीय महिला बनी ।
मनिका बत्रा को 2020 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है ।

6⃣एयर फेस्ट 2022 नागपुर में आयोजित #festival #event #defence
भारतीय वायु सेना के वार्षिक शो, एयर फेस्ट 2022 की शुरुआत वायु सेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों के आश्चर्यजनक और लुभावने प्रदर्शनों के साथ 19 नवंबर 2022 को वायु सेना नगर ,नागपुर में अनुरक्षण कमान मुख्यालय में शुरू हुई।

7⃣नई दिल्ली में “सरस आजीविका मेला, 2022” का उद्घाटन #state
केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह प्रगति मैदान में इसका उद्घाटन किया ।

9⃣K9 डॉग स्क्वायड का पहला सदस्य जोरबा का निधन #death #defence
असम के चर्चित K9 डॉग स्क्वायड का पहला सदस्य जोरबा का निधन हो गया है।
जोरबा असम में विभिन्न राइनो संरक्षण क्षेत्रों में आठ वर्षों से अधिक समय से अवैध शिकार विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से लगा हुआ था।

🔟कनाडा के ब्रैम्पटन में हरकीरत सिंह डिप्टी मेयर बने #int #appointment
कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर को हरकीरत सिंह की नियुक्ति के साथ ही अपना पहला पगड़ीधारी सिख डिप्टी मेयर मिल गया है।

रसना के संस्थापक अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन
85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया।
वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━