ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
15K subscribers
27 photos
28 files
1.47K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 19 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣स्विट्जरलैंड ने बिली जीन किंग कप जीता #sports
बेलिंडा बेनसिच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता।
स्विट्जरलैंड ने इससे पहले कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीता था जिसे पूर्व में फेड कप के नाम से जाना जाता था।
बिली जीन किंग कप टेनिस से संबंधित हैं ।

2⃣उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किया जाएगा #state #news
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी ट्रांसफर किए जाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
हालांकि इस फैसले का विरोध नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्य ने किया है ।

3⃣मिजोरम में शुरू हुआ पर्यटन मार्ट #state #festival
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) 17 नवंबर को आइजोल, मिजोरम में शुरू हुआ।
प्रदर्शनी में स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण, व्यंजन, हथकरघा और हस्तशिल्प और पर्यटन पर सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं।
उत्तर पूर्वी राज्यों में होने वाली इस प्रदर्शनी का मिजोरम पहली बार मेजबानी कर रहा है।

4⃣डॉ सी वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल #appointment
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 नवंबर को डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के 22वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है।
डॉ सीवी आनंद बोस एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।
उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य किया है ।
राज्यपाल का उल्लेख अनुच्छेद 153 में है ।

पश्चिम बंगाल #WB
राजधानी कोलकाता
मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
राज्यपाल - डॉ सी वी आनंद बोस

5⃣भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय साइबर नीति संवाद आयोजित #int
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 17 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली में अपनी पांचवीं द्विपक्षीय साइबर नीति वार्ता की।
व्यापक और गहन साइबर सहयोग के लिए साइबर और साइबर-सक्षम क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सहयोग और कार्य योजना 2020-2025 पर भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क के तत्वावधान में साइबर नीति संवाद आयोजित किया गया।

#australia
प्रधान मंत्री: एंथोनी अल्बनीस
राजधानी - कैनबरा
मुद्रा - ऑस्ट्रेलियाई डॉलर

6⃣राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण होगा समाप्त #national
भारत सरकार ने 1 दिसंबर 2022 से राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) को समाप्त करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इसका बढ़ाया गया कार्यकाल 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा हैं।
1 दिसंबर 2022 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सम्बंधित मुनाफाखोरी विरोधी शिकायतें होंगी अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा निपटाया जायेगा ।

#CCI - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
स्थापना - मार्च 2009
अध्यक्ष - संगीता वर्मा

7⃣कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कंपनियां महाराष्ट्र में खुली #state #report
कॉरपोरेट मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 60,000 और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 30,000 नई कंपनियां खोली गई ।

8⃣कार्लोस अल्कराज बने विश्व नंबर 1 एटीपी खिलाड़ी #sports
स्पेन के कार्लोस अलकराज एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल) रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
वह 5 दिसंबर को जो इस साल के रैंकिंग का अंतिम दिन होगा को 19 साल, 214 दिन के होंगे ।
एटीपी ने अपनी रैंकिंग प्रणाली 1973 में शुरू की थी।

9⃣भारत के पहले निजी रॉकेट विक्रम को लांच किया #space #isro
भारत का पहला निजी विक्रम-एस (सबऑर्बिटल) रॉकेट 18 नवंबर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
रॉकेट कुल 83 किलोग्राम वजन के तीन पेलोड के साथ 89.5 किमी की ऊंचाई पर पहुंचा।
देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई को श्रद्धांजलि देते हुए स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किए गए विक्रम-एस ने अपने पहले मिशन में सफलता प्राप्त की।

🔟जगुआर लैंड रोवर के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से दिया इस्तीफा #news
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@examsector
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
🖲 सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद 🖲
================================

➨ अनुच्छेद 124
सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान

➨ अनुच्छेद 125
जजों का वेतन आदि

➨ अनुच्छेद 126
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 127
तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 128
सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति

➨ अनुच्छेद 129
सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो

➨ अनुच्छेद 130
सुप्रीम कोर्ट की सीट

➨ अनुच्छेद 131
सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 131 ए
केंद्रीय कानूनों की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का विशेष अधिकार क्षेत्र

➨ अनुच्छेद 132
कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 133
सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134
आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134 ए
सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र

➨ अनुच्छेद 135
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां

➨ अनुच्छेद 136
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए विशेष अवकाश

➨ अनुच्छेद 137
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों की समीक्षा

➨ अनुच्छेद 138
सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि

➨ अनुच्छेद 139
कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ पॉवर पर कन्वेंशन

➨ अनुच्छेद 139 ए
कुछ मामलों का स्थानांतरण

➨ अनुच्छेद 140
सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ

➨ अनुच्छेद 141
सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों पर बाध्यकारी है

➨ अनुच्छेद 142
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन और खोज आदि के आदेश।

➨ अनुच्छेद 143
सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति

➨ अनुच्छेद 144
सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक अधिकारी

➨ अनुच्छेद 144 ए
कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)

➨ अनुच्छेद 145
अदालत के नियम, आदि।

➨ अनुच्छेद 146
अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च

➨ अनुच्छेद 147
व्याख्या


══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
 
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️ ......
❇️TOP ONE LINERS FOR ALL EXAMS❇️

Q. भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित है?
Ans- देवप्रयाग

Q. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है?
Ans. -नर्मदा

Q. विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?Ans- संगम वंश ने

Q. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था?
Ans. - वारेन हेस्टिंग्स

Q. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया?
Ans. -मगध

Q. कौन सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?
Ans- अरावली

Q. HTML में टैग किसमें परिबद्ध कुंजी शब्द के बंधे होते हैं?
Ans.- कोष्ठिय कोष्ठक <>

Q. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए?
Ans- भारत

Q. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया?
Ans- पावा

Q. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं?
Ans-सिस्मोग्राफ

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
     
Join 👉 @examsector

🚸 Share & Support Us 🚸
🧐 प्रमुख रेखा 🧐


😎 डूरंड रेखा (Durand Line)
🛠 पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।

😎 मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
🛠 भारत तथा चीन
🔑 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।

😎 रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।

😎 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
🛠 उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
🔑 वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।

😎 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।

😎 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
🛠 उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
🔑 कोरिया को दो भागों में बांटती है।

😎 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
🛠 अमेरिका तथा कनाडा
🔑 अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

😎 हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
🛠 जर्मनी तथा पोलैंड
🔑 प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।

😎 डूरंड रेखा (Durand Line)
🛠 पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।

😎 मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
🛠 भारत तथा चीन
🔑 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।

😎 रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।

😎 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
🛠 उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
🔑 वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।

😎 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।

😎 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
🛠 उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
🔑 कोरिया को दो भागों में बांटती है।

😎 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
🛠 अमेरिका तथा कनाडा
🔑 अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

😎 हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
🛠 जर्मनी तथा पोलैंड
🔑 प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।

😎 डूरंड रेखा (Durand Line)
🛠 पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।

😎 मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
🛠 भारत तथा चीन
🔑 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।

😎 रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।

😎 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
🛠 उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
🔑 वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।

😎 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
🛠 भारत तथा पाकिस्तान
🔑 पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।

😎 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
🛠 उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
🔑 कोरिया को दो भागों में बांटती है।

😎 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
🛠 अमेरिका तथा कनाडा
🔑 अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

😎 हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
🛠 जर्मनी तथा पोलैंड
🔑 प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
 
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️ ......
📕 रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
✍️ फ्रीआन

📕 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
✍️ नाइक्रोम

📕 प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
✍️ दादा साहेब फाल्के

📕 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
✍️ पाताल पूरी

📕 मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
✍️ तमिलनाडु

📕 भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
✍️ अहमदाबाद

📕 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
✍️ ऑस्ट्रेलिया

📕 गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस भारतीय खिलाडी को कहा जाता है?
✍️ पी.टी.उषा

📕 किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
✍️ महात्मा गांधी ने

📕 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
✍️ राजेन्द्र प्रसाद

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
Join 👉 @examsector

🚸 Share & Support Us 🚸
गाँधी जी के उपनाम से जाने जाने वाले व्यक्ति

⁉️श्रीलंका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
ए.टी. अरियाराटने

⁉️किसे सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है?
खान अब्दुल गफ्फार खान

⁉️किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता है?
डॉ राजेन्द्र प्रसाद

⁉️आधुनिक गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
बाबा आम्टे

⁉️ अमेरिकेन गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
मार्टिन लूथर किंग

⁉️बर्मी गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
जनरल आंग सान

⁉️अफ्रीकी गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
केनेथ कौंडा

⁉️दक्षिण अफ्रीका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
नेल्सन मंडेला

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
 
Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️ ......
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 21 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣अरुण कुमार सिंह होंगे #ONGC के अगले प्रमुख #appointment
ONGC
मुख्यालय - नई दिल्ली
स्थापना: 14 अगस्त 1956

2⃣World Toilet Day - 19 नवंबर #day
इस दिन का उद्देश्य है ऐसे लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जिनके पास आज के ज़माने में भी सुरक्षित और स्वच्छत शौचालय नहीं है और वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू करना है।
2013 UNO ने शुरु किया ।
2022: थीम 'Let’s make the invisible visible'

3⃣कैम्ब्रिज वर्ड ऑफ द ईयर 2022 - ‘होमर’ #imp #int
कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इस साल के लिए होमर (Homer) के रूप में अपने शब्द का चयन किया है।
होमर वैश्विक शब्द गेम सनसनी Wordle से प्रेरित है।
मालूम हो कि मई 2022 के पहले सप्ताह के दौरान ‘Homer’ शब्द को लगभग 75,000 बार इंटरनेट पर खोजा गया था।

4⃣सरकारी बैंकों के CEO का अधिकतम कार्यकाल बढ़कर अब 10 साल #national
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के लिए अधिकतम कार्यकाल को बढ़ाकर 10 साल कर दिया है।
सरकार ने 17 नवंबर, 2022 को जारी अधिसूचना में कहा कि कार्यकाल पहले के पांच साल से बढ़ाकर अब 10 साल कर दिया गया है।
लेकिन, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल ही है।

5⃣इटानगर में अरुणाचल प्रदेश का पहला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट ‘डोनी पोलो’ बना #state
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईटानगर के होलांगी में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।
यह हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है।
इसे 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया गया है।
2,300 मीटर रनवे के साथ हवाई अड्डा सभी मौसम के संचालन के लिए उपयुक्त है।

उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने उड़ान ब्रोशर (Udan brochure) लॉन्च किया है।
साथ ही उन्होंने 600 मेगावाट ‘कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन’ को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है।

6⃣बंडारू विल्सन बाबू कोमोरोस में नये राजदूत #int #appointment
बंडारू विल्सन बाबू अभी मेडागास्कर में भारत के राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्हें समवर्ती रूप से कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
वह एक साथ दोनों जगह के राजदूत का दायित्व संभालेंगे।
विल्सन बाबू भारतीय विदेश सेवा के 2004 बैच के अधिकारी हैं।

#कोमोरोस
राजधानी : मोरोनी
मुद्रा: कोमोरियन फ़्रैंक
जनसंख्या: 8.88 लाख
महाद्वीप: अफ्रीका

7⃣भारत ने परिवार नियोजन नेतृत्व में उत्कृष्टता (EXCELL) पुरस्कार जीता #award
थाईलैंड में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत परिवार नियोजन में नेतृत्व के लिए एक्सेल पुरस्कार-2022 प्राप्त करने वाला एकमात्र देश बन गया है।

8⃣सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को पेरिस में गार्ड ऑफ ऑनर मिला #defence #award
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को 17 नवंबर 2022 को पेरिस में लेस इनवैलिड्स में गार्ड ऑफ ऑनर मिला।
वह फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

9⃣त्रिपुरा CM ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लॉन्च किया #state #launch
सभी केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाएं हर दरवाजे तक पहुंचें और लोगों और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के लिए एक नया पोर्टल ‘अमर सरकार’ लॉन्च किया।

#Tripura
राजधानी: अगरतला
मुख्यमंत्री: माणिक सरकार
राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य

🔟शिलांग में पूर्वोत्तर ओलंपिक संपन्न मणिपुर शीर्ष पर #sports
मणिपुर ने 85 स्वर्ण, 76 रजत और 77 कांस्य पदक सहित कुल 237 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा ।
मीराबाई चानू और एमसी मैरीकॉम ने भी मणिपुर का प्रतिनिधित्व किया ।
असम 201 पदक के साथ दूसरे स्थान पर जबकि अरुणाचल प्रदेश 149 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा ।
पूर्वोत्तर के 8 राज्यों ने इस खेल में हिस्सा लिया ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector


━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
One Liner Competitive Exam GK

प्रश्‍न : पंजाब का राज्य पशु क्या है?
Ans: ब्लैकबक

प्रश्‍न : भारत में स्वतंत्रता के बाद पहला बजट किसने दिया था?
Ans: आरके शनमुखम चेट्टी

प्रश्‍न : विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
Ans: सहारा

प्रश्‍न : महाराष्ट्र और गुजरात राज्य कब बने?
Ans: 1 मई 1960

प्रश्‍न : व्हाइट हाउस कहाँ है?
Ans: वाशिंगटन, डीसी

प्रश्‍न : टोक्यो किस देश की राजधानी है?
Ans: जापान

प्रश्‍न : फतेहपुर सीकरी कहाँ है?
Ans: उत्तर प्रदेश

प्रश्‍न : इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
Ans: जेजे थॉम्पसन

प्रश्‍न : भारत का राष्ट्रगान पहली बार किस सत्र में गाया गया था?
Ans: कलकत्ता सत्र

प्रश्‍न : 24 बार माउंट एवरेस्ट पर किसने चढ़ाई की?
Ans: कामी रीता शेरपा

प्रश्‍न : गांधी स्टेडियम कहाँ है?
Ans: जालंधर

प्रश्‍न : गुरुनानक देव का जन्म कब हुआ था?
Ans: 29 नवंबर 1469

प्रश्‍न : Google के CEO कौन हैं?
Ans: सुंदर पिचाई

प्रश्‍न : मंदसौर की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
Ans: मंदसौर का युद्ध मंदसौर, भारत में मराठा साम्राज्य की सेना और अंबर के जय सिंह द्वितीय के बीच हुआ था

प्रश्‍न : पहला चंद्रयान कब लॉन्च किया गया था?
Ans: 22 अक्टूबर 2008

प्रश्‍न : भारतीय संविधान में कितने लेख हैं?
उत्तर: 470 लेख

प्रश्‍न : मानव पेट में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर: एचसीएल

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
 
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️ ......
🖼अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 🖼

1. जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो – अतिथि
2. जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज
3. वह हथियार जो फेंककर चलाया जाय – अस्त्र
4. जो अर्थशास्त्र का विद्वान् हो – अर्थशास्त्री
5. जिसकी उपमा न हो – अनुपम
6. जिसका मूल्य न हो। – अमूल्य
7. जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन
8. जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत
9. जिसे जीता न जा सके – अजेय
10. जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न हो – नास्तिक
11. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज
12. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
13. जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय
14. जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय
15. जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य
16. जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक
17. जो समय पर न हो – असामयिक
18. जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी
19. जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित
20. जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी
21. जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
22. किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान
23. व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी
24. जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित
25. पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता
26. जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य
27. जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज
28. जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत
29. जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
30. जो न जाना जा सके – अज्ञेय
31. जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी
32. कम बोलने वाला – अल्पभाषी, मितभाषी
33. थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ
34. जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त
35. जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ
36. जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष
37. जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत
38. जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर
39. जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी
40. जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी
41. धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष
42. अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति
43. बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
44. जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास हो – आस्तिक
45. जिसका शत्रु पैदा नहीं लिया – अजातशत्रु

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
 
Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️ ......
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित #award
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को ‘गांधी मंडेला’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

2⃣FIFA World Cup 2022 शुरू #sports_events #sports
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
32 टीमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खेलेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होगा ।
उद्घाटन खेल कतर और इक्वाडोर के बीच होगा ।
💯उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
भारत के उपराष्ट्रपति दो दिन के दोहा दौरे पर हैं।
उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।

3⃣साइमन सेबाग की पुस्तक ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ #book
ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबैग मोंटेफियोर ने ‘द वर्ल्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया है।
इसमें वह बताता है कि विभिन्न और प्रसिद्ध परिवारों की कहानियों से मानवता कैसे विकसित हुई।

4⃣अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त #appointment
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया।
गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे।

चुनाव आयोग (#EC)
गठन: 25 जनवरी 1950
मुख्यालय: नई दिल्ली

5⃣SCO शिखर सम्मेलन 2023 भारत में होगा #summit
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (sco) की वर्ष 2023 के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
अगले वर्षीय शिखर सम्मेलन वाराणसी में होगा ।
#SCO
स्थापना - 2001
मुख्यालय - बीजिंग
सदस्य देश - 9 (ईरान नवीनतम)

6⃣आदिवासी बच्चों के लिए स्थापित होगी 100 तीरंदाजी अकादमी #national
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार ने आदिवासी बच्चों के बीच प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है।

7⃣जल-जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर #state #report
जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर (6,89,990 अंक) देश में टाप पर है।
वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है।

8⃣नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 : अमेरिका शीर्ष पर, भारत 61वे पर #index
पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट (अमेरिका) द्वारा जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने अपनी रैंक में 6 स्थानों का सुधार कर 61वें स्थान (स्कोर 51.19) पर पहुंच गया है।
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स के अलग-अलग चार स्तंभ; प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में 58 वेरिएबल पर 131 देशों की रैंक की जाती है।
शीर्ष 3 देश - अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन

9⃣असम में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन #state
केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 नवंबर 2022 को सिलचर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RRIUM) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया।

🔟पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur का निधन #death
दिग्गज पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
बीजगणित के सूत्र:

(a+b)² = a²+2ab+b²

(a-b)² = a²-2ab+b²

(a-b)² = (a+b)²-4ab

(a+b)² + (a-b)² = 2(a²+b²)

(a+b)² – (a-b)² = 4ab(a+b)³ = a³+3a²b+3ab²+b³

(a+b)² – (a-b)² = a³+b³+3ab(a+b)

(a-b)³ = a³-3a²b+3ab²-b³

(a-b)³ = a³+b³+3ab(a+b)

(a+b)³ + (a-b)³ = 2(a³+3ab²)

(a+b)³ + (a-b)³ = 2a(a²+3b²)

(a+b)³ – (a-b)³ = 3a²b+2b³

(a+b)³ – (a-b)³ = 2b(3a²+b²)

a²-b² = (a-b)(a+b)

a³+b³ = (a+b)(a²-ab+b²)

a³-b³ = (a-b)(a²+ab+b²)

a³-b³ = (a-b)³ + 3ab(a-b)

(a+b+c)² = a²+b²+c²+2(ab+bc+ca)

(a+b+c)³ = a³+b³+c³+3(a+b)(b+c)(c+a)

a³+b³+c³ = (a+b+c)³ – 3(a+b)(b+c)(c+a)

(a+b+c+d)² = a²+b²+c²+d²+2(ab+ac+ad+bc+bd+cd)

a³+b³+c³-3abc = (a+b+c)(a²+b²+c²-ab-bc-ca)

Join 👉 @examsector
One Liner Gk Questions:-

1. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
-- सिक्किम में

2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है?
-- अरावली

3.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?
-- गुरू शिखर

4. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन

5. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर

6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ

7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच

8. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु

9. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?
-- उत्‍तराखण्‍ड में

10. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा

11. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है?
-- नर्मदा नदी

12. विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?
-- गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा

13. किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?
-- देवप्रयाग में

14.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?
-- चम्‍बल एवं साबरमती

15. लूनी नदी कहा गिरती है?
-- कच्‍छ का रन में

16. तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?
-- सतलज,सिन्‍धु, ब्रम्‍हपुत्र

17. कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?
-- ब्रम्‍हपुत्र

18. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?
-- कावेरी नदी को

19. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?
-- मूँगफली

20. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
-- जयपुर

21. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
-- जस्ता

22. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?
-- घनत्त्व

23. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
-- कोरोमण्डल तट

24. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
-- छोटा नागपुर पठार

25. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?
-- भागीरथी

26. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?
-- टारनैडो

27. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?
-- पतझड़ वन

28. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
-- गुजरात

29. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
-- सदाबहार

30. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
-- उत्तर प्रदेश

31. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
-- 23 सितम्बर

32. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
-- सागरीय जल-- चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल

33. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है
-- गोदावरी को

34. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
-- कोसी

35. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है
-- नर्मदा

36. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है
-- ब्राम्‍हणी

37. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है
-- गोदावरी की

38. किस नदी पर सबसे लम्‍बा सडक पुल बना है
-- गंगा

39. कौन सी नदी विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है
-- ब्रम्‍हपुत्र

40. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्‍य में बहता है
-- मध्‍यप्रदेश में

41. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
-- ताप्‍ती नदी

42. कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्‍तान का जल समझौता हुआ है
-- सिन्‍धु

43. सिन्‍धु समझौते के अनुसार भारत सिन्‍धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है
-- 20 प्रतिशत

44. कौन सी नदी भारत के केवल जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य से होकर बहती है
-- सिन्‍धु नदी

45. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है
-- कृष्‍णा नदी की

46. दमोदर नदी कहा से निकलती है
-- छोटा नागपुर के पठार से

47. किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?
-- जलोढ़ मिट्टी

48. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है?
-- 24%

49. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?
-- दोमट

Join 👉 @examsector
❇️भारत की नदियाँ : सामान्य ज्ञान

1● भारत की पवित्र नदी कौन-सी है— गंगा

2● गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है— पद्मा

3● गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है— मेघना

4● भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है— गंगा व ब्रह्मपुत्र

5● सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है— अरुणाचल प्रदेश

6● तवा किसकी सहायक नदी है— नर्मदा

7● किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है— कोसी

8● कौन-सी नदी ‘बगाल का शोक’ कही जाती है— दामोदर नदी

9● कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है— नर्मदा

10● प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है— गोदावरी

Join 👉 @examsector
अनुसंधान और उनके मुख्यालय।

● भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर

● राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर

● राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर

● राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद

● राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर

● भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली

● भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज

● केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल

● भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर

● भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून

● प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई → दिल्ली

● सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास → केन्द्र कोयम्बटूर

● भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता

● भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता

● राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी

● केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर

● भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली

● भारतीय मौसम वेधशाला → पूना

● जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़

● राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ

● केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद (झारखण्ड)

● भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता

● केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा (झारखण्ड)

Join 👉 @examsector

Share जरूर करें ‼️....
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 23 / Nov / 2022
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣उमा शर्मा को सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया #award
प्रख्यात कथक नृत्यांगना उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिष्ठित ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

2⃣‘शत्रुनाश अभ्यास’ राजस्थान में आयोजित #defence
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने 21 नवंबर 2022 को राजस्थान के थार रेगिस्तान में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास, “शत्रुनाश” का आयोजन किया।

3⃣ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में कर्नाटक शीर्ष पर #index
RBI के अनुसार, देश के सभी राज्यों की ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता की तुलना करते हुए कर्नाटक (15,463 मेगावाट) शीर्ष स्थान पर आया।
Tamilnadu on 2nd & Gujarat on 3rd

4⃣UNESCO-मदनजीत सिंह पुरस्कार 2022 #award
फ्रांका मा-इह सुलेम योंग (Franca Ma-ih Sulem Yong) ने यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार का 2022 संस्करण जीता है।
यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के संबंध में 1996 में इसका अनावरण किया गया।
यह पुरस्कार मदनजीत सिंह – पूर्व भारतीय कलाकार, लेखक और राजनयिक, जिन्होंने यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में सेवा की थी, के दान द्वारा वित्त पोषित किया गया था।

5⃣उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग में सहयोग हेतु भारत - EU समझौता #mou
भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने 21 नवंबर 2022 को जलवायु मॉडलिंग और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
#EU
देश - 27
मुख्यालय - ब्रुसेल्स

6⃣न्यूजीलैंड में मतदान की उम्र 16 वर्ष होगी #int
न्यूजीलैंड मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद वहां की सरकार वोट करने के लिए उम्र सीमा को घटाने पर विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसको लेकर संसद में एक कानून लाने का वादा किया है।

7⃣13वां द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 #defence
भारतीय और रॉयल ओमान नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 का 13वां संस्करण, 20 नवंबर 2022 को ओमान के तट पर शुरू हुआ।
नसीम अल बह्र नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था।
#oman
राजधानी: मस्कट
मुद्रा: ओमानी रियाल

8⃣#RBI - HDFC और Canara Bank को रुस से व्यापार की मंजूरी #economic
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक लिमिटेड और केनरा बैंक लिमिटेड को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए एक विशेष “वोस्ट्रो खाता” खोलने की अनुमति दी।
यह भारतीय मुद्रा में विशेष रूप से नई दिल्ली और मॉस्को के बीच सीमा पार व्यापार का मार्ग प्रशस्त करता है।
SBI, UCO और IndusInd Bank पहले से ही व्यापार कर रहे हैं ।

9⃣पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट ‘जयपुर फुट यूएसए’ पुरस्कार से सम्मानित #award
न्यूयॉर्क में आयोजित जयपुर फुट यूएसए में कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ मानवीय सेवा के लिए जम्मू कश्मीर के पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट जो Newsweek के एशिया एडिटर हैं, उन्हें दिया गया ।
इस पुरस्कार की शुरुआत ‘‘भारतीयों के निस्वार्थ कार्य’’ को चिह्नित करने और सम्मानित करने के लिए किया गया है ।

🔟Goldman Sachs ने विकास दर अनुमान घटाकर 5.9% किया #report #economic
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇

@examsector

━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━