Sarkaar - RAJASTHAN Channel
945 subscribers
1.54K photos
1 video
5 files
1.45K links
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार के सभी कामकाज को आम लोगों के बीच लेकर जाना है । और साथ ही साथ राज्य सरकार की योजनाओं, सूचनाओं, घोषणाओं और आदेशों को राज्य के आम लोगों तक भेजने का होगा ।
कोई भी व्यक्ति इसका सदस्य बन सकता है 👉🏻
www.sarkaar.co.in
Download Telegram
*कोचिंग हब की बाधा दूर*
• 19 शोरूम का अतिक्रमण हटाया
• 50 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की भूमि कराई खाली
• अतिक्रमण मुक्त करवाई भूमि पर विकसित किए जाएंगे 12 शोरूम भूखंड

*प्रताप नगर में 65 हजार वर्गमीटर में बन रहा है प्रदेश का पहला कोचिंग हब*

इस अतिक्रमण के हटने से कोचिंग हब के निर्माण में आ रही समस्त बाधाएं दूर हो गई हैं और अब कोचिंग हब का निर्माण शीघ्र हो सकेगा।

*आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि* मंडल द्वारा अतिक्रमियों के विरूद्ध भी सहानुभूति रखते हुए उनके पुनर्वास के लिए पन्नाधाय सर्किल के खंदे में एक व्यावासायिक योजना बनाई, जहां इन लोगों को आरिक्षत दर की दोगुनी दर पर दुकान के लिए भूखंड आवंटित कर दिए हैं।
• खाली कराई गई भूमि पर मंडल द्वारा आमजन के हित में बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए
• यहां 72 वर्गमीटर के 12 शोरूम विकसित कर,
• इनका ई-ऑक्शन के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।

*इस प्रकरण में सम्बंधित पक्षों द्वारा न्यायालय के माध्यम से* स्थगन के प्रयास भी किए गए, लेकिन मंडल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई और स्थगन नहीं होने दिया। इसी का ही परिणाम है कि अतिक्रमियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए, इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सका।

*आयुक्त ने कोचिंग हब प्रोजेक्ट की मौके पर ही समीक्षा की* और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चारदीवारी सहित लेवलिंग जैसे कार्याें का निरीक्षण किया और संवेदक को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

*68 हजार वर्गमीटर में बनेगा प्रदेश का पहला कोचिंग हब* 231 करोड़ रूपये खर्च होंगे, बोर्ड को मिलेगा 416 करोड़ रूपये का राजस्व


*मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में* जयपुर की प्रतिष्ठित प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले प्रदेश के पहले कोचिंग हब का निर्माण किया जाएगा।

*यह कोचिंग हब 65 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा।*
इस कोचिंग हब की खास बात यह होगी कि यहां उपलब्ध भूमि के 40 प्रतिशत क्षेत्र मंब ही निर्माण कराया जाएगा, 60 प्रतिशत क्षेत्र खुला ही रहेगा। इस कोचिंग हब का निर्माण दो फेज में कराया जाएगा।

*कोचिंग हब के निर्माण पर 231 करोड़ रूपये का खर्च होगा* और मंडल को इस प्रोजेक्ट से करीब 416 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। कोचिंग हब के निर्माण से पूर्व परियोजना की वित्तीय फिजिबिलिटी का एमएनआईटी से परीक्षण भी कराया गया, जिसमें एमएनआईटी ने इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह वायबल एवं उपयोगी माना है।


*कोचिंग हब में कुल 8 सांस्थानिक टावर बनेंगे*
प्रथम फेज में 5 और द्वितीय फेज में 3 टावर बनेंगे। प्रत्येक टावर 7 मंजिल का होगा, जिसमें कुल 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल निर्मित किया जाएगा। इन सभी भवनों के नीचे भूतल में पार्किंग विकसित की जाएगी। निर्माण के बाद कोचिंग संस्थानों को प्रत्येक निर्मित मंजिल बेची जाएगी।

• _कोचिंग हब में 50 हजार वर्गफीट क्षेत्र में 7 मंजिला लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा।_
• _इसके साथ ही 800 व्यक्तियों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा।_
• _छात्रों को रहने के लिए 1100-1100 वर्गमीटर के हॉस्टल व पीजी के लिए 4 भूखंड विकसित किए गए हैं।_
• _यह प्राजेक्ट 42 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।_
• _कोचिंग हब का निर्माण प्रारंभ हो गया है, जो कि जो कि दिसम्बर 2023 में पूर्ण हो जाएगा।_
• _इसका पहला फेज सितम्बर, 2022 में पूरा हो जाएगा।_


*विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बनेगा वैलनेस सेंटर*

कोचिंग हब में विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए यहां वैलनेस सेंटर बनाया जाएगा। अभी विभिन्न कोर्सेज और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में तनाव रहता है, जिसकी वजह से वे कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं। इस वैलनेस सेंटर में उन्हें तनाव से मुक्त रखने के लिए काउंसलर्स होंगे और इसके साथ ही ही यहां हेल्थ कोच भी उपलब्ध रहेंगे।

*यह होगा यहां खास*
• यहां दो फूड कोर्ट,
• चिकित्सालय,
• दुपहिया और चारपहिया वाहन पार्किंग,
• जॉगिंग ट्रेक,
• बास्केटबॉल/टेनिस बॉल कोर्ट,
• ओपन जिम,
• सीसीटीवी कैमरे,
• सोलर एनर्जी सिस्टम,
• प्रत्येक ब्लॉक में सेनेटाइजर स्टेशन जैसी सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
Share this telegram channel to your contact list @sarkaar_2019
Sarkaar - RAJASTHAN Channel pinned «Share this telegram channel to your contact list @sarkaar_2019»
*कुसुम योजना कंपोनेंट-ए*

किसानों की बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत की खरीद के लिए अनुबंध
बंजर भूमि से 25 वर्ष तक प्राप्त होगी नियमित आय 3.14 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा निगम

*कुसुम योजना के तहत प्रदेश के कृषकों की अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि* पर सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत की खरीद के लिए 7 कृषकों एवं विकासकर्ताओं तथा राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के मध्य ‘‘विद्युत क्रय अनुबंध‘‘ (पावर परचेज एग्रीमेंट) शुक्रवार को किया गया।

*इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष* राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, श्री अजिताभ शर्मा ने बताया कि हाल ही में कुसुम योजना कंपोनेंट-ए के अंतर्गत प्रदेश के 623 कृषकों, विकास कर्ताओं को 722 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु आवंटन पत्र जारी किए गए थे,
• प्रदेश के तीन जिलों अलवर, सीकर एवं पाली के 7 कृषको एवं
• राजस्थान डिस्कॉम्स की ओर से राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एम.रणवा द्वारा कुल 10.50 मेगावॉट क्षमता के विद्युत क्रय अनुबंध निष्पादित किए गए।

*इस योजना में चयनित कृषकों एवं विकासकर्ताओं* के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादित विद्युत को 3.14 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 वर्ष तक क्रय किए जाने हेतु विद्युत क्रय अनुबंध किये गये हैं।

*सरकार द्वारा प्रदेश के कृषकों के हितों को देखते हुए* बजट घोषणा 2019-20 में आगामी तीन वर्षो में कुल 2600 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट कृषकों की बंजर अथवा अनुपयोगी भूमि पर स्थापित कर उनसे उत्पादित विद्युत क्रय किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, जिसमें 722 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत खरीद हेतु सफल 623 कृषकों, विकास कर्ताओं से पावर परचेज एग्रीमेंट निष्पादित किये जाने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है तथा शेष 1878 मेगावॉट क्षमताओं की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु आगामी चरण की कार्यवाही जल्दी ही प्रारंभ कर दी जावेगी।

*राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री अनिल गुप्ता* ने बताया कि संपूर्ण भारत में राजस्थान ही ऎसा पहला राज्य है, जहां इतनी शीघ्रता से कृषकों विकासकर्ताओं का चयन कर उनके साथ पी.पी. ए की कार्यवाही निष्पादित की गई है।

*निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत* किसानों एवं विकासकर्ताओं द्वारा स्वयं की अनुपयोगी या बंजर भूमि पर 0.5 से 2 मेगावॉट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जा सकती है। इससे किसानों को उनकी बंजर भूमि से 25 वर्ष तक नियमित आय प्राप्त होगी। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को दिन के समय कृषि कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति करने में बड़ी सफलता मिलेगी। इसके अतिरिक्त वितरण निगमों की विद्युत छीजत में तथा विस्तार पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।


*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
देश का पहला राज्य - मुफ्त में देगा

*जीवन रक्षक इंजेक्शन (40000 रु. कीमत का) हर नागरिक को उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार*

_श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान इसकी घोषणा की।_

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* प्रदेश में कोरोना के हर गंभीर मरीज को आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक इंजेक्शन टोसिलीजूमेब और प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि
• लगभग 40 हजार रूपये कीमत का यह इंजेक्शन गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर है।
• ऐसे में, स्वास्थ्य विभाग किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए इस इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी नहीं आने देगा और
• राज्य सरकार इसके लिए तुरन्त पर्याप्त धनराशि स्वीकृत करेगी।

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* कहा कि प्लाज्मा थैरेपी तथा टोसिलीजूमेब इंजेक्शन से कोरोना के गंभीर मरीज की जान बच सकती है, जिसका सफल प्रयोग एसएमएस अस्पताल में किया जा चुका है।

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसएमएस अस्पताल के साथ-साथ प्रदेश के सभी मेडीकल कॉलेजों और जिलों चिकित्सालयों में भी जरूरत के अनुसार प्लाज्मा थैरेपी और जीवन रक्षक इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

*श्री गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि* राज्य सरकार के लिए प्रदेश के सभी नागरिकों का जीवन कीमती है और कोरोना से जनहानि को बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि
• जिन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है,
• वहां स्थानीय चिकित्सकों की मदद के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजा जाए,
• ताकि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
• साथ ही, निजी अस्पतालों में जांच अथवा इलाज के भर्ती होने वाले कोरोना के मरीजों की जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा भी नियमित एवं सघन निगरानी की जाए।


*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहन अभियान चलाएं*

श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक की।_

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* कोरोना के उपचार में प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने और उसके लिए प्रदेशभर में प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि –
• कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को हैल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए
• रक्तदान की तर्ज पर अभियान चलाकर प्रोत्साहित किया जाए।

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* स्वास्थ्य अधिकारियों से ऐसा प्रबधंन करने को कहा कि
• थैरेपी के लिए जितने प्लाज्मा की आवश्यकता है, वह हमारे बैंक में मौजूद रहे।
• इसके लिए जागरूकता अभियान एवं डोनेशन शिविर लगाए जाएं।

*बैठक में बताया गया कि*
• जयपुर के साथ-साथ
• जोधपुर और
• कोटा में प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो गई है।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
राजस्थान सरकार का ऐतिहासिक फैसला

*सम्पूर्ण राज्य में होगी रेण्डम सैम्पलिंग*

मुख्यमंत्री जी ने कहा वायरस के संक्रमण पर चारों ओर से हमला करना होगा

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* ने कहा कि कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने के लिए वायरस के संक्रमण पर चारों ओर से हमला करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि -
• संभावित मरीजों की जांच,
• संक्रमित लोगों के इलाज और
• संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के प्रयासों में कोई भी कोेताही नहीं बरती जाए।

*श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार की* असली उपलब्धि यह होगी कि राजस्थान में कोरोना की मृत्युदर न्यूनतम हो। उन्होंने कहा कि सामुदायिक संक्रमण की स्थिति का पता लगाने के लिए रेण्डम सैम्पलिंग कर टेस्टिंग की जाए।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
राज्य का हर नागरिक करे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना

*सार्वजनिक माइक सिस्टम से गली-गली में हो जागरूकता*

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आम लोगों के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के प्रति लापरवाह होने पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि
• इसके लिए शहरी क्षेत्रों में छोटी-छोटी गलियों और मोहल्लों में उद्घोषणा करें

*जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय की सहायता से* सार्वजनिक माइक सिस्टम के माध्यम से उद्घोषणा कर आमजन को कोरोना के लिए जागरूकता संदेश एवं चेतावनी दी जाए।
• साथ ही, चाय-पान की थड़ी जैसी जगहों पर मास्क पहनने,
• सामाजिक दूरी रखने जैसे नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
अब राज्य में मिलेगा सबसे जल्द टेस्ट के परिणाम

*कोरोना टेस्ट के परिणाम बिना देरी जल्द से जल्द आएगा*

संदिग्ध मरीज को हिदायद - टेस्ट का परिणाम आने तक घर पर ही रहें

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने* ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के लिए काफी अधिक टेस्टिंग क्षमता विकसित कर ली है। ऐसे में, अब टेस्ट के परिणाम आने में देरी नहीं होनी चाहिए।
• उन्होंने संदिग्ध मरीज का सैम्पल लेने के समय उसे संक्रमण ना फैले,
• इसके प्रति जागरूक कर उसके स्वयं के एवं
• अन्य परिजनों के हित में टेस्ट का परिणाम आने तक घर पर ही रहने की हिदायत दी जाए। संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्ति के द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*जेडीए लांच करेगा चार आवासीय योजनाएं*

1500 भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से किया जाएगा आवंटन

*जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 अगस्त तक* आमजन के लिए चार आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी। आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी एंव नीलामी द्वारा किया जाएगा।

*जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि* जेडीए द्वारा नई आवासीय योजनाओं में
• हीरालाल शास्त्री नगर,
• जोन-14 गोकुल नगर,
• जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर)
• एपीजे अब्दुल कलाम नगर,
• जोन-11 पूर्व में जोन-09 में सृजित निलय कुंज आवासीय योजना में शेष बचे लगभग 200 भूखण्डों की रिप्लानिंग कर भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से आवंटन किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित जोन उपायुक्तों को उक्त योजनाओं को आमजन के लिए 15 अगस्त तक लांच करने के निर्देश दिए हैं।


*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*राज्य में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को शून्य पर लाया जाएगा*

हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले राज्य में कोराना से होने वाली मृत्यु दर काफी कम है।

*चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा की* प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को शून्य पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले राज्य में कोराना से होने वाली मृत्यु दर काफी कम है। इसे शून्य पर लाने के प्रयास किए जाएंगे।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/