Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
332 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*26- दिसंबर - गुरुवार*

👇🏻
*======================*

*राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर*

*अब नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, शेखावाटी के इन दो जिलों में ढाई हजार राशन कार्ड निरस्त*

https://jhunjhununewz.com/food_security_give_up_campaign/


*1* पीएम आज सुपोषित पंचायत अभियान का करेंगे शुभारंभ, भारत मंडपम में वीर बालकों से भी करेंगे मुलाकात

*2* स्पीकर ओम बिरला बोले- नए सांसदों को अटलजी के आचरण और व्यवहार से सीखने की जरूरत

*3* कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय महाधिवेशन, पार्टी 'नव सत्याग्रह' शुरू करेगी; 100 साल पहले यहीं अधिवेशन में महात्मा गांधी अध्यक्ष चुने गए थे

*4* महात्मा गांधी और आंबेडकर का महत्व नहीं जानती भाजपा, कर्नाटक में 27 को कांग्रेस की 'महा' रैली

*5* अंबेडकर विवाद पर अमित शाह को मिला NDA का साथ! कांग्रेस को एक्सपोज करने की बनाई रणनीति

*6* चुनावी प्रक्रिया को बगैर समझे मतदान प्रतिशत पर संदेह जताना गलत, विपक्ष के सवालों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब

*7* अरुणीश चावला रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाए गए, बजट से 5 हफ्ते पहले सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, बजट टीम पूरी हुई

*8* संसद के सामने खुद को आग लगाने वाला 95% झुलसा, UP के बागपत का रहने वाला; पुलिस को मौके से 2 पेज का अधजला नोट मिला

*9* ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मलयालम लेखक एमटी वासुदेव नायर का निधन, कोझिकोड में होगा अंतिम संस्कार; केरल में 2 दिन का राजकीय शोक

*10* यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का आज आखिरी दिन, ये टोटल 9.60 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,915 रुपए

*11* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारुओं का पहला विकेट गिरा, जडेजा ने सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा, लंच तक स्कोर 112/1

*12* एमपी-यूपी और राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी, गुलमर्ग से भी ठंडा रहा श्रीनगर, पारा माइनस 6°; लाहौल-स्पीति में फंसे 100 टूरिस्ट को पुलिस ने निकाला
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*27- दिसंबर - शुक्रवार*

👇🏻
*=============================*

*आर्थिक सुधारों की नींव रखने वाले मनमोहन सिंह नहीं रहे 92 साल में निधन,देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान*

*"मनमोहन सिंह: भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता ही नहीं मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून और RTI के भी ‘जनक’ थे पूर्व प्रधानमंत्री*

*मनमोहन सिंह की यादें- संसद में बोले थे- हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी... आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- इतिहास मेरे प्रति उदार होगा*

*आर्थिक संकट के बीच देश को गिरवी रखना पड़ा था सोना, मनमोहन वित्त मंत्री बनकर आए और बाजी पलट दी,आर्थिक सुधारों की दुनिया करती है तारीफ,1991 में पेश किया था युगांतकारी बजट*

*पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर देश में शोक की लहर, राहुल गांधी ने कहा- मैंने अपना गुरु खो दिया*

*पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख,भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन जी के निधन पर शोक मनाता है साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने, उन्होंने वित्तमंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी, संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था*



*1* देश में ग्लोबलाइजेशन की शुरुआत 1991 में सिंह ने ही की थी। उन्होंने भारत को दुनिया के बाजार के लिए तो खोला ही, बल्कि निर्यात और आयात के नियमों को भी सरल बनाया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर आर्थिक सुधारों की कवायद की और उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की ओवरहॉलिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इससे कोई इंकार नहीं कर सकता

*2* कभी भाजपा द्वारा उन्हें भ्रष्टाचार से घिरी सरकार चलाने तो कभी पपेट पीएम कहा गया। वहीं भाजपा ने कई बार उन्हें मौनमोहन सिंह कहा। उनपर गांधी परिवार से ऑर्डर लेकर सरकार चलाने के आरोप भी लगे। बावजूद इसके प्रधानमंत्री पद से रिटायर होते समय मनमोहन सिंह ने कहा था, 'मुझे ईमानदारी से उम्मीद है कि इतिहास मेरी समीक्षा करते वक्त दयाभाव रखेगा

*3* अपने मृदुभाषी और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाने वाले मनमोहन सिंह अक्तूबर 1991 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे। इसके बाद वे लगातार छह बार उच्च सदन के सदस्य बने। वे कभी लोकसभा से नहीं आ सके

*4* "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। अमित शाह

*5* "आखिरी बार व्हीलचेयर पर मोदी सरकार के बिल के खिलाफ वोट करने संसद पहुंचे थे मनमोहन सिंह, PM मोदी ने की थी जमकर तारीफ

*6* पीएम ने कहा उनको पता है कि विजय सरकार की होने वाली है इसके बावजूद व्हीलचेयर पर संसद में आए और वोट किया,एक सांसद अपने दायित्व के लिए कितना सजग है,वह लोकतंत्र को ताकत देने के लिए वोट करने आए, इसलिए आज विशेष रूप से मैं उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं,वह निरंतर हमारा मार्गदर्शन करते रहे ऐसी में अपेक्षा करता हूं

*7* कांग्रेस 26 जनवरी से संविधान बचाओ पद यात्रा निकालेगी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ऐलान; मनमोहन सिंह के निधन के चलते अधिवेशन रद्द*

*8* कर्नाटक CWC बैठक -कांग्रेस 26 जनवरी से संविधान बचाओ पद यात्रा निकालेगी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ऐलान; जय बापू, जय भीम अभियान भी चलाएगी

*9* इस बैठक में पत्र के जरिए अपने संदेश में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है। उन्होंने इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को फिर से दोहराने का आह्वान भी किया

*10* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के पास विचारधारा की ताकत है, गांधी-नेहरू की विरासत है और महान नायकों की विरासत है। उन्होंने कहा, 'हम बेलगावी से नया संदेश और नया संकल्प लेकर लौटेंगे। इसीलिए हमने इस बैठक का नाम 'नव सत्याग्रह' रखा है, क्योंकि आज संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर सवाल उठा रहे हैं।

*11* मंदिर-मस्जिद विवाद- RSS प्रमुख और उसके मुखपत्र की राय अलग, लिखा- यह ऐतिहासिक सच जानने की लड़ाई; भागवत बोले थे- ऐसे विवाद निकालना सही नहीं

*12* 'जब तक DMK को...सता से बेदखल नहीं होगी,', तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम,तब तक नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल
*13* 30 दिसंबर को पंजाब बंद, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर बोले, 'आपातकालीन सेवाएं रहेंगी चालू'

*14* पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी हॉस्पिटल से घर पहुंचे, सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद 14 दिन से भर्ती थे

*15* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- AUS का 7वां विकेट गिरा, कमिंस आउट, जडेजा ने तोड़ी शतकीय साझेदारी; स्मिथ शतक जमा चुके
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*28- दिसंबर - शनिवार*

👇🏻
*==============================*

*1* निगमबोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस मुख्यालय में 8 बजे से होंगे पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन

*2* कांग्रेस बोली-जहां मनमोहन का अंतिम संस्कार हो, वहीं स्मारक बने, खड़गे ने मोदी-शाह को फोन किया; कहा- यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी

*3* राजधानी में स्मारक के लिए जगह की तलाश'; सरकारी सूत्र बोले- सियासत कर रही कांग्रेस,सूत्रों ने बताया कि सरकार ने मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है और इस निर्णय के बारे में कांग्रेस को सूचित किया गया है। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि स्मारक के लिए उचित स्थान चुनने में कुछ दिन लग सकते हैं

*4* मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक, केंद्र सरकार मुहैया कराएगी जमीन; कांग्रेस की मांग मंजूर

*5* मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, देश के पहले सेमी हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे फेज का उद्घाटन करेंगे

*6* मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;'दोस्त, मार्गदर्शक और दार्शनिक', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी ने कुछ ऐसे किया याद

*7* अंतरिक्ष में 24 प्रयोग करेंगे स्टार्ट-अप्स और निजी कंपनियां, इसरो की इकाई इन-स्पेस की नई पहल

*8* सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों हिंदू मंदिर; VHP ने रखी डिमांड, शुरू करेंगे राष्ट्रव्यापी अभियान

*9* जम्मू-कश्मीर में रात को हिली धरती, बारामूला में लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके

*10* कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्टर से सुसाइड किया, मल्लिकार्जुन ​​​​​​​खड़गे के बेटे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान की धमकी का आरोप, बीजेपी बोली- प्रियांक इस्तीफा दें

*11* पंजाब में हादसा: प्राइवेट बस नाले में गिरी, आठ की मौत, 35 लोग घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान

*12* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा, 7 बैटर्स आउट, पंत के बाद जडेजा पवेलियन लौटे; ऑस्ट्रेलिया- 474/10

*13* उतरी भारत में नए साल तक जबरदस्त बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट,
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*30-, दिसंबर - सोमवार*

*!! सोमवती अमावस्या!!*

👇🏻
*===============================*

*1* किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद, बस-ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित; खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू

*2* 2025 में 16.47 करोड़ टन के नए शिखर पर पहुंचेगा अनाज उत्पादन, कृषि क्षेत्र में मजबूत सुधार के संकेत

*3* जनवरी में UP-MP समेत 7 राज्यों में भाजपा अध्यक्ष बदलेंगे, नया राष्ट्रीय अध्यक्ष फरवरी तक, 15 जनवरी तक 50% राज्यों में संगठन चुनाव

*4* अमेरिका के बाद कतर के लिए आज रवाना होंगे जयशंकर, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

*5* सोनिया गांधी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार में नहीं गईं, एक भी प्रतिमा नहीं बनी; भाई मनोहर का आरोप

*6* ट्रेन यात्रा होगी अब और भी सुरक्षित, प्रमुख मार्गों पर 'कवच 4.0' लगाने की तैयारी में रेलवे

*7* मनमोहन सिंह, रतन टाटा और श्याम बेनेगल समेत कई दिग्गजों ने 2024 में दुनिया को कहा अलविदा

*8* भाजपा ने पूछा-क्या खड़गे परिवार पर संविधान लागू नहीं होता, कर्नाटक का कॉन्ट्रैक्टर सुसाइड केस, BJP ने प्रियांक का इस्तीफा मांगा; CBI जांच की मांग

*9* भाजपा बोली-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं, ऑपरेशन लोटस के आरोप पर हरदीप पुरी ने कहा- जेल की खातिरदारी से मानसिक संतुलन बिगड़ा

*10* मुंबई की काम्या ने अंटार्कटिका की माउंट विंसेंट फतह की, सातों महाद्वीप की ऊंची चोटियां फतेह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला माउंटेनियर

*11* देश में चल रहीं 136 वंदे भारत ट्रेन, अकेले 2024 में 62 ट्रेन शुरू हुईं; 3210 किमी का ट्रैक इलेक्ट्रिक हुआ

*12* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- रोहित-राहुल के बाद कोहली आउट, मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा, लंच तक स्कोर 33/3; 340 रन चेज कर रही है टीम इंडिया

*13* हिमाचल में बर्फीला तूफान, अटल टनल बंद, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 24 घंटे बाद उड़ाने शुरू; भोपाल में ठंड का 58 साल का रिकॉर्ड टूटा

*14* टाटा-ग्रुप पांच साल में 5-लाख नई जॉब्स क्रिएट करेगा, टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने दी जानकारी, सात से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू

*15* पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन
*==============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*31- दिसंबर - मंगलवार*

👇🏻
*========================*

*राजस्थान में अब यमुना के पानी की बारी, इन तीन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_will_get_water_from_yamuna_river/

*1* रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लगभग 2,867 करोड़ रुपये के दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की ताकत में इजाफा होगी। साथ ही, तीन लाख श्रम दिवसों का रोजगार सृजित होगा।

*2* कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वियतनाम यात्रा पर जाने को भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह का अपमान बताते हुए कहा कि देश जब उनके निधन पर शोक मना रहा है, राहुल नए साल का जश्न मनाने विदेश चले गए। कांग्रेस ने इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया

*3* न्यायपालिका की आजादी आज भी खतरे में, जस्टिस लोकुर ने कहा-हिंदू राष्ट्र की बात करने पर राेक नहीं, पर संविधान इसकी इजाजत नहीं देता

*4* आरबीआई की रिपोर्ट: नए साल में बढ़ेगी अर्थव्यवस्था की गति, ग्रामीण और सरकारी खपत के साथ निवेश से मिलेगा समर्थन

*5* इसरो ने PSLV-C60 रॉकेट से लॉन्च किया स्पैडेक्स मिशन,दुनिया में सिर्फ तीन देश- अमेरिका, रूस और चीन के पास ही अपने दो स्पेसक्राफ्ट या सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में डॉक करने की क्षमता है। अब आज भारत इस क्षमता को हासिल करने वाला चौथा देश बनने जाएगा

*6* प्रणब मुखर्जी के बेटे का दावा बहन से अलग, बोले- पिताजी को सब कुछ तो कांग्रेस ने ही दिया, दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पिता को सार्वजनिक जीवन में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद समेत जो कुछ हासिल हुआ,वो कांग्रेस की बदौलत हुआ,यह भी कहा उनके पिता का निधन कोविड काल में हुआ था और ऐसे में उस समय की कई पाबंदियां के चलते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी थी, हालांकि बाद में श्रंद्धाजलि अर्पित की थी

*7* एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं।

*8* राजस्थान -जैसलमेर में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी का फव्वारा फूट गया। पानी करीब 50 घंटों तक लगातार उसी रफ्तार से बाहर निकलता रहा। किसी के यह समझ में नहीं आया है कि आखिर ये कैसे हो रहा है? शनिवार को सुबह पांच बजे धरती फाड़कर निकलना शुरू हुआ पानी सोमवार की सुबह सात बजे अपने आप बंद हो गया

*9* डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, याद दिलाए 2013 के बयान,मोदी के 2013 के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए नेतृत्व दिशाहीन हो गया है, उसे न तो देश की रक्षा की चिंता है और न ही रुपये की कीमत में आ रही गिरावट की चिंता है, उसे बस अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।

*10* नये साल की शुरआत प्रचंड ठंड से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

*11* RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी का नाम वेरिफाई कर सकेंगे, गलत खाते में फंड ट्रांसफर पर लगेगी रोक, RBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रह सकती है, ऑटो सेल्स डेटा पर भी निवेशकों की नजर।
*=======================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- जनवरी - 2025- बुधवार*

*नव- वर्ष*

👇🏻
*====================*

*1 जनवरी, 2025 से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम, जानें आपको फायदा होगा या नुकसान*

https://jhunjhununewz.com/new_rule_from_1_january_2025/

*देश में नए साल का जश्न: मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु तक जश्न, लाल चौक पर जुटे लोग; वाराणसी में 2024 की आखिरी गंगा आरती की गई*

*1* बीते साल की कुछ झलकियां...2025 आपके लिए शानदार हो!; PM मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की शानदार तस्वीरें

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर साल 2024 की कुछ झलकियां साझा की है। इसमें पीएम मोदी ने राम मंदिर में दर्शन, लक्षद्वीप दौरा, लोकसभा चुनाव, कैबिनेट बैठक, नवरात्रि पूजन समेत कई तस्वीरें साझा की है।

*3* दिल्ली में जहां झुग्गी, वहां फ्लैट: तीन जनवरी को पीएम मोदी सौपेंगे चाबियां, अशोक विहार में बने हैं 1645 फ्लैट

*4* आरएसएस से जुड़े एक हिंदी साप्ताहिक ने अपने संपादकीय में कहा है कि, आरएसए प्रमुख मोहन भागवत की हाल की टिप्पणी, जिसमें उन्होंने मस्जिद-मंदिर विवादों के फिर से उभरने पर चिंता जताई थी, इसे 'समाज से एक स्पष्ट अपील' के रूप में देखा गया है कि इस मुद्दे पर 'समझदारी से निपटा जाए'। साप्ताहिक ने इस मुद्दे पर "अनावश्यक बहस और भ्रामक प्रचार" से बचने की चेतावनी दी है।

*5* GSLV मिशन के साथ 100वीं लॉन्चिंग की तैयारी में ISRO, अंतरिक्ष में फिर इतिहास रचेगा भारत

*6* मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साझा। पार्टी ने पूछा कि पीएम मोदी पूरे देश और दुनिया की यात्रा करते रहते हैं, लेकिन वहां मणिपुर जाकर माफी क्यों नहीं मांग सकते हैं

*7* केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी... सरकार ने कहा था कि ट्रस्ट बनाया जाएगा

*8* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था', राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर BJP के सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस,डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली में आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के बाद राहुल गांधी वियतनाम यात्रा पर गए, जिससे पर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए थे

*9* एक शर्त पर अनशन खत्म करेंगे डल्लेवाल: चार जनवरी को महापंचायत, लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

*10* डॉ. स्वयमान सिंह ने कहा कि इसे देखते हुए उनकी केंद्र सरकार से अपील है कि समय बर्बाद न करते हुए किसानों की मांगों पर जल्द गौर किया जाए। खराब सेहत के बावजूद डल्लेवाल ने वीडियो जारी करके किसानों को ज्यादा से ज्यादा गिनती में चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील की है।

*11* सुवेंदु बोले-BJP सत्ता में आई तो ममता जेल में होंगी, कहा- CM ने संदेशखली की महिलाओं पर झूठे केस कराए; जनता और भाजपा इसे नहीं भूलेगी

*12* यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से नई समय सारिणी से चलेंगी ट्रेन, कई के बदले नंबर; ठहराव में भी बदलाव

*13* कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, कश्मीर-हिमाचल में सर्दी का सितम जारी; यूपी-बिहार में चलेगी शीतलहर, अभी और लुढ़क सकता है पारा,

*14* ताइवान को चीन के साथ मिलाने से कोई नहीं रोक सकता', नए साल की शुरुआत पहले जिनपिंग ने दिखाए तेवर
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- जनवरी - गुरुवार*

👇🏻
*======================*

*राजस्थानवासियों के बल्ले बल्ले*

*10 दिनों तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, ऐसे उठाए लाभ*

https://jhunjhununewz.com/free_travel_by_rajasthan_roadways_in_the_fair/


*1* दिल्ली में कल प्रधानमंत्री मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 4500 करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे

*2* पीएम मोदी अजमेर दरगाह के लिए आज भेजेंगे चादर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू लेकर जाएंगे

*3* 10 लाख घरों को मंजूरी देगा ग्रामीण विकास मंत्रालय, शिवराज बोले- गरीबी मुक्त गांव PM मोदी का संकल्प

*4* डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पंजाब सरकार पेश करेगी रिपोर्ट, अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया था

*5* DAP खाद का 50Kg का बैग ₹1350 में मिलता रहेगा, केंद्रीय कैबिनेट ने फर्टिलाइजर पर सब्सिडी दी; फसल बीमा का बजट बढ़ाकर ₹69516 करोड़ किया

*6* कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान 3 जनवरी से, देशभर में रैलियां निकाली जाएंगी; 26 जनवरी को अंबेडकर की जन्मस्थली में समापन होगा

*7* सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा हमें स्वीकार होगा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का आया बयान, दिग्विजय चौटाला डल्लेवाल से मिले

*8* अमित शाह ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों के स्रोतों की पहचान और इनकी शुद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। शाह ने यह भी कहा कि एनसीओएल को भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड के तहत किसानों से लेकर ग्राहकों तक के लिए प्रामाणिक ऑर्गेनिक उत्पादों की एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर फोकस करना चाहिए

*9* सरकार ने मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू की, परिवार को दिए विकल्प

*10* सुप्रीम कोर्ट पैनल ने बुलाई किसानों की बैठक, सयुंक्त किसान मोर्चा ने शामिल होने से किया इनकार

*11* महाराष्ट्र: 'चाचा-भतीजे का विवाद खत्म हो', डिप्टी सीएम अजित पवार की मां ने भगवान विट्ठल से की प्रार्थना

*12* गढ़चिरौली जल्द होगा नक्सली प्रभाव से मुक्त', सीएम फडणवीस का दावा; 11 माओवादियों ने किया सरेंडर

*13* राजस्थान: 220 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई मासूम चेतना, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

*14* दिसंबर में सरकार ने ₹1.77 लाख करोड़ GST वसूला, पिछले साल से 7.3% ज्यादा, FY25 में अब तक ₹16.33 लाख करोड़ हुआ कलेक्शन

*15* अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 15 की मौत, दर्जनों लोग घायल; पुलिस कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया

*16* मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर जनवरी में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है
*=============================*