Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
333 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*03- जनवरी - शुक्रवार*

👇🏻
*======================*

*जल्द ही बनने वाला है एक ऐसा एक्सप्रेसवे जो जोड़ेगा राजस्थान सहित तीन मुख्य राज्यों को, इस नदी पर बनेगा लटकता हुआ पुल*

https://jhunjhununewz.com/hanging_bridge_on_chambal_river/

*1* विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की दिल्ली को आज सौगात, कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे

*2* कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान आज से शुरू, देशभर में रैलियां; गणतंत्र दिवस पर बाबासाहेब की जन्मस्थली महू में खत्म होगा

*3* BJP ने 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए, पीयूष को यूपी की जिम्मेदारी, खट्टर को बिहार और शिवराज को कर्नाटक का अधिकारी बनाया

*4* डीआरडीओ के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भारत की स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने और रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए उनकी सराहना की

*5* "विजय घाट या एकता स्थल होगा मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल! सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी

*6* बांग्लादेश के खिलाफ आंखें लाल करने का समय आ गया, तोगड़िया बोले- हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानून,डंडे दोनों का सहारा लेंगे, नरेंद्र भाई-अमित भाई कदम उठाएंगे

*7* दावा-संभल जामा मस्जिद में मंदिर के सबूत मिले, 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट दाखिल; 1200 फोटो-वीडियो भी कोर्ट में जमा

*8* लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों की जांच की जाएगी', शिकायतों पर सख्त मंत्री अदिति तटकरे, महाराष्ट्र सरकार ने लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का फैसला किया है और उनके सत्यापन के लिए आयकर विभाग और परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है।

*9* सियासत: बिहार में नेतृत्व को लेकर उलझी भाजपा-जदयू की गुत्थी, लालू के न्योते व नीतीश की मुस्कान ने बढ़ा दी हलचल

*10* बिहार की राजनीति में राजग में जारी उठापटक का मुख्य कारण इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका और नेतृत्व को लेकर है। जदयू चाहता है कि भाजपा पहले की भांति राज्य में न सिर्फ जदयू को बड़े भाई की भूमिका दे, बल्कि नेतृत्व के संबंध में भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट करे

*11* "BPSC Exam: प्रशांत किशोर ने शुरू किया ‘आमरण अनशन’, बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग

*12* कोरोना माहामारी के पांच साल बाद चीन में एक और खतरनाक वायरस के फैलने की खबर सामने आ रही है। जारी रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने दस्तक देकर दहशत फैला रखी है।

*13* स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 जनवरी को ओपन होगा, 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,980 इन्वेस्ट करना होगा

*14* भारत आस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट : स्टार्क-बोलैंड की गेंद ने उगली आग, राहुल-जायसवाल आउट; भारत की खराब शुरुआत।
*=======================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- जनवरी - शनिवार*

👇🏻
*=====================*

*कोरोना महामारी के बाद चीन में नए वायरस ने मचाई तबाही?*

*क्या है ये नया HMPV वायरस, भारत में हो सकती है एंट्री?*

https://jhunjhununewz.com/hmpv_virus/

*1* आज ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम, ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना उद्धेश्य

*2* अजमेर शरीफ दरगाह के लिए PM मोदी की भेजी चादर पर रोक लगाने की मांग, आज कोर्ट में सुनवाई

*3* 'अजमेर शरीफ दरगाह में न चढ़ाई जाए PM मोदी की चादर', अदालत में याचिका दाखिल; याचिकाकर्ता ने यह तर्क दिया,उनका कहना है कि अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। मगर केंद्र सरकार ने विवादित ढांचे पर चादर भेजकर न्यायिक स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कमजोर किया है

*4* पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी शुक्रवार को दरगाह का जायजा लिया और इंतजाम का अवलोकन किया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर केंद्रीय मंत्री भी अजमेर पहुंचेंगे

*5* अंडमान-लक्षद्वीप का बुनियादी ढांचा विकास हमारी प्राथमिकता, शाह बोले- संबंधित मंत्रालय सहयोग करें

*6* 'झगड़ा करने के लिए नहीं सिखाते लाठी चलाना', सरसंघचालक मोहन भागवत बोले- इससे वीरता आती है

*7* मोहन भागवत ने कहा कि संघ के कार्यक्रमों से मनुष्य के सद्गुणों में वृद्धि होती है। हम संघ में दंड और लाठी चलाना सीखाते हैं। यह प्रदर्शन के लिए या झगड़ा करने के लिए नहीं सिखाते, लेकिन अगर कोई प्रसंग आ जाए तो यह काम आती है। लाठी सीखने से मनुष्य में वीरता आती है। वह डरता नहीं है।

*8* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले पांच सालों में दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का वादा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन नेटवर्क को विकसित करने और आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। दिल्ली में नवंबर से ही प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा बना हुआ है

*9* सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मेडिकल सीटों को लेकर अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि मेडिकल कोर्स की सीटें खाली नहीं रह सकतीं। साथ ही केंद्र से कहा कि वह राज्यों सहित संबंधित पक्षों के साथ बैठक करे और इस मुद्दे पर गठित समिति की सिफारिशों पर विचार करे

*10* भारत-चीन फिर आमने-सामने, लद्दाख क्षेत्र में नई काउंटी बनाने पर बढ़ी टेंशन; विदेश मंत्रालय ने कहा- मंजूर नहीं

*11* राजीव चंद्रशेखर ने गांधी परिवार पर कसा तंज,उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सुझाव दे तो नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम के हजारों संस्थानों में से कुछ का नामकरण मनमोहन सिंह या नरसिम्हा राव के नाम पर करने के लिए सरकार से बात की जा सकती है।

*12* मनमोहन सिंह के स्मारक के नाम पर राजनीतिक खींचतान के प्रश्न पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस की किताब में सिर्फ चार चैप्टर हैं, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब सोनिया-राहुल-प्रियंका।"कांग्रेस को अब नई किताब देखनी चाहिए, जिसमें देश के लिए काम करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

*13* पीथमपुर में पुलिस पर पथराव, जवाब में चली लाठियां, यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, महिला को घसीटा; दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश

*14* भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के आसपास पड़े कचरे को नष्ट करने के लिए 1 जनवरी से ही पीथमपुर पहुंचाना शुरू कर दिया गया। हालांकि, यहां जहरीले कचरे के खात्मे को लेकर अब माहौल उग्र हो गया है। लोगों में डर है कि भोपाल का केमिकल कचरा पीथमपुर आने से यहां का माहौल दूषित हो सकता है

*15* केजरीवाल बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई, न दिल्ली चुनाव के लिए CM चेहरा है, न एजेंडा; मोदी ने AAP को आपदा कहा

*16* संजय राउत ने CM फडणवीस की तारीफ की, बोले- नक्सलियों का सरेंडर कराया, ये सराहनीय; गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसर्मण किया

*17* दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 101/5, भारत से अब भी 84 रन पीछे, बुमराह-सिराज को 2-2 विकेट
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*06- जनवरी - सोमवार*

👇🏻
*==============================*

*1* पीएम आज जम्मू रेल मंडल, तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का करेंगे उद्घाटन,सबसे ऊंचे केबल पुल की भी शुरुआत

*2* पीएम मोदी ने दिल्ली में रखी आयुर्वेद संस्थान की नींव, बोले- दुनिया जल्द ही 'हील इन इंडिया' को अपनाएगी

*3* मोदी बोले- कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा वाले बौखला गए, गर्मी में पानी की मारामारी, सर्दी में प्रदूषित हवा; इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना डाला

*4* भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान,बोले- मुख्यमंत्री आतिशी ने बाप बदल लिया, पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं; सुबह कहा था- प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे

*5* आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे; रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर अरविंद केजरीवाल तमतमाए

*6* वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में वृद्धि की रणनीति पर चल रहा काम', पीयूष गोयल का बड़ा बयान,आगामी बजट से निर्यात के लिए उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा निर्यातक समुदाय के लिए बहुत सहायक रहे हैं। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमारे निर्यात को समर्थन देने के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे।

*7* 48 घंटे में ही साफ हो गई हवा!: दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 की पाबंदियां खत्म, प्रदूषण बढ़ने पर लगी थी पाबंदियां

*8* देश की राजनीति में परिवारवाद / वंशवाद जैसे आरोप भी लगते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उनकी पार्टी देश का ऐसा एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां किसी परिवार का राज नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई परिवार नहीं कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं।

*9* एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आए रुझान दर्शाते हैं कि भारतीय परिवारों को पोषक खानपान के बजाय साफ-सफाई और खूबसूरत दिखने के सौंदर्य प्रसाधनों पर खर्च करना ज्यादा पसंद आ रहा है। कपड़ों, जूतों जैसी चीजों पर खर्च करने में भी कमी आई है

*10* पिछले 12 वर्षों में भारतीय परिवारों की खर्च प्राथमिकता में काफी बदलाव आया है। नतीजतन, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दालों और अनाज की खपत पांच फीसदी से अधिक घटी है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि लोग खाद्य के बजाय गैर-खाद्य पदार्थों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं।

*11* पटना पुलिस ने सोमवार तड़के जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया। पीके 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।

*12* 32वें दिन पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

*13* महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें, 15 बसों का संचालन 13 जनवरी से पहले होगा, 25 बसें मौनी अमावस्या पर आएंगी

*14* स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO आज ओपन होगा, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, 8 जनवरी तक लगा सकेंगे बोली

*15* ठिठुरा उत्तर भारत: पहाड़ से मैदान तक बढ़ा सर्दी का सितम, कई राज्यों में दो दिन और भारी बारिश की संभावना

*16* भारत आस्ट्रेलिया सिरीज : भारतीय टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत, गंभीर और अगरकर को लेने होंगे बड़े फैसले
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- जनवरी - मंगलवार*

👇🏻
*==============================*

*1* कोरोना जैसे चीनी वायरस के भारत में 6 केस, कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2 और बंगाल, गुजरात में एक-एक बच्चा संक्रमित मिला, उम्र 3 से 8 महीने

*2* ये कोई नया वायरस नहीं, हालात पर हमारी नजर; स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- HMPV से घबराएं नहीं

*3* अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे, देश से भागने वाले अपराधियों पर नजर होगी, रियल टाइम में इंटरपोल से हेल्प मिलेगी

*4* देश के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए,युपी से लेकर बिहार दिल्ली तक लोगों ने धरती में कंपन का अनुभव किया, भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है,इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है

*5* छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट, 8 जवान शहीद, ड्राइवर भी मारा गया; सड़क पर 10 फीट का गड्ढा, 25 फीट ऊंचे पेड़ पर मिला गाड़ी का मलबा

*6* इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करने की मांग, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने मोदी को चिट्‌ठी लिखी, कहा- ये शहीदों को श्रद्धांजलि होगी

*7* अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीज में पत्तियां आईं, ISRO ने स्पेडेक्स मिशन के साथ भेजे थे; डॉकिंग अब 7 की जगह 9 जनवरी को होगी

*8* Human Metapneumovirus: घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना जैसे तेजी से नहीं फैलता वायरस; 2001 में पहली बार खोजा गया

*9* आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं', जनसभा में भड़के उपमुख्यमंत्री अजित पवार,उन्होंने उस समय अपना आपा खो दिया, जब बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपे।

*10* कच्छ में 540 फीट के गहरे बोरवेल में गिरी 18 साल की किशोरी, बाहर निकालने में जुटा स्थानीय प्रशासन

*11* दिल्ली CM आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं, कहा- मेरे पिता को गालियां दीं; भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा था- आतिशी ने बाप बदल लिया

*12* महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था; हर वक्त डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे

*13* असम में कोयला खदान में हादसा, दर्जनों मजदूर फंसे; बचाव कार्य जारी

*14* कनाडा के PM ट्रूडो का इस्तीफा, उत्तराधिकारी मिलने तक पद पर रहेंगे; पार्टी के सांसदों की तरफ से पद छोड़ने का था दबाव
*===============================*
*बल्ले बल्ले स्कूली बच्चों की छुट्टियां 7 दिन बढ़ी*

*राजस्थान में किस तारीख से खुलेंगे स्कूल, झुंझुनूं  में बढ़ी डेट ! यहां पढ़िये पूरा अपडेट*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_school_holidays_extended/
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*08- जनवरी - बुधवार*

👇🏻
*===============================*

*1* प्रधानमंत्री आज आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे, ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे; 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनेंगी

*2* पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए, PM की पहल के लिए आभार

*3* वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की बैठक आज से, 39 सदस्यों वाली समिति में प्रियंका गांधी, संबित पात्रा, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी शामिल

*4* 'सरकारों के पास मुफ्त की योजनाओं के लिए खूब पैसे, लेकिन जजों के वेतन और पेंशन के लिए नहीं' : सुप्रीम कोर्ट

*5* जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक: किसान मोर्चा ने केंद्र को दी चेतावनी-कुछ हुआ तो स्थिति नहीं संभाल पाएंगे

*6* जनता को बताएं कि राज्य की हालत क्या है, कितना कर्ज बढ़ेगा; ‘मुफ्त-मुफ्त’ पर चुनाव आयोग

*7* वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट के एक्सपर्ट हैं; 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे

*8* HMPV: वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, रखें स्वच्छता का ध्यान, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को दिए निर्देश

*9* 24 अकबर रोड नहीं, अब 'इंदिरा भवन' होगा कांग्रेस का नया मुख्यालय; अगले सप्ताह सोनिया करेंगी उद्घाटन

*10* मालदीव के रक्षा मंत्री मौमून आज राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं होगी चर्चा

*11* भुज में बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की की मौत, 500 फीट की गहराई में फंसी हुई थी, राजस्थान से मजदूरी करने गुजरात आया था परिवार

*12* दिल्ली विधानसभा चुनाव "क्या रमेश बिधूड़ी का कटेगा टिकट या बदलेगी सीट? विवादित बयानों के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला

*13* स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के IPO का आज आखिरी दिन, दो ही दिन ये टोटल 34.94 गुना सब्सक्राइब हुआ, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,980 रुपए

*14* 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है GDP, मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट घटने से ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान, एक साल पहले 8.2% थी

*15* 13 राज्यों में कोहरा-पाला की चेतावनी; 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, ट्रेन की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक
*==============.=================*