Jhunjhunu News
3.31K subscribers
1 photo
156 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*27- सितंबर- शुक्रवार*

👇🏻
*============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- नेहरू-अब्दुल्ला 40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार; राहुल ने कहा- मोदी ने अग्निवीरों की पेंशन छीनी; सोना ₹75,750 पहुंचा*

*1* PM मोदी ने 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर लॉन्च किए, बोले- हमारी सरकार साइंस-टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रही, 2035 तक हमारा स्पेस स्टेशन होगा

*2* शाह बोले- अब्दुल्ला और नेहरू 40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार, जब कश्मीर में आतंकवाद हावी था, फारूक लंदन में महंगी मोटरसाइकिल चला रहे थे

*3* केंद्र सरकार का श्रमिकों को तोहफा, बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी; नई दरें 1 अक्टूबर से लागू,केंद्रीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के अंतर्गत भवन-निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग, स्वीपिंग, क्लीनिंग, हाउसकीपिंग, खनन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा

*4* केंद्र सरकार ने स्टैंडिंग कमेटियों का गठन किया, कांग्रेस को चार समितियों की अध्यक्षता; राहुल गांधी रक्षा मामलों की समिति के मेंबर

*5* कई बार मिला PM बनने का ऑफर, लेकिन प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं', गडकरी ने फिर किया दावा

*6* केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले और बाद में भी कई बार प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की गई। मुंबई में एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान तब दिया, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बारे में विस्तार से बता सकते हैं कि विपक्षी पार्टी पार्टी के नेताओं ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था

*7* दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादक-उपभोक्ता देश बना भारत, गन्ने की खेती 18 फीसदी बढ़ी

*8* केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उपयोग से ग्रीन हाउस गैसों (जीएचजी) का उत्सर्जन कम हो रहा है, इससे निवेश के अधिक अवसर सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नई डिस्टलरी की स्थापना की गई है।

*9*  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत ने 39वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि नव प्रवर्तकों और उद्यमियों के कारण भारत में नवाचार के माहौल को मजबूती मिल रही है

*10* हरियाणा चुनाव, MP सीएम बोले-राहुल गांधी अज्ञानी, BJP प्रवक्ता बोले- राहुल गांधी उनके CM चेहरे की जाति बताएं; बघेल ने कहा-मोदी प्रधानमंत्री नहीं प्रचारमंत्री

*11* अजित पवार का बड़ा खुलासा, कहा- "मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, पर गाड़ी डिप्टी सीएम पर अटक रही"

*12* महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव पर अपडेट; अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में घोषणा हो सकती है

*13* महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को अजित पवार की एनसीपी के चलते कम वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के 80 फीसदी मूल वोटर को चुनाव में एनसीपी के साथ गठबंधन पसंद नहीं आया। हालांकि अब कार्यकर्ता और लोग गठबंधन को लेकर आश्वस्त हैं और इसे समझते हैं। 

*14* दिल्ली MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज, एलजी सक्सेना ने मेयर शैली ओबेरॉय का फैसला पलटा; 5 अक्टूबर तक सदन स्थगित किया था

*15* RSS ने मोदी को अल्टीमेटम दिया, उन पर भी लागू होगा 75 साल वाला नियम, केजरीवाल ने कहा कि उनकी आरएसएस के बड़े नेता से मुलाकात हुई है और उन्होंने बताया कि मोदी पर भी 75 साल वाला नियम लागू होगा,और यह भी दावा किया कि आरएसएस नेता ने उन्हें बताया कि मोदी पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं है

*16* कर्नाटक में बिना परमिशन जांच नहीं कर सकेगी CBI, MUDA स्कैम पर हंगामे के बीच राज्य सरकार का बड़ा फैसला

*17* त्योहारी सीजन से पहले महंगाई की मार, एक महीने में 27 फीसदी बढ़े सरसों तेल के दाम, सनफ्लावर-पाम ऑयल भी हुआ महंगा

*18* 35 साल आयु के धनकुबेरों में दिल्ली-UP को तीसरा-चौथा स्थान; बंगलूरू में मुंबई से अधिक अमीर

*19* UNSC का भारत को स्थायी सदस्य होना चाहिए, फ्रांस ने खुले मंच से कर दिया समर्थन

*20* IND vs BAN दूसरा टेस्ट आज से, प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर शामिल कर सकती है दोनों टीमें; पहले दिन बारिश के 93% चांस

*21* मौसम: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश ने मचाया कहर, कहीं फटे बादल तो कहीं भूस्खलन बना आफत;
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*29- सितंबर - शनिवार*

👇🏻
*====================*

*1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है असर*

https://jhunjhununewz.com/these_important_rules_will_change_from_october_1/

*1* PM मोदी की हरियाणा में रैली आज, बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं को साधेंगे; 2019 में यहां 8 सीटें BJP जीती थी

*2* पीएम मोदी पुणे मेट्रो का करेंगे आनलाइन उद्घाटन, कई नई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

*3* हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलप कर रहा भारत, प्रलय- निर्भय मिसाइलों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी

*4* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई राजनीति की असली परिभाषा, बोले- अब यह सत्ताकरण में बदलकर रह गई

*5* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति का अर्थ वास्तव में समाज सेवा, राष्ट्र-निर्माण और विकास है। लेकिन वर्तमान समय में राजनीति के मायने बदल गए हैं। अब राजनीति का मतलब केवल सत्ता की राजनीति है

*6* रेल मंत्री बोले- 'कवच' पर तेजी से हो रहा काम, पटरियों और सिग्नलों की गुणवत्ता की जांच पर भी फोकस

*7* भाजपा सदस्यता अभियान: आधे से अधिक राज्य लक्ष्य से पीछे, एक महीने में 4.25 करोड़ नए सदस्य ही बना सकी पार्टी

*8* हैरानी की बात है कि भाजपा का अभियान बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे उन राज्यों में बेहद कमजोर है जहां पार्टी सत्ता में है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल में भी अभियान में तेजी लाने की जरूरत है

*9* सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, मुडा केस में लोकायुक्त पुलिस ने सीएम समेत अन्य पर दर्ज की एफआईआर

*10* मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खड़ी है कांग्रेस, पार्टी करेगी उनका समर्थन; खरगे की दो टूक

*11* महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। आयोग दो दिन तक राज्य में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगा। वहीं दूसरी ओर तमाम सियासी दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं

*12* मैं माफी मांगता हूं, बेटे की करतूत पर डिप्टी सीएम बैरवा की सफाई; कहा- हमारे पास कोई गाड़ी नहीं

*13* खुली जीप में बैठे लड़के और एस्कार्ट करती राजस्थान पुलिस की गाड़ी, इसका वीडियो वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में आए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अब सफाई दी है, दरसअल उस जीप में बैठा एक लड़का उनका बेटा था, बच्चे उसके स्कूल के दोस्त थे, लेकिन मैं चाहता हूं कि पार्टी और पीएम मोदी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है मेरी वजह से पार्टी को कोई दिक्कत नहीं आए,

*14* लालू यादव ही लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा

*15* 'NRC में जिनके नहीं होंगे नाम, उन्हें तो हम...'धक्का मार-मार कर पड़ोसी देश बंगलादेश पहुंचा देंगे,चुनावी राज्य में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान!

*16* विदेशों में बढ़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग, चिली-कनाडा समेत कई देशों ने दिखाई रुचि

*17* पहाड़ों से लेकर मैदान तक तेज बारिश का दौर जारी, हिमाचल और कश्मीर में हुआ हिमपात; बिहार में भी अलर्ट जारी

*18* भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, दो लोगों की गई जान, मलबे में दबे कई लोग
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*29- सितंबर - रविवार*

👇🏻
*====================*

*राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा: कर्मचारी और पेंशनर्स खुशी से झूम उठे*

https://jhunjhununewz.com/government_big_gift_to_employees/

*1* हिसार में पीएम मोदी की रैली: बोले- कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी, इनके राज में दामाद-दलालों का होता है बोलबाला

*2* मोदी ने कहा कि भारत में अगर सबसे बड़ा सांप्रदायिक दल कोई है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा भी भुगत रहा है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। जिससे हमारी बहन बेटियों पर हमले हो रहे हैं। कांग्रेस के विधायक की धमकी सुनी होगी, कांग्रेस अगर जीती तो लोगों को घर छोड़ना होगा

*3* मोदी ने कहा कि विदेश में जाकर कांग्रेस के नेता वही भाषा बोलते हैं, जो भारत का बुरा चाहने वालों को पसंद आती है। आप ही सोचिए पाकिस्तान क्यों कांग्रेस का समर्थन करता है। कांग्रेस की नीतियां पाकिस्तान को पसंद आती हैं। हरियाणा के लोगों को कांग्रेस के वादों इरादों से बहुत सावधान रहना है

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं। पीएम को इसका उद्घाटन 26 सितंबर को करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका पुणे दौरा रद्द हो गया था।

*5* प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो  कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

*6* 'पाकिस्तान से अब PoK खाली कराने का मुद्दा सुलझना बाकी', UN में जयशंकर ने चीन को भी दिखाया आईना

*7* जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी; कहा- उसके सीमा पार आतंक के मंसूबे सफल नहीं होंगे, नरमी की उम्मीद न करे

*8* CEC बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 26 नवंबर से पहले होंगे, राजनीतिक दलों की मांग- त्योहारों को ध्यान में रखकर हो तारीखों का ऐलान

*9* जम्मू-कश्मीर -आज थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार, निर्दलीयों को अपने साथ लाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू,राजनीतिक दलों की नजर चुनाव लड़ रहे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हैं जो उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। इन उम्मीदवारों अपने हक में बैठाने के लिए दल दबाव बनाने में जुटे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कई सीटों पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क कर रहे हैं।

*10* राजस्थान: 'महिला-शिक्षा, उस रथ के पहिए, जो देश को चलाएंगे', धनखड़ ने युवाओं को दिया विकसित भारत बनाने का मंत्र

*11* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में युवाओं में बेरोजगारी के 'भयावह स्तर' को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। खरगे ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, बेरोज़गारी से बड़ा देश में कोई मुद्दा नहीं है।  युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान है

*12* राहुल गांधी से बीजेपी ने पूछा- क्या वह भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं? बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। भाजपा ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित कई आपराधिक आरोपों में मामला दर्ज होने से कांग्रेस की पोल खुल गई है

*13* स्टालिन के बेटे उदयनिधि तमिलनाडु के डिप्टी CM होंगे, आज राजभवन में शपथ लेंगे; पिछले साल सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताया था

*14* सीएम एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला, बोले- लड़की बहन योजना को कोई खत्म नहीं कर सकता

*15* एक युग का अंत: कोलकाता की 150 साल पुरानी ट्राम सेवा होगी बंद, कोई हुआ भावुक तो किसी ने जताई नाराज़गी

*16* खड़े हाइवा में घुसी बस, 9 लोगों की मौत, मैहर में हादसा, 24 घायल; जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर यात्रियों को निकाला

*17* भारत बांग्लादेश टैस्ट -नौ साल बाद भारत में रद्द हुआ पूरे दिन का खेल, बारिश के कारण मजा हुआ किरकिरा,आज तीसरे दिन भी बारिश का चांस
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*30- सितंबर - सोमवार*

👇🏻
*==================*

*SBI Account: ₹25,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹6,78,035 रुपए*

https://jhunjhununewz.com/sbi_ppf_scheme/

*1* J&K विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म: मोदी-राहुल ने चार-चार रैलियां की; अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग

*2* वन नेशन-वन इलेक्शन: 3 बिल ला सकती है सरकार, दो संविधान संशोधन कराने होंगे; नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा

*3* भारत विश्वबंधु, दुनिया का मित्र', विदेश मंत्रालय ने पहले 100 दिनों में एचएडीआर अभियानों को सराहा

*4* ‘IMF से ज्यादा पैसा तो हम दे देते’, पाकिस्तान की कंगाली पर बोले राजनाथ सिंह – बंद करो आतंकी कैंप

*5* भाषण देते समय हुई थी मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब, खबर मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पुछा फोन करके हाल-चाल

*6* कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज, भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने रथ पर निकलेंगे राहुल-प्रियंका

*7* तिरुपति लड्डू विवाद- SC में 5 याचिकाओं पर आज सुनवाई, याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल- मंदिर कमेटी ने क्यों नहीं दिखाई जांच रिपोर्ट

*8* हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं, देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा

*9* AI: दुनिया में बढ़ रहा भारत का दबदबा, नैसकॉम अध्यक्ष ने कहा- तकनीकी क्षेत्र के कामगारों के लिए यह सुनहरा वक्त

*10* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद, अमेरिका के जॉब डेटा से लेकर विदेशी निवेशकों पर नजर, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*11* अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

*12* पानी ने मचाई तबाही: नेपाल में भारी बारिश-बाढ़ से 170 की मौत; बिहार में रौद्र हुईं कोसी-गंडक, 30 लाख प्रभावित
*=============================*
500 के नोट पर छाप दी अनुपम खेर की तस्वीर, सोने के व्यापारी को लगा डेढ़ करोड़ का चूना, जांच में जुटी पुलिस

https://www.facebook.com/share/v/wi6WKS16RMPKUbZk/?mibextid=qi2Omg
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*======================*

*1 अक्टूबर से नहीं बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग का आदेश जारी*

*अस्पतालों का ओपीडी टाइमिंग बदला*

https://jhunjhununewz.com/school_timings_change_2024/

*1* मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की, कहा- भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं

*2* गांधी जयंती के दिन झारखंड का दौरा करेंगे पीएम, 83300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

*3* कर्नाटक हाईकोर्ट: निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR पर 22 अक्तूबर तक अंतरिम रोक, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा मामला

*4* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार की 'लड़की बहिन योजना' पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिससे अन्य क्षेत्रों में समय पर सब्सिडी का भुगतान प्रभावित हो सकता है। उन्होंने सरकार को 'विषकन्या' की संज्ञा दी और कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सरकार का नेतृत्व किए जाने के बावजूद, इसे दूर रखना चाहिए

*5* राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा, बोले- मोदी जी के भगवान अडाणी, 25 लोग ऐश करें, किसान-मजदूर भूखा मरे, ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए

*6* जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी को दिया है,उतना ही पैसा कांग्रेस देश की जनता की जेब में डालेगी। राहुल गांधी

*7* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में विपक्ष का नेता (एलओपी) बनना विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए एक संजीवनी की तरह है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय प्रणाली में एलओपी को छाया प्रधानमंत्री (शैडो पीएम) माना जाता है

*8* रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को और मजबूत करना होगा और इसके लिए एक साझा एजेंडा तैयार करना होगा। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में एलओपी के रूप में सक्रिया भूमिका निभाई है और जनता के मुद्दों को उठाया है।

*9* जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग आज, आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स; आतंकी अफजल गुरू और इंजीनियर राशिद के भाई मैदान में

*10* हिमाचल में 56 साल बाद मिले 4 जवानों के शव, 1968 में IAF विमान क्रैश हुआ था, 100 लोग सवार थे; 6200 मी ऊंचाई पर मलबा

*11* कर्नाटक CM सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

*12* अक्टूबर में 6 बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा, पैन कार्ड और सुकन्या समृद्धि योजना के नियम बदले; फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है

*13* 30 साल से कम उम्र के निवेशकों का शेयर बाजार पर बढ़ रहा है दबदबा, छह वर्षों में 40 फीसदी पहुंची हिस्सेदारी

*14* IPO के लिए विशाल-मेगामार्ट और स्विगी को SEBI की मंजूरी, टोटल 5 कंपनियों को इश्यू की अनुमति, स्विगी नवंबर में ला सकती है IPO

*15* ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा, 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट निकाले

*16* मानसून में 15 दिन बचे, इस बार 8% ज्यादा बारिश, राजस्थान सबसे ज्यादा भीगा, पंजाब सबसे सूखा; एक महीने में सर्दी की दस्तक
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- अक्टूबर - बुधवार*

*अमावस्या*

👇🏻
*=====================*

*RPS Transfer List: IAS-IPS के बाद अब RPS अफसरों का तबादला, 114 ASP का ट्रांसफर, देखें List*

https://jhunjhununewz.com/transfer_of_114_asp/



*1* 'ये शहादत का...', 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2  अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

*3* गांधी जयंती: 9600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM, 'स्वच्छ भारत दिवस 2024' कार्यक्रम में होंगे शामिल,पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी दो अक्तूबर को विज्ञान भवन में सुबह करीब 10 बजे 155वीं गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे।

*4* हरियाणा में मोदी बोले-कांग्रेस को ठगी की लत लगी, उसके राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए, ये सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी

*5* पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा।

*6* पीएम मोदी बोले, हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो। कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है

*7* हरियाणा दौरे पर राहुल गांधी: सोनीपत में बोले- BJP सरकार में युवा विदेश भागने को मजबूर, रोजगार के सभी अवसर बंद

*8* राष्ट्रपति ने साइबर हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया, कहा- मजबूत प्रणाली जरूरी

*9* 2 अक्टूबर- आज सत्य की मिसाल का दिन, बापू के विचारों को शास्त्री जी ने जीकर दिखाया; शास्त्री जी की जयंती भी आज

*10* जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 66% वोटिंग, ये पहले और दूसरे फेज से ज्यादा; उधमपुर में सबसे ज्यादा 74%, सबसे कम बारामूला में 57% वोटिंग

*11* महाराष्ट्र: भाजपा चलाएगी घर चलो अभियान, अमित शाह बोले- मतभेद दूर कर वार्ड स्तर तक पहुंचें नेता-कार्यकर्ता

*12* अमित शाह ने कहा कि एक परिवार में भी मतभेद होते हैं। अगर किसी विधायक या संसद सदस्य को लेकर निराशा है, तो एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजा जाना चाहिए ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें

*13* आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हालात स्थिर, सामान्य नहीं, हमें लड़ना भी है, साथ भी रहना है; सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार

*14* चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जमैका के पीएम होलनेस, मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

*15* महाराष्ट्र में अब रामदास आठवले भी दिखा रहे तेवर, भाजपा लीडरशिप से की 10 सीटों की मांग

*16* सरकार ने सितंबर में GST से ₹1.73 लाख करोड़ जुटाए, सालाना आधार पर इसमें 6.5% की बढ़ोतरी, सितंबर 2023 में ₹1.62 लाख करोड़ GST कलेक्ट किया था
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- अक्टूबर - गुरुवार*

*!! नवरात्रि!!*

👇🏻
*=============================*


*1* झारखंड: 'हिंदू-आदिवासी आबादी घटी, खतरनाक खेल खेल रहा झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन', हजारीबाग में बोले PM मोदी

*2* भाजपा के परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर उन्होंने कहा, झारखंड में बेटी, माटी, रोटी की सुरक्षा और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए परिवर्तन का समय आ  गया है। झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन खतरनाक खेल खेल रहा है, जो घुसपैठियों को संरक्षण देते हुए लोगों की पहचान, संस्कृति और परंपराओं को खतरे में डाल रहा है। पीएम मोदी

*3* पीएम मोदी ने असम को दिया चार बायो-गैस इकाइयों का तोहफा, कहा- किसानों को मिलेगी मदद

*4* अश्विनी वैष्णव बोले: बंगाल में 60 हजार करोड़ की 61 रेल परियोजनाएं अटकीं, ममता सरकार राजनीति से ऊपर नहीं उठ रही

*5* आज अच्छा काम करके भी वोट नहीं मिल सकता'; राजनीति में हो रहे बदलावों पर किरेन रिजिजू चिंतित

*6* चेन्नई के आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई, वायुसेना के भव्य एयर शो में दिखेगा रोमांचक नजारा

*7* अजीत पवार समर्थित विधायक के बिगड़े बोल, लड़कियों को लेकर की विवादित टिप्पणी; कांग्रेस MLA ने साधा निशाना

*8* उन्होंने आगे कहा, जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं, यानी जो कुछ कम सुंदर हैं, वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, तीसरे नंबर की लड़की किसान के बेटे से शादी करना पसंद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि केवल सबसे निचले स्तर की लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी से पैदा हुए बच्चे भी सुंदर नहीं होते

*9* दिल्ली समेत आठ राज्यों से मानसून की विदाई, इस बार एक सप्ताह की देरी से वापस लौटा दक्षिण-पश्चिम मानसून

*10* मिसाल: गुजरात में 27 सदस्यों वाले परिवार ने रचा इतिहास, चार दशकों में 630 लीटर किया रक्तदान

*11* ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करेगा अमेरिका, बाइडन की दो टूक

*12* KRN IPO: 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर तहलका मचाने वाले आईपीओ की लिस्टिंग आज, दोगुने मुनाफे की उम्मीद
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- अक्टूबर - शुक्रवार*

👇🏻
*=====================*

*किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त इस दिन होगी जारी*

*इन किसानों के अटक सकती है 18वीं किस्त*

https://jhunjhununewz.com/pm_kisan_samman_nidhi_18th_installment/


*1* आज कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम; भू-आर्थिक विखंडन जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

*2* 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला; किसानों की 2 योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ मंजूर

*3* अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की नई रिपोर्ट बेबुनियाद'; भारत ने बताया पक्षपाती संगठन

*4* अपने देश में ध्यान दो; अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर भारत की दो टूक, बताया पक्षपातपूर्ण

*5* हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म, भाजपा की नजरें सत्ता बरकरार रखने पर; कांग्रेस को वापसी की उम्मीद

*6* हरियाणा चुनाव -हरियाणा में सबका फोकस 21% दलित वोटर पर, मोदी ने गोहाना-मिर्चपुर कांड याद दिलाया, राहुल गांधी ने संविधान खत्म करने का डर दिखाया

*7* जम्मू-कश्मीर में अपने बूते सरकार बनाना किसी दल के लिए नहीं आसान, पार्टियों ने निर्दलीयों का मन टटोलना किया शुरू

*8* महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, मराठी-पाली समेत 5 को शास्त्रीय भाषा का दर्जा

*9* "BJP-NCP की राहें होंगी जुदा? फडणवीस कर रहे ‘लव जिहाद’ पर बात, अजित पवार ने मुस्लिमों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

*10* तिरुपति लड्डू मामले की सुप्रीम सुनवाई आज; पिछली सुनवाई में आंध्र सरकार को दी थी नसीहत

*11* राजस्थान -कुछ BJP नेता भी परेशान करते हैं; किरोड़ी लाल मीणा बोले- सबका करना आता है इलाज

*12* "अमेठी में शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

*13* इस्राइल ईरान पर तुरंत जवाबी हमले करेगा इसकी उम्मीद कम'; तेल की कीमतों पर चिंता के बीच बोले बाइडन

*14* तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर इस्राइल ने किया हवाई हमला; 16 की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

*15* गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को खुलेगा, 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915

*16* मॉनसून के लौटते ही कई राज्यों में बढ़ी गर्मी, अक्टूबर आखिरी में ठंड देगी दस्तक; IMD ने बताया
*=============================*