Jhunjhunu News
3.31K subscribers
1 photo
157 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- अक्टूबर - शनिवार*

👇🏻
*====================*

*किसानों को मिल रहा है 3 लाख का लोन घर बैठे अभी उठाये फायदा, यहां से करें आवेदन*

https://jhunjhununewz.com/kisan_credit_card_yojana/

*1* पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त आज जारी होगी, 9.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपए

*2* आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, मुंबई मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन; कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

*3* आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कोल्हापुर में करेंगे संविधान बचाओ सम्मेलन

*4* विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे, 15-16 अक्टूबर को SCO की बैठक में शामिल होंगे; 2015 में सुषमा स्वराज के बाद भारतीय नेता का पहला दौरा

*5* पांच साल में 2000 डॉलर बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय, वित्त मंत्री बोलीं- आने वाला समय भारतीयों का होगा

*6* सीतारमण ने कहा, भारत 2047 तक जब अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे कर लेगा, तब नए भारतीय युग की मूल विशेषताएं विकसित देशों के समान होंगी। विकसित भारत विचारों, प्रौद्योगिकी और संस्कृति के जीवंत आदान-प्रदान का केंद्र बनकर न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि शेष विश्व के लिए भी समृद्धि लाएगा

*7* श्रीलंका की धरती पर नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधि, राष्ट्रपति दिसानायके ने जयशंकर को दिलाया भरोसा

*8* लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के 100 दिन, कांग्रेस बोली- जनता की आवाज बने

*9* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन-पाकिस्तान को नसीहत, कहा-हमारा अन्य देश के हितों से टकराव नहीं

*10* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सली मार गिराए, AK-47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद; महिला नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की खबर

*11* हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, 1031 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे; CM नायाब सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मैदान में

*12* देश का विदेशी-मुद्रा-भंडार पहली बार 700 बिलियन डॉलर पार, भारत यह मुकाम हासिल करने वाला चौथा देश बना, एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 12.58 बिलियन डॉलर बढ़ा

*13* विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए

*14* गोल्ड ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,964 हुई, इस साल अब तक ₹12,612 महंगा हुआ

*15* ईरान पर हमले के प्लान में आएगी तेजी या हिज्बुल्लाह को खदेड़ने पर रहेगा फोकस... खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल पर नजर

*16* इस्राइली हवाई हमलों से बेरुत में फिर मची तबाही, लेबनान-सीरिया को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता कटा
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*6- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*=======================*

*एसबीआई बैंक के खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, देखें जमा सूची में नाम*

https://jhunjhununewz.com/sbi_personal_loan/

*1* मोदी बोले- हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, कांग्रेस का मकसद बांटो और सत्ता में रहो, वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते

*2* पीएम ने कहा कि कांग्रेस, भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है टॉयलेट बनाओ और ये कह रहे हैं कि हम टॉयलेट पर टैक्स लगाएंगे

*3* हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी के संकेत, भाजपा के हाथ से फिसल सकती है सत्ता,हरियाणा के हर Exit Poll में हारी BJP, जम्मू-कश्मीर में भी INDIA अलायंस की बल्ले-बल्ले

*4* हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के पोल ऑफ पोल्स, हरियाणा के 13 एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी; J&K के 10 पोल में कांग्रेस-NC सरकार

*5* किंगमेकर तो दूर दुष्यंत चौटाला का हो सकता है सूपड़ा साफ, Exit Poll में मिला जीरो

*6* 'जम्मू कश्मीर- हरियाणा दोनों जगह बनाएंगे सरकार', BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल

*7* पाकिस्तान दौरे पर जयशंकर बोले- रिश्ते सुधारने नहीं जा रहा, सिर्फ SCO के लिए होगी यात्रा, मैं सभ्य आदमी हूं तो अच्छा व्यवहार करूंगा

*8* जम्मू-कश्मीर में BJP के साथ जाने वाली पार्टी गायब हो जाएगी; फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

*9* झारखंड BJP ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, 5 लाख नौकरी और महिलाओं को 2100 रु. महीने देने का वादा

*10* IND vs BAN पहला टी-20 आज, ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच, इंजर्ड शिवम दुबे बाहर;

*11* इंडिगो एयरलाइन का सर्वर 6 घंटे बाद ठीक हुआ, बुकिंग और चेक-इन करने में आ रही थी दिक्कत, देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स परेशान हुए

*12* मानसून के लौटते ही गर्मी ने लोगों को किया परेशान,आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है। लेकिन मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है।  

*13* PM नेतन्याहू बोले- फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए, हम उनके बिना भी जीतेंगे; मैक्रां ने कहा था- इजराइल को हथियार देना बंद करें

*14* मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, जुकरबर्ग की नेटवर्थ 17.73 लाख करोड़ रुपए हुई
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*============================*


*राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल के 18 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी*

*परीक्षा को लेकर आई ये बड़ी खबर*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_cet_exam/

*1* पीएम मोदी ने न्यायविदों और लेखकों को लिखा पत्र, कहा- उज्ज्वल भविष्य के लिए वैश्विक शांति आवश्यक

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ और 10 अक्तूबर को लंदन में होने वाले न्यायविदों और लेखकों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर आयोजकों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि वैश्विक शांति उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि हमारे सामूहिक प्रयासों की सफलता राष्ट्र और समुदायों के बीच एकता और सहयोग पर निर्भर करती है

*3* भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बंगलूरू और मुंबई भी जाएंगे

*4* विदेश मंत्री जयशंकर से मिले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, कहा- दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत

*5* भारत में वैश्विक तनाव कम करने की क्षमता'; पश्चिम एशिया में जंग के बीच जयशंकर ने की शांति की अपील

*6* 'अपने चुनिंदा मित्रों की तिजोरी भरना इनका मकसद', केंद्र पर प्रियंका गांधी का करारा हमला, रविवार को इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निजीकरण की कथित योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और आश्चर्य जताया कि चुनिंदा मित्रों की तिजोरियां भरने के अलावा इस सरकार का और क्या मकसद हो सकता है।

*7* हरियाणा में आज तक लगातार तीसरी बार नहीं बनी किसी दल की सरकार, BJP बदलेगी इतिहास या कांग्रेस करेगी वापसी

*8* कांग्रेस-NC अलायंस में आने को तैयार PDP, फारूक बोले- अच्छी बात है, जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में इसी गठबंधन की सरकार

*9* सीएम योगी बोले : महाकुंभ के कार्य 10 दिसंबर तक करें पूरे, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण

*10* भोपाल की एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग और उसका कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। दरअसल गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स की इस खेप को जब्त किया है

*11* राजस्थान -सीकर खाटू श्याम के 8 और 9 अक्टूबर को नहीं होंगे दर्शन, विशेष सेवा श्रृंगार तिलक होंगे, अमावस्या के दिन सुबह आरती के बाद बाबा श्याम का रंग बदल जाता है, बाबा श्याम भक्तों को महीने में दो रुप से दर्शन देते हैं, कृष्ण पक्ष में पीला रंग में और शुक्ल में पूर्ण शालिग्राम काला रंग के रुप में नजर आते हैं,

*12* RBI की मॉनेटरी-पॉलिसी-कमेटी की मीटिंग आज से शुरू होगी, यह तीन दिवसीय बैठक 9-अक्टूबर तक चलेगी, इसमें ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा

*13* चेन्नई में एयर शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से पांच की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती

*14* 8 अक्टूबर से खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO, 10 अक्टूबर तक लगा सकेंगे बोली, मिनिमम 14,915 रुपए करने होंगे निवेश

*15* भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया, हार्दिक पंड्या ने लगाया विनिंग सिक्स, 39 रन बनाए; अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट

*16* विमेंस टी-20 वर्ल्डकप, भारत ने पाकिस्तान को हराया, कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं, अरुंधति रेड्‌डी ने 3 विकेट लिए

*17* इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की, हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*08- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*=============================*

*हरियाणा और J&K में वोटों की गिनती आजः BJP को सत्ता बचाने की आस तो 'INDIA' के भी बड़े हैं ख्वाब!*

*1* सार्वजनिक जीवन के 23 वर्ष पूरे होने पर पीएम ने जताया आभार; कहा- पार्टी की महानता थी जो दी जिम्मेदारी

*2* नक्सलवाद पर शाह ने 8 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, कहा- इस साल छत्तीसगढ़ में 194 नक्सली मारे गए, युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील

*3* जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज, 5 एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस, तो 5 में हंग असेंबली; 10 साल बाद बनेगी नई सरकार

*4* हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक,या 10 सालों का कांग्रेस का वनवास टुटेगा, अधिकतर एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की बढ़त के साथ सरकार,कुछ घंटों में मतगणना जारी

*5* प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, रत्नागिरी स्टेशन की छत उद्धघाटन से पहले ही ढह गई, अटल सेतु को जोड़ने वाली सड़क में दरारें पड़ गई, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई,महाराष्ट्र में सरकार ने भ्रष्टाचार किया, जनता जल्दी ही हिसाब करने जा रही है

*6* मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत, फेज-1 के तहत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे के बीच चली मेट्रो; PM ने किया था उद्घाटन

*7* महाराष्ट्र (अकोला): ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर की वजह से दो समुदाय भिड़े, वाहनों को फूंका; जमकर पथराव भी हुआ

*8* शरद पवार ने सोमवार को संकेत दिया कि भाजपा और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के और भी नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं। शरद पवार का यह बयान तब सामने आया है, जब हर्षवर्धन पाटिल ने भाजपा को छोड़कर उनकी पार्टी का दामन थामा है

*9* आरोप-सूरत के दलित-आदिवासी आश्रम में 35 छात्राओं का यौन शोषण, प्रिंसिपल लड़कियों को नहाते देखता, दवा देने के बहाने छेड़छाड़ करता था

*10* कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ ठगने वाले राजीव कुमार दुबे ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है, दोपहर करीब 4 बजे कानपुर में डीजीपी साउथ अंकिता शर्मा के आफिस पहुंचा और सरेंडर कर दिया

*11* त्योहारों में झटका: टमाटर 100 के पार, आलू, प्याज, लहसुन, धनिया व खीरे ने भी बिगाड़ा आम आदमी का बजट

*12* हिज्बुल्लाह ने दागी 135 घातक 'फादी-1' मिसाइल, दहल उठा इजरायल, अबतक का दूसरा सबसे बड़ा हमला

*13* IPO नहीं लाएगी हीरो मोटर्स, कंपनी ने SEBI को दिया एप्लिकेशन वापस लिया, 900 करोड़ रुपए जुटाने का था प्लान
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- अक्टूबर - बुधवार*

👇🏻
*===================*

*10वीं पास बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए आज से पंचायत समिति में कैंप*

https://jhunjhununewz.com/recruitment_for_the_post_of_security_jawan_and_security_supervisor/

*1* हरियाणा की हैट्रिक पर बोले PM मोदी- लोगों ने कमाल कर दिया, कमल-कमल हो गया

*2* मोदी बोले- कांग्रेस की पोल खुली, उनका डिब्बा गोल, वे जाति का जहर फैला रहे, हरियाणा ने दो टूक कहा- देशविरोधी पॉलिटिक्स नहीं चलेगी

*3* पीएम बोले- हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी, जम्मू-कश्मीर में NC को शुभकामनाएं

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें नागपुर में करीब 7,000 करोड़ की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे

*5* हरियाणा जीतते ही राहुल गांधी पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- विदेश में देश का अपमान करने वालों को जनता ने सिखाया सबक

*6* अमित शाह बोले- कश्मीर घाटी में फिर जिंदा हो गया लोकतंत्र, कभी कांग्रेस ने धांधली कर उड़ाया था मजाक

*7* नड्‌डा बोले- जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारा, हरियाणा की जीत और जम्मू-कश्मीर में बढ़ा वोटिंग परसेंटेज मोदी की सेवा का फल

*8* राम माधव ने कहा कि यह बीजेपी के लिए सफल दिन है। एक तरफ हमारी पार्टी ने हरियाणा में जीत दर्ज की है और जम्मू-कश्मीर में हमने लगभग अधिकतर सीटें जीती हैं। जम्मू में जहां तक सरकार बनाने की बात है, संख्याएं एनसी और कांग्रेस के पक्ष में हैं। हम एनसी को बधाई देते हैं और कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है। हम उन्हें बधाई देते हैं। 

*9* हरियाणा के नतीजों को कांग्रेस ने नकारा, जयराम रमेश बोले- हम हारे नहीं, हमें हरवाया गया,जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं। यह जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं। यह हरियाणा के लोगों की सोच के खिलाफ है।

*10* हरियाणा में हैट्रिक, 4 महीने में 3 राज्यों में चुनाव, अगली चुनौती महाराष्ट्र-झारखंड और दिल्ली; 6 राज्यों की 28 सीटें पर भी उप-चुनाव

*11* हरियाणा में महिला शक्ति ने रचा इतिहास, 57 साल में पहली बार सबसे अधिक 13 के सिर सजा ताज

*12* नायब सैनी के 8 मंत्री चुनाव हारे, सिर्फ 2 मंत्री ही जीत सके; स्पीकर को पूर्व CM भजनलाल के बेटे ने शिकस्त दी

*13* 'चौटाला' को लगी चोट तो 'राव' को नहीं मिला भाव और 'लाल' पर भी नहीं चढ़ा रंग, हरियाणा चुनाव में तबाह हुए सियासी घराने

*14* 'समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल...', हरियाणा में BJP की शानदार जीत पर बोले राकेश टिकैत :

*15* चुनाव आयोग की दो टूक- EVM से छेड़छाड़ की बातें बेबुनियाद, सूत्र बोले- बैटरी-नतीजों में संबंध नहीं

*16* नेतन्याहू ने नसरल्ला के उत्तराधिकारी को मारने का दावा किया, कहा- हमने खत्म की हिजबुल्ला की ताकत

*17* अमेरिका में तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान; 2100 फ्लाइट रद, बाइडन ने विदेश यात्रा टाली, 10 लाख लोगों को बड़ा आदेश
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*10- अक्टूबर - गुरुवार*

*!! नहीं रहे भारत के रतन!!*

👇🏻
*=================*

*5 साल बाद सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती : 450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इनके लिए 20 फीसदी पद आरक्षित*

https://jhunjhununewz.com/recruitment_in_co-operative_banks/

*1* रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन, मुंबई के अस्पताल से पार्थिव शरीर घर ले जाया गया; राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा

*2* दिग्गज उद्योगपति और देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा नहीं रहे। रतन टाटा के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी समेत देश की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।

*3* दयालु आत्मा, महान नायक... रतन टाटा को PM मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

*4* जब भारत-चीन युद्ध के चलते अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, कभी नहीं की शादी

*5* रतन टाटा ने 2011 में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं चार बार शादी करने के करीब पहुंचा, लेकिन हर बार डर के कारण या किसी न किसी कारण से मैं पीछे हट गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में काम करते समय उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था और उन्हें भारत लौटना पड़ा क्योंकि उनके परिवार का कोई सदस्य बीमार था। लड़की के माता-पिता ने उसे भारत जाने की अनुमति नहीं दी। कहा जाता है शायद वह इसी कारण आज तक अविवाहित हैं

*6* पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे, बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई, फोर्ड से लिया था अपमान का बदला

*7* जब 69 साल के रतन टाटा ने उड़ाया था फाइटर जेट,बने थे पहले भारतीय, दुनिया ने माना था लोहा,21 साल की उम्र में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बनने से लेकर कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में रतन टाटा की कड़ी मेहनत रही, मिडिल क्लास के कार का सपना पूरा करने में भी बड़ी भूमिका रही, इतना ही नहीं भारत की ग्रोथ में भी रतन टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका है

*8* आज वियनतियाने के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी; लाओस के पीएम और अन्य नेताओं के साथ होंगी द्विपक्षीय बैठकें

*9* केंद्र का फैसला- दिसंबर 2028 तक गरीबों को मुफ्त अनाज, राजस्थान-पंजाब में 2280 KM सड़कें बनेंगी; गुजरात के लोथल में दुनिया का सबसे बड़ा NMHC

*10* कांग्रेस बोली- हरियाणा चुनाव में EVM हैक हुई, 90% चार्ज से BJP जीती, कम वाली में कांग्रेस को लीड; 20 सीटों पर गड़बड़ी की गई

*11* हरियाणा में एमपी-राजस्थान की तरह 2 डिप्टी CM होंगे, मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरों को मिल सकती है जगह, सैनी ही होंगे मुख्यमंत्री

*12* समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत, नौसेना को मिलेगी दो परमाणु पनडुब्बियां, दर्जनों ड्रोन का भी सौदा

*13* CJI चंद्रचूड़ बोले- देश की पूरी निष्ठा से सेवा की, इतिहास मेरे कार्यकाल का कैसे आकलन करेगा, इस बात की चिंता; 10 नवंबर को रिटायर होंगे

*14* दिल्ली CM हाउस से आतिशी का सामान निकाला गया, PWD ने कहा- केजरीवाल से घर की चाबियां लीं, हमें बिना बताए रहने आ गईं

*5* कश्मीर में जवान का गोलियों से छलनी शव मिला, आतंकियों ने एक दिन पहले अनंतनाग से अगवा किया था; रातभर सर्चिंग के बाद बॉडी मिली

*16* INDW vs SLW: हरमन-मंधाना ने निकाला श्रीलंका का कचूमर, 2 गेंदबाज ने की खटिया खड़ी; भारत को मिली दमदार जीत

*17* भारत ने 36वीं बार 200+ स्कोर बनाया, बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत मिली, भारत ने बंगलादेश को 86 रनों से मात दी

*18* पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए, कहा- उनके पीएम बनने से पहले अस्थिर था भारत
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*11- अक्टूबर - शुक्रवार*

👇🏻
*=================*

*राजस्थान में बनेगा 345 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन 4 जिलों को मिलेगी कनेक्टविटी*

https://jhunjhununewz.com/345_kilometer_long_new_expressway/


*1* कम्युनिस्ट देश लाओस पहुंचे मोदी, बौद्ध भिक्षुओं ने स्वागत किया, रामायण देखी; आसियान समिट में कहा- हम शांति प्रिय देश, 21वीं सदी हमारी है

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज और क्वाड समूह के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर प्रधानमंत्री ने लिखा, मेरे मित्र पीएम अल्बनीज से मिलकर खुशी हुई

*3* 'भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक राष्ट्र', मोदी सरकार ने कट्टरपंथी समूह 'हिज्ब-उत-तहरीर' पर लगाया बैन

*4* दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त

*5* केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने भी जातीय जनगणना की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है। जातीय जनगणना होनी चाहिए।

*6* 15 अक्टूबर को हरियाणा CM की शपथ संभव, तैयारियों में जुटे अधिकारी, पहले PM के विदेश दौरे के कारण टला, मंत्रीपद की लॉबिंग शुरू
*7* अलविदा रतन टाटा! नम आंखों से जनसैलाब ने दी आखिरी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

*8* रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया पालतू कुत्ता गोवा ,पार्थिव शरीर के पास से हटने को नहीं था तैयार, दिन भर कुछ खाया भी नहीं

*9* बोम्मई सरकार के दौरान कर्नाटक में हुए 7200 करोड़ के घोटाले? जांच के लिए SIT गठित

*10* कर्नाटक के स्कूटर मैकेनिक की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 25 करोड़,लॉटरी विजेता अल्ताफ ने कहा कि मैं लगभग 15 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहा था। आखिरकार मैं जीत गया।

*11* चुनाव में हार के बाद सैलजा समर्थकों के ‘निशाने’ पर आए हुड्डा; एक्शन लेगा कांग्रेस हाईकमान?

*12* जिस BJP को दलित विरोधी बता रही कांग्रेस, उसने जीत ली जम्मू में सभी SC सीटें, हरियाणा में भी किया बढ़िया प्रदर्शन

*13* TCS को दूसरी तिमाही में ₹11,909 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर यह 5% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी

*14* मुंबई में फिर मौसम ने ली खतरनाक करवट, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश; पानी में डूबी सड़कें

*15* इस्राइल की तरफ से गाजा में हमास पर हमले लगातार जारी है। वहीं एक ताजा हमले की जानकारी देते हुए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लेबनान में इस्राइली सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में दो शांति सैनिक घायल हुए हैं।
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*12- अक्टूबर - शनिवार*

*विजयादशमी - दशहरा*

👇🏻
*======================*

*Video News पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल - एमपी,एमएलए तो दूर सगाई भी नहीं होती...*

https://jhunjhununewz.com/video_of_rajendra_gudha_goes_viral/

*1* दशहरे की पूजा दोपहर के समय करना उत्तम रहता है। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन 10 दिन से चलने वाले युद्ध में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया था और भगवान राम ने रावण का अंत करके लंका पर विजय प्राप्त की थी।

*2* बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में मां दुर्गा का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने 3 साल पहले चढ़ाया था, चोर का मुकुट ले जाते हुए CCTV फुटेज वायरल

*3* नासिक आर्टिलरी स्कूल में 2 अग्निवीरों की मौत, फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान शेल ब्लास्ट हुआ, NCP बोली- दोनों को शहीद का दर्जा दिया जाए

*4* चेन्नई के पास रेल हादसा, 19 लोग घायल, झटके के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दूसरी लेन में गई, खड़ी मालगाड़ी से टकराई, आग लगी, 13 डिब्बे डिरेल

*5* राहुल गांधी से छिनेगा नेता प्रतिपक्ष का पद, INDIA अलायंस में चल रहा मंथन: भाजपा का दावा

*6* 15 अक्टूबर को सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री मोदी-समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

*7* बीच हवा में फेल हुआ एयर इंडिया फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम, कई घंटे आसमान में उड़ने के बाद सेफ लैंडिंग

*8* 'सरकारी खजाने की हालत...'ऐसी है कि , उन्हें वेतन देना मुश्किल हो रहा है,शिंदे सरकार ने बढ़ाई तीन गुना मदरसा टीचर्स की सैलरी तो बोले आदित्य ठाकरे

*9* महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कैबिनेट मीटिंग छोड़ी, CM शिंदे से कहासुनी की खबर, अजित की सफाई- परमिशन लेकर बाहर आया था

*10* हरियाणा में हिट हुआ फॉर्मूला, अब महाराष्ट्र में 30 तो झारखंड में 25% विधायकों का टिकट काट सकती है भाजपा

*11* पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2,280 KM लंबी सड़कें, टैंक-हथियार लेकर 48 घंटे में पहुंचेगी सेना, 4 साल पुराना प्रोजेक्ट मंजूर

*12* आतिशी को मिला आवास: दिल्ली की नई सीएम को PWD ने घर किया अलॉट, जिस बंगले में रहते थे केजरीवाल वहीं रहेंगी

*13* चिंताजनक: दुनिया का हर सातवां बच्चा मानसिक समस्याओं से ग्रस्त, एक तिहाई परेशानी 14 साल से पहले होती हैं शुरू

*14* रतन टाटा के बाद सौतेले भाई नोएल संभालेंगे टाटा ट्रस्ट, पहले ही दो फैमिली ट्रस्ट में शामिल, पारसी कम्युनिटी की पसंद; कहा- विरासत को आगे बढ़ाऊंगा

*15* सरकार ने अब तक ₹11.25 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला, पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा, ₹2.31 लाख करोड़ का रिफंड भी जारी

*16* IND vs BAN तीसरा टी-20 आज, हैदराबाद में पहली बार होगा बांग्लादेश-भारत का सामना, महमूदुल्लाह का आखिरी टी-20 मुकाबला
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*13- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*====================*

*सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस की सौगात, हर कर्मचारी को मिलेंगे 6774 रुपए*

https://jhunjhununewz.com/employees_get_diwali_bonus_gift/


*1* दागी और भ्रष्ट अधिकारी किए जाएंगे रिटायर! PM मोदी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

*2* ढाका पूजा मंडप पर हमले को लेकर भारत की बांग्लादेश को दो टूक! कहा- 'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो'

*3* देशभर में दशहरे का सेलिब्रेशन, दिल्ली के लाल किला में हुआ रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक लगाया

*4* WHO की सलाह: जरूरी टीके लगवाएं, अनावश्यक एंटीबायोटिक से करें परहेज; टाली जा सकती हैं असमय मौतें

*5* बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे, फंड देना बंद करे सरकार; NCPCR की सिफारिश

*6* दशहरा रैली में आदित्य बोले- महाराष्ट्र में खोखा सरकार, उद्धव गुट ही असली शिवसेना; शिंदे बोले- MVA सरकार नहीं हटती तो महाराष्ट्र पीछे रहता

*7* उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में कहा, मैं भाजपा के हिंदुत्व के संस्करण में विश्वास नहीं करता, इसलिए मैंने भाजपा से नाता तोड़ लिया। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, मैं दिल्ली के इस शासन और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं

*8* मेरे पास मेरे पिता बालासाहेब ठाकरे की विरासत है। हम असली शिवसेना हैं और बालासाहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने आरएसएस को नसीहत देते हुए कहा कि, आरएसएस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या वह आज की 'हाइब्रिड' भाजपा से सहमत है।

*9* 'हमें हिंदू होने पर गर्व, कुछ लोगों को आती है शर्म', दशहरा रैली में बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

*10* दशहरा रैली को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि- हमने शिवसेना को उन लोगों से मुक्त कराया जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया। सीएम शिंदे ने आगे कहा, पहले सभी को लगता था कि शिंदे सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए। अगर सरकार नहीं हटाई गई होती, तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह गया होता

*11* NCP अजित गुट नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक; पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

*12* बाबा सिद्दीकी हत्या: शरद पवार ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, CM बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे

*13* हरियाणा चुनाव-कांग्रेस ने 20 सीटों की लिस्ट EC को भेजी, आरोप- 99% चार्ज वाली EVM पर भाजपा जीती, खड़गे बोले- पूरा देश कह रहा था कांग्रेस जीतेगी

*14* गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से हादसा, 9 मजदूरों की मौत, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

*15* भारत ने की छक्कों की बारिश, सात साल पुराना रिकॉर्ड टूटा; संजू-सूर्यकुमार के बीच 173 रन की साझेदारी

*16* भारत बांग्लादेश -टी20 में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने सूर्यकुमार, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी,रनों के लिहाज से भारत की टी20 में तीसरी बड़ी जीत
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*=============================*

*1* जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा, 2018 से था केंद्र का शासन; आज उमर CM पद की शपथ ले सकते हैं

*2* अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए, 16 को विधायक दल की बैठक; अनिल विज नड्‌डा से मिले, भाजपा ने 2022 के बाद पहली बार किसी राज्य का विधायक दल के नेता चुनने को अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है

*3* भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हाईकमान ने यह फैसला अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह को लेकर चल रही खींचतान के बीच लिया है

*4* खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई, ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन; MUDA स्कैम की जांच के बीच उठाया कदम

*5* 'शहादत के बाद भेदभाव क्यों?', नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल

*6* नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर - गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित - का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है- राहुल गांधी

*7* कुरुक्षेत्र: हरियाणा की जीत और सबक से तय होगी मोदी राहुल की अगली सियासत, महाराष्ट्र-झारखंड में रोचक मुकाबले

*8* उद्धव बोले- महायुति अपना सीएम कैंडिडेट बताए, फिर हम ऐलान करेंगे, शरद पवार ने कहा- लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाना है

*9* बाबा सिद्दीकी की हत्या का राजनीतिकरण न करें', अजित पवार ने विपक्ष से की अपील,अजित पवार ने कहा कि राकांपा बाबा सिद्दीकी की मौत से बहुत दुखी है जो ऐसे नेता थे जिन्हें काफी लोग बहुत प्यार करते थे और व्यक्तिगत रूप से उन्होंने एक प्रिय मित्र को खो दिया है जिसे वह वर्षों से जानते थे

*10* मरीन लाइंस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, तीन आरोपी अब भी फरार,

*11* दिल्ली के बाद गुजरात में मिला कोकीन का ढेर, 13 दिन में पकड़ा 13 हजार करोड़ का 'नशीला जहर'

*12* INDW vs AUSW: हरमनप्रीत की फिफ्टी गई बेकार, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार

*13* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, हुंडई IPO, रिटेल-थोक महंगाई से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*14* नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद इजरायली टैंकों ने उड़ाया यूएन पीसकीपर्स का गेट
*==============================*