Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
330 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- नवंबर - गुरुवार*

*!! बाल दिवस!!*

*!! पंडित जवाहरलाल नेहरू जंयती!!*

👇🏻
*=============================*

*1* महाराष्ट्र में पीएम मोदी की आज 3 जनसभाएं, दोपहर में छत्रपति संभाजी नगर-पनवेल जाएंगे, शाम को मुंबई में सभा को संबोधित करेंगे

*2* "‘सोनिया जी, प्लीज ध्यान रखें! महाराष्ट्र चुनाव में आपका राहुल विमान फिर क्रैश हो जाएगा’, अमित शाह का बड़ा हमला

*3* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला,शाह ने कहा कि राहुल बाबा नाम का विमान जो पहले ही 20 बार क्रैश हो चुका है, महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है

*4* "'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में मिलता है बंटवारे का सामान', नड्डा बोले- हेल्दी भारत के लिए समय-समय पर देनी होती है एंटी बायोटिक

*5* झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 फीसदी मतदान; वायनाड लोकसभा उप चुनाव में 60% से अधिक वोटिंग

*6* विधानसभा उपचुनाव: बिहार में सबसे कम तो मेघालय में पड़े सर्वाधिक वोट, 31 विधानसभा सीटों पर 50 से 90 फीसदी मतदान

*7* जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई 70 फीसदी की गिरावट', गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को दी जानकारी

*8* वालोंग दिवस आजः भारत-चीन 1962 युद्ध की 62वीं वर्षगांठ मना रही है भारतीय सेना, वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

*9* सुप्रीम कोर्ट की अजित पवार गुट को नसीहत, कहा- अपने पैरों पर खड़े हों, शरद पवार की फोटो न करें इस्तेमाल,न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने की जगह चुनाव पर ध्यान दें।

*10* महाराष्ट्र -पीएम मोदी और योगी पर जमकर बरसे खरगे, कहा- स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, RSS की कोई भूमिका नहीं

*11* 'बटेंगे तो कटेंगे' को महाराष्ट्र में लाने की जरूरत नहीं, योगी के नारे पर भाजपा में असहमति के स्वर

*12* 'हमारे विधायकों को BJP ने दिए 50-50 करोड़ के ऑफर', CM सिद्धारमैया का सनसनीखेज दावा

*13* राजस्थान: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों का बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कल SDM को थप्पड़ मारा था

*14* कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन-जॉब्स का दावा नहीं कर सकते, केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की; अब टॉपर्स की फोटो बिना परमिशन के नहीं छाप पाएंगे

*15* राजनीति बहुत कठिन, ये अच्छी दुनिया नहीं है; बाइडन से मिले डोनाल्ड ट्रंप

*16* भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराया, तिलक का दमदार शतक

*17* बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों में मस्क नंबर-1, फॉर्च्यून की लिस्ट में एनवीडीया के CEO जेन्सेन दूसरे और मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*15- नवंबर - शुक्रवार*

*!! गुरु नानक जयंती!!*

*!! कार्तिक पूर्णिमा!!*

👇🏻
*=====================*

*Google Pay Personal Loan – अब गूगल पे से तुरंत मिलेगा ₹50,000 का लोन, बिना बैंक जाए घर बैठे*

https://jhunjhununewz.com/google_pay_loan/


*1* 'आतंक के आकाओं को पता है मोदी की सरकार है, पाताल में भी नहीं छोड़ेगा', महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

*2* मोदी बोले- महायुति में ही महाराष्ट्र की तरक्की, एक तरफ संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त, दूसरी तरफ उनके कातिल को मसीहा मानने वाले

*3* कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से आजादी दिलाई, लेकिन कांग्रेस अब दूसरी भाषा बोल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और आरक्षण के नाम पर लड़ाने की ताक में है, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी अथक परिश्रम के बीच 16 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं

*5* महाराष्ट्र-राहुल बोले- मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा, देश में 8% आदिवासी लेकिन संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सेदारी; जल-जंगल-जमीन पर पहला हक उनका

*6* 'कांग्रेस में किसने कहा अनुच्छेद-370 बहाल किया जाएगा, अमित शाह फैला रहे झूठ'; खरगे ने भाजपा पर किया पलटवार

*7* महाराष्ट्र भाजपा 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बंटी, पंकजा मुंडे के बाद पूर्व CM और बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने विरोध जताया, कहा- जनता ऐसे नारे पसंद नहीं करेगी

*8* देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को मिडिया से बात में कहा कि उनकी पार्टी का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' MVA के चुनाव प्रचार अभियान के जबाब में बनाया गया है, उन्होंने कहा उनके सहयोगियों अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे के साथ साथ अजित पवार मूल अर्थ समझने में विफल रहे

*9* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'तैयारी अच्छी चल रही है। हमारा पूरा नेतृत्व चुनाव और प्रचार की तैयारियों में लगा हुआ है। निश्चित रूप से, महा विकास अघाड़ी के पास महाराष्ट्र में स्पष्ट संभावना है

*10* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20-22 नवंबर तक करेंगे लाओस दौरा, आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग

*11* मणिपुर के 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू, केंद्र का फैसला; डेढ़ साल से जारी हिंसा में 200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके

*12* आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे नमो घाट का उद्घाटन, जल, थल, नभ से जुड़ने वाला है पहला घाट

*13* वायनाड लैंडस्लाइड- राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से केंद्र का इनकार, प्रियंका बोलीं- BJP राजनीति कर रही; आपदा में 400 से ज्यादा मौतें हुई थीं

*14* UPPSC ने दो शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया, प्रयागराज में 4 दिन से 20 हजार छात्र आंदोलन कर रहे थे, PCS और RO-ARO परीक्षा टाली

*15* दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को मात दी। मेयर चुनाव के कड़े मुकाबले में आप ने भाजपा को तीन मतों से शिकस्त दी। मतगणना के दौरान वैध पाए गए 263 मतों में से महेश कुमार को 133 वोट प्राप्त हुए

*16* वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘सुचारू तरीके से’’ आगे बढ़ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने गुरुवार को यह बात कही। एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे दास ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से ब्याज दरों में कटौती के सुझाव पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

*17* रिपोर्ट: डायबिटीज के दुनियाभर में 82.8 करोड़ मरीज जिसमें एक चौथाई भारतीय; 1990 की तुलना में चार गुना ज्यादा

*18* आम आदमी के रसोई का बिगड़ गया बजट, टमाटर और प्याज के बाद एक महीने में खाद्य तेल के दाम 8 फीसदी बढ़े

*19* ला-नीना इफेक्ट: इस बार कड़ाके की ठंड के आसार नहीं, मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा

*20* IND vs SA चौथा टी-20 आज, जोहान्सबर्ग में केवल एक मैच हारा है भारत, सीरीज में 1-2 से पीछे होम टीम

*21* रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बना, 120 चैनल, दो OTT के साथ 75 करोड़ दर्शक; नीता अंबानी चेयरपर्सन होंगी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*16- नवंबर - शनिवार*

👇🏻
*=======================*

*SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका*

*पहले के मुकाबले लोन पर लगेगा ज्यादा ब्याज*

https://jhunjhununewz.com/more_interest_will_be_charged_on_the_loan/

*1* पीएम मोदी आज से नाइजीरिया दौरे पर, 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की हो रही यात्रा,प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा के बाद ब्राजील पहुंचेंगे। जहां पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे गुयाना के दौरे प रहेंगे।

*2* झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले, NICU में भर्ती थे, 37 बच्चे खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गए; योगी ने डिप्टी सीएम को भेजा

*3* झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग और इसमें अब तक हुई 10 बच्चों की मौत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सक्रिय हैं। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव के साथ झांसी जाने को कहा था। पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गये हैं। सीएम ने जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है। सीएम ने घटना पर दुख भी व्यक्त किया है।

*4* डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भारतीय रेलवे का गहना', अश्विनी वैष्णव बोले- परियोजना से माल ढुलाई हुई सस्ती

*5* भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया, इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की क्षमता; राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी

*6* अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग हुई, महाराष्ट्र में EC ने बैग की जांच की; गृह मंत्री बोले- BJP का निष्पक्ष चुनाव में विश्वास

*7* मतों के धर्म-युद्ध से करना होगा वोट-जिहाद का मुकाबला', फडणवीस ने एमवीए पर बोला हमला

*8* फडणवीस ने कहा, 'चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन कांग्रेस, शरद पवार और 'यूबीटी' (उद्धव ठाकरे) ने तुष्टिकरण शुरू कर दिया है। हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। जब हमने लड़की बहिन योजना शुरू की, तो हमने नहीं कहा कि हम अपनी हिंदू बहनों को लाभ देंगे, हमने धर्म की परवाह किए बिना सभी बहनों को योजना प्रदान की, लेकिन कुछ लोग मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं

*9* कोल्हापुर के इचलकरंजी में बारिश के बाद भी भाषण देते रहे 83 साल के शरद पवार,पवार ने कहा, मेरा और बारिश का कोई संबंध नहीं है। लेकिन बारिश मेरे भाषण करते समय शुरू हुई है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे

*10* राजस्थान थप्पड़कांड; नरेश मीणा टोंक जेल में शिफ्ट, किरोड़ी ने कहा- टारगेटेड था मामला; वकील बोले- SDM ने थाने में निर्दलीय प्रत्याशी को पीटा

*11* दिल्ली -संकट में सांसें: चार सिगरेट के बराबर फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही हवा, डॉक्टर बोले- अपनाएं कोरोना वाला तरीका

*12* गुजरात के पाटन में कांपी धरती, 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए; कोई हताहत नहीं

*13* तिलक-सैमसन की सेंचुरी से भारत ने जीती सीरीज, टीम ने चौथे टी-20 में 283 रन बनाए, साउथ अफ्रीका को सबसे बड़ी हार थमाई

*14* काशी में देव दिवाली...84 घाट 25 लाख दीयों से जगमगाए, 60 मिनट आतिशबाजी, लेजर शो से सजा आसमान; एक लाख लोगों ने की महाआरती

*15* श्रीलंका संसदीय चुनाव- राष्ट्रपति दिसानायके के गठबंधन की जीत, 141 सीटों पर जीत हासिल की, 61% वोट मिले; बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए थीं
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- नवंबर - रविवार*

👇🏻
*==================*

*आधार कार्ड को लेकर सरकार का नया नियम जारी! लोगों की बढ़ी मुश्किल*

https://jhunjhununewz.com/new_rules_for_changing_date_of_birth_in_aadhaar_card/


*1* पश्चिमी अफ्रीकी देशों के दौरे पर पीएम मोदी, नाइजीरिया पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

*2* मणिपुर में बंधकों की हत्या से भड़की हिंसा, विधायकों के घरों में लगाई आग; CM और दामाद भी निशाने पर

*3* मिजोरम सरकार ने मणिपुर हिंसा पर दुख जताया, कहा- केंद्र हिंसा रोकने के लिए कदम उठाए; मणिपुर में 3 शव मिले, 7 जिलों में इंटरनेट बैन

*4* 'विचलित करने वाले हालात', मणिपुर हिंसा पर बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी से की राज्य का दौरा करने की अपील

*5* राजनीतिक स्थिरता के लिए भारत की ओर देख रही दुनिया: विदेश मंत्री जयशंकर

*6* स्टार प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखें, नड्डा और खरगे को चुनाव आयोग ने याद दिलाई पुरानी सलाह

*7* 'राहुल बाबा खटाखट वादे करके फटाफट निकल जाते हैं विदेश', अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना

*8* 'कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले किसी भी दल का डूबना तय, महाराष्ट्र में आएगी भाजपा'; जमकर बरसे राजनाथ सिंह

*9* महाराष्ट्र -प्रियंका गांधी ने मोदी-शाह को जाति जनगणना कराने की दी चुनौती, आरक्षण पर 50% की सीमा हटाने की मांग

*10* योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे से केशव प्रसाद मौर्य ने किया किनारा, बोले- मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में कही जानकारी नहीं,यह बीजेपी का नारा नहीं

*11* "बंटेंगे तो कटेंगे नारे का हश्र ‘400 पार’ जैसा? महाराष्ट्र में क्यों सताई बीजेपी को चिंता, कहीं उल्टा ना पड़ जाए नारा

*12* सीएम शिंदे पर उद्धव का बड़ा हमला, कहा- बालासाहेब का शिवसैनिक कभी पीठ में छुरा नहीं घोंपता

*13* नहीं रहे आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई राममूर्ति नायडू, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

*14* "झांसी अग्निकांड: जगह कम भीड़ ज्यादा… नवजातों की मौत में प्रशासन की घोर लापरवाही भी आ गई सामने

*15* रविवार की रात नौ बजकर सात मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व भगवान बदरीनाथ का फूलों से शृंगार किया जाएगा। वहीं, रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बदरीनाथ के गर्भगृह में विराजमान करेंगे।

*16* NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा, पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904

*17* चीन में 21 साल के छात्र ने मचाया कोहराम, 8 लोगों को चाकू मार उतारा मौत के घाट, 17 को किया घायल
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- नवंबर - सोमवार*

👇🏻
*========================*

*सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट जारी, फटाफट जानें आज का ताजा रेट*

https://jhunjhununewz.com/today_gold_price/

*1* PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला, बोले- यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच मित्रता को समर्पित

*2* मणिपुर के हालात पर गृह मंत्रालय की नजर, अमित शाह ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

*3* मणिपुर हिंसा- NPP ने भाजपा से समर्थन वापस लिया, सरकार को खतरा नहीं, AFSPA हटाने की मांग; खड़गे बोले- मणिपुर ना एक, ना सेफ

*4*.पूरी दुनिया घूम रहे, मणिपुर क्यों नहीं गए', कांग्रेस प्रमुख खरगे का पीएम मोदी पर हमला,मणिपुर के लोग कभी माफ नहीं करेंगे और न ही यह भूलेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कभी उनके राज्य में कदम नहीं रखा

*5* प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए गढ़चिरौली में रैली के दौरान भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति ने बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात भेज दिया। इसके चलते महाराष्ट्र के युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकी। अब सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

*6* वोटिंग से पहले शिंदे बोले-सीएम की रेस में नहीं, कहा- अगला मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा; फडणवीस भी खुद को रेस से बाहर बता चुके

*7* शरद पवार ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, मेरे अलावा किसी से भी पंगा ले लेना, लेकिन मुझसे नहीं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को न केवल हराएं, बल्कि उन्हें बड़ी हार दें।

*8* संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया 'जोकर'

*9* मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की चाल', उद्धव ठाकरे का नीति आयोग के MMR ब्लूप्रिंट को लेकर आरोप, अडानी के खिलाफ होगा पहला ऐक्शन, उद्धव ठाकरे बोले- जो दिया है सब वापस लेंगे

*10* झारखंड -जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश

*11* दिल्ली-NCR में आज से GRAP-4 लागू, 10वीं-12वीं छोड़ सभी स्कूल बंद; बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*13* बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्न
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*9- नवंबर - शनिवार*

👇🏻
*=====================*

*SBI अपने ग्राहको को दे रहा है, 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसान शर्तो में, जाने पूरी प्रक्रिया*

https://jhunjhununewz.com/sbi_bank_personal_loan/


*1* मोदी बोले-कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सावरकर को गाली दी, मेरा MVA को चैलेंज- कांग्रेस नेताओं से बाल ठाकरे की प्रशंसा करवाकर दिखाएं

*2* महायुति सत्ता में आई तो फडणवीस के हाथ हो सकती है राज्य की कमान; शाह का संकेत

*3* शाह ने सांगली जिले के शिराला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ महीने पहले मैंने महाराष्ट्र का दौरा किया। प्रदेश में उत्तर महाराष्ट्र हो, कोकण हो, विदर्भ हो या मुंबई हर जगह लोग चाहते हैं कि महायुति की सरकार लाना है और देवेन्द्र फडणवीस को विजयी बनाना है

*4* इचलकरंजी - न तो आप, न ही आपकी चौथी पीढ़ी बहाल कर पाएगी अनुच्छेद 370, राहुल गांधी को अमित शाह की ललकार

*5* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली,पीएम मोदी महाराष्ट्र में एक सप्ताह में कुल नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। गुरुवार को जारी एक बयान में राज्य भाजपा ने कहा कि पीएम 12 नवंबर को पुणे में एक रोड शो भी करेंगे। 12 नवंबर को मोदी चिमूर और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और शाम को पुणे में एक रोड शो में भाग लेंगे।

*6* राहुल गांधी बोले- नोटबंदी ने MSME को तबाह किया, 8 साल पहले की तुलना में आज लोगों के पास ज्यादा कैश; जीडीपी का चार्ट शेयर किया

*7* महाराष्ट्र -60 साल तक सत्ता सुख भोगने के बाद भी प्रगति नहीं कर सकी कांग्रेस'; नितिन गडकरी का करारा तंज

*8* उत्तराखंड राज्य आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लेगा। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से शामिल होंगे। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित होगा।

*9* 'हिन्दू-मुसलमान की एकता ही देश को आगे बढ़ा सकता है,महाराष्ट्र चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान

*10* CJI चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, पिता के फ्लैट खरीदने का किस्सा सुनाया, बोले- उन्होंने कहा था, छत के लिए समझौता नहीं करना

*11* राम मंदिर से अनुच्छेद 370 तक, 500 से ज्यादा फैसलों से रहा CJI चंद्रचूड़ का नाता; तारीफें भी मिलीं और आलोचनाएं भी हुईं

*12* 'मुझे ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे', विदाई भाषण चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने ली चुटकी, जस्टिस ने कहा मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला जज हूं, मैं सोचता कि मुझे ट्रोल करने वाले सोमवार से क्या करेंगे? वह तो बेरोजगार हो जाएंगे, अपने विदाई भाषण में यह बात कही

*13* भ्रष्टाचारियों को बचाना, सत्ता के लिए हाथ मिलाना पीएम मोदी का एकमात्र एजेंडा', शरद पवार ने साधा निशाना

*14* पवार ने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे। लेकिन अब स्थिति यह है कि सोयाबीन और कपास की कीमतें कम हैं और किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा, अब मोदी सरकार ने चीनी निर्यात पर भी रोक लगा दी है, जो उनकी किसान विरोधी नीति का हिस्सा है

*15* प्रमोद महाजन के हत्या की 'साजिश' की जांच कराए भाजपा सरकार, प्रकाश महाजन ने की अपील,प्रकाश महाजन का यह बयान पूर्व सांसद पूनम महाजन की तरफ से एक समाचार चैनल से बात करते हुए अपने पिता की हत्या को साजिश बताए जाने के बाद आया है

*16* "महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से चुनाव आयोग नाराज, अधिकारियों से कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई

*17* जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार

*18* घाटे से मुनाफे में आई वेदांता, नेट प्रॉफिट ₹5,603 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा; शेयर ने एक साल में दिया 93% रिटर्न दिया

*19* दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ, रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर

*20* चार दिन में 2.50 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की नेटवर्थ, ट्रंप की जीत के बाद 24.58 लाख करोड़ रुपए हुई, चुनाव में सबसे बड़े समर्थक रहे

*21* भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त; संजू सैमसन ने लगातार दूसरा टी-20 शतक लगाया

*22* टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, BCCI ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की, टीम अपने मैच दुबई में खेलना चाहती है
*=============================*
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- नवंबर - मंगलवार*

👇🏻
*=============================*

*1* G20 के मंच से PM मोदी की खरी-खरी, बोले- वैश्विक संघर्षों का ग्लोबल साउथ पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव

*2* G20 समिट में मोदी-बाइडेन के बीच मुलाकात, पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है, शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं

*3* मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां भेजी

*4* राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, श्रद्धालुओं को पानी पिलाया, बर्तन धोए; राहुल को VIP दर्शन कराने से महिला नाराज

*5* महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिंसा, पूर्व गृह मंत्री शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला; पत्थरबाजी में घायल,सिर में चोट खुन बहा, जानकारी के मुताबिक बेटे का प्रचार कर लोट रहे थे देशमुख

*6* महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार,इस बार शिवसेना के दो गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो गुट कांग्रेस और बीजेपी के अलावा और भी अन्य पार्टियां चुनाव मैदान में हैं

*7* भाजपा ने राहुल गांधी को बताया 'छोटा पोपट', पीएम मोदी पर कांग्रेस के हमले के बाद करारा पलटवार, राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह एक निचले स्तर की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है

*8* कल ही राहुल गांधी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के नारे और अदाणी समूह को दी जा रही धारावी पुनर्विकास परियोजना के बीच संबंध का दावा करते हुए दो पोस्टर दिखाए। इसमें एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- एक है तो सेफ है। दूसरे पोस्टर में धारावी पुनर्विकास परियोजना का मैप था। 

*9* 'हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट होने के लिए कभी नहीं कहा', एक हैं तो सेफ हैं पर बोले एकनाथ शिंदे

*10* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर मुसलमानों और आदिवासियों के बीच डर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस है जो अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। विपक्षी दलों ने संविधान के खतरे में होने और आरक्षण को खत्म करने की अफवाह उड़ाई। वे राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं।

*11* NCP नेता छगन भुजबल ने BJP के बटेंगे तो कटेंगे नारे से काटी कन्नी, बोले- हमारा इससे लेना-देना नहीं

*12* मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जाने को लेकर बंबई उच्च न्यायालय की ओर से अहम फैसला आया है। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगाने के भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय गैर कानूनी नहीं है

*13* चुनाव आयोग ने जब्त की एक हजार करोड़ की संपत्ति, महाराष्ट्र-झारखंड में पिछले चुनाव से सात गुना अधिक है रकम,इस बार कुल मिलाकर 858 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी जब्त की गई। जबकि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र से 103.61 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी

*14* ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी की मांग, जंतर मंतर पर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पीएम से लगाई गुहार

*15* बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत, वित्त मंत्री ने कहा- बॉरोइंग कॉस्ट वाकई में ज्यादा, हमें ब्याज दरों को किफायती बनाना होगा

*16* दिल्ली: अस्पतालों में एकदम बढ़े मरीज, 12वीं तक के स्कूल बंद; सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बगैर नहीं हटेगा ग्रेप-4

*17* मस्क के रॉकेट ने इसरो का सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च किया, इससे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और इंप्रूव होगा; हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे

*18* जरूरत पड़ी तो सेना की मदद लूंगा... राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर दे दी चेतावनी
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*20- नवंबर - बुधवार*


👇🏻

*CIBIL Score को लेकर आरबीआई का नया नियम, जानिए ग्राहक या बैंक किसे होगा फायदा*

https://jhunjhununewz.com/cibil_score/

*1* G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजीली राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से काफी सीखा, उसी तरह आयोजन चाहते थे जैसा पिछले साल हुआ था

*2* भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, FIR, दावा-₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से 9 लाख मिले; विनोद तावड़े बोले- ये साजिश

*3* 'मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है?', विनोद तावड़े के मामले पर बोले राहुल गांधी

*4* 'चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे', पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया, 'जानकारी के बिना बयान देना बचपना', राहुल गांधी के आरोपों पर विनोद तावड़े का पलटवार

*5* मणिपुर में 18 महीनों से उथल-पुथल, तत्काल हस्तक्षेप करें; राष्ट्रपति मुर्मू को खरगे का पत्र

*6* महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग आज, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही; शिवसेना-NCP में असली-नकली की परीक्षा

*7* पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- EC की आंखों के सामने हो रही अवैध गतिविध

*8* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वायु सेना को सलाह, कहा- क्षमता विकास पर ध्यान देने की जरूरत

*9* भारत के साथ रिश्तों की नई शुरुआत, जयशंकर से मुलाकात के बाद बोला चीन; कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी चर्चा

*10* नौसेना के दो दिवसीय 'सी विजिल-2024' की तैयारियां पूरीं, आज होगा आगाज; परखेंगे अपनी ताकत

*11* मुझे गोली मार सकते हैं, लेकिन मैं सबक सिखाये बिना नहीं मरुंगा'; अनिल देशमुख ने BJP को लिया आड़े हाथ

*12* जिस गाड़ी से घूमते हैं CM नीतीश वही उड़ा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पॉल्यूशन तक फेल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 4 अगस्त 2024 को समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है

*13* प्रिंसिपल ने 18 छात्राओं के बाल काटे, सस्पेंड, देरी से स्कूल आने पर धूप में खड़ा करके पिटाई भी की; आंध्र प्रदेश का मामला

*14* यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आएंगे,रूस बोला- तारीख जल्द तय करेंगे; 3 साल पहले 4 घंटे के लिए भारत आए थे
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- नवंबर - गुरुवार*

👇🏻
*======================*

👇👇👇👇👇👇

https://jhunjhununewz.com/business-idea-home/

*1* पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, भारत और गुयाना ने 10 MOUs पर किए हस्ताक्षर

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे, जो पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। यहां वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए और उनसे व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि मैं कैरिकॉम परिवार के सभी सदस्यों का दिल से स्वागत करता हूं। हमारी आज की बैठक पांच साल बाद हो रही है। इन पांच वर्षों में दुनिया में कई बदलाव हुए हैं, और मानवता को कई तनावों और संकटों का सामना करना पड़ा है। इन संकटों का सबसे ज्यादा और सबसे नकारात्मक असर हम जैसे ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा है।

*4* महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार, झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत

*5* महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए, एग्जिट पोल की पोल 23 नवंबर को खुलेगी

*6* एक्जिट पोल में सत्तारूढ महायुति की फिर से सरकार बनने के दावे किए जाने लगे हैं। लेकिन, बीते लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) अधिक परेशान नहीं है

*7* एग्जिट पोल में लगे झटके पर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया, 'हमने देखा है कि हरियाणा में...' एग्जिट पोल में कुछ और थे,और चुनाव नतीजे कुछ और

*8* दैनिक भास्कर रिपोर्ट -महाराष्ट्र में BJP को 80-90 सीटें, कांग्रेस को 58-60: महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के आसार, फेल होते दिख रहे शिंदे-अजित

*9* दैनिक भास्कर रिपोर्ट - झारखंड में BJP+ को 37-40, JMM+ को 36-39 सीटें: दोनों अलायंस बहुमत के करीब, पांकी-कोडरमा से लड़े निर्दलीय बन सकते हैं किंगमेकर

*10* शहरी इलाकों में फिर मतदाता उदासीन; चुनाव आयोग ने कहा- मुंबई-पुणे, बोकारो, रांची समेत कई शहरों में कम भागीदारी

*11* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 65.11% वोटिंग, पिछली बार से 4% ज्यादा, झारखंड के दूसरे फेज में 68.45% मतदान; यूपी के विधानसभा उपचुनावों में हिंसा

*12* बैटरी के दाम 2 साल में 50% घटने के आसार, फिक्की ने ईवी बैटरी, चार्जिंग सर्विस पर टैक्स 18% से 5% करने की मांग की, सरकार विचार करेगी

*13* CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की, परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल

*14* 'गौतम अडानी ने अधिकारियों को दी 20 अरब की रिश्वत, निवेशकों को भी दिया धोखा'; अमेरिका में मामला दर्ज

*15* दिल्ली, यूपी और पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी, उत्तर भारत में चलेंगी बर्फीली हवाएं; सताएगी ठंड

*16* इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर को ओपन होगा, इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,948
*=============================*