Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
327 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- नवंबर - शुक्रवार*

👇🏻
*======================*

*बैंक ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड के नए नियम जारी*

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://jhunjhununewz.com/icici-credit-card-new-rules/


*1* लोकतंत्र हमारे DNA में, मानवता सर्वप्रथम; पीएम मोदी का गुयाना की संसद से संदेश

*2* गुयाना के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा, 'आप भारत में हो रही प्रगति को करीब से देख रहे होंगे... केवल 10 वर्षों में, भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

*3* हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे: पीएम मोदी

*4* 2002 से ही मोदी की विश्वसनीयता खत्म करने की कोशिश में राहुल-सोनिया; अडानी केस में BJP

*5* प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार करने के बाद भी सेफ' प्रियंका गांधी का बीजेपी पर अटैक

*6* चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी के बीच बजट में मध्यमवर्ग को मिल सकती है राहत, वेतनभोगियों का बोझ करने पर विचार कर रही सरकार

*7* करीमगंज होगा श्रीभूमि; असम सरकार ने बदला जिले का नाम, रविन्द्रनाथ टैगौर से है संबंध

*8* जानकारी मिली है कि बढ़ा हुआ वोट हमारा है; देवेंद्र फडणवीस ने बता दी नतीजों से पहले खुशी की वजह

*9* केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की, अमेरिका में रिश्वत के आरोप के बाद फैसला लिया, ₹21,422 करोड़ की डील थी

*10* "पुतिन की अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी, कहा- जिन देशों ने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए वो खुद को सुरक्षित न समझें

*11* दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

*12* BGT में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, टॉस कुछ देर में होगा, यहां कभी नहीं हारे कंगारू, नीतीश रेड्‌डी-हार्षित राणा डेब्यू करेंगे; कोहली ने कैप दी
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*24- नवंबर - रविवार*

👇🏻
*====================*

*PM Awas Yojana 2024 – मकान बनाने के लिए सरकार देगी 2.50 लाख रुपए, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया*

https://jhunjhununewz.com/pm_awas_yojana-2/

*1* मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

*2* मोदी ने कहा, महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दे दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में एनडीए को तीन बार से ज्यादा जनादेश मिला है। साठ साल के बाद आपने मुझे तीसरी मौका दिया। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है और विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। 

*3* पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार, कहा- 'एकजुट होकर और ऊंची उड़ान भरेंगे

*4* महाराष्ट्र के नतीजों से खुश नहीं राहुल गांधी, कहा- चुनाव परिणाम अप्रत्याशित, करेंगे विश्लेषण

*5* महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार, 230 सीटें जीतीं, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं

*6* महाराष्ट्र: भाजपा की जीत में RSS की भूमिका, प्रचंड जनमत के पीछे व्यापक संपर्क और सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय

*7* महाराष्ट्र: 15 उम्मीदवार एक लाख मतों से अधिक अंतर से जीते, पांच सबसे बड़ी और सबसे कम अंतर की जीत,वहीं कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को जीत हासिल में पसीने छूट गए। वह 208 मतों के मामूली अंतर से जीते हैं। 

*8* महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां आखिरी चरण की मतगणना के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में चला गया। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चाह्वाण ने 1457 वोटों से भाजपा के संतुत राव हंबरडे को हराया।

*9* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित और समझ से परे हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस महाराष्ट्र ने कोविड के दौरान परिवार के मुखिया की तरह मेरी बात सुनी थी, वह मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करेगा।

*10* 'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा', भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वायरल हुआ देवेंद्र फडणवीस का बयान

*11* देवेंद्र पीएम मोदी का चहेता, सभी चाहते हैं वो सीएम बने', नतीजों के बाद बोलीं मां सरिता फडणवीस

*12* महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का मंत्र: संघ को मनाया..., महिलाओं, किसानों व ओबीसी को साधकर पलट दी पूरी बाजी

*13* सियासत: विरासत की जंग में शिंदे से बहुत पीछे छूटे उद्धव ठाकरे, असली-नकली कौन...जनता ने सुना दिया अपना फैसला

*14* समंदर की तरह लौटे देवेंद्र फडणवीस: महाराष्ट्र के अगले सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

*15* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताई साहित्य की अहमियत, कहा- यह समाज को बेहतर बनाता है

*16* निर्मला बोलीं- शिल्पकला छोटी उम्र में सीखी जाती है, महारत हासिल करने के लिए जरूरी; हमें पश्चिमी देशों के कहे पर ध्यान नहीं देना चाहिए

*17* विदेश मंत्री जयशंकर ने की 'ब्रांड भारत' की सराहना; कहा- यह प्रमाणिकता का प्रतीक, विश्व बंधुत्व का संदेश

*18* राजस्थान में BJP की लहर, कांग्रेस की करारी हार, ढह गया हनुमान बेनीवाल का दुर्ग

*19* पर्थ टेस्ट: दूसरे दिन भारत की लीड 218 रन हुई, यशस्वी-राहुल की हाफ सेंचुरी; तीसरे दिन का खेल 7.50 बजे शुरू होगा
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*25- नवंबर - सोमवार*

👇🏻
*=====================*

*एलआईसी पॉलिसी पर आसानी से मिलेगा लोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई*

*EMI से मिलेगा छुटकारा*

https://jhunjhununewz.com/loan_on_lic_policy/


*1* संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, दो अहम बिल पेश कर सकती है सरकार; हंगामा होना तय

*2* संसद का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर से शुरु हो रहा है। ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश करेगी। इसमें शिपिंग सेक्टर से जुड़े तीन बिल शामिल है। सरकार कोस्टल शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल पेश करेगी।भारतीय शिपिंग के विकास के लिए तीनों बिल काफी अहम है।

*3* महाराष्ट्र में आज महायुति CM का ऐलान कर सकती है, 2 डिप्टी CM भी होंगे; शरद पवार बोले- योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे से ध्रुवीकरण हुआ

*4* हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे, विधायक दल के नेता चुने गए; झारखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले नेता

*5* कराड में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। हम कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। यह लोगों का फैसला है। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत का कारण हो सकती है।

*6* 'अजित पवार जीते हैं लेकिन महाराष्ट्र को पता है NCP किसकी', चुनाव में हार के बाद बोले शरद पवार

*7* राज्यपाल से मिले हेमंत सोरेन, दोबारा सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

*8* संभल हिंसा में तीन मौत, 12वीं तक स्कूल-इंटरनेट बंद, परिजन बोले- पुलिस की गोली से मौत; कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग

*9* पूर्व CJI बोले- राजनीति में जाने का इरादा नहीं, चंद्रचूड़ ने कहा- पद छोड़ने के बाद भी समाज हमें जज के रूप में देखता है

*10* पटाखे बैन करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अदालत ने दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन दी थी

*11* ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा; पिछले IPL फाइनल में फिफ्टी मारी थी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*27- नवंबर - बुधवार*

👇🏻
*==============================*


*1* संविधान दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, कहा- देश की सुरक्षा को चुनौती देने वालों को मिलेगा करारा जवाब

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित समारोह में संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मैं देश का यह संकल्प दोहराता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को संविधान दिवस की बधाई।

*3* मोदी बोले- संविधान ने आपातकाल देखा और इसका सामना किया, ये इसकी ताकत, आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया

*4* संविधान हमारी हर जरूरत और अपेक्षा पर खरा उतरा, PM मोदी बोले- यही हमारा मार्गदर्शक

*5* खरगे ने उठाई मतपत्रों की वापसी की मांग, कहा- जागरूकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तरह चले अभियान,कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें मतपत्र पर मतदान चाहिए। तब पता चलेगा कि भाजपा की स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं

*6* कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, 6 मिनट बाद ऑन हुआ तो बोले- जो दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद होगा

*7* 'आप हार जाएं तो EVM खराब, जीतें तो ठीक...', बैलेट पेपर से चुनाव कराने वाली याचिका SC से खारिज :

*8* BJP का तंज: 'कांग्रेस के पास 17 राज्यों में 10% से कम MLA; UP-बंगाल समेत कई राज्यों ने राहुल गांधी को नकारा

*9* पीएम मोदी से मिले हेमंत-कल्पना सोरेन, बोले- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं,हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की

*10* संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, अडाणी मामले में हंगामे के आसार, पहले दिन राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस हुई थी

*11* दुनिया के हर हिस्से के अपने-अपने हित', रूसी तेल खरीद पर पश्चिमी देशों को विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक

*12* रिजल्ट के 4 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं, भाजपा के पर्यवेक्षक महाराष्ट्र जाएंगे, विधायकों से चर्चा करके मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे

*13* महाराष्ट्र में फडणवीस को फिर लगेगा झटका? CM के लिए दूसरे नामों पर भी विचार कर रही है भाजपा

*14* कांग्रेस के बाद शरद पवार की NCP ने भी किया ईवीएम का विरोध, कहा- शक न हो, इसलिए छोटा चुनाव जिता देते हैं

*15* शिंदे-पवार तो मोदी-शाह के गुलाम, महाराष्ट्र CM पर फैसला खाक करेंगे; असमंजस पर संजय राउत का तंज

*16* क्या एक पार्टी तय करेगी कि सुप्रीम कोर्ट किस मामले को सुने, उद्धव सेना के आरोप पर न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़

*17* अध्ययन: 2030 तक 52% तक बढ़ सकता है एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल, 2016-23 के बीच बिक्री में 16.3% की वृद्धि

*18* आज तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है 'फेंगल' तूफान, चेन्नई समेत कई जिलों में भारी बारिश, चार जिलों में NDRF की टीमें तैनात
*=============================*