Hindi/Urdu Poems
6.64K subscribers
56 photos
3 videos
3 files
9.31K links
Hindi/Urdu Poetry Collection.
Adding some stories too :D

Our Groups
@HindiPoetry
@WritersClub

Channels:
@ThePeepTimes
@WritersCafe
@CopywritersDesk
@WritersDirectory

More:
🌐 @tgWeBot | @BigBrandTree
Download Telegram
मुस्कुरा कर टालना सिख गए हैं
बातों को छुपाना सीख गए हैं
कितना कुछ लिख कर
कितना छुपाना सीख गए हैं
भावनाओं से ओत प्रोत हैं
मगर न जाने किस अंजाम का खौंफ है
लबों पर आई बातों से मुकरने का हुनर सीख गए हैं
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
मुस्कुरा कर टालना सिख गए हैं
बातों को छुपाना सीख गए हैं
कितना कुछ लिख कर
कितना छुपाना सीख गए हैं
भावनाओं से ओत प्रोत हैं
मगर न जाने किस अंजाम का खौंफ है
लबों पर आई बातों से मुकरने का हुनर सीख गए हैं
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
शायद
जो तुम्हारी कल्पनाओं में है वो सच है
शायद
तुम्हीं इसी बात का डर है!
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
तुम्हारी बेचैनियों में देख पा रही हूं
तुम्हारी चाहतों को
तुम्हारे डर को
मेरे प्रति तुम्हारी भावनाओं को !
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
कुछ कहानियां (बेवजूद) कोरे पन्नों पर सफेद सियाही से लिखी जाती है,
कुछ मुलाकातें ता उम्र अधूरी रह जाती हैं!

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
कमबख़्त एक तो
तुम्हारी यादें मुझे जीने नहीं देती

और ढीठ तो तुम भी बहुत ठहरे
चले आते हो हर श्याम मेरे ख्यालों में !
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
जनाब कितनी ही समझदारी का परदा ओढ़ लीजिए
जिस वक्त बारी तुम्हे समझने की आएगी यकीनन सारे परदे आड़े आ जायेंगे !
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
जनाब कितनी ही समझदारी का परदा ओढ़ लीजिए
जिस वक्त बारी तुम्हे समझने की आएगी यकीनन सारे परदे आड़े आ जायेंगे !
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
अरे जनाब
ये दुनिया है
यहाँ हर क़दम पर यक़ीन और एतमाद को ठेस पहुँचती है
और हर लम्हे एक रिश्ता टूट जाता है।

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
मुझे वक्त के ढलते ही ढलना नहीं आता
मैं ढलते वक्त में तुम्हारे संग ढल सकती हूं !
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
मेरे प्रयास , तुम्हें जानने के
कुछ मुक्कमल से होते जा रहे है
तेरी गैर हुजूरी में तुम्हारे नज़ारे याद आ रहे है
नहीं मालूम ये साज़िश किसकी है
मगर ना उम्मीद से परे
मेरे लफ्जों में तुम्हारे अहसास इन्हे समां रहे है।
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
मेरे प्रयास , तुम्हें जानने के
कुछ मुक्कमल से होते जा रहे है
तेरी गैर हुजूरी में तुम्हारे नज़ारे याद आ रहे है
नहीं मालूम ये साज़िश किसकी है
मगर ना उम्मीद से परे
मेरे लफ्जों में तुम्हारे अहसास समां रहे है।
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
यूं बार बार तुम्हें छोड़ कर जाना
अच्छा तो नही लगता
मगर मजबूर हूं

ये दूरी के रिश्ते यानी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स होते बड़े खतरनाक है जनाब
जी भर का ना देखे तो जी नही भरता और जी भर देख लिया तो दिल नही लगता
मगर एक अनचाहा सा खयाल है जो मेरे अजीज एहसासों में खेद पैदा कर रहा है
एक डर है जो धीरे धीरे उभर रहा है
कहीं ये रिश्ता कुछ पल का तो नहीं
जो इतना फल फूल रहा है।

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
हमेशा हंसते रहने वाली लड़की
कैसे बिलख कर रो देती है ,
ये बस उसकी आँखें जानती है।

हर दफा दूसरों की खुशी के खातिर
किस तरह अपनी खुशियां कुर्बान कर देती है ,
ये बस उसकी ख़ामोशी जानती है ।

कभी मन जो उसे जानने का
तो सवाल उससे न करना,
क्योंकि उसको केवल उसकी तन्हाई जानती है ।
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
हमेशा हंसते रहने वाली लड़की
कैसे बिलख कर रो देती है ,
ये बस उसकी आँखें जानती है।

हर दफा दूसरों की खुशी के खातिर
किस तरह अपनी खुशियां कुर्बान कर देती है ,
ये बस उसकी ख़ामोशी जानती है ।

कभी मन हो जो उसे जानने का
तो सवाल उससे न करना,
क्योंकि उसको केवल उसकी तन्हाई जानती है ।
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
वो रही सुकून को ढूंढती तुम में
तुम भी जिस्म का सहारा लेकर रुसवाई कर गए

सोचती रही प्रेम होगा शायद उनके बीच
और तुम
प्रेम छोड़ कर उसे सब दे गए ।
~ प्रज्ञा गुप्ता

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
शायद वक्त के साथ साथ , हालात, मौसम और लोग सभी बदल गए ,

मगर

तुम अटके रह गए वहीं,
उसी वक्त में जब सब मशरूफ था हालात , मौसम और लोग !

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
ना खुश होने की खुशी
और,
ना ही दुखी होने का गम,


किस हक से कोसे ए किस्मत तुझे,
अभी न है मुकम्मल इश्क मेरा और कहां है मुक्कमल हम।

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
इंतजार

कब तक?
किस तलक?
किसके लिए?
किस हक से?
क्या वजह है?
क्या सच में जरूरी है?
क्या सिर्फ तुम ही कर रहे हो?
कहीं भटक तो नही रहे हो?

इन सभी प्रश्नों के उत्तरों का हकदार है,
इंतज़ार!

#pragya
#review

🔗 View Post in Group
इंतजार

कब तक?
किस तलक?
किसके लिए?
किस हक से?
क्या वजह है?
क्या सच में जरूरी है?
क्या सिर्फ तुम ही कर रहे हो?
कहीं भटक तो नही रहे हो?

इन सभी प्रश्नों के उत्तरों का हकदार है,
इंतज़ार!

#pragya
#review

🔗 View Post in Group