मैं भी देशभक्त हूँ
पिघलता नहीं भ्रष्ट मीडिया के विलाप से
आदमी थोड़ा सख्त हूँ
नहीं करता फारवर्ड मैसेज एजेंडा वाले
पर मैं भी देशभक्त हूँ
रोज़ रोज़ बढ़ते भ्रष्टाचार,कर, महंगाई
और उगाही से त्रस्त हूँ
बस व्यक्ति और देश मे अंतर समझता हूँ
बाकी मैं भी देशभक्त हूँ
धर्म का भान और राष्ट्र पर मान मुझे भी है
पर रोटी कमाने में ज़रा व्यस्त हूँ
भारत और इंडिया के बीच पिस रहा हूँ
हाँ मैं भी देशभक्त हूँ
कभी कभी ही तिरंगा लिए दिखता हूँ
यूँ न समझना मौकापरस्त हूँ
बाकी दिन ज़िम्मेदारिया लिए चलता हूँ
मैं भी देशभक्त हूँ
#hriday
#review
🔗 View Post in Group
पिघलता नहीं भ्रष्ट मीडिया के विलाप से
आदमी थोड़ा सख्त हूँ
नहीं करता फारवर्ड मैसेज एजेंडा वाले
पर मैं भी देशभक्त हूँ
रोज़ रोज़ बढ़ते भ्रष्टाचार,कर, महंगाई
और उगाही से त्रस्त हूँ
बस व्यक्ति और देश मे अंतर समझता हूँ
बाकी मैं भी देशभक्त हूँ
धर्म का भान और राष्ट्र पर मान मुझे भी है
पर रोटी कमाने में ज़रा व्यस्त हूँ
भारत और इंडिया के बीच पिस रहा हूँ
हाँ मैं भी देशभक्त हूँ
कभी कभी ही तिरंगा लिए दिखता हूँ
यूँ न समझना मौकापरस्त हूँ
बाकी दिन ज़िम्मेदारिया लिए चलता हूँ
मैं भी देशभक्त हूँ
#hriday
#review
🔗 View Post in Group
राखी कहती है, भईया जीवन में अच्छा करना तुम
जग में सबकी बहनों की, इज्जत और रक्षा करना तुम
धागा कल को खुल जाएगा,पर प्रेम रहेगा हाथों पर
और रोली कहती हर विपदा से जीवन में डटकर लड़ना तुम
#Hriday
#review
🔗 View Post in Group
जग में सबकी बहनों की, इज्जत और रक्षा करना तुम
धागा कल को खुल जाएगा,पर प्रेम रहेगा हाथों पर
और रोली कहती हर विपदा से जीवन में डटकर लड़ना तुम
#Hriday
#review
🔗 View Post in Group