Hindi/Urdu Poems
6.62K subscribers
56 photos
3 videos
3 files
9.34K links
Hindi/Urdu Poetry Collection.
Adding some stories too :D

Our Groups
@HindiPoetry
@WritersClub

Channels:
@ThePeepTimes
@WritersCafe
@CopywritersDesk
@WritersDirectory

More:
🌐 @tgWeBot | @BigBrandTree
Download Telegram
एक शख्स है जो यहां (❤️) रहता है
जरा सी भी इधर-उधर क्या व्यस्त हो जाऊं
सीने में दर्द कर खुद को याद दिलाता है
उसे लगता है उसके ये पैतरें काम आते हैं
हक़ीक़त ये है उसे मैं भूलना ही नहीं चाहती
#पंछी🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
यूं तो जी रहे हैं हम मजे में
तुम्हारे ख्याल के साथ ही मेरी आंखें खुलती हैं
तुम्हारे ख्याल के साथ ही बंद हो जाती हैं
ख्यालों से निकलकर कभी हक़ीकत में मिलते तो बात कुछ और होती
#review
#पंछी

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
यूं तो जी रहे हैं हम मजे में
तुम्हारे ख्याल के साथ ही मेरी आंखें खुलती हैं
तुम्हारे ख्याल के साथ ही बंद हो जाती हैं
ख्यालों से निकलकर कभी हक़ीकत में मिलने आओगे क्या
मुझे कभी इंसाफ दे पाओगे क्या
जिन ख्वाबों को दिखाकर कुचल दिया
उन्हें कभी पूरा कर पाओगे क्या
गुनहगार हो तुम मेरे खुद को सजा दे पाओगे क्या
बहुत मुकदमे सुनते हो यूं तो
खुद के खिलाफ सुन पाओगे क्या
#पंछी🕊️
#review
#पंछी

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
यूं तो जी रहे हैं हम मजे में
तुम्हारे ख्याल के साथ ही मेरी आंखें खुलती हैं
तुम्हारे ख्याल के साथ ही बंद हो जाती हैं
ख्यालों से निकलकर कभी हक़ीकत में मिलने आओगे क्या
मुझे कभी इंसाफ दे पाओगे क्या
जिन ख्वाबों को दिखाकर कुचल दिया
उन्हें कभी पूरा कर पाओगे क्या
गुनहगार हो तुम मेरे खुद को सजा दे पाओगे क्या
बहुत मुकदमे सुनते हो यूं तो
खुद के खिलाफ सुन पाओगे क्या
#पंछी🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जब जब लिखती हूं 'शायद उसे तुम्हारी ज्यादा जरुरत होगी '
मेरा दिल जोर जोर से चीखकर कहता है
तुम कौन होती हो ये बताने वाली
#पंछी🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जब जब लिखती हूं 'शायद उसे तुम्हारी ज्यादा जरुरत होगी '
मेरा दिल जोर जोर से चीखकर कहता है
तुम कौन होती हो ये बताने वाली
#पंछी🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
आओ कुछ लोगो की बात समझाता हूं
होते कैसे हैं ये आज अपने आप बतलाता हूं
आज हटा के परदा चेहरे से , आइना दिखाता हूं
आज कुछ अच्छे लोगों की कहानी सुनाता हूं।

ये जब भी सामने से खेलते है
गुड़ सा मीठा बोलते है
और मिल जाए इनके जैसा तो
पीछे उनके डोलते हैं,
सारी पोल तुम्हारी खोलते है
भैया , दीदी , माता हो तुम
अनजाना सा रिश्ता जोड़ते हैं
और जो होंगे सच मे तुम्हारे
पकड़ पकड़ के तोड़ते हैं,
फिर समाज को भी मोड़ते हैं
कौन अपना क्या पराया
किसी की नहीं ये छोड़ते हैं
बन कर मन के मासूम
फिर हाथ ये जोड़ते हैं
तुम भोले दया खाते हो
ये हृदय को तुम्हारे निचोड़ते हैं।

तो कैसे जाने कैसे पहचाने
समाज में छुपे इन भेड़ियों को
जो बोले ज्यादा मीठा
पहली फुरसत में
उनको छोड़ ही दो

एक बार जब इनको
परिवार से निकल दोगे
बचा लोगे अपनो को तुम
और सबको एक मिसाल दोगे।

जो मिले ऐसा तो
फेंक देना घर बार से
और ज्यादा बोले तो
बात करना तलवार से ।

उनके गंदे खून को
गंगा में ना प्रवाहित करना
गाड़ देना बंजर जमीन में
कोई गुजरे ना ये जनहित में जारी करना

ऐसा करोगे तो
सामाज भी साफ होगा
किया जो तुमने पाप कभी
सब सदा से माफ होगा ।।


#review
#aadarshkumar

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
आओ कुछ लोगो की बात समझाता हूं
होते कैसे हैं ये आज अपने आप बतलाता हूं
आज हटा के परदा चेहरे से , आइना दिखाता हूं
आज कुछ अच्छे लोगों की कहानी सुनाता हूं।

ये जब भी सामने से खेलते है
गुड़ सा मीठा बोलते है
और मिल जाए इनके जैसा तो
पीछे उनके डोलते हैं,
सारी पोल तुम्हारी खोलते है
भैया , दीदी , माता हो तुम
अनजाना सा रिश्ता जोड़ते हैं
और जो होंगे सच मे तुम्हारे
पकड़ पकड़ के तोड़ते हैं,
फिर समाज को भी मोड़ते हैं
कौन अपना क्या पराया
किसी की नहीं ये छोड़ते हैं
बन कर मन के मासूम
फिर हाथ ये जोड़ते हैं
तुम भोले दया खाते हो
ये हृदय को तुम्हारे निचोड़ते हैं।

तो कैसे जाने कैसे पहचाने
समाज में छुपे इन भेड़ियों को
जो बोले ज्यादा मीठा
पहली फुरसत में
उनको छोड़ ही दो

एक बार जब इनको
परिवार से निकल दोगे
बचा लोगे अपनो को तुम
और सबको एक मिसाल दोगे।

जो मिले ऐसा तो
फेंक देना घर बार से
और ज्यादा बोले तो
बात करना तलवार से ।

उनके गंदे खून को
गंगा में ना प्रवाहित करना
गाड़ देना बंजर जमीन में
कोई गुजरे ना ये जनहित में जारी करना

ऐसा करोगे तो
सामाज भी साफ होगा
किया जो तुमने पाप कभी
सब सदा से माफ होगा ।।


#review
#aadarshkumar

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
एक शख्स है जो यहां (❤️) रहता है
जरा सी भी इधर-उधर क्या व्यस्त हो जाऊं
सीने में दर्द कर खुद को याद दिलाता है
उसे लगता है उसके ये पैतरें काम आते हैं
हक़ीक़त ये है उसे मैं भूलना ही नहीं चाहती
#पंछी🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
ओ कृष्ण ज़रा सुनो, आज लगता है मैं राधा रानी हो गई।

दुनिया के लिए तो किशोरी जी, बृज रानी, महारानी हो गई,
ज़रा धीरे बोलूं... पर सच कहुं, छैल छबिली मैं तो विरह रानी हो गई।
ऐसी प्रीत तुमसे लगाई मोहन, मैं किशोरी हीन-स्त्री जानी मानी हो गई,
कहने को तो कृष्णप्रिया-पूजनीय राधिका रानी,
पर सच कहो श्याम क्या मैं तुम्हारी पटरानी हो गई?

#review
#ritu gautam

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
ओ कृष्ण ज़रा सुनो, आज लगता है मैं राधा रानी हो गई।

दुनिया के लिए तो किशोरी जी, बृज रानी, महारानी हो गई,
ज़रा धीरे बोलूं... पर सच कहुं, छैल छबिली मैं तो विरह रानी हो गई।
ऐसी प्रीत तुमसे लगाई मोहन, मैं किशोरी हीन-स्त्री जानी मानी हो गई,
कहने को तो कृष्णप्रिया-पूजनीय राधिका रानी,
पर सच कहो श्याम क्या मैं तुम्हारी पटरानी हो गई?

#review
#ritu gautam

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
इंतज़ार-ए-मोहब्बत


– क्या सोचा तुमने?

= सोच ही नहीं पाया
कुछ क्या करूँ?
आँखें भरने छूट गए हैं
अब ख़्यालों से दिल भरे तो क्या करूँ!!

जब सोच ने का सोचा नहीं था
तब वो आई
निगाहें रुक गईं उन पर
और मैं शून्य हो गया
ख़ुद को रोका नहीं
दिल का दान हो गया


पता नहीं किस चीज़ से गिरफ़्तार की थी मुझे
आके देख भी लो
मेरा क्या हाल हो गया
अब रोकता क्यों ख़ुद को?
जब ख़्वाहिश-ए-इश्क़ ही मरहम हो दर्द-ए-दिल की
मगर इनसे रिहा वो होगई
और इंतज़ार मुझे दहेज़ में मिलगया

जब याद आती है
सब धुंधला जाती है
कोई ख़ुशी है न कोई ग़म है
बस इनकार या इकरार का इंतज़ार है

ए हवा तू हर गली से वाक़िफ़ है न
एक छोटा सा पैगाम मेरा भी ले जा
अब क्या बताऊँ;
उन्हें मेरे होने का इल्म भी नहीं होगा
अब तो सब एक लगे
सज़ा, दुआ, ख़ौफ़ और रज़ा

उनके बग़ैर कुछ सोचूँ तो
सोचना दिलचस्प नहीं लगता
जब उनका ख़्याल भी आता है
हाए ख़ुदाया मैं क्या करूँ?
मैं कुछ और सोच ही नहीं पाता!!!!!!

#Shrabani
#श्रावणी
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
इंतज़ार-ए-मोहब्बत


– क्या सोचा तुमने?

= सोच ही नहीं पाया
कुछ क्या करूँ?
आँखें भरने छूट गए हैं
अब ख़्यालों से दिल भरे तो क्या करूँ!!

जब सोच ने का सोचा नहीं था
तब वो आई
निगाहें रुक गईं उन पर
और मैं शून्य हो गया
ख़ुद को रोका नहीं
दिल का दान हो गया


पता नहीं किस चीज़ से गिरफ़्तार की थी मुझे
आके देख भी लो
मेरा क्या हाल हो गया
अब रोकता क्यों ख़ुद को?
जब ख़्वाहिश-ए-इश्क़ ही मरहम हो दर्द-ए-दिल की
मगर इनसे रिहा वो होगई
और इंतज़ार मुझे दहेज़ में मिलगया

जब याद आती है
सब धुंधला जाती है
कोई ख़ुशी है न कोई ग़म है
बस इनकार या इकरार का इंतज़ार है

ए हवा तू हर गली से वाक़िफ़ है न
एक छोटा सा पैगाम मेरा भी ले जा
अब क्या बताऊँ;
उन्हें मेरे होने का इल्म भी नहीं होगा
अब तो सब एक लगे
सज़ा, दुआ, ख़ौफ़ और रज़ा

उनके बग़ैर कुछ सोचूँ तो
सोचना दिलचस्प नहीं लगता
जब उनका ख़्याल भी आता है
हाए ख़ुदाया मैं क्या करूँ?
मैं कुछ और सोच ही नहीं पाता!!!!!!

#Shrabani
#श्रावणी
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
Shayri For Freshers party

"Chand ko dekha toh aap ki yaad aayi,
Dil se ye dua ki aap saath aaye,
Jab tak hai yeh zindagi,
Har waqt aapki muskaan ke saath aaye."
#sonooks
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
सपने देखने लगी हु मैं अभी,
उम्मीदें बनाने लगी हु नई |
रुकना नहीं हैं मुझे अभी,
पूरे करूंगी सपने सभी |
आगे बढ़ते जाऊंगी यहीं,
हारूंगी अब बिल्कुल नहीं |
जब मेहनत करूंगी मैं कड़ी,
मंजिल पर पहुंचगी तभी |
#review
#sanjana 🤍

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
सब कहते हैं, तुम पागल हो
मैं हसकर कहती हूं,सच कहते हो
फिर वो खिझकर कहते हैं, तुम्हारे बसका कुछ नहीं
जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाओगी तुम
मैं फिर हसकर कहती हूं, मुझे कुछ हासिल करना ही नहीं
वो फिर चिड़कर कहते हैं, दुखी हो जाओगी तुम
मैं फिर हंसकर कहती हूं, दुःखी करदे जो मुझे,
इतनी किसी में अब ताकत नहीं
#पंछी 🕊️
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
वो हया में डूब कर
मेरे स्वेद से ऊब कर
मचल चली है घर से अपने
उर को मेरे कूद कर ,
इश्क उसका ब्याज सा
लौटाऊ कैसे सूद कर
रईसी ऐसी छोड़ कर
थम जा तू उस मोड़ पर
जहां हया भी न रहे
इश्क की चादर ओढ़ कर ।

तू झुका पलके ये सोच कर
कोई इबादत रोज कर
मुक्कम्मल हूं मैं तुझे
सिर पे सेहरा सोझ कर ,

तू उठ सवेरे गोद पर
फलक चलें ? रोड पर
अधरों से अपने रौंद कर
मुझ पर खुद से तू जोर कर ।

#review
#aadarshkumar

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
पंछी अगर उड़ने का ख्वाब सोच
तुम्हारे संग पिंजरे में रहने का ख्वाब देखने लगे
तो समझ जाना , अपनी उड़ान से अधिक मोहब्बत हो उसे तुमसे है।
#review
#पंछी 🕊️

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
पंछी अगर उड़ने का ख्वाब सोच
तुम्हारे संग पिंजरे में रहने का ख्वाब देखने लगे
तो समझ जाना , अपनी उड़ान से अधिक मोहब्बत उसे तुमसे है।
#review
#पंछी 🕊️

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जब -जब पंछी ने उड़ान की जगह पिंजरे को चुना है
तब-तब खुदा ने कत्तर के उसके पंखों को उसे आजाद किया है
#review
#पंछी 🕊️

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧