GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.74K subscribers
2.32K photos
7 videos
457 files
2.81K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर करने और उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव करने को मंजूरी दी।



राज्य के ऐतिहासिक महत्व वाले शहर औरंगाबाद का नाम परिर्वितत करने का कदम सरकार ने ऐसे वक्त उठाया है।



जब महा विकास आघाड़ी (एमबीए) संगठन की अगुवाई कर रही शिवसेना बड़ी संख्या में अपने विधायकों की बगावत का सामना कर रही है।



मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम किसान नेता दिवंगत डीबी पाटिल के नाम पर रखने को भी मंजूरी दी गई।



दिलचस्प बात यह है कि राज्य योजना एजेंसी सिडको ने पहले नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था।




जब शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन समाप्त किया था और कांग्रेस तथा राकांपा के साथ हाथ मिलाया था तभी से भाजपा उसे औरंगाबाद का नाम बदलने की अपनी पूर्व की मांगों की याद दिलाती रही है। औरंगाबाद नाम मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर रखा गया था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में वित्त निदेशक संदीप कुमार गुप्ता (Sandeep Kumar Gupta) भारत के सबसे बड़े गैस संस्थान गेल (इंडिया) लिमिटेड के प्रमुख होंगे।




सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) ने 10 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद गेल (GAIL) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए 56 वर्षीय गुप्ता का चयन किया है। गुप्ता मनोज जैन का स्थान लेंगे। जैन 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।



पीईएसबी की सिफारिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) मंजूरी देगी। एसीसी की मंजूरी मिल जाती है, तो गुप्ता का कार्यकाल फरवरी 2026 तक होगा।



आईओसी में 31 साल का अनुभव




कॉमर्स ग्रेजुएट और सीए गुप्ता के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 31 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है। IOC देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफायनरी और फ्यूल मार्केटिंग कंपनी है। वे 3 अगस्त 2019 से आईओसी के वित्त निदेशक हैं।
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई) से एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी है.



अपनी इस जिम्मेदारी पर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सीख है.



साथ ही इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा. इसी तरह बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे.






धोनी को जब कप्तानी मिली, उन्हें कोई अनुभव नहीं था



बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब दबाव हो, तब जीत का मजा ही कुछ और होता है. मैं हमेशा ही जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहा हूं. मुझे चुनौतियां पसंद रही हैं.



बतौर क्रिकेटर आप हमेशा ही खुद को मुश्किल हालात में आजमाना चाहते हो. मैंने करियर में कई क्रिकेटर्स से इस बारे में बात की. वह हर प्लेयर वक्त के साथ निखरकर आगे आया है.'




तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से बात की. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तब उससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह पहली बार कमान संभाल रहे थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.'
किस राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'काशी यात्रा' योजना की शुरूआत की है?
Anonymous Quiz
13%
केरल राज्य सरकार ने
19%
अरूणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने
32%
कर्नाटक राज्य सरकार ने
32%
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने
4%
राजस्थान राज्य सरकार ने
किस मंत्रालय ने जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक पर पहली रिपोर्ट जारी किया है?
Anonymous Quiz
31%
वित्त मंत्रालय
24%
जल शक्ति मंत्रालय
31%
शिक्षा मंत्रालय
12%
रक्षा मंत्रालय
2%
विदेश मंत्रालय
नासा ने अमेरिका के बाहर किस देश के अर्नहेम स्पेस सेंटर से अपना पहला व्यावसायिक रॉकेट लॉन्च किया है?
Anonymous Quiz
26%
Australia
30%
India
26%
Japan
8%
China
10%
Turkey
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned «(70+ List) महत्वपूर्ण नयी नियुक्तियाँ June 2022 | New Appointments In India June 2022 - GyAAnigk https://www.gyaanigk.in/2022/06/New-Appointments-In-India-June-2022-pdf.html»
Daily Current Affairs In Hindi | डेली करेंट अफेयर्स इन हिंदी

__Date :- 02/ July (07) /2022
Day :- Saturday / शनिवार
DCA Dose :- 557__


प्रश्न 1:- कौन सा राज्य सितंबर-अक्टूबर में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा?
उत्तर :- गुजरात।


प्रश्न 2:- भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख प्रायोजक कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर :- अदानी स्पोर्ट्सलाइन।


प्रश्न 3:- महाराष्ट्र राज्य के नए डिप्टी सीएम कौन बने हैं?
उत्तर :- देवेंद्र फडणवीस।


प्रश्न 4:- स्टॉकहोम में डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?
उत्तर :- रजत पदक।


प्रश्न 5:- हाल ही में फिलीपींस के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
उत्तर :- फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर।


प्रश्न 6:- किस केंद्रीय मंत्री ने बिजनेस रिफॉर्म एक्शन 2020 जारी किया है?
उत्तर :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने।


प्रश्न 7:- हाल ही में U23 ‘एशियाई कुस्ती चैम्पियनशिप 2022’ में दीपक पुनिया ने कौनसा पदक जीता है?
उत्तर :- कांस्य पदक।


प्रश्न 8:- यूनाइटेड नेशंस-हैबिटेट की वर्ल्ड सिटीज रिपोर्ट 2022 के अनुसार 2035 में भारत की शहरी आबादी कितने मिलियन तक पहुंच जाएगी?
उत्तर :- 675 मिलियन।


प्रश्न 9:- किस ने नई दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम में ‘Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) योजना की शुरुआत की है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने।


प्रश्न 10:- किस ने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार-2021 प्रदान किए है?
उत्तर :- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और नितिन गडकरी जी ने।


प्रश्न 11:- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लास्ट माइल कैश कलेक्शन को डिजिटाइज़ करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
उत्तर :- एक्सिस बैंक के साथ।


प्रश्न 12:- किस विधानसभा ने केंद्र की अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है?
उत्तर :- पंजाब विधानसभा ने।


प्रश्न 13:- हाल ही में किसके द्वारा उद्योग का पहला “Global Health Care” कार्यक्रम की शुरूआत की गई है?
उत्तर :- बजाज आलियांज के द्वारा।


प्रश्न 14:- हाल ही में सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
उत्तर :- 7 करोड़ रुपए का।


प्रश्न 15:- किस ने बेंगलुरू में बॉश इंडिया के पहले स्मार्ट कैंपस का वर्चुअली उद्घाटन किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने।



Written And Published By :-
https://dailycurrentaffairsinhindi.gyaanigk.in/2022/07/daily-current-affairs-in-hindi-of-july-pdf.html#2
अलग-अलग कारणों से कई बार स्थगित हो चुके राष्ट्रीय खेल (National Games) इस साल सितंबर-अक्टूबर में गुजरात के विभिन्न शहरों में होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने यह जानकारी दी है.




आईओए (IOA) ने यह फैसला गुजरात ओलंपिक संघ और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी जताने के बाद लिया है.




मेहता ने कहा, ‘‘गुजरात सरकार ने हमें लिखा कि वे खेलों की मेजबानी की इच्छा जताने वाले गुजरात ओलंपिक संघ के साथ है. हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.’’



जल्द होगी तारीखों की घोषणा




उन्होंने कहा, ‘‘खेल अहमदाबाद समेत गुजरात के पांच या छह शहरों में सितंबर-अक्टूबर में होंगे. आने वाले कुछ दिनों में तारीखों की घोषणा हो जायेगी. हमें खुशी है कि इतने विलंब के बाद खेल हो रहे हैं.’’




मेहता ने कहा, ‘‘आईओए (IOA) के आला अधिकारियों के पास फैसला लेने का अधिकार है और बाद में आईओए (IOA) की आमसभा से स्वीकृति ले सकते हैं. हमने कई एनएसएफ और प्रदेश ईकाइयों से ईमेल के जरिये स्वीकृति ले ली है.’’



कई बार टल चुका है राष्ट्रीय खेल (National Games)



उन्होंने कहा, ‘‘हम आमसभा की बैठक बुलाकर कुछ अहम फैसलों को मंजूरी देंगे. हम दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की शरण लेकर जीबीएम बुलाने की अनुमति मांगेंगे.’’ आखिरी बार राष्ट्रीय खेल (National Games) 2015 में केरल में हुए थे.




गोवा में नवंबर 2016 में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games) होने थे लेकिन राज्य सरकार की असमर्थता के कारण दो बार टल गए . इसके बाद इन्हें 2020 में कराने का फैसला लिया गया लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सके.
अदाणी समूह की खेल शाखा अदानी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ एक दीर्घकालिक प्रमुख प्रायोजन समझौता किया है।




यह आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022, हांग्जो एशियाई खेल 2022 और पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के दौरान भारतीय दल का आधिकारिक भागीदार होंगे। इससे पहले यह समूह 2021 में टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय दल से जुड़ा था।





प्रमुख बिंदु:



1.. अदानी स्पोर्ट्सलाइन ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपनी एथलीट सपोर्ट पहल #GarvHai के माध्यम से 28 से अधिक एथलीटों का समर्थन किया है।




इनमें से छह एथलीटों ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, और उनमें पहलवान रवि कुमार दहिया भी शामिल थे, जिन्होंने रजत पदक जीता था।



2.. अदानी स्पोर्ट्सलाइन के पास प्रो कबड्डी लीग, अल्टीमेट खो खो लीग, बिग बाउट बॉक्सिंग लीग और इंटरनेशनल लीग टी20 (क्रिकेट) सहित भारतीय और वैश्विक मंचों पर टीमें भी हैं।
चोपड़ा ने तुर्कु में पावो नुरमी खेलों में 89 . 30 का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता और कुओर्ताने खेलों में 86 . 60 मीटर के साथ शीर्ष रहे ।




फिनलैंड में हुए इन दोनों टूर्नामेंटों में मुकाबला कड़ा था । कुओर्ताने में तो बारिश के कारण फिसलन की वजह से तीसरे प्रयास में चोपड़ा गिर भी गए थे लेकिन तुरंत खड़े होकर चोटिल हुए बिना खिताब जीता ।




ज्यूरिख में अगस्त 2018 में 85 . 73 मीटर थ्रो करके चौथे स्थान पर रहने के बाद चोपड़ा पहली बार डायमंड लीग में खेलेंगे ।




वह सात डायमंड लीग खेल चुके हैं जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थी लेकिन इसमें पदक नहीं जीत पाये । दो बार चौथे स्थान पर रहे हैं ।
तोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया ने किर्गिस्तान में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में मक्सत सत्यबेल्डी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।



यह दीपक ओर से एक अप्रभावी परिणाम था, क्योंकि भारतीय दल टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।



शुरुआती दो दौर में 23 वर्षीय पुनिया अंतिम स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के अजीजबेक फैजुलाएव और किर्गिस्तान के नूरटिलेक करीपबाएव से हार गए थे।


हालांकि, ओलंपिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कांस्य पदक जीतने के लिए कजाकिस्तान के सत्यबेल्डी को पछाड़ दिया।



पिछले महीने, दीपक पुनिया को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए भारतीय कुश्ती टीम में तोक्यो 2020 पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया के साथ शामिल किया गया था।



भारत ने इस आयोजन में अंडर-23 टूर्नामेंट में कुल 25 पदक जीते, जिसमें 10 स्वर्ण पदक शामिल हैं। आठ दिवसीय कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया।