Jhunjhunu News
3.21K subscribers
4 photos
5 files
490 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*16 फरवरी रविवार सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*🪷 जय श्री श्याम 🪷*

👇🏻👇🏻👇🏻
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़- 17 की मौत, इनमें 3 बच्चे; महाकुंभ में चौथी बार भीषण आग लगी, पंडाल जले।*

*1* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 की मौत, 3 बच्चे शामिल, लोग एक घंटे तक दबे रहे; महाकुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे थे।

*2* नई दिल्ली भगदड़ 14 तस्वीरें में, फुटओवर ब्रिज पर बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरे दिखे बैग-चप्पल और कपड़े, लोग अपनों को खोजते रहे।

*3* हादसे की इनसाइड स्टोरी: प्लेटफार्म से लेकर सीढ़ी पर हुई अफरा-तफरी, घुटने लगा दम, पैर रखने की भी न मिली जगह

*4* नई दिल्ली रेलवे हादसा: 17 की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे का तंत्र हुआ फेल; भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाए अधिकारी

*5* अमृतसर में अमेरिकी सेना का दूसरा प्लेन लैंड,116 भारतीय लौटे, पंजाब के 67, हरियाणा के 33 लोग, ज्यादातर 18 से 30 साल की उम्र के

*6* अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर आएगा अमृतसर, पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के लोग भी शामिल

*7* असम बोडो समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा NDA', कोकराझार में विधानसभा सत्र पर बोले पीएम मोदी

*8* असम में कभी आंदोलन का केंद्र रहे कोकराझार में एक दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- एनडीए सरकार बोडो समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है

*9* महात्मा गांधी के नाम से बीयर बेच रही कंपनी, बापू की तस्वीर भी छापी; भड़क उठे लोग

*10* रुस की शराब बनाने वाली कंपनी ने बीयर के कैन पर महात्मा गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल किया,इसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे,और पीएम मोदी तक से रूस के सामने यह मुद्दा उठाने की अपील की,रुसी ब्रांड रेवॉर्ट द्वारा बनाई गई बीयर के डिब्बों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया, ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी के पोते और राजनीतिज्ञ सुपर्णो सत्पथी ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर की है

*11* दिल्ली के लिए आज भाजपा के ऑब्जर्वर्स की घोषणा संभव, पार्टी हेडक्वार्टर में बैठक हुई; 18 फरवरी को CM के नाम ऐलान हो सकता है

*12* दिल्ली में AAP के 3 पार्षद भाजपा में शामिल हुए, MCD में अब दोनों पार्टियों के 115-115 मेंबर, इसी साल अप्रैल में मेयर चुनाव

*13* छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, सभी 10 नगर निगम जीते, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला; AAP ने एक नगर पालिका जीती

*14* हरियाणा -नहीं नर्म हुए बीजेपी नेता अनिल विज के तेवर? निकाय चुनाव की लिस्ट से समर्थकों का कटा नाम तो जताई नाराजगी, बोले- विदेश चला जाऊंगा

*15* महाकुंभ नगर में लगी आग पर पाया गया काबू, सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद का पंडाल जला

*16* नियमों की धज्जियां उड़ाकर की गई न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की दुर्गति, 122 करोड़ रुपयों के ‘गबन’ की जांच शुरू

*17* बारात में घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत, MP के श्योपुर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

*18* WPL में दिल्ली ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, DC ने आखिरी ओवर में 10 रन बनाए; सिवर ब्रंट ने 80 रन की पारी खेली

*19* हमास ने नहीं मानी बात, भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; इस्राइल से कहा- जो करना है करो, अमेरिका साथ है।
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- फरवरी - सोमवार*

👇🏻
*=======================*

*आज से बदल जाएंगे फास्टैग के नियम, भारी भरकम जुर्माने से बचना है, तो पढ़ें पूरी खबर*

https://jhunjhununewz.com/fastag_new_rules/

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत टेक्स 2025 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत टेक्स का दूसरा सत्र भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है...भारत टेक्स हमें हमारी परंपरा के साथ-साथ विकसित भारत की भी झलक दिखाता है...हमने जो बीज बोया है, वह बहुत तेजी से बढ़ रहा है

*2*'ये एक बड़ा वैश्विक आयोजन, 120 से अधिक देश ले रहे भाग'; पीएम मोदी ने की भारत टेक्स की तारीफ,भारत टेक्स 2025, कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक ही मंच पर लाने वाला एक अनूठा कार्यक्रम है।

*3* PM मोदी ने भारत-मंडपम में 'भारत-टेक्स 2025' में भाग लिया, बोले- टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा, 2030 तक ₹9 लाख करोड़ पहुंचाने का टारगेट

*4* भागवत बोले-पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है संघ, यह देश का जिम्मेदार समाज; भारत को अंग्रेजों ने नहीं बनाया, यह सदियों से मौजूद था

*5* कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार कतर के अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा

*6* राष्ट्रपति ने किया 'आदि महोत्सव' का शुभारंभ, कहा- आदिवासी आगे बढ़ेंगे, तभी होगी देश की प्रगति

*7* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नई दिल्ली में 'आदि महोत्सव' का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं और जनजातीय विकास बजट पांच गुना बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया गया है।

*8* विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और उर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की। जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं

*9* आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, 19 फरवरी को होगा मंथन; 20 को मिल सकता है दिल्ली के नये मुख्यमंत्री

*10* अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का तीसरा बैच भारत पहुंचा, अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड, इसमें 112 लोगों के होने की खबर; कल 116 आए थे

*11* दिल्ली भगदड़ पर तीन सरकारी बयान, उलझी जांच, पुलिस बोली- दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से भ्रम हुआ, रेलवे बोला- एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ी

*12* दिल्ली भगदड़ केस, 18 मौतों का जिम्मेदार कौन, RPF अफसर बोले- गलत अनाउंसमेंट से हुआ हादसा, रेलवे ने कहा- भीड़ ज्यादा थी

*13* जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो... नई दिल्ली स्टेशन पर फिर उमड़ी भीड़, महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में मारामारी

*14* टोल टैक्स और फास्टैग से जुड़े नए नियम आज से लागू, अब लापरवाही पर लगेगा मोटा जुर्माना

*15* टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ गिरी, रिलायंस टॉप लूजर, इसकी वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई; एयरटेल और ICICI बैंक की बढ़ी

*16* मौसम के तीखे तेवर से इस वर्ष जनवरी सामान्य से अधिक गर्म रही। फरवरी में भी राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मार्च का महीना भी उम्मीद से अधिक गर्म रहेगा। इस दौरान लोगों को मई-जून जैसी गर्मी झेलनी पड़ सकती है
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- फरवरी - मंगलवार*

👇🏻
*======================*

*राजस्थान सरकार का तोहफा, राजस्थान में इन लोगों की हो गई मौज! 6 दिन तक रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगे सफर*

https://jhunjhununewz.com/free_travel_in_roadways_buses/

*1* भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज सेवानिवृत हो रहे हैं, वहीं नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं

*2* ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला; राजीव कुमार आज रिटायर होंगे

*3* विदाई भाषण में विपक्ष पर जमकर बरसे राजीव कुमार, बोले- चुनाव नतीजों पर सवालिया निशान लगाना उचित नहीं

*4* राहुल के करीबी पित्रोदा बोले- चीन भारत का दुश्मन नहीं, हमें उसके साथ मिलकर काम करना चाहिए; कांग्रेस ने बयान से किनारा किया

*5* भारत आए कतर के अमीर अल थानी, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर की अगवानी, दिखी गर्मजोशी

*6* भाजपा को एक साल में ₹4340.47 करोड़ चंदा मिला, 51% खर्च किया; कांग्रेस दूसरे नंबर पर, AAP का चंदा भाजपा से 200 गुना कम

*7* भीड़ नहीं, भ्रम थी भगदड़ की वजह; नई दिल्ली हादसे पर रेल मंत्री ने तोड़ी चुप्पी; साजिश से इनकार

*8* वित्त मंत्री सीतारमण का दावा: भारतीय बाजार में निवेशकों को बेहतर रिटर्न, हर लिहाज से निवेश के अनुकूल बनेगा देश

*9* वित्त मंत्री ने कहा भारतीय शेयर बाजार का माहौल काफी अच्छा है। हमारे यहां विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई को भी निवेश से अच्छा रिटर्न मिला है। वर्तमान में भारतीय बाजार से उनकी भारी निकासी इसलिए हो रही है, क्योंकि अच्छी कमाई करने के बाद वे मुनाफा वसूली कर रहे हैं

*10* एफआईआई ने पिछले साल अक्तूबर से अब तक करीब दो लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसमें से 2025 में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है। इससे बाजारों में तेज गिरावट आई है और निवेशकों की पूंजी 77 लाख करोड़ रुपये घट गई है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा, एफआईआई एक उभरते बाजार से दूसरे बाजार में नहीं जा रहे हैं। वैश्विक अनिश्चितताओं के समय में जैसा कि अभी देखा जा रहा है, वे मूल देश में वापस जाते हैं। ये बदलाव अस्थायी हो सकते हैं

*11* गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान पाटिल से कहा कि उन्हें ऐसी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजनीति को फिर से परिभाषित करने पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, राजनीति केवल ताकत का खेल नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है

*12* राकांपा (शरदचंद्र पवार) के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने  मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उनकी पार्टी में शामिल होने की खबर न चला दे। पाटिल और गडकरी सांगली जिला इस्लामपुर में एक छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में एक साथ नजर आए। 

*13* गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान पाटिल से कहा कि उन्हें ऐसी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजनीति को फिर से परिभाषित करने पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, राजनीति केवल ताकत का खेल नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है

*14* महाराष्ट्र में राजनीतिक पारंपरिक रूप से चुनाव तक सीमित रही है। एक बार चुनाव खत्म हो जाएं, तो राजनीतिक मतभेद भी समाप्त हो जाने चाहिए। इस कार्यक्रम को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। मैं इसे केवल अपनी मित्रता के कारण आया। विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दिलों के बीच कोई भेदभाव नहीं है- नितिन गडकरी

*15* राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है, यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धार निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया, रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान हैं, जानकारी मिलने पर पुलिस - प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया,

*16* कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 घायल, लैंडिंग के दौरान पलटा; तकनीकी खराबी बनी वजह
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- फरवरी - बुधवार*

*!! छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती!!*

👇🏻
*==============================*

*1* दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान आज, भाजपा विधायक दल की बैठक होगी; 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ समारोह

*2* ज्ञानेश कुमार आज नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे, जनवरी 2029 तक रहेगा कार्यकाल; इस दौरान 20 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश में इलेक्शन

*3* सीईसी-ईसी की नियुक्तियों के विरुद्ध याचिकाओं पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रहेंगी नजरें

*4* खड़गे बोले- मोदी सरकार दिशाहीन और नीति विहीन है, व्यापार नीति भी खराब है, इसी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई

*5* आंध्र-गुजरात में इस साल शुरू होंगे देश के पहले बल्क ड्रग पार्क, दवा उत्पादन में भारत बनेगा आत्मनिर्भर

*6* चंद्रयान-3 के लैंडर ने चौंकाया, मिशन खत्म होने के बाद भी लगाई थी छलांग; ISRO चीफ ने किया खुलासा

*7* कोर्ट आने की जरूरत नहीं, खर्चा हो जाता है; सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत

*8* AAP नेता सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को परमिशन दी, ED जल्द कर सकती है गिरफ्तार

*9* ममता बनर्जी का विवादित बयान,बोलीं- महाकुंभ 'मृत्युकुंभ' में बदल गया, भगदड़ की घटनाओं पर चिंता जताई, कहा- गरीब तरस रहे, VIPs को खास सुविधाएं मिल रहीं

*10* शिंदे गुट के 20 विधायकों की Y-कैटेगरी सुरक्षा घटाई, भाजपा और NCP विधायकों की भी सुरक्षा कम हुई, रिपोर्ट्स में दावा- शिंदे नाराज

*11* महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है। जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे शीत युद्ध के दावों में नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो सीएम फडणवीस के गृह विभाग ने 20 से अधिक शिवसेना विधायकों की सुरक्षा में बदलाव किया। उनकी सुरक्षा को वाई+ श्रेणी से घटाकर सिर्फ एक कांस्टेबल पर कर दिया गया।

*12* भगवंत मान का नाम है, जोकर होना चाहिए; बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू के पंजाब CM पर बिगड़े बोल

*13* केरल में स्टूडेंट को थूक मिलाकर पानी पिलाया, घुटने पर बैठाकर पीटा, 7 स्टूडेंट सस्पेंड; राज्य में एक हफ्ते में रैगिंग का तीसरा मामला
*==============================*
*Rajasthan Budget Live : राजस्थान सरकार द्वारा बजट पेश, देखिए किसको क्या मिला*

https://www.facebook.com/share/v/18iiAn57Zk/
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*20- फरवरी - गुरुवार*

👇🏻
*=====================*

*राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान*

https://jhunjhununewz.com/9_new_greenfield_expressways_to_be_built_in_rajasthan_ring_roads_announced_in_15_cities/


*1* रेखा गुप्ता आज दिल्ली की 7वीं CM की शपथ लेंगी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री; उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं

*2* रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। जब वे दो साल की थीं, उनके पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर लगी। इसके बाद वे दिल्ली चले गए और 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई

*3* सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि देश की स्वदेशी उत्पादन क्षमताएं बढ़ रही हैं। इसमें ड्रोन के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन आखिरकार भारत में हो, भले ही इसमें कुछ साल और लग जाएं

*4* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती, SC ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई

*5* अश्लीलता रोकने के लिए सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल, सोशल मीडिया कंटेट पर नजर रखी जाएगी; केंद्र करीब 15 महीने से काम कर रहा

*6* शीर्ष अदालत की दो टूक- मीडिया कोई भी बयान, समाचार प्रकाशित करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरते

*7* असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा; 6 जनवरी को खदान में फंसे सभी 9 मजूदरों की मौत

*8* योगी सरकार का बजट आज, रहेगा तकनीक पर जोर; दिख सकती है 2027 के चुनावों की छाप

*9* कर्नाटक मुख्यमंत्री को MUDA केस में क्लीन चिट, लोकायुक्त बोले- सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं

*10* महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बुधवार को सबसे अधिक गर्म सोलापुर जिले का जेउर रहा। जहां भारतीय मौसम विभाग ने 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। कोल्हापुर में 35.1, पुणे में 35.8, सतारा में 35.3, सांगली में 36.6, नासिक में 34.3 और परभणी में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

*11* टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे, PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना

*12* चैंपियंस ट्रॉफी- न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता ओपनिंग मैच, बाबर-फखर की धीमी बैटिंग से हारा पाकिस्तान;

*13* चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश, इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका

*14* तानाशाह है जेलेंस्की, बात मान लो नहीं तो देश भी नहीं बचेगा; ट्रंप की खुली धमकी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- फरवरी - शुक्रवार*

👇🏻
*===============================*

*1* प्रधानमंत्री आज 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की शुरुआत करेंगे, 71 साल बाद दिल्ली में आयोजन

*2* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के उग्रवादियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की और कहा कि देश की विकास यात्रा में उनके योगदान का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में हिंसा में 10,000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है

*3* गृह मंत्री ने कहा, मैं उन सभी उग्रवादियों से अपील करता हूं, जिन्होंने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है कि वे अपने हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों। भारत की विकास यात्रा में आपकी भागदारी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों पूर्वोत्तर में हिंसा में 70 फीसदी कमी आई है, सुरक्षा बलों में मौते 70 फीसदी कम हुई हैं और नागरिकों की मौत में 85 फीसदी की कमी आई है

*4* '7 दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार', राष्ट्रपति शासन लगते ही मणिपुर राज्यपाल ने दिया बड़ा अल्टीमेटम

*5* विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा

*6* पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की सजा पर बहस आज, 1984 दिल्ली सिख दंगा मामला; 2 सिखों को जिंदा जलाकर हत्या की थी

*7* कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

*8* दिल्ली CM रेखा ने मंत्रियों के साथ यमुना आरती की, भाजपा के मेनिफेस्टो में यमुना साफ करने का वादा; पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना को मंजूरी

*9* प्रवेश वर्मा को PWD समेत 5 विभाग, दिल्ली CM रेखा ने वित्त अपने पास रखा, आशीष सूद को गृह; शपथ के 4 घंटे बाद विभागों का बंटवारा

*10* चिंताजनक: माउंट एवरेस्ट पर 150 मीटर तक घट गया हिम आवरण, सर्दियों के मौसम में बर्फ जमने में आ रही कमी का संकेत

*11* भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक; शमी की शानदार गेंदबाजी

*12* रोहित के 11000 वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटर, शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट, गिल सबसे कम इनिंग में 8 शतक वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स

*13* ट्रम्प सरकार का एक महीना, 16 फैसले, पहले दिन बाइडेन के 78 आदेश पलटे, दुनियाभर में जैसे-को-तैसा टैक्स लगाया; भारतीयों को जंजीरों में डिपोर्ट किया
*============================*