Jhunjhunu News
3.26K subscribers
4 photos
5 files
408 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- फरवरी - शनिवार*

*!! आम बजट!!*

👇🏻
*===============================*

*मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट: निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड*

*पांच वर्षों में बजट के दिन सेंसेक्स दो बार चढ़ा-तीन बार गिरा, आज छुट्टी के दिन भी शेयर बाजार में होगा कारोबार*


*1* बजट 2025 वित्तमंत्री सीतारमण आज लगातार 8वां बजट पेश करेंगी, पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद

*2* मोदी बोले-कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया, ये खुद को देश का और आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैं

*3* मुझे अनुभव है, कई चरणों में होगा यमुना पर काम; मैं खुद समय दूंगा दिल्ली सरकार कोः पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने कहा इन्हें आदिवासी बेटी का बोलना बोरिंग लगता है, ये देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई बहनों का अपमान है,जमीन पर उठकर आने वाले लोगों को कांग्रेस का शाही परिवार बिलकुल पसंद नहीं करता, गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज से जो लोग भी आगे बढ़ते हैं , उन्हें यह कदम कदम पर अपमानित करते हैं

*5* मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी राहत, पीएम मोदी ने दिया संकेत,मैं प्रार्थना करता हूं कि देवी लक्ष्मी गरीब और मध्यम वर्ग पर आशीर्वाद बरसाएं। यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो भारत विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा।

*6* 'टिप्पणी घटिया, दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली,' सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन का जवाब

*7* 'राष्ट्रपति का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था, जब...', उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन पर भी नहीं बुलाया,सोनिया गांधी के बयान के बचाव में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

*8* खरगे बोले-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं, ये हमारी संस्कृति नहीं है, लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति जी को भाजपा ने ही जानबूझकर दूर रखा था

*9* कोई बागी तो कोई भरोसेमंद: कहानी वित्त मंत्रियों की, जो बन गए प्रधानमंत्री; एक तो दूसरे देश के PM बन बैठे, मोरारजी देसाई, वीपी सिंह, मनमोहन सिंह वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री बने

*10* 1947 में आजादी से पहले जब देश में 2 सितंबर 1946 को अंतरिम सरकार बनी थी,तब पंडित नेहरू ने उस सरकार का नेतृत्व किया था,उस सरकार में लियाकत अली को वित मंत्री बनाया गया था, बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने

*11* एक देश-एक चुनाव पर JPC की दूसरी बैठक, कमेटी ने सुझाव लेने के लिए लिस्ट बनाई; पूर्व चीफ जस्टिस, चुनाव आयोग, राजनीतिक दल शामिल

*12* AAP में इस्तीफे पर इस्तीफा! वोटिंग से 5 दिन पहले 7 विधायकों ने पार्टी को कहा अलविदा,यह वो विधायक है जो इस बार पार्टी ने इनका टिकट काटा है

*13* हरियाणा - अनिल विज का CM नायब सैनी पर बड़ा हमला , 'मैं सबसे सीनियर, वो जबसे CM बने हैं उड़नखटोले से...' निचे उतरते ही नहीं है

*14* रामेश्वरम के पम्बन ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ, देश का पहला वर्टिकल लिफ्टअप ब्रिज, 2 किमी लंबा; नीचे से कोस्ट गार्ड की बोट निकली

*15* महाकुंभ -100 वाली थाली 400, 200 वाला रूम 4000 में, मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों ने बढ़ाए 10-20 गुना दाम

*16* चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत, इंग्लैंड को हराकर घर में लगातार 17वीं सीरीज जीती

*17* अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश, विमान के गिरने से घरों में आग लगी; कल वॉशिंगटन DC में विमान-हेलिकॉप्टर की टक्कर में 67 मारे गए
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- जनवरी - रविवार*

*!! वसंत पंचमी!!*

👇🏻
*======================*

*क्रेडिट कार्ड से ₹30000 तक लोन, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इन लोगों को फायदा*

https://jhunjhununewz.com/loan_upto_rs30000_from_credit_card/

*1* आयकर सीमा में छूट से 1 करोड़ लोगों को होगा फायदा', बजट के बाद बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

*2* TV से लेकर मोबाइल तक होंगे सस्ते, पूरी दुुनिया में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका,लिथियम बैटरी और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे सस्ते। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी। मोबाइल से लेकर टीवी तक सस्ता होगा। इसके अलावा भारत में बनने वाले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे

*3* Budget 2025: घर का सपना देख रहे मध्यम वर्ग को राहत, रुकी आवास परियोजनाओं के लिए नए ‘स्वामी’ कोष का एलान

*4* वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने, हर बच्चे को उच्चस्तरीय शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने, भारत को दुनिया का फूड-बास्केट बनाने, युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराकर विकास में भागीदार बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था में आधी आबादी की भागीदारी सुनिश्चित करने का तो प्रविधान किया है।

*5* पीएम मोदी बोले- यह जनता जनार्दन का बजट, 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाएं पूरी होंगी

*6* वसूली ताई से मां लक्ष्मी, निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में दी छूट तो क्या बोला सोशल मीडिया

*7* सोशल मीडिया पर लोगों ने मशहूर फिल्मों के डायलॉग और सीन्स के हिसाब से मीम्स भी बना रहे हैं, बता दें पहले बजट आने पर निर्मला सीतारमण के लिए 'वसूली ताई' का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि इस बार इनकम टैक्स में बड़ी छूट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के सूर बदल गए, तमाम यूजर्स इस बार निर्मला सीतारमण को 'मां लक्ष्मी ' का तमगा दे डाला है

*8* राहुल ने कहा- भाजपा के बजट का लक्ष्य 25 लोगों को लाभ पहुंचाना ,गोली के घाव पर बैंड एड, बजट पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

*9* प्रियंका का प्रहार: 'केजरीवाल ने 450 करोड़ प्रचार में किए खर्च, मोदी ने हजारों करोड़ में चमकाया अपना चेहरा

*10* छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए, बीजापुर में जवानों ने बड़े नक्सलियों को घेरा; एक महीने में 50 से ज्यादा नक्सली ढेर

*11* शाह बोले-दिल्ली में 3G यानी घपले-घोटाले, घुसपैठिए की सरकार, केजरीवाल के जिस कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई, उसे AIIMS में भर्ती कराना पड़ा

*12* महाकुंभ में सिर पर शिवलिंग रख उपराष्ट्रपति धनखड़ ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- जीवन हो गया धन्य

*13* भाजपा में शामिल हुए AAP छोड़ने वाले 8 विधायक, दो दिन पहले चुनाव में टिकट नहीं मिलने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था

*14* बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट, BSE मिडकैप 212 अंक गिरा

*15* बजट के दिन पर GST के मोर्चे पर खुशखबरी, जनवरी में 1.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा कलेक्शन

*16* जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगा भारत,भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

*17* सूडान के बाजार में अर्धसैनिक समूह का भीषण हमला, 54 की मौत और 158 घायल
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- फरवरी - सोमवार*

👇🏻
*===============================*

*1* नई कर व्यवस्था में 12 लाख तक की आय कर मुक्त होने के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से थे। लेकिन नौकरशाहों को समझाने में काफी ज्यादा समय लग गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह ऐसी बड़ी घोषणा है जो न केवल अर्थव्यवस्था की नैया पार लगा सकती है, बल्कि आम लोगों के एक बड़े वर्ग को भी राहत दे सकती है।

*2* सीतारमण ने रुपये की गिरावट पर आलोचना खारिज करते हुए कहा, यह केवल मजबूत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है, लेकिन अन्य सभी मुद्राओं के मुकाबले स्थिर बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 प्रतिशत की गिरावट चिंता का विषय है क्योंकि इससे आयात महंगा हो गया है

*3* इनकम टैक्स में छूट के बाद क्या सरकार देगी एक और तोहफा, ब्याज दरों में होगी कटौती?आरबीआई की तरफ से 7 फरवरी, 2025 को पेश की जाने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में दिख सकता है।

*4* पहले से ही जीएसटी दरों मे बदलाव के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन हो चुका है। बिहार के उपमुख्य मंत्री अशोक चौधरी की अगुवाई में गठित उक्त समिति की रिपोर्टों का इंतजार है। यह जीएसटी की मौजूदा चार टैक्स स्लैब को भी घटाने का रास्ता साफ कर सकता है।

*5*'समझदार को इशारा काफी', उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले- अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश; युवाओं से की बड़ी अपील

*6* चुनाव आयोग पर केजरीवाल का हमला ,बोले- कुंभकरण 6 महीने में नींद से जाग जाता था, लेकिन चुनाव आयोग जागता ही नहीं

*7* महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री बंद, VVIP पास रद्द, रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने के रास्ते वन-वे किए, भगदड़ पर रील बनाने वालों पर FIR

*8* जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतें- दिल्ली AIIMS की टीम राजौरी पहुंची, 11 मरीजों से बात की, क्लीनिकल हिस्ट्री निकाली; अब तक 17 की मौत हुई

*9* हरियाणा-अनिल विज ने सीएम नायब सैनी पर एक बार हमला ,अनिल विज ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था, अब भी यही कह रहा हूं कि पार्टी की पवित्रता के लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। सीएम नायब सैनी को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को नीचे आकर विधायकों और मंत्रियों की बात सुननी चाहिए

*10* अनिल विज ने फिर कहा कि जिस पर दुष्कर्म का केस दर्ज हो उसे प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहना चाहिए। वे कह रहे हैं कि मैं निर्दोष हूं, जब तक पुलिस उन्हें निर्दोष घोषित नहीं कर देती, तब तक उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही कहा कि मैं इस्तीफा देने के लिए नहीं, बल्कि दिलवाने के लिए बना हूं।

*11* आज तीसरा अमृत स्नान, अखाड़ों का संगम पर समागम; श्रद्धालु भी लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

*12* तेलंगाना की आबादी में पिछड़ी जातियों का हिस्सा सबसे ज्यादा, जातिगत सर्वे की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

*13* मुंबई एयरपोर्ट पर कार की टक्कर से 5 लोग घायल, इनमें 2 विदेशी यात्री; पुलिस का दावा- ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबाया, ड्राइवर गिरफ्तार

*14* 13 छक्के और 135 रन, अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों की उधेड़ी बखिया; तूफानी सेंचुरी जड़कर बनाए 5 रिकॉर्ड, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, 37 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा

*15* 97 पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, भारत ने 150 रन से जीता 5वां टी20, अभिषेक के बाद चमके शमी,पांचवां टी20 जीतने के साथ टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

*16* अंडर-19 विमेंस T20- भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 83 रन का टारगेट 11.2 ओवर में चेज किया

*17* शेयर मार्केट में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, बजट का असर, RBI पॉलिसी और कंपनियों के तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- फरवरी - मंगलवार*

👇🏻
*=============================*

*1* फ्रांस के बाद अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, 13 फरवरी को ट्रम्प से मुलाकात, डिनर होस्ट कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

*2* जयशंकर बोले-राहुल ने झूठ बोला, देश की छवि बिगाड़ी, नेता विपक्ष ने कहा था-ट्रम्प की शपथ में मोदी को न्योता मिले, इसीलिए जयशंकर अमेरिका गए

*3* अमित शाह आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर होगा मंथन

*4* संसद: 'वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा रखने के लिए एक साथ काम करें', धनखड़ की सांसदों से खास अपील

*5* आजतक को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, राहुल गांधी को अर्थव्यवस्था पर बोलने का हक नहीं है, यूपीए सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था डूब चुकी थी, बैंक कर्ज में डूबे हुए थे,और उधोगपति देश छोड़ने को मजबूर थे, हमने सालों की मेहनत से अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया

*6* हलवा खिलाया जरूर, लेकिन किसे खिलाया, यह नहीं दिखाया'; सेरेमनी की फोटो न जारी करने राहुल का तंज

*7* 'महाराष्ट्र में हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर जोड़े गए', राहुल ने चुनाव की निषप्क्षता पर उठाए सवाल

*8* संसद में खड़गे बोले-कुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, धनखड़ ने बयान वापस लेने को कहा, जवाब दिया- सही आंकड़ा बताएं, माफी मांग लूंगा

*9* बजट सत्र: भाजपा ने सोनिया गांधी-पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया; दोनों ने राष्ट्रपति पर विवादित कमेंट किया था

*10* JNU रिपोर्ट- दिल्ली में मुस्लिमों की आबादी बढ़ी, घुसपैठियों के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही; हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम पर भी असर

*11* दिल्ली पर अगले 48 घंटे रहेगा चुनाव आयोग का सख्त पहरा, एजेंसियों को किया सतर्क; गड़बड़ी पर होगा एक्शन

*12* महाराष्ट्र के सभी सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य हुई मराठी भाषा, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला,सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने कार्यालयों में भारत के बाहर और अन्य गैर-मराठी भाषी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को छोड़कर सभी आगंतुकों के साथ मराठी भाषा का उपयोग करें।

*13* फडणवीस बोले- राहुल ने महाराष्ट्र का अपमान किया, माफी मांगिए, राहुल ने संसद में कहा था- महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नए वोटर जोड़े

*14* दिल्ली में हरियाणा-महाराष्ट्र जैसा कमाल कर पाएगी बीजेपी? वोट शेयर में 6 फीसदी का इजाफा पलट सकता है बाजी

*15* मेक्सिको पर नरम पड़े ट्रंप! टैरिफ पर एक महीने के लिए लगाई रोक, ट्रूडो को भी मिलाया फोन

*16* सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार ₹83000 के पार पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल
*==============================*
*राजस्थान बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल में संशोधन*

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी एग्जाम टाइम टेबल में बदलाव किया है आगामी 1 अप्रैल को 10वीं एवं 4 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली 12वीं परीक्षा की तारीख बदली गई हैं 1 अप्रैल को होने वाली तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जबकि 4 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान/IP की परीक्षा 7 अप्रैल को होगी👇
Revised Time Table-2025.pdf
3.9 MB
Revised Time Table-2025.pdf
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*5- फरवरी - बुधवार*

👇🏻
*===============================*

*आज पावन संगम में डुबकी लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, मेले की करेंगे यात्रा*

*दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग, 699 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता*

*भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके, 23 फरवरी को मुकाबला; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैचों के टिकट सोल्ड आउट,यह मैच दुबई में खेला जाना है*


*1* संसद में PM मोदी का भाषण: राहुल का नाम लिए बिना बोले- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी

*2* मोदी ने कहा, कुछ लोग विदेश नीति पर ऐसे ही बोल देते हैं, चाहे उन्हें इसके बारे में गहरी जानकारी न हो और चाहे इससे देश को कुछ भी नुकसान हो। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि (देश के पहले प्रधानमंत्री) जवाहर लाल नेहरू के समय विदेश नीति के नाम पर एक तरह का खेल हुआ था

*3* प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के बाद भी लंबी पारी खेलने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हम देश की जरूरत के अनुरूप आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वालों में हैं

*4* प्रधानमंत्री ने मौजूदा संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सांसद होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि आखिरकार किस एससी, एसटी परिवार के तीन सदस्य एक ही समय में एक साथ सांसद रहे हैं

*5* पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से जमीन से कटे हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी की बातें तो बहुत की लेकिन हकीकत यह है कि वे 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार किस तरह से युवा शक्ति को साथ में लेकर विकसित भारत के निर्माण की कोशिश में जुटी है

*6* लोकसभा में पीएम मोदी ने चीन सीमा विवाद से निपटने में अपनी सरकार के तरीके की आलोचना करने वालों पर कटाक्ष किया और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी को  'जेएफके फॉरगॉटन क्राइसिस' किताब पढ़ने की सलाह दी

*7* पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रस पार्टी अपने वादे पूरे करने में विफल रही है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अकेले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद की है

*8* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि, गरीबी और बेरोजगारी के कारण बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों से दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि लोग शहरी क्षेत्रों की ओर इसलिए भी पलायन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

*9* ज्यादा टोल से लोग परेशान? गडकरी बोले- इंतजार कीजिए, अच्छा होगा... चल रही है तैयारी!

*10* प्रधानमंत्री ने नहीं दिया एक भी सवाल का जवाब, चुनावी स्पीच दी: पीएम मोदी का लोकसभा के भाषण पर विपक्ष

*11*'पश्चिमी उदारवादी विचार देश की संस्कृति के लिए खतरा', आरएसएस महासचिव बोले- इसे रोकना होगा

*12* अयोध्या -बदल गया रामलला के दर्शन का समय, कल से सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे पट

*13* तीसरी तिमाही में टाटा पावर को ₹1,188 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹15,391 करोड़ रहा; 6 महीने में 17% गिरा शेयर
*==============================*