Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
332 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- दिसंबर - शनिवार*

👇🏻
*======================*


*1* संसद में राजनाथ बोले- नेहरू-इंदिरा ने संविधान बदला: ताकि विरोधियों को चुप रख सकें; प्रियंका ने कहा- नेहरू को छोड़िए, आपने क्या किया

*2* भाजपा ने शुक्रवार को अपने राज्यसभा सांसदों के लिए 'तीन-लाइन व्हिप' जारी किया है, जिसमें उनसे 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर बहस के दौरान उच्च सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है।

*3* बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर सरकार चिंतित, जयशंकर बोले- वहां अल्पसंख्यकों से ठीक बर्ताव नहीं हो रहा

*4* 'कांग्रेस नहीं करती है क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के अश्विनी वैष्णव

*5* 'एक देश एक चुनाव भाजपा नहीं देश के संस्थापकों की सोच', पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने रखी बात

*6* आज से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियान को देंगे गति

*7* कैबिनेट विस्तार से पहले महायुति का मंथन, CM देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे ने की बैठक

*8* आज जेल से रिहा होंगे अल्लू अर्जुन, हाईकोर्ट से जमानत के बाद भी कैद में बिताई रात; बाहर फैंस कर रहे इंतजार, सुबह सुबह जल्दी अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा,

*9* मोबिक्विक का IPO टोटल 25.02 गुना सब्सक्राइब हुआ, विशाल मेगा मार्ट का इश्यू 28.72 गुना भरा, 18 दिसंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे शेयर

*10* दुनिया के टॉप-25 अमीर परिवारों की लिस्ट जारी, वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार सबसे ऊपर, भारत की अंबानी फैमिली 8वें नंबर पर

*11* सर्दी ने दिखाए तेवर...दिल्ली-यूपी में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी बनी आफत

*12* भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट-कोहली कंगारुओं के खिलाफ 100वां मैच खेल रहे, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 26/0, मैकस्वीनी-ख्वाजा की जोड़ी नाबाद
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*16- दिसंबर - सोमवार*

👇🏻
*=====================*

*राजस्थान के इस 181 किलोमीटर नए एक्सप्रेसवे से कई जिलों की कनेक्टिविटी हो जाएगी आसान*

https://jhunjhununewz.com/181_km_new_expressway_in_rajasthan/

*1* मुख्य सचिवों का सम्मेलन: राज्यों से PM मोदी की अपील, स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नियम सरल बनाएं

*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की पुरानी पांडुलिपियां हमारी धरोहर हैं और राज्यों को इन्हें डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण विषय 'उद्यमिता, रोजगार और कौशल का विकास था, खासकर छोटे और मझोले शहरों में स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने पर

*3* राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का पहला दिन, गृह मंत्री अमित शाह शुरुआत कर सकते हैं; लोकसभा में एक देश-एक चुनाव बिल टला

*4* राजनाथ सिंह: विकसित भारत के लिए सांस्कृतिक पुनर्जागरण जरूरी; रक्षा मंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती को किया याद

*5* संबंधों का संतुलन भारत-चीन के हित में, फिलहाल तनाव कम करने पर जोर; विदेश मंत्री जयशंकर बोले

*6* मणिशंकर अय्यर बोले- गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया, 10 साल में सोनिया-राहुल से एक बार मिला, प्रणब मुखर्जी PM होते तो 2014 नहीं हारते

*7* गांधी परिवार ने ही मुझे बनाया और बिगाड़ा भी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का छलका दर्द

*8* जम्मू-कश्मीर CM बोले- कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे, कहा- जीत पर जश्न मनाते हैं, हारने पर सवाल क्यों; भरोसा नहीं तो चुनाव ही न लड़ें

*9* तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल के थे; 2023 में मिला था पद्म विभूषण, तीन ग्रैमी अवॉर्ड विनर भी रहे

*10* देशभर में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च, पंजाब में नहीं, संयुक्त किसान मोर्चा-किसान मजदूर मोर्चा शामिल, तमिलनाडु में रेल रोकी जाएगी

*11* महाराष्ट्र में 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों की शपथ, फडणवीस सरकार में 2 डिप्टी CM समेत 42 मंत्री, इनमें 1 मुस्लिम, 4 महिलाएं; 1 सीट खाली

*12* CM फडणवीस बोले- अगले दो दिन में बांटे जाएंगे विभाग; शिंदे ने कहा- हर मंत्री को मिलेंगे ढाई साल

*13* महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महायुति गठबंधन सरकार अगले दो से ढाई साल में उन विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका देगी, जिनका नाम आज हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में नहीं आया है। नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस सरकार के कार्यकाल के दौरान हम सभी विधायकों को मौका देंगे

*14* कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सरकार में शामिल तीनों दलों ने अपने कुछ दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया है। इनमें अजीत पवार की राकांपा से छगन भुजबल, भारतीय जनता पार्टी से सुधीर मुनगंटीवार एवं शिवसेना से अब्दुल सत्तार एवं दीपक केसरकर के नाम शामिल हैं।

*15* जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, बेहोश हुईं 12 छात्राएं, दो की हालत गंभीर

*16* गाबा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट, हेड और स्मिथ ने शतकीय पारियां खेलीं; बुमराह ने 6 विकेट झटके

*17* बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, WPI के आंकड़ों से लेकर FII-DII इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*18* इस हफ्ते 4 IPO ओपन होंगे, ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स और वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी में निवेश का मौका

*19* पहाड़ों के बाद अब मैदान में भी ठंड का प्रकोप, शिमला से ज्यादा ठंड देश की राजधानी; कई राज्यों में आज शीतलहर का अलर्ट
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- दिसंबर - मंगलवार*

👇🏻
*====================*

*स्कूली बच्चों के लिए Good News*

*प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते इस दिन से होंगी सर्दियों की छुट्टियाँ*

https://jhunjhununewz.com/school_winter_vacation_in_rajasthan/


*1* संसद के शीतकालीन सत्र का 17वां दिन, लोकसभा में एक देश-एक चुनाव बिल आएगा; राज्यसभा में PM मोदी संविधान पर चर्चा का जवाब दे सकते

*2* भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, क्योंकि इस दिन कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है

*3* भारत और श्रीलंका में रक्षा-ऊर्जा समेत कई समझौते; PM मोदी बोले- सुरक्षा हित आपस में जुड़े

*4* श्रीलंका के राष्ट्रपति बोले- मुसीबत में भारत ने मदद की, अपनी जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दूंगा, समर्थन देते रहेंगे

*5* सीतारमण बोलीं- नेहरू ने संविधान संशोधन स्वार्थ के लिए किया, खड़गे बोले- आप JNU से पढ़ीं, मैं म्यूनिसिपल स्कूल से; आपकी हिन्दी-अंग्रेजी अच्छी, कर्म नहीं

*6* संसद में 'फलस्तीन' लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी, BJP बोली- 'तुष्टीकरण' परिवार का इतिहास

*7* प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा पर इस्राइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठा रही हैं और उन्होंने फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। इस कड़ी में संसद के शीतकालीन सत्र में वे एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर 'फलस्तीन' लिखा हुआ था, जो संघर्ष प्रभावित क्षेत्र के लोगों के समर्थन में एक इशारा है

*8* जो लोग झंडे, अशोक चक्र और संविधान से नफरत करते थे, वे आज हमें शिक्षा दे रहे हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

*9* राष्ट्रपति का आज से आंध्र-तेलंगाना का पांच दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

*10* डोभाल सीमा विवाद पर वार्ता के लिए आज जाएंगे चीन; पांच साल बाद होने वाली संवाद में लेंगे हिस्सा

*11* बंटोगे तो लुटोगे; राकेश टिकैत की हुंकार, योगी आदित्यनाथ की तरह किसानों को दिया नारा

*12* फोन टैपिंग केस में अशोक गहलोत की बढ़ सकती है मुश्किलें, लोकेश शर्मा बने सरकारी गवाह

*13* अंबानी और अडाणी 'एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब' से बाहर, दोनों की नेटवर्थ इस साल 100 बिलियन डॉलर से नीचे पहुंची

*14* राजस्थान में पारा लुढ़का माइनस में, अति शीत लहर-पाला के आसार; जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

*15* नए संकट में घिरे कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, खरी-खोटी सुना डिप्टी पीएम ने दिया इस्तीफा

*16* भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- बारिश के कारण खेल रुका, राहुल की फिफ्टी, रोहित को कमिंस ने आउट किया; स्कोर 123/5
*=============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*18- दिसंबर - बुधवार*

👇🏻
*=======================*

*दिल्ली अब दूर नहीं : झुंझुनूं से  दिल्ली तक सड़क मार्ग होगा फोरलेन, सरपट दौडेंगी गाड़ियां… बचेगा समय*

https://jhunjhununewz.com/jhunjhunu_to_delhi_highway/

*1* राज्यसभा में शाह बोले- लोकतंत्र पाताल तक गहरा, इसने कई तानाशाहों का अहंकार-गुमान चूर-चूर किया; हम दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी बने

*2* शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है, इसीलिए 50% की सीमा बढ़ाने की बात कर रही, भाजपा ये कभी होने नहीं देगी

*3* इंग्लैंड की रानी की घड़ी में 11 बजते थे, तब पेश होता था भारत का बजट; खूब बरसे अमित शाह

*4* 'चश्मा अगर विदेशी हो, तो संविधान में नहीं दिखेगा भारत', गृहमंत्री शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

*5* एक देश-एक चुनाव बिल पेश करने को लेकर वोटिंग, लोकसभा में पक्ष में 269, विरोध में 198 वोट पड़े; कांग्रेस बोली- सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं

*6* व्हिप के बावजूद 20 से अधिक भाजपा सांसद सदन से रहे नदारद, अब पार्टी भेजेगी नोटिस,लोकसभा में मंगलवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' विधेयक पेश किया गया। इस मौके पर सदन में अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नोटिस भेज सकती ह

*7* संसद के शीतकालीन सत्र का 18वां दिन, संविधान पर विशेष चर्चा खत्म; राज्यसभा और लोकसभा में 2-2 बिल पेश किए जाएंगे

*8* लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत में सुधार, ICU से आ सकते हैं बाहर; हेल्थ बुलेटिन जारी

*9* 'एक देश-एक चुनाव' का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बीच, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जवाबदेही तय करके, संसाधनों की बर्बादी को कम कर सकता है और नेतृत्व में भरोसे को बढ़ावा देकर समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है

*10* भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं', मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला

*11* NCP विधायक छगन भुजबल बोले- क्या मैं कोई खिलौना हूं, कहा- फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते थे, अजित पवार ने मंत्री नहीं बनने दिया

*12* शिवसेना (UBT) की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, उद्धव बोले- कांग्रेस सावरकर और भाजपा नेहरू की रट छोड़े, आगे की बात करें

*13* वन मोबिक्विक का शेयर 57% ऊपर हो सकता है लिस्ट, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के शेयर्स की भी होगी लिस्टिंग

*14* रूस का बड़ा ऐलान, कहा- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबके लिए नागरिकों को निःशुल्क होगी उपलब्ध

*15* पंजाब के फरीदकोट में पारा 0º, राजस्थान में 1.3º, सीकर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ जमी; MP के पांच शहरों का तापमान 4 डिग्री से नीचे

*16* बारिश के कारण रुका खेल, 260 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त।
*=======================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- दिसंबर - गुरुवार*

👇🏻
*==============================*

*1* अंबेडकर-आरक्षण बयान पर सफाई देने आए शाह, कहा- मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा; खड़गे की मांग- PM गृह मंत्री को बर्खास्त करें

*2* गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में संविधान की गौरव गाथा पर चर्चा होनी थी। संसद में जब चर्चा होती है तो एक बात कॉमन होती है कि तथ्यों पर बात होनी चाहिए। मगर कांग्रेस कल से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। यह निंदनीय है।

*3* अमित शाह ने कहा, 'इससे तय हो गया कि कांग्रेस आंबेडकर जी की विरोधी पार्टी है, कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया

*4* शाह ने कहा कि 'जहां तक भारत रत्न देने का सवाल है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत रत्न दिया हैं। 1955 में नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया, 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया। लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में तब मिला, जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी। 1990 तक कांग्रेस बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले, इसके लिए प्रयास करती रही

*5* 'मैं इस्तीफा दे दूं तो भी उन लोगों को 15 साल वहीं बैठना है', अमित शाह बोले- आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया

*6* 21-22 दिसंबर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 43 साल बाद होगा किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

*7* वन नेशन-वन इलेक्शन JPC के लिए प्रियंका का नाम, कांग्रेस ने 3 और सांसदों को नॉमिनेट किया; लोकसभा में कल हुआ था बिल का विरोध

*8* जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकास और स्थिरता को संतुलित करना जरूरी', बोले लोकसभा अध्यक्ष बिरला

*9* संसद के शीतकालीन सत्र का 19वां दिन, शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा संभव, कांग्रेस का आरोप- गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया

*10* अंबेडकर-अडाणी-मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन,यूपी कांग्रेस के प्रदर्शन में पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक के बाद युवक की मौत, राजस्थान में गहलोत-पायलट एक मंच पर आए

*11* मुंबई में भीषण समुद्री हादसा, गेटवे ऑफ इंडिया के पास नाव पलटने से 13 लोगों की मौत

*12* रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा, कहा- जनरल कोच में 200-250 किमी तक बिना टिकट ट्रैवल की खबर अफवाह

*13* राजस्थान के सीकर में पारा माइनस 0.5º, MP के पचमढ़ी में 1.6º, दोनों जगहों पर बर्फ जमी; जम्मू-कश्मीर में नदी-झरने जमने लगे

*14* आज 5 कंपनियों के IPO ओपन होंगे, ट्रांसरेल लाइटिंग, DAM कैपिटल, ममता मशीनरी, सनाथन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो में निवेश का मौका
*==============================*