Jhunjhunu News
3.29K subscribers
4 photos
2 files
303 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- नवम्बर - मंगलवार*

👇🏻
*=====================*

*वोटिंग के लिए अभी तक नहीं मिली मतदाता पर्ची तो न हों परेशान, अब घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें वोटर स्लिप*

https://jhunjhununewz.com/download_voter_slip_online/


*1* BJP के लिए आदिवासी स्वाभिमान सर्वोपरि', चाईबासा में JMM-RJD और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

*2* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था। हमारे आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे। वह अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे। मत भूलिए.. तब राजद नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा।

*3* मंदिर पर हमला कायराना, ऐसे कृत्य डिगा नहीं सकते; कनाडा से तनाव के बीच पहली बार बोले पीएम मोदी

*4* सीजेआई बोले- अर्नब से लेकर जुबैर तक को जमानत दी, यही मेरी फिलॉसफी, न्यायपालिका की स्वतंत्रता का मतलब सरकार के खिलाफ फैसला सुनाना नहीं

*5* 'गणपति पूजा पर पीएम मेरे घर पर आए, इसमें कुछ भी गलत नहीं', जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोले,'किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें' : चीफ जस्टिस

*6* झारखंड-महाराष्ट्र में जीत का भरोसा, लेकिन BJP की हरियाणा जैसी शरारत से हैं सतर्क', कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले

*7* जमीन पर गिरा प्लेन: आगरा में वायु सेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान

*8* कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद: आज SC में चार याचिकाओं पर सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने HC के फैसले को दी है चुनौती

*9* एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई ‎दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान‎ पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर

*10* महाराष्ट्र : जरांगे का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार; महायुति के लिए कठिन हुई लड़ाई, एमवीए ने ली राहत की सांस

*11* महाराष्ट्र के कोल्हापुर सीट पर कांग्रेस को झटका;सतेज पाटिल ने मधुरिमा राजे छत्रपति के दौड़ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त की। उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई। नाराज पाटिल ने कहा कि उनमें साहस नहीं था तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था

*12* MUDA जमीन घोटाले में CM सिद्धारमैया की खत्म नहीं हुई टेंशन, बुधवार को पेश होने का समन

*13* एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई ‎दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान‎ पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर

*14* IRCTC का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा, यह ₹308 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी

*15* डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर, लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा

*16* अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*6- नवंबर - बुधवार*

*लाभ - पंचमी*

👇🏻
*=====================*

*महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार बिना ब्याज दे रही 5 लाख तक लोन*

https://jhunjhununewz.com/lakhpati_didi_yojana_update/

*शुरुआती रुझान में तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ रहे ट्रंप, कमला हैरिस की धीमी रफ्तार*

*1* जयशंकर बोले- बॉर्डर से पीछे हटीं भारत-चीन सेनाएं, जल्द मिलेंगे दोनों देशों के विदेश मंत्री और NSA; 21 अक्टूबर को समझौता हुआ था

*2* भारत जैसा जातिगत भेदभाव कहीं नहीं, दुनिया में सबसे खराब'; तेलंगाना में बोले कांग्रेस सांसद

*3* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने भारत में कथित तौर पर होने वाले जाति आधारित भेदभाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। राहुल की इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा होने के आसार हैं।

*4* सेवानिवृत्ति से पहले बोले सीजेआई चंद्रचूड़- आत्म-चिंतन अहम; जस्टिस खन्ना बोले- न्याय सुलभ बनाने का प्रयास

*5* BJP के संगठन में बड़ा बदलाव जल्द, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नए दौर में संघ के साथ समन्वय

*6* महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029, शिंदे की 10 गारंटी, किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10 हजार रुपए महीने का वादा

*7* सुप्रीम कोर्ट में आज शरद पवार की याचिका पर सुनवाई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित गुट को 'घड़ी' चिह्न के इस्तेमाल से रोकने की मांग

*8* उद्धव ठाकरे ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और इसे धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई है। ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय पार्टी की मदद कर रहे हैं, वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं

*9* शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने दावा किया कि उनकी सरकार जून 2022 में इसलिए गिरा दी गई क्योंकि उन्होंने भाजपा को महाराष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया। उन्होंने कहा कि जब उनके नेतृत्व में एमवीए सत्ता में थी तो एक भी औद्योगिक परियोजना राज्य से बाहर नहीं गई।

*10* महाराष्ट्र में BJP का बड़ा एक्शन, पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले 40 नेताओं को किया निष्कासित

*11* झारखंड में भी चुनावी रेवड़ी की बैतरणी पर INDIA अलायंस, आरक्षण पर बड़े वादे के साथ दी 7 गारंटी

*12* महिलाओं को हर माह ₹2500, गरीबों को ₹450 में सिलेंडर, आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, झारखंड में INDIA ब्लॉक ने 7 गारंटी का ऐलान किया

*13* बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का निधन, छठ गीतों से पहचान मिली, पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली

*14* गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिरा, 2 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल; एक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

*15* अयोध्या: रामलला को लगने लगी सर्दी, गर्म पानी से स्नान हुआ शुरू, भोग में रबड़ी और पोहे के साथ मेवे भी

*6* इंडियन ऑयल का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8 गुना बढ़ा, यह ₹420 करोड़ से बढ़कर ₹2,016 करोड़ हुआ, प्रति शेयर ₹3 डिविडेंड देगी कंपनी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- नवंबर - गुरुवार*

*छठ पूजा*

👇🏻
*=======================*

*अब घर बैठे रोडवेज की निशुल्क यात्रा का पास बनाएं, हमेशा फ्री सफर होगा*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_roadways_free_travel_pass/


*1* सरकारी कर्मचारियों पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए मंजूरी जरूरी, सुप्रीम कोर्ट बोला- यह प्रावधान ईमानदार और निष्ठावान अधिकारियों की रक्षा के लिए है

*2* दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत आज; शाह बोले- एजेंसियों के बीच बढ़ेगा समन्वय

*3* 'विकसित भारत के सपने को साकार करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगी सेना', COAS जनरल द्विवेदी का बयान

*4* ट्रम्प को बहुमत मिला, फिर राष्ट्रपति बनेंगे, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहले राष्ट्रपति जो हारकर फिर जीते; कमला कड़ी टक्कर के बाद भी हारीं

*5* "‘आप सिर्फ ढोल बजाकर लोगों से घर खाली करने और उन्हें ध्वस्त करने के लिए नहीं कह सकते’, सुप्रीम कोर्ट की UP सरकार को फटकार; 25 लाख मुआवजा दिलवाया

*6* पीएम मोदी पर आरोप लगाने पर भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा, कहा- तथ्य जांचने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचें,राहुल गांधी ने एक लेख में लिखा था कि मूल ईस्ट इंडिया कंपनी देश से 150 साल पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन अब उसकी जगह नई नस्ल के एकाधिकारवादियों (सिंडिकेट) ने ले ली है

*7* महाराष्ट्र चुनाव- राहुल ने महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटी दीं, महिलाओं को हर महीने ₹3 हजार, युवाओं को ₹4 हजार; जातिगत जनगणना का वादा

*8* महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाते हुए कहा,हमारा संविधान नीले रंग का है, लेकिन राहुल गांधी के पास लाल रंग का संविधान हैं राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों से घिरे हुए हैं

*9* महाराष्ट्र में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा यह गृह मंत्री की विफलता है,जब आपके पास सभी यंत्रणा है तो संस्थान के लोगों की जांच करें, दलित और ओबीसी संगठनों के लोगों को अर्बन नक्सल बोलकर डिप्टी सीएम अपमान कर रहे हैं

*10* आठ दिनों से दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवाले, AQI बेहद खराब; हेल्थ होने लगी खराब

*11* 'धरती पर साहस का प्रतीक हैं डोनाल्ड ट्रंप', रिपब्लिकन के चुनाव जीतने पर बोले गौतम अडानी

*12* ट्रम्प की जीत का असर, अमेरिकी बाजार 3% चढ़ा, सेंसेक्स में 901 अंक की तेजी; चीन का मार्केट 0.094% गिरा, जापान–कोरिया के बाजार में भी बढ़त

*13* डोनाल्ड ट्रंप का परिवार: दादा नाई, नाना मछुआरे तो मां थीं घरेलू सहायिका; ऐसा है व्यवसायी से नेता तक का सफर

*14* टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में ₹758 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 3.19% गिरकर ₹53,904 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में 28% रिटर्न दिया
*============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*08- नवंबर - शुक्रवार*

👇🏻
*==============================*


*1* महाराष्ट्र में आज मोदी की पहली रैली, धुले और नासिक में जनता को संबोधित करेंगे; राज्य में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव, एक हफ्ते में ताबड़तोड़ नौ रैलियों को करेंगे संबोधित

*2* जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, आतंकियों ने किडनैप किया, फिर गोली मारी, जैश ने जिम्मेदारी ली; बारामूला में एनकाउंटर जारी

*3* राष्ट्रपति ने INS विक्रांत पर सवार होकर देखा समुद्री अभियान, स्वदेशी युद्धपोत-पनडुब्बियों ने दिखाई ताकत

*4* सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ'

*5* महाराष्ट्र की जनता को यह पसंद नहीं', सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर बोले अजित पवार

*6* पत्रकारों की तरफ से सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है। आप महाराष्ट्र की तुलना अन्य राज्यों से न करें, महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी।

*7* कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को फिर तलब कर सकती है लोकायुक्त पुलिस, जांच पर बोले कानूनी सलाहकार

*8* भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की लाल किताब वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह वही संविधान है जिसे पीएम मोदी बदलना चाहते हैं और जिसकी 1949 में आरएसएस ने आलोचना की थी।

*9* छठ का अंतिम दिन आज, देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उगते सूरज को दिया जा रहा अर्घ्य;

*10* जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की संभावना खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन

*11* हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर, अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर; टॉप 10 में से 6 ने शिक्षा में पैसा दिया

*12* पुतिन ने एक दिन बाद ट्रंप को दी जीत की बधाई, रूस बोला- जमीनी हकीकत देखकर यूक्रेन युद्ध बंद कराए पश्चिम
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*9- नवंबर - शनिवार*

👇🏻
*=====================*

*SBI अपने ग्राहको को दे रहा है, 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसान शर्तो में, जाने पूरी प्रक्रिया*

https://jhunjhununewz.com/sbi_bank_personal_loan/


*1* मोदी बोले-कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सावरकर को गाली दी, मेरा MVA को चैलेंज- कांग्रेस नेताओं से बाल ठाकरे की प्रशंसा करवाकर दिखाएं

*2* महायुति सत्ता में आई तो फडणवीस के हाथ हो सकती है राज्य की कमान; शाह का संकेत

*3* शाह ने सांगली जिले के शिराला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ महीने पहले मैंने महाराष्ट्र का दौरा किया। प्रदेश में उत्तर महाराष्ट्र हो, कोकण हो, विदर्भ हो या मुंबई हर जगह लोग चाहते हैं कि महायुति की सरकार लाना है और देवेन्द्र फडणवीस को विजयी बनाना है

*4* इचलकरंजी - न तो आप, न ही आपकी चौथी पीढ़ी बहाल कर पाएगी अनुच्छेद 370, राहुल गांधी को अमित शाह की ललकार

*5* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली,पीएम मोदी महाराष्ट्र में एक सप्ताह में कुल नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। गुरुवार को जारी एक बयान में राज्य भाजपा ने कहा कि पीएम 12 नवंबर को पुणे में एक रोड शो भी करेंगे। 12 नवंबर को मोदी चिमूर और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और शाम को पुणे में एक रोड शो में भाग लेंगे।

*6* राहुल गांधी बोले- नोटबंदी ने MSME को तबाह किया, 8 साल पहले की तुलना में आज लोगों के पास ज्यादा कैश; जीडीपी का चार्ट शेयर किया

*7* महाराष्ट्र -60 साल तक सत्ता सुख भोगने के बाद भी प्रगति नहीं कर सकी कांग्रेस'; नितिन गडकरी का करारा तंज

*8* उत्तराखंड राज्य आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लेगा। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से शामिल होंगे। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित होगा।

*9* 'हिन्दू-मुसलमान की एकता ही देश को आगे बढ़ा सकता है,महाराष्ट्र चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान

*10* CJI चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, पिता के फ्लैट खरीदने का किस्सा सुनाया, बोले- उन्होंने कहा था, छत के लिए समझौता नहीं करना

*11* राम मंदिर से अनुच्छेद 370 तक, 500 से ज्यादा फैसलों से रहा CJI चंद्रचूड़ का नाता; तारीफें भी मिलीं और आलोचनाएं भी हुईं

*12* 'मुझे ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे', विदाई भाषण चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने ली चुटकी, जस्टिस ने कहा मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला जज हूं, मैं सोचता कि मुझे ट्रोल करने वाले सोमवार से क्या करेंगे? वह तो बेरोजगार हो जाएंगे, अपने विदाई भाषण में यह बात कही

*13* भ्रष्टाचारियों को बचाना, सत्ता के लिए हाथ मिलाना पीएम मोदी का एकमात्र एजेंडा', शरद पवार ने साधा निशाना

*14* पवार ने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे। लेकिन अब स्थिति यह है कि सोयाबीन और कपास की कीमतें कम हैं और किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा, अब मोदी सरकार ने चीनी निर्यात पर भी रोक लगा दी है, जो उनकी किसान विरोधी नीति का हिस्सा है

*15* प्रमोद महाजन के हत्या की 'साजिश' की जांच कराए भाजपा सरकार, प्रकाश महाजन ने की अपील,प्रकाश महाजन का यह बयान पूर्व सांसद पूनम महाजन की तरफ से एक समाचार चैनल से बात करते हुए अपने पिता की हत्या को साजिश बताए जाने के बाद आया है

*16* "महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से चुनाव आयोग नाराज, अधिकारियों से कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई

*17* जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार

*18* घाटे से मुनाफे में आई वेदांता, नेट प्रॉफिट ₹5,603 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा; शेयर ने एक साल में दिया 93% रिटर्न दिया

*19* दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ, रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर

*20* चार दिन में 2.50 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की नेटवर्थ, ट्रंप की जीत के बाद 24.58 लाख करोड़ रुपए हुई, चुनाव में सबसे बड़े समर्थक रहे

*21* भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त; संजू सैमसन ने लगातार दूसरा टी-20 शतक लगाया

*22* टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, BCCI ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की, टीम अपने मैच दुबई में खेलना चाहती है
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*10- नवंबर - रविवार*

👇🏻
*=====================*

*WhatsApp पर ग्रुप बनाने के लिए देनी होगी फीस, सरकार ने क्यों बनाया ये नया नियम*

https://jhunjhununewz.com/pay_a_fee_to_create_a_group_on_whatsapp/

*1* महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा को इतिहास में सबसे ज्यादा वोट मिले। अब महाराष्ट्र की जनता भी इतिहास दोहराने जा रही है

*2* दलित-आदिवासी एकता के कारण समर्थन आधार खो रही कांग्रेस', नांदेड़ में गरजे पीएम मोदी

*3* अब महाराष्ट्र की जनता भी इतिहास दोहराने जा रही है। उन्होंने कहा, पिछले दो दिनों में मैं महाराष्ट्र में जहां भी गया, सभी के मन में यही बात थी कि लोकसभा में जो कमी थी, इस बार विधानसभा में उसे मजबूती से पूरा करना है। लोग कह रहे हैं कि विकसित महाराष्ट्र के लिए महायुति सरकार चाहिए। महाराष्ट्र ने लंबे समय तक कांग्रेस और उसके पापों का प्रकोप झेला है। पीएम मोदी

*4* झारखंड-राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (BJP-RSS) के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। 'हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे

*5* आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ करने में लगे, रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा

*6* खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी, PM मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा

*7* पीएम मोदी ने दो नकली टांग लगा लीं, पहली TDP और दूसरी JDU', RSS के गढ़ नागपुर से खरगे का बड़ा हमला

*8* कांग्रेस ने अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो आज कम गरीबी होती,वर्धा जिले के अरवी में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी है और न ही उनकी, बल्कि यह उन कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया।

*9* बड़ी हो चुकी है BJP की फसल, लग गए हैं कुछ कीड़े; नितिन गडकरी बोले- अब खराब फसलों पर छिड़कने होंगे कीटनाशक,

*10* केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने बीजेपी में दागी नेताओं के घुसपैठ को लेकर चिंता जताई, गडकरी ने कहा कि जैसे - जैसे पार्टी का विस्तार हो रहा है, कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है, उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी स्वच्छता बनाए रखने के लिए कदम उठाने होंगे

*11* महायुति को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं', किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी पर बरसे शरद पवार,इस दौरान शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र कभी सोयाबीन और कपास उत्पादन में अग्रणी था, लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार की तरफ से सोयाबीन डेरिवेटिव्स का आयात शुरू करने के बाद स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ।

*12* फडणवीस बोले- 'वोट धर्म युद्ध' से किया जाना चाहिए 'वोट जिहाद' का मुकाबला ,भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में अब वोट जिहाद शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से लोकसभा चुनाव में धुले में भाजपा को 1.90 लाख मतों से आगे थी। लेकिन इसके बावजूद मालेगांव से चार हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा।

*13* केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने राहुल गांधी को बताया 'अपरिपक्व', कहा- कांग्रेस उनके नेतृत्व में आगे नहीं बढ़ पाएगी

*14* उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि संविधानिक संस्थाओं को बदनाम करना और लोगों को उपदेश देना अब कुछ लोगों का एक शगल बनता जा रहा है। इस तरह की हरकतों से देश में अराजकता फैल सकती है।

*15* 'देश में जातिगत जनगणना कराना कांग्रेस का दृष्टिकोण', जयराम रमेश बोले- तेलंगाना से कर रहे शुरुआत,तेलंगाना में कांग्रेस सरकार शनिवार को जातिगत जनगणना शुरू करेगी। अगले कुछ सप्ताह में 80 हजार गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे

*16* निर्मला सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट, अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी पीएम कैसे बनीं

*17* अजीब बयान- मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद बोले-60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे, रीवा में कहा- पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं, मोहब्बत मोबाइल से करते; उसी में आहें भरते

*18* पुष्कर मेले में ऊंट का डांस; पहली बार निकाली रैली, विदेशी मेहमानों ने बजाया नगाड़ा; 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया सरोवर

*19* जोमैटो-स्विगी पर कॉम्पिटिशन नॉर्म्स के उल्लंघन का आरोप, CCI ने कहा- दोनों कंपनियां अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल
*20* देश के कई भागों में कोहरे की दस्तक, लेकिन तापमान सामान्य से ज्यादा; आने वाले 5 दिनों में गिरेगा पारा
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*11- नवम्बर - सोमवार*

👇🏻
*=====================*

*बड़ौदा बैंक से तुरंत मिल रहा 50 हज़ार का पर्सनल लोन आसान शर्तों में, जानें पूरी प्रक्रिया*

https://jhunjhununewz.com/bank_of_baroda_personal_loan/

*1* झारखंड-मोदी बोले- जब मनमोहन PM थे, सोनिया सरकार चलाती थीं, कांग्रेस की जाति जनगणना जातियों को उलझाने की साजिश, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

*2* जलगांव महाराष्ट्र से शाह बोले- उद्धव राम मंदिर के विरोधियों के साथ, वे राहुल से सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बुलवाकर बताएं; खुद तय करें कहां बैठना है

*3* विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूत करना होगा अपना स्थान, कदम उठा रही सरकार

*4* जयशंकर बोले- ट्रम्प की जीत से भारत चिंतित नहीं, मोदी के ओबामा-बाइडेन और डोनाल्ड से व्यक्तिगत संबंध, इससे भारत को मदद मिलती है

*5* सुप्रीम कोर्ट -न्यायमूर्ति संजीव खन्ना आज बन जाएंगे देश 51वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ

*6* जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर जारी, श्रीनगर में बंद हुआ, 1 जवान शहीद, 3 घायल; सेना ने 10 दिन में 8 आतंकियों को मार गिराया

*7* अब इतिहास बन जाएगा विस्तारा का सफर, आज से एयर इंडिया समूह का हिस्सा हो जाएगी कंपनी

*8* मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब पूर्वी इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर बरसाए बम और गोलियां

*9* भारत की पहली बुलेट ट्रेन का परीक्षण राजस्थान में, 60 किमी लंबा देश का पहला ट्रॉयल ट्रैक तैयार

*10* 'नतीजों के बाद कौन किसके साथ.. अजीत पवार गुट के नवाब मलिक के बयान से मची सियासी खलबली

*11* बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट, पुलिस को बताया- लॉरेंस गैंग से हत्या के बदले 10 लाख रुपए मिलने थे

*12* देश में करोड़पति करदाताओं की संख्या पिछले 10 साल में पांच गुना बढ़कर अब 2.20 लाख से ज्यादा हो गई है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना के बाद से केवल तीन साल में ही एक लाख लोग करोड़पति करदाता के क्लब में शामिल हो गए हैं।

*13* विश्लेषकों के मुताबिक, करोड़पति करदाताओं की संख्या में उछाल के कई कारक हैं। इनमें तेजी से बढ़ता शेयर बाजार, चुनिंदा कंपनियों में जबरदस्त मुनाफा, वेतन में भारी बढ़ोतरी, टैक्स के सख्त नियम और कुछ नियमों में बदलाव शामिल हैं।

*14* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, रिटेल-थोक महंगाई के आंकड़ों से लेकर FII-DII फ्लो तक; कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*15* साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता दूसरा टी-20, आखिरी 3 ओवर में 37 रन बनाए, चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए; सीरीज 1-1 से बराबर
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*12- नवंबर - मंगलवार*

*!! देव उठनी - एकादशी!!*

*!! तुलसी विवाह!!*

👇🏻
*==================*


*अब किसानों को गोबर के मिलेंगे पैसे, बस करना होगा यह काम, जानें पूरी प्रक्रिया*

https://jhunjhununewz.com/goverdhan_organic_fertilizer_scheme/

*1* आज PM मोदी महाराष्ट्र तो शाह-नड्डा करेंगे झारखंड का दौरा; जनसभाएं कर चुनाव अभियान को देंगे धार

*2* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां चिमूर, सोलापुर औ पुणे में चुनावी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी चिमूर में दोपहर एक बजे तो सोलापुर में शाम सवा चार बजे जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे रवाना होंगे। जहां वे शाम साढ़े छह बजे चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में पीएम मोदी का यह तीसरा महाराष्ट्र दौरा है।

*3* अमित शाह का झामुमो पर हमला, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे सीएम हेमंत सोरेन

*4* "मणिपुर में CRPF को बड़ी सफलता, 11 संदिग्ध उग्रवादी एनकाउंटर में ढेर, एक जवान भी गंभीर

*5* खड़गे बोले- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बोलना साधू का काम नहीं, ये कोई आतंकी बोल सकता है, कांग्रेस अध्यक्ष का यूपी CM योगी पर तंज

*6* नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोगों को डराते हैं।इन्होंने देश के गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है।हुकूमत करने वाले मोदी और शाह केवल अडानी-अंबानी की मदद करते हैं।यानी इस देश को 4 लोग चला रहे हैं- 2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे

*7* झारखंड के पहले फेज के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा, 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को,वायनाड में प्रियंका के खिलाफ भाजपा की नव्या; सिक्किम की 2 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ

*8* राहुल के खिलाफ भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत, कहा- राहुल बोलते हैं कि भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है, यह आरोप बेबुनियाद

*9* फडणवीस बोले- अरे ओ ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, तिरंगा लहराएगा पूरे पाकिस्तान पर

*10* चुनाव आयोग ने उद्धव का बैग चेक किया, पूर्व CM बोले-यूरिन पॉट भी चेक कर लो, मोदी का भी बैग चेक करना, वहां पूछ मत झुकाना

*11* यवतमाल जिले के वानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र में रैलियां संबोधित करने से कोई समस्या नहीं है। लेकिन वे जिस तरह से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’  नारे के साथ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वह सही नहीं है

*12* राकांपा- सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बदलने को सबसे बड़ी जरूरत बता दिया। उन्होंने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए बदलाव की सख्त जरूरत है

*13* कर्नाटक के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को कालिया कहा, बोले- वो भाजपा से ज्यादा खतरनाक; जेडीएस ने पूछा- कांग्रेस अध्यक्ष का रंग बताओ

*14* कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी, ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े; कुछ दिन हल्की बर्फबारी का अनुमान

*15* ONGC का मुनाफा 25% घटकर ₹10,273 करोड़ रहा, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 8% बढ़ा, ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

*16* इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, 165 से अधिक मिसाइलें दागी; अटैक रोकने में आयरन डोम तक फेल
*==============================*