Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
330 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*27- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*=====================*

*राजस्थान के 9 शहरों में बनाए जायेंगे 12 नए बाईपास, आमजन को मिलेगी त्वरित यातायात की सुविधा*

https://jhunjhununewz.com/12_new_bypasses_will_be_built_in_9_cities_of_rajasthan/


*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वह अपने स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन करेंगे। यह कॉम्प्लेक्स सी-295 विमान के निर्माण के लिए बनाया गया है। इस कॉम्लेक्स को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएसीएल) के परिसर में बनाया गया है। 

*2* जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा पर 2 वजहों से समझौता, पहला-हम अपनी बात पर अड़े रहे, सेना डटी रही; दूसरा- कूटनीति काम आई

*3* योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान को RSS का समर्थन, सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- अगड़ा और पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे

*4* 'मोहब्बत की दुकान' की बात करने वालों को हमसे बात करने में शर्म क्यों? RSS नेता का राहुल गांधी पर कटाक्ष

*5* भाजपा का प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनावी शपथपत्र में अपनी और पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति छिपाई

*6* प्रियंका बोलीं- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी, वायनाड के लोगों से कहा- फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं

*7* उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि धर्म शासित समाज में गैरबराबरी का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्म केवल मार्ग नहीं, बल्कि मंजिल और लक्ष्य भी है, जो प्रणियों सहित अस्तित्व के सभी क्षेत्रों में लागू होता है

*8* शीत सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने का प्रस्ताव, हाल ही में PM-गृह मंत्री से मिले थे उमर, इसी साल राज्य बहाली का आश्वासन मिला था

*9* आज अमित शाह कोलकाता में नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे; BJP सदस्यता अभियान का भी आगाज

*10* पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर भारत ने जताई गहरी चिंता, कहा- संवाद और कूटनीति के रास्ते पर लौटें

*11* फर्जी कॉल्स पर आईटी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मांगी मदद

*12* क्या चूर हो गया लोकसभा का उत्साह? महाराष्ट्र में कांग्रेस की थी 110 सीटों की डिमांड; अब कम पर लड़ने को तैयार

*13* महाराष्ट्र चुनाव- भाजपा की दूसरी लिस्ट में 22 नाम, सिर्फ एक ही महिला को टिकट; पहली लिस्ट में 99 नाम थे

*14* महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

*15* NCP शरद गुट की दूसरी लिस्ट जारी, 22 नाम, पहली लिस्ट में 45 कैंडीडेट उतारे थे; अब तक 67 नामों को ऐलान हो चुका

*16* ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़ रही, एक साल में शेयर ने 38% रिटर्न दिया

*17* घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद हारा भारत, न्यूजीलैंड की भारत में पहली सीरीज जीत; अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

*18* हमारे साथ खिलवाड़ मत करो, मिडिल ईस्ट में कहीं भी मार सकते हैं; इजरायली दूत ने भारत से दी चेतावनी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*28- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*=====================*

*शेखावाटी को बड़ी सौगात : 184 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे 12 नए ओवरब्रिज, जानिए किन स्थानों पर निर्माण की मिली स्वीकृति*

https://jhunjhununewz.com/12_new_overbridges_will_be_constructed_at_a_cost_of_rs_184_crore/

*इस जिले के लोगों को मिलेगा का फायदा*

*1* आज पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष के साथ आएंगे वडोदरा, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली से पहले स्वास्थ्य बीमा की सौगात देंगे। पीएम मोदी मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) की शुरुआत करेंगे।

*3* 'रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज', कोलकाता में बोले अमित शाह

*4* शाह बोले-बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें, हमारी 2 सीटें थी, तब भी लक्ष्य 370 हटाना था, 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे

*5* रविवार को 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी, इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स; 14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां

*6* राहुल गांधी की नाई को मदद, पोस्ट में लिखा- गरीब की मुस्कान वापस लाऊंगा, कुछ दिन पहले दिल्ली के एक सैलून पर पहुंचे थे

*7* विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें (उड़ानों में बम की झूठी धमकी) कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं।

*8* रन फॉर यूनिटी के लिए जबरदस्त तैयारी, नड्डा ने कहा- मोदी विजन से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

*9* देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का AQI 300 पार, भिवाड़ी में हवा सबसे खराब, यहां AQI का लेवल 610 रिकॉर्ड हुआ; घनी धुंध में छिपा ताजमहल

*10* फडणवीस बोले- भाजपा महाराष्ट्र में अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनेगी; लोकसभा चुनाव के समय महाराष्ट्र में वोट जिहाद हुआ

*11* शिवसेना शिंदे की 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को टिकट; कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 नाम

*12* इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका ने बाजार को भी डरा दिया है। आशंका है कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भड़कता है तो इसका सीधा असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ेगा और शेयर बाजार में तेज गिरावट भी देखने को मिल सकती है। 

*13* नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया, खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*29- अक्टूबर - मंगलवार*

*!!धन- त्रयोदशी!! धन- तेरस!!*

🪔🪔🪔🪔🪔🪔

👇🏻
*==================*

*RBI ने जारी किए लोन नहीं चुकाने को वाले डिफॉल्टर के लिए नए नियम जारी किए*

https://jhunjhununewz.com/rbi_issued_new_rules_for_those_who_do_not_repay_their_loans/

*1* भारत को गंभीरता से सुन रही है दुनिया', पीएम मोदी ने अमरेली में कई विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

*2* पीएम मोदी ने कहा कि, जैसे-जैसे हम विकास कर रहे हैं, विश्व मंच पर भारत का गौरव और प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया भारत की ओर नई उम्मीद और नई दृष्टि से देख रही है। लोगों ने भारत की क्षमता को पहचानना शुरू कर दिया है। आज पूरी दुनिया भारत को गंभीरता और ध्यान से सुनती है और हर कोई भारत में मौजूद संभावनाओं पर चर्चा करता है

*3* राहुल गांधी बोले- देश में 'अडानी बचाओ सिंडिकेट', कॉरपोरेट जगत में चर्चा- SEBI चीफ बुच सरकार और प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहीं

*4* ‘नागपुर में सेटअप करना था, वडोदरा में उद्घाटन कर दिया’, टाटा एयरबस सी-295 निर्माण यूनिट पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

*5* प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए वायनाड पहुंचीं, कहा- BJP प्लानिंग के साथ समाज में नफरत-गुस्सा फैला रही; राहुल गांधी जैसा होना आसान नहीं

*6* पंचायत से राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा;चुनाव राजा जो 245वीं बार हैं सियासी मैदान में

*7* भारत चीन LAC: देपसांग और डेमचोक में LAC पर डिसइंगेजमेंट 90% पूरा, इस महीने के अंत में आएगी गुड न्यूज

*8* अगले साल हो सकती है भारत में जनगणना, जातिगत गणना पर अभी कोई फैसला नहीं; भविष्य के लिए बदल जाएगा चक्र

*9* 70+ बुजुर्ग आज से आयुष्मान योजना के दायरे में, सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज, 6 करोड़ लोगों को फायदा

*10* अजित पवार बोले- शरद पवार ने परिवार में फूट डाली, पहले मैंने गलती की, अब वे कर रहे; बारामती से मेरे खिलाफ भतीजे युगेंद्र को उतारा

*11* 'घर के झगड़े अगर चार दिवारी में...', होना चाहिए,भावुक हुए अजित पवार, शरद पवार पर लगाया परिवार में फूट डालने का आरोप


*12* महाराष्ट्र और झारखंड में नामांकन की आखिरी तारीख आज, आयोग बढ़ाएगा सख्‍ती; उतारे जाएंगे विशेष पर्यवेक्षक

*13* महाराष्ट्र चुनाव- कांग्रेस की 5वीं लिस्ट में 4 नाम, कोल्हापुर उत्तर सीट पर प्रत्याशी बदला, MVA में अब तक 270 उम्मीदवारों की घोषणा

*14* जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में धमाकों के बाद लगी आग, मची अफरा-तफरी; 5 झुलसे

*15* बिहार -अंधकार युग का डर और मिशन 220 पर जोर; नीतीश ने NDA की महामीटिंग में दिया चुनावी मंत्र

*16* देश में दिवाली और दीपोत्सव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। तिथियों की गणना करने वाले विद्वानों के अनुसार, इस बार दिवाली अलग-अलग मान्यता के अनुसार 31 अक्तूबर व एक नवंबर दोनों दिन मनाई जा सकती है। हालांकि, धनतेरस 29 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी। यानी, दीपोत्सव की शुरुआत आज से ही हो जाएगी

*17* पंजाब नेशनल बैंक का दूसरी-तिमाही में मुनाफा 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़, इनकम 17% बढ़कर ₹34,447 करोड़ रही, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 6% बढ़ी

*18* दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ, ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर

*19* सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*30- अक्टूबर - बुधवार*

*!! छोटी - दिपावली!!*

🪔🪔🪔🪔🪔🪔

*====================*

*राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में*

*राजेंद्र गुढ़ा का विवादित बयान, बोले- 'संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते'*

https://jhunjhununewz.com/controversial_statement_of_rajendra_gudha/


*1* पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास,31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

*2* कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज, चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया, कहा- आरोप गलत और तथ्यहीन, नसीहत भी दी

*3* चुनाव दर चुनाव बेबुनियाद आरोप लगाने से बचे कांग्रेस, आयोग ने लताड़ा; सलाह भी दी

*4* खतरों के लिए तैयार रहो; LAC से सैनिक वापसी के बीच बोले एस जयशंकर, सेनाओं को सचेत किया

*5* वक्फ बिल कमेटी 5 राज्यों का दौरा करेगी, समय पर रिपोर्ट आए इसलिए यह फैसला, विंटर सेशन में पहले हफ्ते के आखिरी दिन रिपोर्ट देनी है

*6* महाराष्ट्र -बागी' बन सकते हैं कठिन चुनौती; एमवीए और महायुति को निकालना होगा हल वरना बिगड़ सकता है गणित

*7* यदि विद्रोही अपना नाम आखिर तक वापस नहीं लेते हैं और चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगाते हैं तो वे आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए एक कठिन चुनौती पैदा करेंगे। इतना ही नहीं, महायुति और एमवीए के चुनावी गुणा-गणित को भी प्रभावित करेंगे।

*8* महाराष्ट्र चुनाव- नॉमिनेशन पूरा, भाजपा 148, कांग्रेस के 102 प्रत्याशी, लेकिन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारा साफ नहीं, कई सीटों पर सहयोगी पार्टियां आमने-सामने

*9* शरद पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में शुरू हो और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद नागपुर एमआईडीसी इलाके में 500 एकड़ का भूखंड इसके लिए चिह्नित किया गया

*10* शरद पवार ने आगे कहा, 'हमारी सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा को बुलाया और उनसे गुजरात में कारखाना खोलने को कहा। अगर उस परियोजना को लागू किया जाता तो महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं।

*11* पवार के पीएम मोदी-टाटा से जुड़े दावे में सच्चाई नहीं, फडणवीस बोले- इस उम्र में झूठ बोलना सही नहीं

*12* नवाब मलिक ने अजित पवार की NCP के सिंबल पर किया नामांकन, भाजपा नहीं देगी साथ

*13* मंगलवार को 100 फ्लाईट्स में बम की धमकी, अब तक 500+ फेक थ्रेट, एक आरोपी की पहचान; 2 युवक पहले पकड़े गए थे

*14* झारखंड में भी परिवारवाद: 25% सीटों पर INDIA-NDA ने राजनेताओं के परिजन को उतारा, BJP की लिस्ट में पत्नी, बहू, बेटा से लेकर भाई तक

*15* राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बस हादसा, 12 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल; तेज रफ्तार से बस टर्न नहीं ले सकी, पुलिया से टकराई

*16* *सेहतनामा- फेफड़ों के लिए खतरनाक हैं पटाखे: धुएं और केमिकल से गंभीर बीमारियों का रिस्क, दिवाली पर खुशियां लेकर आए, बीमारियां नहीं*

*17* 6 महीने में भारत से ₹50,454 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट, यह पिछले साल से 33% ज्यादा, FY25 तक ₹84,086 करोड़ होने की संभावना

*18* अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा आठ गुना बढ़ा, जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा,

*19* जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 40% बढ़ा, ये 2,445 करोड़ रुपए रहा, एक साल में शेयर ने 75% का रिटर्न दिया

*20* धनतेरस पर सोना अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर, 10 ग्राम के दाम ₹78846, कल से ₹601 ज्यादा; चांदी ₹1152 बढ़कर ₹97238 प्रति किलो
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*31 अक्टूबर - गुरुवार*

*!! शुभ - दिपावली!!*

🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

👇🏻
*दिवाली पर पूजा का मुहूर्त और शुभ समय, जानें पूजा की संपूर्ण विधि*

https://jhunjhununewz.com/diwali_laxmi_puja_muhurat/




*1* PM मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, एकता नगर में 280 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया; आज सरदार पटेल की जयंती मनाएंगे

*2* 'देश की रक्षा क्रांति पर हर भारतीय कर सकता है गर्व', PM मोदी बोले- मिलकर करेंगे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ता था और आज के आत्मनिर्भरता के युग तक, यह एक ऐसी यात्रा है जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व कर सकता है। वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन इस यात्रा में महत्वपूर्ण क्षण है

*4* भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के हटने की प्रोसेस पूरी, आज दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाएंगे; पेट्रोलिंग पर जल्द ग्राउंड कमांडर्स की बातचीत

*5* रक्षा मंत्री-आर्मी चीफ ने जवानों संग असम में दिवाली मनाई, LOC-अटारी बॉर्डर पर जवानों ने मिठाई बांटी, पटाखे जलाए; एयर चीफ मार्शल जम्मू-कश्मीर पहुंचे

*6* यह छोटी उपलब्धि नहीं, जवानों की बहादुरी से मिली सफलता; चीन के साथ समझौते पर बोले राजनाथ सिंह

*7* 'आप दीवाली मनाएं, सीमा पर रखवाली के लिए हम खड़े हैं', LoC से जवानों का देशवासियों को खास संदेश

*8* महाराष्ट्र में भाजपा के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की 43 रैलियां, गडकरी-फडणवीस भी लगाएंगे जोर

*9* 28 लाख दीयों से जगमग अयोध्या, नया रिकॉर्ड बना, योगी ने राम रथ खींचा, भगवान का राजतिलक किया; बोले- मथुरा-काशी भी ऐसी ही होगी

*10* "‘मैं लोगों का उम्मीदवार हूं, BJP के विरोध से मुझे कोई दिक्कत नहीं’, NCP के नवाब मलिक ने कही और भी बड़ी बातें

*11* चीनी राजदूत बोले- राष्ट्रपति जिनपिंग-PM मोदी की मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण, स्थिर विकास का रास्ता तय

*12* कनाडा ने फिर की भारत को बदनाम करने की कोशिश, सिख अलगाववादियों की हत्या में अब अमित शाह का नाम घसीटा

*13* वैदिक पंचांग के मुताबिक इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 तारीख को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है और यह तिथि 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। माता लक्ष्मी अमावस्या तिथि में प्रदोष काल और निशिथ काल में भ्रमण करती हैं इसके कारण माता की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में करने का विधान होता है। पंचांग के मुताबिक 31 अक्तूबर, गुरुवार के दिन पूरी रात्रि अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष काल और निशीथ मूहूर्त काल भी है

*14* लेकिन कुछ ज्योतिषाचार्यों और पंडितों का तर्क है कि यदि दिवाली पर सूर्योदय के बाद तीन प्रहर तक कोई तिथि व्याप्त हो तो उदयकाल में तिथि होना माना जाता है और उसी काल में पूजा करना शास्त्र सम्मत है। ऐसे में 01 नवंबर को अमावस्या तीन प्रहर की है और प्रदोष व्यापिनी भी है। इस कारण से कुछ विद्वान दिवाली 01 नवंबर को मनाने की सलाह दे रहे

*15* दिवाली पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को, शाम 6-7 बजे तक कारोबार होगा, पिछले साल 8 करोड़ लोगों ने निवेश किया था

*16* ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI, अभी भी करीब 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में, 510 टन गोल्ड देश में सुरक्षित
*==============================*


*ll शुभ दीपावलीll*

*आपको एवं आपके पूरे परिवार को "प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलमय शुभकामनाएं।।*

*प्रभु श्रीराम की कृपा से इस प्रकाश पर्व पर आपको सुख, समृद्धि, आरोग्य, यश, कीर्ति और खुशी की भी अनवरत प्राप्ति हो।*

*ll शुभ दीपावलीll*
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- नवम्बर - शुक्रवार*

🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

👇🏻
*=======================*

*1* मोदी ने 11वीं बार जवानों के बीच दीपावली मनाई, गुजरात के कच्छ पहुंचे; सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर, 2 बार हिमाचल गए

*2* पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस  करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है

*3* कच्छ में पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का जोश, कहा- सरकार एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती

*4* भारत पाक सीमा के पास एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में इस क्षेत्र को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की गई थी। दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर अपनी नजर गड़ाए हैं। लेकिन हम चिंतित नहीं हैं क्योंकि आप देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे दुश्मन इसे अच्छे से जानते हैं

*5* पीएम ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है। जब दुनिया आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक योजनाओं का अंत दिखाई देता है।

*6* राहुल 6 नवंबर से महाराष्ट्र में इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे, मुंबई में विपक्ष कॉमन गारंटी जारी करेगा, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे

*7* फडणवीस बोले- बागी उम्मीदवारों की समस्या हर पार्टी में, हमें उन्हें मनाना होगा, चुनाव न लड़ने को कहा जाएगा; दावा- 150 बागी प्रत्याशी मैदान में

*8* महाराष्ट्र चुनाव में कांटे की टक्कर, छह बड़ी पार्टियां मैदान में…दिग्गजों की साख और भविष्य भी दांव पर

*9* "जम्मू-बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र राणा का निधन, विधानसभा चुनाव में नगरोटा से दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत

*10* न अपील और न ही सख्ती आई काम, दिवाली पर पटाखा बैन की खूब उड़ी धज्जियां; बहुत खराब हुई दिल्ली की हवा

*11* भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, रक्षा मंत्री बोले- कोशिश होगी कि डिसइंगेजमेंट से आगे बढ़ें, लेकिन इसमें वक्त लगेगा

*12* भारत और मेरे दोस्त PM मोदी के साथ मजबूत करेंगे साझेदारी; दीवाली पर ट्रम्प बोले- बाइडेन को नहीं हिंदुओं की फिक्र

*13* स्पेन-बारिश और विनाशकारी तूफान में अब तक 150 से अधिक मौतें; वालेंसिया में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा

*14* नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा

*15* IPL की रिटेंशन लिस्ट जारी: धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन, मुंबई ने बुमराह समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया; DC ने पंत को रिलीज किया
*==============================*