Jhunjhunu News
3.27K subscribers
4 photos
2 files
320 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*31- अगस्त - शनिवार*

👇🏻
*====================*

*अब एक ही UPI से पेमेंट कर सकेंगे 5 लोग ऑनलाइन पेमेंट, RBI ने शुरू कर दी यह नई सुविधा*

https://jhunjhununewz.com/upi_circle_features/

*1* आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जिला अदालतों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का भी करेंगे उद्घाटन

*2* गृहमंत्री अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, कोलकाता कांड को लेकर क्या बड़ा एक्शन लेगी केंद्र सरकार?

*3* गुजरात में उफान पर नदियां; मगरमच्छ आए बाहर,ओमान की ओर बढ़ा चक्रवात असना, गुजरात पर असर नहीं; अमित शाह ने गांधीनगर की जमीनी स्थिति की समीक्षा की

*4* सीएम ममता पर BJP का हमला, कहा- पत्र लिखना बंद करें, सवाल का दें जवाब; महिला सुरक्षा पर पूछे सवाल

*5* लोकसभा चुनाव से सबक, अब RSS और भाजपा में तालमेल बढ़ाने पर फोकस;केरल की बैठक में शामिल होने पहुंचे जेपी नड्डा

*6* हिमाचल की आर्थिक स्थिति और कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर BJP का तीखा प्रहार, कहा- कांग्रेस जहां-जहां जाती है, लूट और कंगाली लाती है

*7* कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या का केस चलेगा, सिख दंगा मामले में कोर्ट ने आरोप तय किए; 3 लोगों के मर्डर का आरोप

*8* चिंताजनक: आयोडीन-विटामिन-ई और कैल्शियन की कमी से जूझ रही पांच अरब की आबादी, भारत की स्थिति भी खराब

*9* अप्रैल-जून तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 6.7%: यह 15 महीने में सबसे कम, पिछले साल 8.2% थी; खेती-सर्विस सेक्टर के खराब प्रदर्शन का असर

*10* एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्किल, इसमें एक महीने में ₹15,000 तक ट्रांजैक्शन की लिमिट

*11* भारी तबाही से बचा गुजरात, पाकिस्तान की ओर बढ़ा ‘असना’ चक्रवात, बारिश और बाढ़ से मुसीबत जारी।
*=======================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- सितंबर - रविवार*

👇🏻
*======================*

*राजस्थान में 1 सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर: 68 लाख परिवार को होगा फायदा, बैंक खाते में आएगी सब्सिडी*


https://jhunjhununewz.com/gas_cylinder_will_be_available_in_rajasthan_for_rs_450/


*1* पीएम बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद, जिला अदालतों की कॉन्फ्रेंस में कहा- फैसले जितनी जल्दी आएंगे, भरोसा उतना ज्यादा बढ़ेगा

*2* मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी, भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ, देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प

*3* पीएम मोदी ने निवेशकों से स्थिर नीति व्यवस्था का वादा किया, कहा- आज का भारत ‘अवसरों की जमीन’ है

*4* 'कई देशों में सरकारें बदलीं, भारत में लोगों ने निरंतरता को चुना', व‌र्ल्ड लीडर्स फोरम में बोले पीएम मोदी

*5* CJI: 'अंग्रेजों के युग की मानसिकता को दफना दें', सीजेआइ ने कहा- जिला अदालतें न्यायपालिका की रीढ़

*6* जिला न्यायपालिका राष्ट्रीय सम्मेलन: राष्ट्रपति आज करेंगी संबोधित, SC के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी होगा

*7* 'आवाज उठाओ, सवाल करो, अपना हक मांगो...', राहुल गांधी की युवाओं से खास अपील, भारत आज सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है, लेकिन अफसोस की बात है की इस शक्ति को सही इस्तेमाल की सुविधाओं की जगह उन्हें कठिनाइयां और मजबूरियां मिल रही है, ये सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही गहरी समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है

*8* UPS-OPS: अब होगी पुरानी पेंशन पर निर्णायक लड़ाई, विपक्ष को साथ लेकर सरकार को घेरने की रणनीति में जुटे कर्मचारी

*9* हरियाणा में 1 नहीं, 5 अक्टूबर को होगा विधानसभा चुनाव; जम्मू-कश्मीर के साथ 8 तारीख को आएंगे नतीजे

*10* चुनाव आयोग को लेकर क्या कहें, यह भाजपा की घबराहट; हरियाणा में मतदान की तारीख बदलने पर कांग्रेस का तंज

*11* जम्मू कश्मीर -जो 370 हटाने के खिलाफ था, उसे ही टिकट दे दिया; गुस्साए भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, टिकट बंटवारे पर मची भगदड़

*12* जम्मू संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को पुराने नेतृत्व का विरोध झेलना पड़ रहा है। आगामी दिनों में कई क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ विरोध बढ़ने की आशंका है। इससे कई संभावित क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता बंट गए हैं

*13* देश भर में ट्रेन रोको आंदोलन करेंगे किसान, हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बार्डर 200 दिन से बंद; पुलिस सतर्क

*14* किसानों के इस धरने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने शंभू और खनौरी में घोषणा की कि वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे।

*15* 'ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई पर सवाल उठा रही टीएमसी;, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर साधा निशाना

*16* कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपए तक बढ़े, दिल्ली में कीमत ₹1691 हुई, घेरुलु सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

*17* देश में सितंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सामान्य से अधिक होगी बारिश

*18* SEBI ने F&O सेगमेंट में शेयरों की एंट्री-एग्जिट नियम बदले, जेके सीमेंट समेत 23 स्टॉक्स हो सकते हैं बाहर, जोमैटो-अडाणी ग्रीन की सेगमेंट में होगी एंट्री
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- सितंबर - सोमवार*

*अमावस्या*

👇🏻
*========================*

*बेहद ही खास है राजस्थान के झुंझुनू में स्थित यह मंदिर, जानिए क्यूं*


https://jhunjhununewz.com/rani_sati_mandir_jhunjhunu/

*यहां देखें राणी सती मंदिर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी*


*1* 'बेखौफ घूमते अपराधी और डर कर जी रहे पीड़ित', रेप जैसी घटनाओं पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू,जब रेप जैसे मामलों में तत्काल न्याय नहीं मिलता तो लोगों का भरोसा उठ जाता है

*2* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, कहा- सुनिश्चित हो त्वरित न्याय

*3* लंबित मामले कम करने के लिए CJI का बड़ा एलान, कानून मंत्री बोले- बदलनी होगी तारीख पर तारीख की संस्कृति

*4* मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबित मामलों की संख्या को कम करने के लिए एक ठोस योजना बनाई गई है।

*5* 'नेताओं द्वारा दोषियों को मौत की सजा दिलाने के आश्वासन से बनाया जा रहा भीड़तंत्र'; जस्टिस ओका का बड़ा बयान

*6* कानूनी फैसले पारित करने की शक्ति केवल न्यायपालिका के पास है, बावजूद इसके एक भीड़ तंत्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने एक भीड़तंत्र बना दिया है। जब कोई घटना होती है, तो राजनीतिक लोग इसका फायदा उठाते हैं। नेता उस विशेष स्थान पर जाते हैं और लोगों को आश्वासन देते हैं कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाएगी। जबकि निर्णय लेने की शक्ति केवल न्यायपालिका के पास है

*7* रेल मंत्री ने दिखाया वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मॉडल, 3 महीने में लॉन्च होगी, अश्विनी वैष्णव बोले- किराया राजधानी जितना होगा

*8* उपद्रवियों को भाजपा से मिली हुड़दंग मचाने की खुली छूट, मॉब लिंचिंग पर जमकर बरसे राहुल गांधी

*9* शिवाजी के नाम पर राजनीति न करें महयुति सरकार और विपक्ष', प्रतिमा ढहने के मामले में बोले जरांगे

*10* विपक्ष नाम तो छत्रपति शिवाजी का लेता है, लेकिन काम औरंगजेबी है', मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव पर बोला हमला

*11* अगले दो महीने महायुति सरकार बदलने तक चुप नहीं बैठेंगे', पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले शरद पवार

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद, US अनएंप्लॉयमेंट रेट से लेकर FII-DII फ्लो ​​​​​​​तक, 6 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*13* सरकार ने अगस्त में GST से ₹1.75 लाख करोड़ जुटाए, FY2024-25 का तीसरा बड़ा कलेक्शन, सालाना आधार पर 10% बढ़ा; ₹24,460 करोड़ रिफंड जारी

*14* अगस्त में रिकॉर्ड 1,496 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, ये पिछले साल से 41% ज्यादा, इसके जरिए ₹20.61 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर

*15* दक्षिण भारत में बारिश के बाद बाढ़ का कहर, PM ने की तेलंगाना-आंध्र के CM से बात;स्कूल बंद-ट्रेनें रद्द, आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ का कहर! पीएम मोदी ने CM को दिया मदद का भरोसा

*16* पेरिस पैरालिंपिक- निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर जीता, प्रीति पाल को 200 मीटर में ब्रॉन्ज; बैडमिंटन में सुहास और नितेश फाइनल खेलेंगे
*=============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*03- सितंबर - मंगलवार*

👇🏻
*====================*

*वायुसेना का लड़ाकू मिग-29 क्रैश: धमाके के साथ आग लगी, हादसे से पहले सुरक्षित दोनों पायलट निकले*

https://jhunjhununewz.com/mig-29_crash/

*1 भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, पहली सदस्यता मोदी ने ली, कहा- पहले कार्यकर्ता रेल में रहते थे या जेल में; सत्ताधारियों के जुल्म सहकर यहां तक पहुंचे*

*2* 'आंतरिक लोकतंत्र न अपनाने के नतीजे देख रहे कई सियासी दल', BJP के सदस्यता अभियान शुरू होने पर बोले PM मोदी

*3* जेपी नड्डा बोले-"आपका जोश का देखकर, भारत की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्यार और भाजपा के प्रति आस्था को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार का सदस्यता अभियान भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार करेगा, हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री देश के प्रधानसेवक होने के नाते 140 करोड़ देशवासियों का नेतृत्व करने के लिए  प्रशासन की बारीकियों में दिन-रात व्यस्त रहते हैं

*4* केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में एक प्रकार से अनूठी पार्टी है। आज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल के बाद अपने सदस्यता अभियान को नहीं करता है। ऐसा केवल और केवल भाजपा ही करती है।

*5* पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे; वैश्विक मुद्दों पर मंथन होगा

*6* राहुल ने बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी को सराहा, कहा- भाजपा बुलडोजर नीति पर बेनकाब हुई, देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं

*7* पश्चिम बंगाल विधानसभा का स्पेशल सत्र, पहला दिन, BJP की मृतक ट्रेनी डॉक्टर को सदन में श्रद्धांजलि; ममता सरकार आज पेश करेगी एंटी रेप बिल

*8* कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामले में ऐक्शन

*9 सरकार ने 23वें विधि आयोग का गठन किया, सर्वोच्च न्यायलय के सेवारत न्यायाधीश होंगे अध्यक्ष*

*10* आंध्र प्रदेश में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें', चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से किया आग्रह

*11 राजस्थान: बाड़मेर में वायुसेना का विमान क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, मिग-29 फाइटर प्लेन मनानियों की ढाणी के पास क्रैश हो गया। हादसे में पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए प्लेन को आबादी क्षेत्र से दूर रेत के टीलों की तरफ ले गया। हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते पैराशूट की मदद से प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली*

*12 रिटायरमेंट के बाद से नहीं दी गई सैलरी... सेबी चीफ के विवाद पर ICICI बैंक की सफाई।*
*============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- सितम्बर - बुधवार*

👇🏻
*============================*

*1* राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं, बोर्ड-पैनल बनाने के साथ नियुक्ति कर सकेंगे, पहले दिल्ली सरकार के पास था अधिकार

*2* रक्षा क्षेत्र में देश ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां; समुद्र से लेकर आसमान तक रहेगी नजर

*3* त्रिपुरा के दो उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर आज होंगे हस्ताक्षर; गृह मंत्री शाह रहेंगे मौजूद

*4* सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पलटी मारी', जातिगत जनगणना की विपक्ष की मांग पर मेघवाल

*5* अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार तभी काम करती है, जब उसे बहुमत मिलता है। बहुमत का आंकड़ा 272 है, जो हमें और हमारे साथियों को मिला है। इसलिए हम सरकार में हैं। इस चुनाव में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, केरल में हम जीते है। चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा।  नेहरू जी के बाद कोई तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सका। कांग्रेस नहीं चाहती थी, तीसरी बार पीएम बनें।

*6* अमर उजाला संवाद -मैं सरकार की योजना का फायदा नहीं उठाता हूं। सरकार में रहकर काम करना कठिन है।,नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं। काम करता हूं। मैं ज्यादा चिंता नहीं करता।

*7* नितिन गडकरी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए चार सेक्टरों पर ध्यान देने की जरूरत। इसमें पानी, बिजली, संचार और ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा। भारत में लगभग 950 हजार की नदी किनारा है। 

*8* अगर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हमे सबसे पहले ग्रामीण, आदिवासी, कृषि और विशेष रूप से जंगल इन चार क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखना होगा।" 

*9* आज राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैली, पहली अनंतनाग और दूसरी जम्मू के संगलदान में; कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स चुनाव में

*10* लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रेलवे ट्रैकमैन्स के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो भी जारी किया है. इसमें राहुल गांधी के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है. वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं.

*11* 'पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, खुद को सराफ समझ बैठते हैं', वसुंधरा राजे ने किस पर साधा निशाना?राजे ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसने अफ़वाहों को फिर से हवा दे दी है कि राजस्थान भाजपा नेतृत्व के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,यह टिप्पणी की थी मुख्यमंत्री भजनलाल भी मंच पर उपस्थित थे

*12* आरजी कर के पूर्व-प्रिंसिपल को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित किया, संदीप घोष पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप, CBI ने 8 दिन की कस्टडी में लिया

*13* पेरिस पैरालिंपिक- भारत ने 20वां मेडल जीता, छठे दिन जैवलिन थ्रो और हाई जंप में 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज; दीप्ति ने भी ब्रॉन्ज दिलाया

*14* वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 0.4% बढ़ाया, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7% किया, RBI ने अनुमान 7.2% बताया था

*15* शेयर मार्केट में आज दिख सकती है गिरावट, निफ्टी में लगातार 14 दिन से तेजी, अमेरिकी बाजार 626 अंक गिरकर बंद
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- सितंबर - गुरुवार*

*शिक्षक - दिवस*

*बाबा रामदेव जन्मोत्सव - बाबा री बीज*
👇🏻
*==================*

*भजनलाल सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा : महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_cabinet_meeting/


*1* हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी, 67 नाम, CM लाडवा से चुनाव लड़ेंगे; 17 MLA और 8 मंत्री रिपीट, 2 मंत्री-9 विधायकों का टिकट कटा

*2* जजपा के तीनों बागी विधायक देवेंद्र सिंह बबली, रामकुमार गौतम और अनूप धानक की लॉटरी लगी है।देवेन्द्र सिंह बबली को फतेहाबाद के टोहाना, अनूप धानक को उकलाना और रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिला है। कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल होने वाले सुनील सांगवान को दादरी से मैदान में उतारा गया है

*3* कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: मुस्लिम पक्ष ने HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती; अगले हफ्ते सुनवाई संभव

*4* सैम पित्रोदा बोले- राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार, वे अच्छी स्ट्रैटजी बनाते हैं; उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण

*5* केंद्र-त्रिपुरा ने 2 उग्रवादी संगठन से शांति समझौता किया, अमित शाह बोले- यह 12वां समझौता, अब तक 10 हजार उग्रवादियों ने सरेंडर किया

*6* यातायात नियम तोड़ने वालों से नितिन गडकरी निराश, बोले- हम और कितना बढ़ा दें जुर्माना

*7* कलकत्ता-काम पर लौटें, न्याय सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ें', IMA प्रमुख की विरोध कर रहे डॉक्टरों से अपील

*8* ‘केजरीवाल जी एक-दो दिन में बाहर आने वाले हैं’, मनीष सिसोदिया बोले- हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन पर वो करेंगे निर्णय

*9* केजरीवाल को कोर्ट से 'सुप्रीम' राहत की उम्मीद, जमानत की याचिकाओं पर आज सुनवाई

*10* लोग घरों के बाहर न सोएं’, भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए बुलाई गई नई टीम, योगी के मंत्री बोले- एक्सपर्ट शूटर बढ़ाए गए

*11* युपी के बहराइच में भेड़ियों ने परेशानी खड़ी कर रखी है, मंत्री संजय निषाद ने एक बयान जारी करते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है,और कहा है कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए खुले में नहीं सोना चाहिए,अब तक इलाके में भेड़ियों ने आम लोगों को अपना शिकार बना लिया है ,10 लोगों की मौत और 34 घायल होने के बाद राज्य सरकार ने आदमखोर भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है

*12* सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा एलान, बारिश से प्रभावित किसानों को NDRF के मानदंडों से अधिक देंगे मुआवजा, सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लातूर जिले की उदगीर तहसील में बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों से उनके खेतों में बातचीत की।

*13* देश का मानसून ट्रैकर, राजस्थान के 17 जिलों में भारी बारिश, जोधपुर-उदयपुर में हालात बिगड़े; आंध्र प्रदेश में चक्रवात की चेतावनी

*14* पेरिस पैरालिंपिक- हरविंदर सिंह ने आर्चरी में गोल्ड जीता, भारत को 4 गोल्ड समेत 22 मेडल; सचिन सरजेराव को शॉटपुट में सिल्वर

*15* अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी; चार की मौत, नौ से अधिक घायल, 14 वर्षीय छात्र हिरासत में
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*06- सितंबर - शुक्रवार*

👇🏻
*============================*

*1* सिंगापुर-ब्रुनेई दौरे से स्वदेश लौटे पीएम मोदी, कहा- दोनों देशों से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे

*2* चुनौतियों के बावजूद मणिपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए काम कर रहे स्वयंसेवक, मोहन भागवत का दावा

*3* भागवत बोले-आप भगवान बने या नहीं, इसका फैसला लोग करेंगे, खुद न कहें कि ईश्वर बन गए हैं; मणिपुर पर कहा- यहां सुरक्षा की गारंटी नहीं

*4* गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे, आज जम्मू में भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे; घाटी का दौरा भी कर सकते हैं

*5* राष्ट्रपति मुर्मु ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बोलीं- महिला सम्मान सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि व्यवहार में लाने की जरूरत

*6* 'स्वच्छ भारत' मिशन का कमाल, हर साल 70000 शिशुओं की मौत को रोकने में मिली मदद

*7* टिकट कटने पर रो पड़ीं पूर्व मंत्री कविता, BJP को 2 दिन का अल्टीमेटम, उम्मीदवार बदलने को कहा; समर्थकों की खट्‌टर के खिलाफ नारेबाजी

*8* हरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार बढ़ा, AAP से गठबंधन के खिलाफ उठी आवाज

*9* 'आपराधिक, भ्रष्ट और राजनीतिक हो चुकी है पुलिस', ममता बनर्जी पर भड़के पश्चिम बंगाल के गवर्नर

*10* खाई में गिरी सेना की कार, चार जवान शहीद; बंगाल से जा रहे थे सिक्किम

*11* लालबागचा राजा की पहली झलक आई सामने, गणेश भक्तों के लिए महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए टोल माफ

*12* दिल्ली-यूपी में जमकर बरसेंगे बादल, एमपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

*13* पुतिन बोले- कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहूंगा, कहा- ट्रम्प ने रूस पर ज्यादा प्रतिबंध लगाए, वे ऐसा नहीं करेंगी

*14* मोहम्मद यूनुस बोले- हसीना भारत में रहकर चुप रहें, राजनीतिक बयानबाजी न करें, भारत-बांग्लादेश संबंधों को नुकसान होगा
*=============================*