Jhunjhunu News
3.29K subscribers
4 photos
2 files
292 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- अगस्त - बुधवार*

👇🏻
*=====================*

*झुंझुनू में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना*

*मां-बेटे पर जानलेवा हमले का मामला, बेटे का मिला था शव, अब मां की भी हुई मौत*

https://jhunjhununewz.com/murder_case_on_mother_and_son/

*1* डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी, 48 घंटे में एनएमसी को रिपोर्ट देने से लेकर तुरंत जांच तक के निर्देश,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निर्देशों के बाद इसे जारी किया गया है।

*2* मेडिकल कॉलेजों को लेकर NMC की नई गाइडलाइन, हाॅस्पिटल और काॅलेज यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल स्टाफ फैकल्टी और मेडिक छात्र के अलावा रेजिडेंट डॉक्टर सुरक्षित माहौल में काम कर सके, इसके अलावा ओपीडी,वार्ड हाॅस्टल और अन्य खूले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए गए

*3* BJP की अहम बैठक 17 अगस्त को,राष्ट्रीय पदाधिकारी करेंगे शिरकत; आम चुनाव परिणाम-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर होगी चर्चा

*4* निर्मला सीतारमण बोलीं- टैक्स पर सवाल पूछना पसंद नहीं, चाहती हूं जीरो कर दूं, लेकिन कई चुनौतियां हैं और इसके लिए फंड की जरूरत

*5* छावनी में तब्दील लाल किला: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन भी होगा बेदम; 800 CCTV कैमरे सक्रिय

*6* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, राष्ट्र के नाम देंगी संदेश

*7* जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त तक चुनाव का ऐलान संभव, अक्टूबर-नवंबर में 6 फेज में वोटिंग हो सकती है; चुनाव आयोग आज गृह मंत्रालय से मिलेगा

*8* खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक की, राहुल और जयराम शामिल हुए; पार्टी अग्निवीर और MSP पर देशभर में आंदोलन करेगी

*9* महाराष्ट्र -अगर मुझे वोट नहीं दोगे तो खातों से लाडली बहिन के पैसे वापस ले लूंगा', विधायक राणा की फिसली जुबान

*10* महायुति सरकार के सहयोगी राणा ने सोमवार को अमरावती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। जब विपक्षी दलों ने इसे लेकर उन पर निशानाा साधना शुरू किया तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह टिप्पणी मजाक में की थी

*11* जेल से बाहर आएंगे आसाराम; पहली बार मिली सात दिन की पैरोल, इलाज कराने जाएंगे महाराष्ट्र

*12* विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, 16 अगस्त CAS कोर्ट की नई तारीख, 100 ग्राम ओवरवेट के कारण पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य हुई थीं

*13* एक साल में और खराब हुआ पाक‍िस्‍तान का हाल: 74% लोगों को गुजारा चलाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष, खर्च में कटौती के बाद भी लेना पड़ रहा उधार

*14* शेख हसीना बोलीं- मुझे देशवासियों से इंसाफ चाहिए, बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहला बयान, कहा- मेरे पिता का अपमान किया
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*15- अगस्त - गुरुवार*

*🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳*

👇🏻
*=======================*

*राजस्थान में भजन लाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान! इन लोगों को नहीं मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, जानिए क्यों?*

https://jhunjhununewz.com/four_wheeler_owners_do_not_get_benefit_of_food_security_scheme/

*भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस आज, लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराएंगे पीएम मोदी*

*1* हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 21 तोपों की सलामी... लाल किले से PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन

*2* PM मोदी 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे, 1037 जवानों को वीरता और सेवा पदक मिलेंगे; 6 हजार स्पेशल गेस्ट में किसान, युवा और महिलाएं शामिल

*3* 15 अगस्त: 78वां स्वतंत्रता दिवस.. इस बार भारतीय ओलंपिक दल, बीआरओ कर्मी और लखपति दीदी होंगी विशेष मेहमान

*4* राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन, द्रौपदी मुर्मू ने कहा- आजादी के त्योहार में शामिल होने वाले सभी देशवासी हमारा परिवार

*5* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘हमारे अन्नदाता किसानों ने उम्मीदों से बेहतर कृषि उत्पादन सुनिश्चित किया है। ऐसा करके, उन्होंने भारत को कृषि-क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हमारे देशवासियों को भोजन उपलब्ध कराने में अमूल्य योगदान दिया है

*6* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘वर्ष 2021 से वर्ष 2024 के बीच 8 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर हासिल कर, भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थ-व्यवस्थाओं में शामिल है। इससे न केवल देशवासियों के हाथों में अधिक पैसा आया है, बल्कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई है।

*7* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘समावेशी भावना, हमारे सामाजिक जीवन के हर पहलू में दिखाई देती है। अपनी विविधताओं और बहुलताओं के साथ, हम एक राष्ट्र के रूप में, एकजुट होकर, एक साथ, आगे बढ़ रहे हैं। समावेश के साधन के रूप में, सकारात्मक कार्रवाई को मजबूत किया जाना चाहिए।

*8* स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरे कार्यकाल का पहला संबोधन है। इस भाषण में पीएम मोदी सरकार की अब तक की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश कर सकते हैं। अपने भाषण को रोजगार के मुद्दे पर केंद्रित कर सकते हैं

*9* स्वाधीनता दिवस के मौके पर रोशनी से जगमग इमारतें, दिल्ली के इंडिया गेट से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक तिरंगे की रोशनी से दमके

*10* भाजपा सरकार में बेरोजगारी सबसे बड़ा अभिशाप', खरगे बोले- दो करोड़ नौकरियों का जुमला सिर्फ विश्वासघात

*11* कोलकाता की घटना पर राहुल और ममता आमने-सामने, एक दूसरे पर किया तीखा प्रहार

*12* इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डाक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?- राहुल गांधी

*13* विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट ने अपील खारिज की; 100 ग्राम ओवरवेट होने से फाइनल नहीं खेल पाई थीं
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*16- अगस्त - शुक्रवार*

👇🏻
*===============================*


*1* UCC पर PM मोदी ने साफ की मंशा, विपक्ष को घेरने के लिए चली सेकुलर सिविल कोड वाली चाल

*2* 'मन की बात' की तर्ज पर शुरू होगा 'किसान की बात' कार्यक्रम; शिवराज सिंह चौहान का एलान

*3* शिवराज ने विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग किसानों की बात करते हैं, जिनका खेती से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा। जिन्होंने गांव नहीं देखा, गांव की गलियां नहीं देखी, खेत नहीं देखे, पगडंडियां नहीं देखी, जिन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च में फर्क नहीं पता और वे खेती की बात करने की कोशिश करते हैं।

*4* ISRO: इसरो आज लॉन्च करेगा SSLV रॉकेट, आपदा को लेकर देगा अलर्ट, काउंटडाउन शुरू,

*5* बांग्लादेश की घटनाओं ने आजादी की असली अहमियत याद दिलाई'; चीफ जस्टिस बोले- पड़ोसी देश अहम सबक

*6* बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में डॉक्टर, आपातकालीन बैठक की; आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

*7* कोलकाता कांडः अब IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, प्रिंसिपल और तीन छात्रों से CBI पूछताछ

*8* अमित शाह, निर्मला सीतारमण पहली पंक्ति में लेकिन राहुल गांधी को पीछे बैठाया गया’, कांग्रेस ने उठाए सवाल

*9* अजित पवार बोले- कई चुनाव लड़ चुका, अब दिलचस्पी नहीं, बारामती सीट से बेटे को उतारने की संभावना; कहा- पार्टी कहेगी तो हम तैयार हैं

*10* 'आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की जरूरत', अजित पवार बोले- विपक्षी दलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते

*11* प्रसिद्ध मिसाइल वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन, अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में मिली थी पहचान

*12* बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करें’, सीएम सरमा का पीएम मोदी से अनुरोध

*13* ताइवान में 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- अगस्त - शनिवार*

👇🏻
*==============================*


*1* दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक आज, बैठक में BJP की सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा होगी; नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी चर्चा संभव

*2* जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से वोटिंग,हरियाणा में 1 अक्टूबर को, 4 अक्टूबर को रिजल्ट; महाराष्ट्र में त्योहारों के बाद चुनाव, झारखंड का जिक्र नहीं

*3* लोकसभा के नतीजों से रोचक हुआ हरियाणा का चुनाव, भाजपा-कांग्रेस में बराबर की लड़ाई

*4* जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का शंखनाद, घाटी में अनुच्छेद-370 हटने के बाद होगा पहला चुनाव

*5* मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की, पश्चिम एशिया में तनाव कम करने को कहा; बंधकों की रिहाई-युद्धविराम पर चर्चा की

*6* आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल आज; सरकारी-निजी अस्पतालों में नहीं होंगे ऑपरेशन और ओपीडी

*7* डॉक्टरों-अस्पताल की सुरक्षा के लिए IMA ने रखी पांच मांगें; केंद्रीय कानून बनाने की बात भी शामिल

*8* विरोध में सड़कों पर उतरे दिल्ली के डॉक्टर... निर्माण भवन घेरा, आज जंतर-मंतर तक रैली और एम्स में बैठक

*9* राजेश सिंह नए रक्षा सचिव, पुण्य सलिला स्वास्थ्य सचिव बनीं, केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने 15 अफसरों के विभाग बदले

*10* कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, मौके पर यात्रियों को लेने पहुंची बसें; कोई हताहत नहीं

*11* उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद सभी स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी पांबदी, भीड़ ने की आगजनी

*12* गाजा युद्धविराम वार्ता रुकी, इजरायली सेना ने फिर क्षेत्र खाली करने का दिया आदेश; आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

*13* बंगाल की खाड़ी में हलचल, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना,
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- अगस्त - रविवार*

👇🏻
*====================*

*झुंझुनूं जिले में जल्द बनेंगे दो बाईपास : बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति*

https://jhunjhununewz.com/two_bypasses_will_be_built_in_jhunjhunu/

*1* दिल्ली में भाजपा कल की बैठक, शाह-नड्‌डा मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल; पार्टी के नए अध्यक्ष और विधानसभा चुनावों पर चर्चा

*2* अमित शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत; 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा

*3* गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर हर दो घंटे में मांगी रिपोर्ट, सभी राज्यों को दिए निर्देश

*4* पीएम मोदी से IMA ने कोलकाता कांड में हस्तक्षेप की अपील की, पत्र लिखकर रखी पांच मांगें

*5* नकदी के लेनदेन की जानकारी नहीं दे रहे होटल और अस्पताल, अब आयकर विभाग कसेगा शिकंजा

*6* देशभर में तमाम होटल, अस्पताल समेत कई बड़े लग्जरी ब्रांड पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह संस्थान लगातार नकदी के लेनदेन को लेकर जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को ऐसे संस्थानों में नकदी के लेनदेन की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके बाद आयकर विभाग ने सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।

*7* पीएम मोदी से आंध्र CM नायडू की मुलाकात; पोलावरम-अमरावती के लिए जल्द फंड जारी करने की मांग की, प्रदेश के लिए और भी मांगे रखी

*8* कोलकाता में निषेधाज्ञा लागू, सात दिन रैली-धरना प्रदर्शनों पर रहेगी रोक; उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

*9* ध्यान भटका रहीं ममता बनर्जी, उन्हें दे देना चाहिए इस्तीफा; कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़कीं निर्भया की मां

*10* हरियाणा में 24 घंटे में 4 विधायकों ने JJP छोड़ी, इस्तीफा देने वालों में 2 पूर्व मंत्री; एक भाजपा, 3 कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

*11* झगड़े में युवक की मौत से जयपुर में तनाव, शास्त्री नगर थाने में पत्थरबाजी, विधायक और आईपीएस के बीच तकरार

*12* 5000 करोड़ का है मुडा घोटाला, निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें सीएम', सिद्धारमैया पर हमलावर भाजपा

*13* रक्षाबंधन और त्योहारी सीजन के कारण सोने की मांग बढ़ी, कारोबारियों को उम्मीद- भाव होंगे मजबूत

*14* घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक

*15* शोपियां में बादल फटने से तबाही, पुल टूटा, सड़कें नदी में तब्दील; श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से जलभराव
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- अगस्त - सोमवार*
.
*रक्षा बंधन= राखी पुर्णिमा*

👇🏻
*======================*

*21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नाराज संगठन जताएंगे विरोध*

*व्यापार संघ अध्यक्षों से की मुलाकात*

https://jhunjhununewz.com/bharat-band_21_august/

*1* स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर OPD सेवाएं देंगे डॉक्टर्स, BJP ने फिर मांगा ममता का इस्तीफा

*2* कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन, रक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे; पिछले साल पद संभाला था

*3* झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई आज थामेंगे भाजपा का दामन; तीन विधायकों के साथ दिल्ली में डाला डेरा

*4* चंपाई सोरेन के दल बदल की अटकलें जारी, जीतन राम मांझी बोले- टाइगर का NDA में स्वागत है

*5* आज भारत आएंगे मलयेशियाई पीएम अनवर, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

*6* कोलकाता रेप-मर्डर केस, पीड़ित की डायरी के कई पेज गायब, दिल्ली में सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर; आज हड़ताल का 8वां दिन

*7* शिंदे ने सही ठहराया उद्धव से अलग होने का निर्णय, कहा- साथ रहते तो टूट जाती पार्टी

*8* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा को तोड़ने के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने (शिंदे ने) इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार करने की तैयारी की थी

*9* सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज, 22 अगस्त को विधायक दल की बैठक

*10* इस्राइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात; युद्ध विराम के लिए प्रयास जारी

*11* पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज अमरनाथ यात्रा का होगा समापन

*12* देश का मानसून ट्रैकर: यूपी सहित 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; ओडिशा में 6 लोगों की बिजली गिरने से मौत; हिमाचल में यलो अलर्ट
*===============================*