Jhunjhunu News
3.29K subscribers
4 photos
2 files
291 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*04 अगस्त सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*🌹 जय बजरंगबली 🌹*

*🌳🌳 हरियाली अमावस 🌳🌳*
👇🏻👇🏻👇🏻
*=======================*

*अब घर बैठे मोबाइल से बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा ये काम*

https://jhunjhununewz.com/ayushman_card_online_apply/

☝️ *हर साल 5 लाख का फ्री इलाज*

*1* PM मोदी फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में 69% अप्रूवल रेटिंग मिली; अमेरिकी राष्ट्रपति टॉप-10 में भी नहीं

*2* राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों का 2 दिवसीय सम्मेलन संपन्न, राष्ट्रपति ने भाषण में आदिवासी कल्याण जैसे मुद्दों पर जोर दिया

*3* 'केंद्र और राज्यों के बीच कड़ी का काम करते हैं राज्यपाल', राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा- समाज में महिलाओं की भागीदारी अहम

*4* मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा', सुप्रीम कोर्ट के कार्यक्रम में बोले कानून मंत्री मेघवाल

*5* 'श्री कृष्ण ने लगाई थी पहली लोक अदालत...', सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर बोले अर्जुन राम मेघवाल

*6* अंतरिक्ष तकनीक से मलबे में दबे लोगों को ढूंढना संभव नहीं', केरल में भूस्खलन के सवाल पर बोले इसरो प्रमुख

*7* 'खटमल को चुनौती नहीं दी जाती, मसला जाता है', उद्धव ने फडणवीस को सुनाई खरी-खरी, अमित शाह को बताया 'अब्दाली'

*8* उद्धव बोले- अहमद शाह अब्दाली के वंशज हैं अमित शाह, भाजपा पावर जिहाद कर रही; गृह मंत्री ने उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का नेता कहा था

*9* ED ने राहुल की गिरफ्तार का सोचा, तो भाजपा के ताबूत में आखिरी कील होगी- अभिषेक मनु सिंघवी

*10* बिहार में CM कार्यालय को 'अल-कायदा' की धमकी;मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के 17 दिन बाद राजधानी पटना में एफआईआर

*11* ‘श्री राम के अस्तित्व का कोई एतिहासिक प्रमाण नहीं’, तमिलनाडु के मंत्री का विवादित बयान; BJP का पलटवार

*12* ईरान बोला- हानियेह को शॉर्ट रेंज मिसाइल से मारा गया, इसमें 7 किलो विस्फोटक लदा था, अमेरिका ने सपोर्ट किया; सही वक्त पर खामियाजा भुगतेगा इजराइल

*13* मुक्केबाजी में निशांत के अलावा निकहत जरीन, अमित पंघाल, जैस्मीन लैम्बोरिया और प्रीति पवार सहित अन्य भारतीय मुक्केबाज बाहर हो गए हैं। पदक की दौड़ में केवल लवलीना बोरगोहेन ही बची हैं

*14* भारत में 2040 तक बढ़ेगी कामकाजी उम्र की आबादी, चीन और जापान में घटेगी; एडीबी की रिपोर्ट में खुलासा

*15* देश का मानसून ट्रैकर: हिमाचल में 114 सड़कें बंद, जून से अबतक 79 मौतें; महाराष्ट्र में बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट।

*16* सावधान! भारी बारिश को लेकर पालघर और पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई समेत यहां भी खूब बरसेंगे बदरा।
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- अगस्त - सोमवार*

👇🏻
*==============================*

*किडनी कांड की पीड़ित महिला की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट*

*5 मांगों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन*

https://jhunjhununewz.com/kidney_case_victim_eid_bano_dies/

*1* बांग्लादेश में PM हसीना के इस्तीफे की मांग पर हिंसा, 91 की मौत, देश में कर्फ्यू; हसीना बोलीं- प्रदर्शनकारी छात्र नहीं, आतंकी हैं

*2* नहीं जाएं बांग्लादेश; हिंसा देखकर भारत अलर्ट मोड पर, अपने नागरिकों को दे दी सलाह

*3* शाह बोले- 2029 में NDA भी आएगा, मोदी भी आएंगे, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे

*4* इलेक्शन कमीशन बोला-चुनाव को बदनाम करने की कोशिश की गई, इलेक्टोरल डेटा और नतीजे कानूनन सही; कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे

*5* झूठा अभियान चलाकर लोकसभा चुनावों को किया जा रहा बदनाम, चुनाव आयोग ने कहा- नतीजे-डाटा पूरी तरह से वैधानिक

*6* केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइक से निकले, बेगूसराय में गिरिराज का काफिला निकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने घेराव किया था

*7* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, पार्टी 288 में से 120 सीटों पर लड़ने की तैयारी में, 7 अगस्त को MVA की मीटिंग

*8* योगी की राह पर हिमंता? असम में भी लव जिहाद पर होगी उम्रकैद, BJP सरकार लाएगी दो अहम कानून

*9* मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सीबीआई दाखिल कर चुकी है जवाब

*10* पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का CM शिंदे आज करेंगे दौरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

*11* कई राज्यों में कुदरत का कहर, केदानाथ में 400 यात्री फंसे; हिमाचल में चौथे दिन मिले पांच शव

*12* श्रावणी मेला में बड़ा हादसा, बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 8 कांवरियों की मौत, 6 झुलसे;

*13* श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया, जेफरी वांडरसे प्लेयर ऑफ द मैच, 6 विकेट लिए; सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई,पहला मैच टाई रहा

*14* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, RBI पॉलिसी मीटिंग से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*15* मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश हो सकती है।
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*06- अगस्त - मंगलवार*

👇🏻
*===================*

*खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी जरूरी:अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई*

https://jhunjhununewz.com/ration_card_update_2024/

*ई-केवाईसी नही होने पर खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटा दिया जायेगा*

*1* हिंसा के बाद बांग्लादेश पीएम हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा,हिंडन एयरबेस पर NSA डोभाल से शेख हसीना की मुलाकात, कुछ दिन भारत में ही रुक सकती हैं पूर्व PM

*2* शेख हसीना ने 15 साल की सत्ता गंवाई, 3 वजहें, आरक्षण पर फैसला, प्रदर्शनकारियों को गद्दार कहा, बंगाल के कसाई से तुलना की...60 दिन की कहानी​​​​​​

*3* दो साल, दो देश और दो विद्रोह- कहानी तस्वीरों में, 2022 में श्रीलंका में लगे थे 'गोटा-गो-गामा' के नारे, 2024 में बांग्लादेश में 'शेख हसीना गो बैक' की गूंज

*4* बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, एस जयशंकर से अजीत डोभाल तक रहे मौजूद

*5* हसीना के देश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया, भारत के साथ है 36 का आंकड़ा

*6* आर्टिकल 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर PM नरेंद्र मोदी ने किया पोस्ट, कहा- यह भारत के इतिहास में वाटरशेड मोमेंट

*7* केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले महीने यानी सितंबर में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केंद्र शासित प्रदेश में लोग विकास कार्यों की गति को बनाए रखने और आतंकवाद के खत्मे के लिए भाजपा को वोट दें

*8* केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच साल पूर्व आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 को रद्द किया था। इससे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।

*9* संसद सत्र का 11वां दिन: विपक्ष ने पूछा- सहारा ग्रुप के कितने निवेशकों को पैसा वापस मिला, वित्त मंत्री बोलीं- कोर्ट में जाकर पूछिए

*10* ED ने कहा- सिसोदिया के खिलाफ मामला मनगढ़ंत नहीं, शराब नीति घोटाले में उनकी मिलीभगत के हमारे पास सबूत; मनीष 17 महीन से जेल में

*11* हरियाणा में नायब सरकार की ताबड़तोड़ चुनावी बैटिंग, MSP पर 10 और फसलें खरीदने को दी मंजूरी

*12* बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, निशानेबाजी में नरुका-महेश्वरी पदक से चूके, निशा क्वार्टर फाइनल में हारीं

*13* राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 5 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

*14* अमेरिकी में मंदी की आशंका से निवेशक सहमे; भारत समेत दुनियाभर के बाजारों ने लगाया गोता, इस सप्ताह रह सकता है अभी अनिश्चिता का माहोल, जापान का बाजार कल बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार खुलते ही 7% की तेजी
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- अगस्त - बुधवार*

👇🏻
*=======================*

*प्रेम विवाह के चलते साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट*

https://jhunjhununewz.com/youth_shot_dead/

*गोलियों से भूनकर मारा*

*1* बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई, कहा- हालात पर करीब से नजर है

*2* जयशंकर बोले- भारत की देखो और इंतजार करो की रणनीति, विदेशी साजिश की संभावना से इनकार नहीं

*3* बांग्लादेश संकट: कपड़ा उद्योग के लिए भारत का रुख कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय खरीदार, बदल सकती है व्यापार की सूरत

*4* 48 घंटों में शेख हसीना छोड़ सकती हैं भारत; मोहम्मद यूनुस बनाए गए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख

*5* लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी के खिलाफ विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, 3 साल में सरकार ने वसूले 24530 करोड़ रुपये, सरकार को संसद को बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर बीते 3 सालों में 24500 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स वसूली की गई है.

*6* राहुल गांधी साधू हैं, उनकी कोई जाति नहीं', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का नेता विपक्ष पर तंज

*7* एक दिन मेरी सीट पर बैठकर देखिए, जान बचाकर भागते फिरेंगे; वकील पर झल्ला उठे CJI चंद्रचूड़?

*8* 15 अगस्त को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-8 को प्रक्षेपित कर सकता है इसरो, श्रीहरिकोटा केंद्र से होगा प्रक्षेपण

*9* कोई राज्य बंगाल मॉडल अपनाना पसंद नहीं करेगा; TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह का तंज

*10* ओलिंपिक- भारत की नजरें 4 गोल्ड पर, विनेश फाइनल में लगाएंगी दांव; रनर अविनाश भी गोल्ड के दावेदार, वेटलिफ्टर मीराबाई का मुकाबला रात 11 बजे

*11* भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल रेस से बाहर, जर्मनी ने 54वें मिनट में गोल कर 3-2 से जीता सेमीफाइनल; ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी इंडिया

*12* राजस्थान में बाढ़ के हालात, हिमाचल में 2 शव और मिले; उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट

*13* पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं

*14* वेदांता का मुनाफा 54% बढ़कर ₹5,095 करोड़, पहली तिमाही में आय 6% बढ़कर ₹35,239 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में दिया 74% रिटर्न
*==============================*