Jhunjhunu News
3.26K subscribers
4 photos
5 files
408 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*28- जनवरी - मंगलवार*

👇🏻
*==============================*


*1* मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की, अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ लेने के 7 दिन बाद बातचीत; दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा हुई

*2* PM बोले- भारतीय युवाओं के बिना भविष्य की कल्पना नहीं, इनके पास वो शक्ति, जो 21वीं सदी में दुनिया के विकास की दिशा तय करेगी

*3* पीएम मोदी आज ओडिशा-उत्तराखंड का करेंगे दौरा, उत्कर्ष ओडिशा और 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

*4* सरकार के साथ बैठक से पहले किसान दिखाएंगे ताकत, खनौरी और शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत

*5* कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर शुरू होगी, भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी चालू होंगी, विदेश सचिवों की मीटिंग में फैसला

*6* राहुल बोले- दलित-पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, 50% से ज्यादा आरक्षण के लिए कानून बनाएंगे; खड़गे ने कहा- गंगा स्नान से गरीबी दूर नहीं होगी

*7* गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या; महाकुंभ पर खरगे की टिप्पणी से नया विवाद

*8* केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी और खरगे को लेकर महाकुंभ पर बयान दिया, कहा कि राहुल गांधी को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए, क्योंकि वहां उन्हें कोई डुबाने वाला नहीं है। हालांकि, चुनाव के समय विपक्षी उन्हें जरूर डुबाने की कोशिश करेंगे। खरगे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खरगे कितनी भी डुबकी लगा लें, उनके पाप नहीं धुल सकते

*9* कुछ काम संसद पर तो छोड़ दें... सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने पर घरेलू और दहेज हिंसा कानून में सुधार की मांग वाली PIL कर्ता पर भड़के जज

*10* कटड़ा-श्रीनगर वंदेभारत: अब मुश्किल नहीं वैष्णो देवी के दर्शन, झट से पहुंचेंगे श्रद्धालु; जन्नत का भी कर सकेंगे दीदार

*11* कर्नाटक CM की पत्नी को ED नोटिस, हाईकोर्ट की रोक, 10 फरवरी तक पूछताछ के लिए नहीं बुला पाएंगे; जमीन घोटाले का आरोप

*12* हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही बस कौशांबी कनवार मोड़ हाईवे पर हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

*13* तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 43% कम हुआ, रेवेन्यू भी 3% गिरकर ₹53,231 करोड़ रहा; 6 महीने में 22.30% गिरा शेयर

*14* महाकुंभ का 16वां दिन, मौनी अमावस्या से पहले भारी भीड़, अब तक 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, देर रात हाईलेवल मीटिंग के बाद अलर्ट जारी

*15* IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में, इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*29- जनवरी - बुधवार*

*!! मौनी अमावस्या!!*

👇🏻
*===============================*


*महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत की खबर, प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी; अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द; मोदी ने योगी से की बात*

*महाकुंभ का अमृत स्नान आज अखाड़े नहीं करेंगे, संगम पर हालात बेकाबू होने से संतों ने लिया फैसला; भोर में शिविर से निकले, फिर लौट आए*

*महाकुंभ में मची भगदड़ से प्रधानमंत्री मोदी परेशान, CM योगी से की बात, तुरंत मदद का निर्देश*

*आम लोगों के लिए खोले गए अखाड़ों के लिए बने रास्ते, मेला क्षेत्र में अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में*


*1* PM ने नेशनल गेम्स का उद्धाटन किया, मोदी बोले- हमने खेल बजट 3 गुना किया; खिलाड़ी मुझे PM यानी प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र मानते हैं

*2* पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया

*3* पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।

*4* उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है- पीएम मोदी

*5* दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स, शाह बोले- केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का झूठा आरोप लगाया, इससे गंदी राजनीति नहीं हो सकती

*6* डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लग गई; गंगा वाले बयान पर अमित शाह का तंज

*7* राहुल बोले-केजरीवाल छोटी कार से आए, लेकिन शीशमहल में रहे, वे मोदी के नाम से कांपते हैं, दिल्ली दंगों में वे कहीं नहीं दिखे, आरएसएस पर भी चलाए तीर

*8* राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि देश को आजादी मोदी के आने के बाद मिली। इसका मतलब मोहन भागवत ने संविधान, आंबेडकर जी का अपमान किया। वो कह रहे हैं जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तब आजादी मिली।

*9* एस जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, भारत-यूएई साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर चर्चा

*10* यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का आज रात 8 बजे तक दें सबूत; केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस

*11* तेलंगाना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,16 साल से कम बच्चों के रात 11 बजे के बाद सिनेमाघर जाने पर रोक

*12* अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। बीते दो दिनों में छ लाख भक्तों ने रामलला के दरबार में दर्शन किए हैं। मंगलवार को हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर दो किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई।

*13* जसप्रीत बुमराह ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज; 2018 में कोहली को सम्मान मिला था

*14* TVS का तीसरी तिमाही में मुनाफा 4% बढ़कर ₹618 करोड़, रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹9,097 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12 लाख गाड़ियां बेचीं

*15* तीसरा की 20 इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया, बेन डकेत के बाद ओवरटन चमके, सीरीज 2-1 पर पहुंची
*================================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*30- जनवरी - गुरुवार*

*!! महात्मा गांधी पुण्यतिथि - शहीद दिवस!!*

👇🏻
*==============================*


*1* विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी हुई, तीनों सेनाओं और CAPF के बैंड ने धुनें पेश कीं; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मौजूद रहे

*2* गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी

*3* केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 16,300 करोड़ रुपये के खनिज मिशन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसका एलान किया। इसके साथ ही कैबिनेट ने सी श्रेणी के भारी गुड़ से उत्पादित इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत 56.28 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को भी मंजूरी दे दी है।

*4* महाकुंभ भगदड़ पर भावुक हुए योगी, कहा- 30 मौतों की जांच न्यायिक आयोग करेगा; मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

*5* डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई

*6* महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- 'छोटी-मोटी घटना हो जाती है'

*7* हादसों से मिलेगी मुक्ति...पूरे देश में ट्रेनों-ट्रैक में 'कवच' लगाने के काम में तेजी, रेलवे ने बनाए नए नियम

*8* अनुराग ठाकुर का दावा- आप के झूठ से ऊबी दिल्ली, दो-तिहाई बहुमत से आएगी भाजपा सरकार

*9* बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद, सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े ऐलान

*10* 27.5 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी, मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ लोगों ने किया संगम स्नान, आज भीड़ कम

*11* 'यमुना में जहर': केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, बोले- ये पानी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जहरीला है

*12* राजस्थान खाटूश्याम मेले में 8 फीट से ऊंचे निशान पर बैन,कांच की बोतल में इत्र और कांटेदार गुलाब नहीं बेच सकेंगे, वीआईपी दर्शन रहेंगे बंद, आपको बतादे इस बार बाबा श्याम का लक्की फागन मैला 28 फरवरी से 11 मार्च तक 12 दिन रहेगा

*13* कॉलिंग+SMS ओनली प्लान ₹210 तक सस्ते हुए, TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*31- जनवरी - शुक्रवार*

👇🏻
*==============================*

*1* 18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन आज से, राष्ट्रपति 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, फिर इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा

*2* वित्त मंत्री आज पेश करेंगी इकोनॉमिक सर्वे, सीतारमण GDP का अनुमान और महंगाई समेत कई जानकारियां देंगी, इससे पता चलता है अर्थव्यवस्था का हाल

*3* एक देश-एक चुनाव पर JPC की दूसरी बैठक आज, पहली मीटिंग में सांसदों को 18 हजार पेज की रिपोर्ट मिली, बजट सत्र में पेश होगी

*4* सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है, इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे

*5* आप का मतलब झूठ, फरेब, धोखा': दिल्ली में गरजे अमित शाह, बोले- इस काम में नंबर 1 हैं केजरीवाल, अब बना रहे बहाने

*6* केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए- अमित शाह

*7* ‘मैं झूठ नहीं बोल सकता… 90 के दशक के बाद कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया’, दलितों-पिछड़ों की अनदेखी की', राहुल बोले- पार्टी ने खोया इनका भरोसा,पार्टी इनके हितों की उस तरह रक्षा नहीं कर पाई जैसे करनी चाहिए थी। राहुल ने कहा, अगर कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों का भरोसा बनाए रखा होता, तो कभी आरएसएस सत्ता में नहीं आती।

*8* सीएम योगी का बड़ा फैसला: अमृत और प्रमुख स्नानों पर वीआईपी मूवमेंट होगा प्रतिबंधित, नहीं रहेगा कोई प्रोटोकॉल

*9* महाकुंभ भगदड़ : सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात, बढ़ाई जा सकती हैं ट्रेनें, न्यायिक आयोग आज जाएगा प्रयागराज

*10* पुंछ -साल की पहली बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन AK-47 राइफल बरामद

*11* महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने विधानसभा के नतीजों पर जताया संदेह, भाजपा पर लगाए गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप,भाजपा ने करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल नेताओं को सलाखों के पीछे डालने के बजाए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया

*12* राज ठाकरे ने कहा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों में केवल एक सीट जीतने के कुछ महीने बाद ही राज्य चुनावों में 42 सीटों पर जीत हासिल कर ली। वर्षों से सूबे की राजनीति में सक्रिय शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को महज 10 सीटें मिलीं। राज ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद कुछ चीजों पर विश्वास नहीं हो रहा है

*13* हरियाणा-अनिल विज अपनी ही BJP सरकार से नाराज, मंत्री बोले- ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में नहीं जाऊंगा, किसान नेता डल्लेवाल की तरह अनशन करूंगा

*14* वाशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी 64 लोगों की मौत, ट्रंप बोले- रूस सहित कई देशों के नागरिक मारे गए, दुख है

*15* तीसरी-तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹7,964 करोड़ रहा; 6 महीने में 31% गिरा शेयर
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- फरवरी - शनिवार*

*!! आम बजट!!*

👇🏻
*===============================*

*मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट: निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड*

*पांच वर्षों में बजट के दिन सेंसेक्स दो बार चढ़ा-तीन बार गिरा, आज छुट्टी के दिन भी शेयर बाजार में होगा कारोबार*


*1* बजट 2025 वित्तमंत्री सीतारमण आज लगातार 8वां बजट पेश करेंगी, पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद

*2* मोदी बोले-कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया, ये खुद को देश का और आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैं

*3* मुझे अनुभव है, कई चरणों में होगा यमुना पर काम; मैं खुद समय दूंगा दिल्ली सरकार कोः पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने कहा इन्हें आदिवासी बेटी का बोलना बोरिंग लगता है, ये देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई बहनों का अपमान है,जमीन पर उठकर आने वाले लोगों को कांग्रेस का शाही परिवार बिलकुल पसंद नहीं करता, गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज से जो लोग भी आगे बढ़ते हैं , उन्हें यह कदम कदम पर अपमानित करते हैं

*5* मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी राहत, पीएम मोदी ने दिया संकेत,मैं प्रार्थना करता हूं कि देवी लक्ष्मी गरीब और मध्यम वर्ग पर आशीर्वाद बरसाएं। यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो भारत विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा।

*6* 'टिप्पणी घटिया, दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली,' सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन का जवाब

*7* 'राष्ट्रपति का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था, जब...', उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन पर भी नहीं बुलाया,सोनिया गांधी के बयान के बचाव में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

*8* खरगे बोले-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं, ये हमारी संस्कृति नहीं है, लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति जी को भाजपा ने ही जानबूझकर दूर रखा था

*9* कोई बागी तो कोई भरोसेमंद: कहानी वित्त मंत्रियों की, जो बन गए प्रधानमंत्री; एक तो दूसरे देश के PM बन बैठे, मोरारजी देसाई, वीपी सिंह, मनमोहन सिंह वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री बने

*10* 1947 में आजादी से पहले जब देश में 2 सितंबर 1946 को अंतरिम सरकार बनी थी,तब पंडित नेहरू ने उस सरकार का नेतृत्व किया था,उस सरकार में लियाकत अली को वित मंत्री बनाया गया था, बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने

*11* एक देश-एक चुनाव पर JPC की दूसरी बैठक, कमेटी ने सुझाव लेने के लिए लिस्ट बनाई; पूर्व चीफ जस्टिस, चुनाव आयोग, राजनीतिक दल शामिल

*12* AAP में इस्तीफे पर इस्तीफा! वोटिंग से 5 दिन पहले 7 विधायकों ने पार्टी को कहा अलविदा,यह वो विधायक है जो इस बार पार्टी ने इनका टिकट काटा है

*13* हरियाणा - अनिल विज का CM नायब सैनी पर बड़ा हमला , 'मैं सबसे सीनियर, वो जबसे CM बने हैं उड़नखटोले से...' निचे उतरते ही नहीं है

*14* रामेश्वरम के पम्बन ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ, देश का पहला वर्टिकल लिफ्टअप ब्रिज, 2 किमी लंबा; नीचे से कोस्ट गार्ड की बोट निकली

*15* महाकुंभ -100 वाली थाली 400, 200 वाला रूम 4000 में, मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों ने बढ़ाए 10-20 गुना दाम

*16* चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत, इंग्लैंड को हराकर घर में लगातार 17वीं सीरीज जीती

*17* अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश, विमान के गिरने से घरों में आग लगी; कल वॉशिंगटन DC में विमान-हेलिकॉप्टर की टक्कर में 67 मारे गए
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- जनवरी - रविवार*

*!! वसंत पंचमी!!*

👇🏻
*======================*

*क्रेडिट कार्ड से ₹30000 तक लोन, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इन लोगों को फायदा*

https://jhunjhununewz.com/loan_upto_rs30000_from_credit_card/

*1* आयकर सीमा में छूट से 1 करोड़ लोगों को होगा फायदा', बजट के बाद बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

*2* TV से लेकर मोबाइल तक होंगे सस्ते, पूरी दुुनिया में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका,लिथियम बैटरी और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे सस्ते। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी। मोबाइल से लेकर टीवी तक सस्ता होगा। इसके अलावा भारत में बनने वाले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे

*3* Budget 2025: घर का सपना देख रहे मध्यम वर्ग को राहत, रुकी आवास परियोजनाओं के लिए नए ‘स्वामी’ कोष का एलान

*4* वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने, हर बच्चे को उच्चस्तरीय शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने, भारत को दुनिया का फूड-बास्केट बनाने, युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराकर विकास में भागीदार बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था में आधी आबादी की भागीदारी सुनिश्चित करने का तो प्रविधान किया है।

*5* पीएम मोदी बोले- यह जनता जनार्दन का बजट, 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाएं पूरी होंगी

*6* वसूली ताई से मां लक्ष्मी, निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में दी छूट तो क्या बोला सोशल मीडिया

*7* सोशल मीडिया पर लोगों ने मशहूर फिल्मों के डायलॉग और सीन्स के हिसाब से मीम्स भी बना रहे हैं, बता दें पहले बजट आने पर निर्मला सीतारमण के लिए 'वसूली ताई' का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि इस बार इनकम टैक्स में बड़ी छूट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के सूर बदल गए, तमाम यूजर्स इस बार निर्मला सीतारमण को 'मां लक्ष्मी ' का तमगा दे डाला है

*8* राहुल ने कहा- भाजपा के बजट का लक्ष्य 25 लोगों को लाभ पहुंचाना ,गोली के घाव पर बैंड एड, बजट पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

*9* प्रियंका का प्रहार: 'केजरीवाल ने 450 करोड़ प्रचार में किए खर्च, मोदी ने हजारों करोड़ में चमकाया अपना चेहरा

*10* छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए, बीजापुर में जवानों ने बड़े नक्सलियों को घेरा; एक महीने में 50 से ज्यादा नक्सली ढेर

*11* शाह बोले-दिल्ली में 3G यानी घपले-घोटाले, घुसपैठिए की सरकार, केजरीवाल के जिस कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई, उसे AIIMS में भर्ती कराना पड़ा

*12* महाकुंभ में सिर पर शिवलिंग रख उपराष्ट्रपति धनखड़ ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- जीवन हो गया धन्य

*13* भाजपा में शामिल हुए AAP छोड़ने वाले 8 विधायक, दो दिन पहले चुनाव में टिकट नहीं मिलने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था

*14* बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट, BSE मिडकैप 212 अंक गिरा

*15* बजट के दिन पर GST के मोर्चे पर खुशखबरी, जनवरी में 1.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा कलेक्शन

*16* जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगा भारत,भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

*17* सूडान के बाजार में अर्धसैनिक समूह का भीषण हमला, 54 की मौत और 158 घायल
*==============================*