Jhunjhunu News
3.21K subscribers
4 photos
5 files
488 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*====================*

*शेखावाटी में बनेगा नया हाईवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल*

https://jhunjhununewz.com/a_new_highway_will_be_built_till_churu/

*1* सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, बोले- देश के विकास में बाधक हैं ये पार्टियां

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें

*3* अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया। महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया। कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया। तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं। अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है- पीएम मोदी

*4* PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे; 2.3 करोड़ पैसेंजर्स को फायदा

*5* BRICS: आज रूस जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा; राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

*6* जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, इनमें एक डॉक्टर भी, 5 लोग घायल; टनल साइट पर काम कर रहे थे

*7* NDA सरकार का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन...', कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की पीएम की तारीफ

*8* छात्रों का विदेश जाना बीमारी नहीं', उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर जयराम रमेश ने किया कटाक्ष

*9* विमानों में बम की झूठी धमकी पर सरकार गंभीर', मंत्री राम मोहन नायडू बोले- अपराधियों की तलाश जारी

*10* MVA में सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही सहमति, शरद पवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस और शिवसेना नेता

*11* भारत की डिजिटल क्रांति दुनिया के लिए मिसाल', नोबेल विजेता अर्थशास्त्री ने की सरकार की तारीफ

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*13* दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी, शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल सेशन होगा, BSE-NSE ने किया ऐलान
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*====================*

*राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें यह अहम बातें*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_cet_exam_2024/


*1* कनाडा के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत

*2* पीएम ने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया में जारी संघर्षों व उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं। हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है, नए सुधार कर रही है

*3* पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है जबकि भारत अप्रत्याशित विकास की ओर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से देख रही है। भारत को सदी को दुनिया की सदी बनाना हमारा लक्ष्य है

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिजली उत्पादन में हुई प्रगति की तारीफ, कहा- स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग

*5* आज होगी मोदी और पुतिन की मुलाकात; 5 महीने के भीतर दूसरी बार मिलेंगे: ईरान के राष्ट्रपति से भी मिल सकते

*6* भारत-कनाडा संबंधों पर खुलकर बोले जयशंकर, कहा- दोहरा मापदंड भी हल्का शब्द

*7* जयशंकर बोले- भारत-चीन पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमत, लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक LAC से पीछे हट सकेंगे, गलवान जैसा टकराव टलेगा

*8* कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल खत्म की, मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी कैंसिल, सीएम ममता से मीटिंग के बाद फैसला

*9* आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की

*10* झारखंड में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवार, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी को टिकट

*11* महाराष्ट्र -गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए

*12* महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी में 210 सीटों पर बन चुकी सहमति, झूठ फैला रही भाजपा

*13* महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, भाषण के बीच मंच पर चढ़ गए 40-50 लोग;

*14* 10 वर्षों के मोदी राज में बढ़ गई करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या में 5 गुना उछाल

*15* दीपावली से पहले महालक्ष्मी योग में खरीदारी का मुहूर्त, 24 को गुरु पुष्य और 6 बड़े योग, 752 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग

*16* बजाज-हाउसिंग-फाइनेंस ने IPO के बाद पहली बार नतीजे जारी किए, दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी

*17* पुरी-सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान; बंगाल-ओडिशा में असर, कई राज्यों में हो सकती है बारिश
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*23- अक्टूबर - बुधवार*

👇🏻

*======================*

*राजस्थान में भाजपा के बाद अब कांग्रेस की सूची का इंतजार खत्म*

*उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_congress_list_2024_by_election/

*1* रूस में द्विपक्षीय बातचीत से पहले मोदी-पुतिन गले मिले, PM बोले- रूस-यूक्रेन जंग केवल बातचीत से रुकेगी; भारत इसमें हर मदद देने को तैयार

*2* रूस में चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे PM मोदी, आज 2 साल बाद मुलाकात होगी, दोनों नेता BRICS समिट के लिए कजान में हैं

*3* कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की पड़ेगी जरूरत, गृह मंत्री अमित शाह का बयान

*4* गुजरात विधानसभा के विधायकों को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने न्यायिक हस्तक्षेप की गुंजाइश को कम करने के लिए कानूनों का मसौदा तैयार करने में विधायी स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया है

*5* वक्फ बिल पर JPC मीटिंग में भिड़े भाजपा-TMC सांसद, कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ी, चेयरमैन की ओर फेंकी; एक दिन के लिए सस्पेंड

*6* तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को अमर्यादित आचरण के लिए वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति से एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। दरअसल वक्फ बोर्ड की बैठक में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा कि इस झड़प में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए

*7* यमुना की सफाई पर सात सालों में 7000 करोड़ खर्च, लेकिन पीना तो दूर, छूने लायक भी नहीं पानी,स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यमुना के गंदे पानी में हाथ डालना भी बीमारियों को न्योता देने जैसा है। दिल्ली के साथ साथ इसका सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिनकी जिंदगी यमुना पर ही आश्रित है।

*8* दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के एक आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017-18 से 2020-21 के बीच पांच वर्षों में यमुना की सफाई में जुटे विभिन्न विभागों को 6856.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी

*9* लोकसभा रिजल्ट के फार्मूले से MVA की सीट शेयरिंग तय, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, NCP शरद 80-85 सीटों पर लड़ेगी,सुत्रो की जानकारी आज हो सकता ऐलान

*10* "महाराष्ट्र: पिता को बीजेपी ने दिया टिकट, फिर भी बेटे ने छोड़ दी पार्टी, नवी मुंबई में हो सकता है नुकसान, बेटा शरद पवार गुट पार्टी में शामिल

*11* जिसके हाथ दाऊद के साथ, उसे नहीं दे सकते समर्थन; अजित पवार के MLA के खिलाफ BJP में बवाल

*12* महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी से भरेंगे हुंकार

*13* गुजरात के गांधीनगर में नकली जज पकड़ा गया, फर्जी कोर्ट चला रहा था; विवादित मामलों में फैसले देकर 100 एकड़ जमीन भी हड़पी

*14* अनिल अंबानी की डिफेंस कंपनी बनाएगी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार, 10000 करोड़ रुपये करेगी निवेश

*15* हुंडई मोटर के शेयर में 30 फीसदी का उछाल संभव, निराशाजनक लिस्टिंग के बाद भी मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर है बुलिश

*16* फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा, 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा

*17* अडाणी ग्रीन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा, इनकम 30% बढ़कर ₹3,376 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में 91% रिटर्न दिया

*18* साइक्लोन दाना 25 अक्टूबर को ओडिशा-बंगाल से टकराएगा, बेंगलुरु में 6 घंटे में 6 इंच बारिश; साउथ-ईस्ट रेलवे की 150 ट्रेनें कैंसिल

*19* बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार; आज स्कूलों में छुट्टी, निर्माणाधीन इमारत ढही, तीन लोगों के शव मिले
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*24- अक्टूबर - गुरुवार*

👇🏻
*==================*

*सरकार का बड़ा तोहफा : सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को दिवाली से पहले वेतन व पेंशन देने के निर्देश*

https://jhunjhununewz.com/big_update_for_government_employees_and_pensioners/

*1* 5 साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय बातचीत, दोनों नेताओं ने 50 मिनट चर्चा की; PM बोले- आपसी विश्वास और सम्मान जरूरी

*2* बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए प्रायोरिटी, 5 साल बाद शी जिनपिंग से मिले PM मोदी की दो टूक

*3* केंद्र सरकार आज से देगी पंचायत स्तर पर हर घंटे का मौसम अपडेट, देशभर के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

*4* 'नौसेना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन आत्मनिर्भरता भी जरूरी', बोले वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन

*5* 'आप मेरी बहन का ध्यान रखना, वो आपके लिए जान लगा देगी', राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से मांगा प्रियंका के लिए वोट

*6* प्रियंका गांधी के पास ₹12 करोड़ की संपत्ति, चुनावी हलफनामे में बताया- ₹7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति; पति रॉबर्ट वाड्रा ₹66 करोड़ के मालिक

*7* भाजपा का नया अध्यक्ष दक्षिण भारत से बनाने पर मंथन, दिसंबर में नया चेहरा मिल जाएगा; अब तक दक्षिण से तीन अध्यक्ष रह चुके

*8* महाराष्ट्र चुनाव- उद्धव ने 65 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, कांग्रेस-शिवसेना उद्धव और NCP शरद 85-85-85 सीटों पर लडे़ंगी, बाकी सीटें अन्य दलों को

*9* राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सातों प्रत्याशी घोषित, झुंझुनूं से अमित ओला, दौसा से डीडी बैरवा कैंडिडेट; पत्नी को टिकट मिला, पति का बीजेपी से इस्तीफा

*10* दूसरी तिमाही में TVS का मुनाफा 45% बढ़कर ₹560 करोड़, रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹11,302 करोड़; जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 12.30 लाख गाड़ियां बेचीं

*11* टी-20i में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्बे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए, 290 रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया

*12* भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला आज से पुणे में शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम कीवियों से पिछली हार का बदला लेने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। वहीं, कीवी टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है

*13* आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान, समुद्री लहरें देख लग रहा डर; एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*25- अक्टूबर - शुक्रवार*

👇🏻
*========================*

*राजस्थान के इन 5 जिलों के बीच बनेगा 290 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, झुंझुनूं के इन कस्बों से गुजरेगा...*

https://jhunjhununewz.com/expressway_will_be_built_between_these_5_districts_of_rajasthan/

*1* LAC पर भारत-चीन गश्त समझौते पर बोले राजनाथ सिंह, 'जमीनी स्थिति बहाल करने पर बनी व्यापक सहमति'

*2* राजधानी दिल्ली में चाणक्य रक्षा वार्ता 2024 में बोलते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते को एक महत्वपूर्ण विकास बताया, जो वैश्विक मंच पर रक्षा वार्ता के महत्व को भी रेखांकित करता है

*3* सुप्रीम कोर्ट-न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

*4* कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद और एक पोर्टर की मौत, गुलमर्ग के नागिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

*5* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ट्रैफिक उल्लंघनों की जांच करने और जुर्माना सही तरीके से लगाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य नए तरीकों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव कर रही है

*6* गडकरी ने कहा कि एडवांस्ड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को इंटीग्रेट किए बिना, कानूनों को लागू किए बिना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना सड़क सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती।

*7* उड़ानों में बम की धमकी वाली झूठी कॉल पर सरकार ने शुरू की कार्रवाई, मेटा और एक्स से मांगी मदद

*8* स्पेस सेक्टर में स्टार्ट अप पर 1,000 करोड़ खर्च करेगी, बिहार और आंध्र प्रदेश के रेल प्रोजेक्ट्स को 6,798 करोड़ जारी; कैबिनेट बैठक में फैसला

*9* किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, ईवीएम है इनकी बिल्ली मौसी, वोट कहीं डालो, जीतेंगे भाजपा वाले ही

*10* महाराष्ट्र चुनाव में घड़ी सिंबल अजित गुट के पास रहेगा, सुप्रीम कोर्ट बोला- बैनर-पोस्टर में लिखें, मामला कोर्ट में विचाराधीन; 6 नवंबर तक जवाब दें

*11* चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, NCP मुंबई के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे

*12* NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, 45 नाम, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट, अनिल देशमुख कटोल सीट से लड़ेंगे

*13* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की पहली में लिस्ट 48 नाम, पृथ्वीराज चव्हाण कराड साउथ से चुनाव लड़ेंगे, नाना पटोले को साकोली से उम्मीदवार घोषित

*14* यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, सपा ने सभी 9 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया; अखिलेश ने राहुल का हाथ थामे फोटो शेयर किया

*15* नागौर खींवसर से उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनावी मैदान में, आरएलपी ने कनिका के नाम पर लगाई मुहर

*16* दूसरा टेस्ट, पहला दिन- भारत का स्कोर 16/1, रोहित बिना रन बनाए आउट; न्यूजीलैंड 259 पर ऑलआउट, सुंदर को कमबैक मैच में 7 विकेट

*17* चक्रवात दाना के कारण बंगाल-ओडिशा में तेज हवा-ऊंची लहरें; IMD बोला- लैंडफॉल शुक्रवार तक चलेगा
*==============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*26- अक्टूबर - शनिवार*

👇🏻
*=====================*

*आयुष्मान आरोग्य योजना में आवेदन के अंतिम तिथि नजदीक*

*जल्द करें आवेदन वरना 3 महीने करना पड़ेगा इंतजार*

https://jhunjhununewz.com/mukhyamantri_ayushman_arogya_yojana/

*1* वाराणसी में ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज; वकील बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

*2* आतंकी हमले पर फारुक बोले- पाकिस्तान पहले अपनी दुर्दशा देखे, अशांति फैलाने की जगह भारत से दोस्ती और अपनी बेहतरी का रास्ता खोजे

*3* वकालत से पहले CJI चंद्रचूड़ ऑल इंडिया रेडियो अनाउंसर थे, रेडियो इंटरव्यू में बोले- आकाशवाणी के लिए ऑडिशन दिया, हिंदी-अंग्रेजी में शो किए

*4* महाराष्ट्र चुनाव- 5 साल में 3 सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 3 प्रोजेक्ट गंवाए, 7.83 लाख करोड़ का कर्ज, सर्वे में उद्धव बेस्ट CM

*5* "महाराष्ट्र: रिश्तेदार प्रथम! एक जैसी BJP-शिंदे, कांग्रेस-ठाकरे और दो धड़ों में बंटे ‘पवारों’ की रणनीति, सभी पार्टियों में वंशवाद हावी

*6* प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी महायुति', चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया भरोसा

*7* दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, आप का आरोप- भाजपा ने भेजे गुंडे<<+D®2>>

*8* भाजपा बोली- हताशा, निराशा, झूठ का प्रचार AAP के हथियार, आतिशी ने कहा था- BJP ने केजरीवाल पर हमला किया; उनकी जान जा सकती थी

*9* कल भी 27 विमानों को बम की धमकी, उदयपुर में यात्रियों को प्लेन से उतारा; 12 दिन में 280 फ्लाइट्स को धमकियां मिलीं

*10* पटरियों पर तोड़फोड़ का कोई सबूत नहीं; NIA का खुलासा, कर रही ट्रेन दुर्घटनाओं की जांच

*11* हिमाचल में बनीं 23 दवाओं के सैंपल फेल, कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर के इलाज में यूज होती हैं; देशभर से स्टॉक वापस मंगाया

*12* रतन टाटा की 10 हजार करोड़ की वसीयत, शांतनु, रसोईए को हिस्सा, भाई-बहनों का भी नाम; पेटडॉग 'टीटो' को अनलिमिटेड केयर

*13* इंडिगो को दूसरी तिमाही में ₹987 करोड़ का नुकसान, पिछले साल जुलाई-सितंबर में ₹189 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 13.55% बढ़ा; एक साल में 80% चढ़ा शेयर

*14* दिवाली से पहले पूरे हफ्ते शेयर बाजार में छाई रही लाली, सेंसेक्स-निफ्टी और कमजोर पड़े,FII के बिगाड़ दिया निवेशकों का फेस्टिव मूड, बाजार में इस बिकवाली के दौर में सेंसेक्स अपने हाई से 6000 और निफ्टी करीब 2100 अंक नीचे फिसल चुका है<<+D®2>>

*15* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, अभिमन्यु, हर्षित और नितिश को मौका; साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम का भी ऐलान।
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*27- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*=====================*

*राजस्थान के 9 शहरों में बनाए जायेंगे 12 नए बाईपास, आमजन को मिलेगी त्वरित यातायात की सुविधा*

https://jhunjhununewz.com/12_new_bypasses_will_be_built_in_9_cities_of_rajasthan/


*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वह अपने स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन करेंगे। यह कॉम्प्लेक्स सी-295 विमान के निर्माण के लिए बनाया गया है। इस कॉम्लेक्स को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएसीएल) के परिसर में बनाया गया है। 

*2* जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा पर 2 वजहों से समझौता, पहला-हम अपनी बात पर अड़े रहे, सेना डटी रही; दूसरा- कूटनीति काम आई

*3* योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान को RSS का समर्थन, सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- अगड़ा और पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे

*4* 'मोहब्बत की दुकान' की बात करने वालों को हमसे बात करने में शर्म क्यों? RSS नेता का राहुल गांधी पर कटाक्ष

*5* भाजपा का प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनावी शपथपत्र में अपनी और पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति छिपाई

*6* प्रियंका बोलीं- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी, वायनाड के लोगों से कहा- फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं

*7* उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि धर्म शासित समाज में गैरबराबरी का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्म केवल मार्ग नहीं, बल्कि मंजिल और लक्ष्य भी है, जो प्रणियों सहित अस्तित्व के सभी क्षेत्रों में लागू होता है

*8* शीत सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने का प्रस्ताव, हाल ही में PM-गृह मंत्री से मिले थे उमर, इसी साल राज्य बहाली का आश्वासन मिला था

*9* आज अमित शाह कोलकाता में नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे; BJP सदस्यता अभियान का भी आगाज

*10* पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर भारत ने जताई गहरी चिंता, कहा- संवाद और कूटनीति के रास्ते पर लौटें

*11* फर्जी कॉल्स पर आईटी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मांगी मदद

*12* क्या चूर हो गया लोकसभा का उत्साह? महाराष्ट्र में कांग्रेस की थी 110 सीटों की डिमांड; अब कम पर लड़ने को तैयार

*13* महाराष्ट्र चुनाव- भाजपा की दूसरी लिस्ट में 22 नाम, सिर्फ एक ही महिला को टिकट; पहली लिस्ट में 99 नाम थे

*14* महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

*15* NCP शरद गुट की दूसरी लिस्ट जारी, 22 नाम, पहली लिस्ट में 45 कैंडीडेट उतारे थे; अब तक 67 नामों को ऐलान हो चुका

*16* ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़ रही, एक साल में शेयर ने 38% रिटर्न दिया

*17* घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद हारा भारत, न्यूजीलैंड की भारत में पहली सीरीज जीत; अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

*18* हमारे साथ खिलवाड़ मत करो, मिडिल ईस्ट में कहीं भी मार सकते हैं; इजरायली दूत ने भारत से दी चेतावनी
*==============================*