Jhunjhunu News
3.28K subscribers
4 photos
2 files
327 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*30- सितंबर - सोमवार*

👇🏻
*==================*

*SBI Account: ₹25,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹6,78,035 रुपए*

https://jhunjhununewz.com/sbi_ppf_scheme/

*1* J&K विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म: मोदी-राहुल ने चार-चार रैलियां की; अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग

*2* वन नेशन-वन इलेक्शन: 3 बिल ला सकती है सरकार, दो संविधान संशोधन कराने होंगे; नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा

*3* भारत विश्वबंधु, दुनिया का मित्र', विदेश मंत्रालय ने पहले 100 दिनों में एचएडीआर अभियानों को सराहा

*4* ‘IMF से ज्यादा पैसा तो हम दे देते’, पाकिस्तान की कंगाली पर बोले राजनाथ सिंह – बंद करो आतंकी कैंप

*5* भाषण देते समय हुई थी मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब, खबर मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पुछा फोन करके हाल-चाल

*6* कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज, भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने रथ पर निकलेंगे राहुल-प्रियंका

*7* तिरुपति लड्डू विवाद- SC में 5 याचिकाओं पर आज सुनवाई, याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल- मंदिर कमेटी ने क्यों नहीं दिखाई जांच रिपोर्ट

*8* हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं, देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा

*9* AI: दुनिया में बढ़ रहा भारत का दबदबा, नैसकॉम अध्यक्ष ने कहा- तकनीकी क्षेत्र के कामगारों के लिए यह सुनहरा वक्त

*10* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद, अमेरिका के जॉब डेटा से लेकर विदेशी निवेशकों पर नजर, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*11* अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

*12* पानी ने मचाई तबाही: नेपाल में भारी बारिश-बाढ़ से 170 की मौत; बिहार में रौद्र हुईं कोसी-गंडक, 30 लाख प्रभावित
*=============================*
500 के नोट पर छाप दी अनुपम खेर की तस्वीर, सोने के व्यापारी को लगा डेढ़ करोड़ का चूना, जांच में जुटी पुलिस

https://www.facebook.com/share/v/wi6WKS16RMPKUbZk/?mibextid=qi2Omg
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- अक्टूबर - मंगलवार*

👇🏻
*======================*

*1 अक्टूबर से नहीं बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग का आदेश जारी*

*अस्पतालों का ओपीडी टाइमिंग बदला*

https://jhunjhununewz.com/school_timings_change_2024/

*1* मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की, कहा- भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं

*2* गांधी जयंती के दिन झारखंड का दौरा करेंगे पीएम, 83300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

*3* कर्नाटक हाईकोर्ट: निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR पर 22 अक्तूबर तक अंतरिम रोक, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा मामला

*4* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार की 'लड़की बहिन योजना' पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिससे अन्य क्षेत्रों में समय पर सब्सिडी का भुगतान प्रभावित हो सकता है। उन्होंने सरकार को 'विषकन्या' की संज्ञा दी और कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सरकार का नेतृत्व किए जाने के बावजूद, इसे दूर रखना चाहिए

*5* राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा, बोले- मोदी जी के भगवान अडाणी, 25 लोग ऐश करें, किसान-मजदूर भूखा मरे, ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए

*6* जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी को दिया है,उतना ही पैसा कांग्रेस देश की जनता की जेब में डालेगी। राहुल गांधी

*7* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में विपक्ष का नेता (एलओपी) बनना विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए एक संजीवनी की तरह है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय प्रणाली में एलओपी को छाया प्रधानमंत्री (शैडो पीएम) माना जाता है

*8* रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को और मजबूत करना होगा और इसके लिए एक साझा एजेंडा तैयार करना होगा। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में एलओपी के रूप में सक्रिया भूमिका निभाई है और जनता के मुद्दों को उठाया है।

*9* जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग आज, आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स; आतंकी अफजल गुरू और इंजीनियर राशिद के भाई मैदान में

*10* हिमाचल में 56 साल बाद मिले 4 जवानों के शव, 1968 में IAF विमान क्रैश हुआ था, 100 लोग सवार थे; 6200 मी ऊंचाई पर मलबा

*11* कर्नाटक CM सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

*12* अक्टूबर में 6 बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा, पैन कार्ड और सुकन्या समृद्धि योजना के नियम बदले; फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है

*13* 30 साल से कम उम्र के निवेशकों का शेयर बाजार पर बढ़ रहा है दबदबा, छह वर्षों में 40 फीसदी पहुंची हिस्सेदारी

*14* IPO के लिए विशाल-मेगामार्ट और स्विगी को SEBI की मंजूरी, टोटल 5 कंपनियों को इश्यू की अनुमति, स्विगी नवंबर में ला सकती है IPO

*15* ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा, 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट निकाले

*16* मानसून में 15 दिन बचे, इस बार 8% ज्यादा बारिश, राजस्थान सबसे ज्यादा भीगा, पंजाब सबसे सूखा; एक महीने में सर्दी की दस्तक
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- अक्टूबर - बुधवार*

*अमावस्या*

👇🏻
*=====================*

*RPS Transfer List: IAS-IPS के बाद अब RPS अफसरों का तबादला, 114 ASP का ट्रांसफर, देखें List*

https://jhunjhununewz.com/transfer_of_114_asp/



*1* 'ये शहादत का...', 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2  अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

*3* गांधी जयंती: 9600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM, 'स्वच्छ भारत दिवस 2024' कार्यक्रम में होंगे शामिल,पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी दो अक्तूबर को विज्ञान भवन में सुबह करीब 10 बजे 155वीं गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे।

*4* हरियाणा में मोदी बोले-कांग्रेस को ठगी की लत लगी, उसके राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए, ये सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी

*5* पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा।

*6* पीएम मोदी बोले, हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो। कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है

*7* हरियाणा दौरे पर राहुल गांधी: सोनीपत में बोले- BJP सरकार में युवा विदेश भागने को मजबूर, रोजगार के सभी अवसर बंद

*8* राष्ट्रपति ने साइबर हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया, कहा- मजबूत प्रणाली जरूरी

*9* 2 अक्टूबर- आज सत्य की मिसाल का दिन, बापू के विचारों को शास्त्री जी ने जीकर दिखाया; शास्त्री जी की जयंती भी आज

*10* जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 66% वोटिंग, ये पहले और दूसरे फेज से ज्यादा; उधमपुर में सबसे ज्यादा 74%, सबसे कम बारामूला में 57% वोटिंग

*11* महाराष्ट्र: भाजपा चलाएगी घर चलो अभियान, अमित शाह बोले- मतभेद दूर कर वार्ड स्तर तक पहुंचें नेता-कार्यकर्ता

*12* अमित शाह ने कहा कि एक परिवार में भी मतभेद होते हैं। अगर किसी विधायक या संसद सदस्य को लेकर निराशा है, तो एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजा जाना चाहिए ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें

*13* आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हालात स्थिर, सामान्य नहीं, हमें लड़ना भी है, साथ भी रहना है; सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार

*14* चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जमैका के पीएम होलनेस, मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

*15* महाराष्ट्र में अब रामदास आठवले भी दिखा रहे तेवर, भाजपा लीडरशिप से की 10 सीटों की मांग

*16* सरकार ने सितंबर में GST से ₹1.73 लाख करोड़ जुटाए, सालाना आधार पर इसमें 6.5% की बढ़ोतरी, सितंबर 2023 में ₹1.62 लाख करोड़ GST कलेक्ट किया था
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- अक्टूबर - गुरुवार*

*!! नवरात्रि!!*

👇🏻
*=============================*


*1* झारखंड: 'हिंदू-आदिवासी आबादी घटी, खतरनाक खेल खेल रहा झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन', हजारीबाग में बोले PM मोदी

*2* भाजपा के परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर उन्होंने कहा, झारखंड में बेटी, माटी, रोटी की सुरक्षा और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए परिवर्तन का समय आ  गया है। झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन खतरनाक खेल खेल रहा है, जो घुसपैठियों को संरक्षण देते हुए लोगों की पहचान, संस्कृति और परंपराओं को खतरे में डाल रहा है। पीएम मोदी

*3* पीएम मोदी ने असम को दिया चार बायो-गैस इकाइयों का तोहफा, कहा- किसानों को मिलेगी मदद

*4* अश्विनी वैष्णव बोले: बंगाल में 60 हजार करोड़ की 61 रेल परियोजनाएं अटकीं, ममता सरकार राजनीति से ऊपर नहीं उठ रही

*5* आज अच्छा काम करके भी वोट नहीं मिल सकता'; राजनीति में हो रहे बदलावों पर किरेन रिजिजू चिंतित

*6* चेन्नई के आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई, वायुसेना के भव्य एयर शो में दिखेगा रोमांचक नजारा

*7* अजीत पवार समर्थित विधायक के बिगड़े बोल, लड़कियों को लेकर की विवादित टिप्पणी; कांग्रेस MLA ने साधा निशाना

*8* उन्होंने आगे कहा, जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं, यानी जो कुछ कम सुंदर हैं, वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, तीसरे नंबर की लड़की किसान के बेटे से शादी करना पसंद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि केवल सबसे निचले स्तर की लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी से पैदा हुए बच्चे भी सुंदर नहीं होते

*9* दिल्ली समेत आठ राज्यों से मानसून की विदाई, इस बार एक सप्ताह की देरी से वापस लौटा दक्षिण-पश्चिम मानसून

*10* मिसाल: गुजरात में 27 सदस्यों वाले परिवार ने रचा इतिहास, चार दशकों में 630 लीटर किया रक्तदान

*11* ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करेगा अमेरिका, बाइडन की दो टूक

*12* KRN IPO: 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर तहलका मचाने वाले आईपीओ की लिस्टिंग आज, दोगुने मुनाफे की उम्मीद
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- अक्टूबर - शुक्रवार*

👇🏻
*=====================*

*किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त इस दिन होगी जारी*

*इन किसानों के अटक सकती है 18वीं किस्त*

https://jhunjhununewz.com/pm_kisan_samman_nidhi_18th_installment/


*1* आज कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम; भू-आर्थिक विखंडन जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

*2* 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला; किसानों की 2 योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ मंजूर

*3* अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की नई रिपोर्ट बेबुनियाद'; भारत ने बताया पक्षपाती संगठन

*4* अपने देश में ध्यान दो; अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर भारत की दो टूक, बताया पक्षपातपूर्ण

*5* हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म, भाजपा की नजरें सत्ता बरकरार रखने पर; कांग्रेस को वापसी की उम्मीद

*6* हरियाणा चुनाव -हरियाणा में सबका फोकस 21% दलित वोटर पर, मोदी ने गोहाना-मिर्चपुर कांड याद दिलाया, राहुल गांधी ने संविधान खत्म करने का डर दिखाया

*7* जम्मू-कश्मीर में अपने बूते सरकार बनाना किसी दल के लिए नहीं आसान, पार्टियों ने निर्दलीयों का मन टटोलना किया शुरू

*8* महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, मराठी-पाली समेत 5 को शास्त्रीय भाषा का दर्जा

*9* "BJP-NCP की राहें होंगी जुदा? फडणवीस कर रहे ‘लव जिहाद’ पर बात, अजित पवार ने मुस्लिमों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

*10* तिरुपति लड्डू मामले की सुप्रीम सुनवाई आज; पिछली सुनवाई में आंध्र सरकार को दी थी नसीहत

*11* राजस्थान -कुछ BJP नेता भी परेशान करते हैं; किरोड़ी लाल मीणा बोले- सबका करना आता है इलाज

*12* "अमेठी में शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

*13* इस्राइल ईरान पर तुरंत जवाबी हमले करेगा इसकी उम्मीद कम'; तेल की कीमतों पर चिंता के बीच बोले बाइडन

*14* तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर इस्राइल ने किया हवाई हमला; 16 की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

*15* गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर को खुलेगा, 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915

*16* मॉनसून के लौटते ही कई राज्यों में बढ़ी गर्मी, अक्टूबर आखिरी में ठंड देगी दस्तक; IMD ने बताया
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- अक्टूबर - शनिवार*

👇🏻
*====================*

*किसानों को मिल रहा है 3 लाख का लोन घर बैठे अभी उठाये फायदा, यहां से करें आवेदन*

https://jhunjhununewz.com/kisan_credit_card_yojana/

*1* पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त आज जारी होगी, 9.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपए

*2* आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, मुंबई मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन; कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

*3* आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कोल्हापुर में करेंगे संविधान बचाओ सम्मेलन

*4* विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे, 15-16 अक्टूबर को SCO की बैठक में शामिल होंगे; 2015 में सुषमा स्वराज के बाद भारतीय नेता का पहला दौरा

*5* पांच साल में 2000 डॉलर बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय, वित्त मंत्री बोलीं- आने वाला समय भारतीयों का होगा

*6* सीतारमण ने कहा, भारत 2047 तक जब अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे कर लेगा, तब नए भारतीय युग की मूल विशेषताएं विकसित देशों के समान होंगी। विकसित भारत विचारों, प्रौद्योगिकी और संस्कृति के जीवंत आदान-प्रदान का केंद्र बनकर न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि शेष विश्व के लिए भी समृद्धि लाएगा

*7* श्रीलंका की धरती पर नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधि, राष्ट्रपति दिसानायके ने जयशंकर को दिलाया भरोसा

*8* लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के 100 दिन, कांग्रेस बोली- जनता की आवाज बने

*9* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन-पाकिस्तान को नसीहत, कहा-हमारा अन्य देश के हितों से टकराव नहीं

*10* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सली मार गिराए, AK-47 समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद; महिला नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की खबर

*11* हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, 1031 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे; CM नायाब सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मैदान में

*12* देश का विदेशी-मुद्रा-भंडार पहली बार 700 बिलियन डॉलर पार, भारत यह मुकाम हासिल करने वाला चौथा देश बना, एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 12.58 बिलियन डॉलर बढ़ा

*13* विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए

*14* गोल्ड ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,964 हुई, इस साल अब तक ₹12,612 महंगा हुआ

*15* ईरान पर हमले के प्लान में आएगी तेजी या हिज्बुल्लाह को खदेड़ने पर रहेगा फोकस... खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल पर नजर

*16* इस्राइली हवाई हमलों से बेरुत में फिर मची तबाही, लेबनान-सीरिया को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता कटा
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*6- अक्टूबर - रविवार*

👇🏻
*=======================*

*एसबीआई बैंक के खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, देखें जमा सूची में नाम*

https://jhunjhununewz.com/sbi_personal_loan/

*1* मोदी बोले- हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, कांग्रेस का मकसद बांटो और सत्ता में रहो, वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते

*2* पीएम ने कहा कि कांग्रेस, भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है टॉयलेट बनाओ और ये कह रहे हैं कि हम टॉयलेट पर टैक्स लगाएंगे

*3* हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी के संकेत, भाजपा के हाथ से फिसल सकती है सत्ता,हरियाणा के हर Exit Poll में हारी BJP, जम्मू-कश्मीर में भी INDIA अलायंस की बल्ले-बल्ले

*4* हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के पोल ऑफ पोल्स, हरियाणा के 13 एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी; J&K के 10 पोल में कांग्रेस-NC सरकार

*5* किंगमेकर तो दूर दुष्यंत चौटाला का हो सकता है सूपड़ा साफ, Exit Poll में मिला जीरो

*6* 'जम्मू कश्मीर- हरियाणा दोनों जगह बनाएंगे सरकार', BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल

*7* पाकिस्तान दौरे पर जयशंकर बोले- रिश्ते सुधारने नहीं जा रहा, सिर्फ SCO के लिए होगी यात्रा, मैं सभ्य आदमी हूं तो अच्छा व्यवहार करूंगा

*8* जम्मू-कश्मीर में BJP के साथ जाने वाली पार्टी गायब हो जाएगी; फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

*9* झारखंड BJP ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, 5 लाख नौकरी और महिलाओं को 2100 रु. महीने देने का वादा

*10* IND vs BAN पहला टी-20 आज, ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच, इंजर्ड शिवम दुबे बाहर;

*11* इंडिगो एयरलाइन का सर्वर 6 घंटे बाद ठीक हुआ, बुकिंग और चेक-इन करने में आ रही थी दिक्कत, देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स परेशान हुए

*12* मानसून के लौटते ही गर्मी ने लोगों को किया परेशान,आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है। लेकिन मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है।  

*13* PM नेतन्याहू बोले- फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए, हम उनके बिना भी जीतेंगे; मैक्रां ने कहा था- इजराइल को हथियार देना बंद करें

*14* मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, जुकरबर्ग की नेटवर्थ 17.73 लाख करोड़ रुपए हुई
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- अक्टूबर - सोमवार*

👇🏻
*============================*


*राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल के 18 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी*

*परीक्षा को लेकर आई ये बड़ी खबर*

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_cet_exam/

*1* पीएम मोदी ने न्यायविदों और लेखकों को लिखा पत्र, कहा- उज्ज्वल भविष्य के लिए वैश्विक शांति आवश्यक

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ और 10 अक्तूबर को लंदन में होने वाले न्यायविदों और लेखकों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर आयोजकों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि वैश्विक शांति उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि हमारे सामूहिक प्रयासों की सफलता राष्ट्र और समुदायों के बीच एकता और सहयोग पर निर्भर करती है

*3* भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बंगलूरू और मुंबई भी जाएंगे

*4* विदेश मंत्री जयशंकर से मिले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, कहा- दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत

*5* भारत में वैश्विक तनाव कम करने की क्षमता'; पश्चिम एशिया में जंग के बीच जयशंकर ने की शांति की अपील

*6* 'अपने चुनिंदा मित्रों की तिजोरी भरना इनका मकसद', केंद्र पर प्रियंका गांधी का करारा हमला, रविवार को इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निजीकरण की कथित योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और आश्चर्य जताया कि चुनिंदा मित्रों की तिजोरियां भरने के अलावा इस सरकार का और क्या मकसद हो सकता है।

*7* हरियाणा में आज तक लगातार तीसरी बार नहीं बनी किसी दल की सरकार, BJP बदलेगी इतिहास या कांग्रेस करेगी वापसी

*8* कांग्रेस-NC अलायंस में आने को तैयार PDP, फारूक बोले- अच्छी बात है, जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में इसी गठबंधन की सरकार

*9* सीएम योगी बोले : महाकुंभ के कार्य 10 दिसंबर तक करें पूरे, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण

*10* भोपाल की एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग और उसका कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। दरअसल गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स की इस खेप को जब्त किया है

*11* राजस्थान -सीकर खाटू श्याम के 8 और 9 अक्टूबर को नहीं होंगे दर्शन, विशेष सेवा श्रृंगार तिलक होंगे, अमावस्या के दिन सुबह आरती के बाद बाबा श्याम का रंग बदल जाता है, बाबा श्याम भक्तों को महीने में दो रुप से दर्शन देते हैं, कृष्ण पक्ष में पीला रंग में और शुक्ल में पूर्ण शालिग्राम काला रंग के रुप में नजर आते हैं,

*12* RBI की मॉनेटरी-पॉलिसी-कमेटी की मीटिंग आज से शुरू होगी, यह तीन दिवसीय बैठक 9-अक्टूबर तक चलेगी, इसमें ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा

*13* चेन्नई में एयर शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से पांच की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती

*14* 8 अक्टूबर से खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO, 10 अक्टूबर तक लगा सकेंगे बोली, मिनिमम 14,915 रुपए करने होंगे निवेश

*15* भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया, हार्दिक पंड्या ने लगाया विनिंग सिक्स, 39 रन बनाए; अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट

*16* विमेंस टी-20 वर्ल्डकप, भारत ने पाकिस्तान को हराया, कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं, अरुंधति रेड्‌डी ने 3 विकेट लिए

*17* इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की, हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे
*=============================*