Jhunjhunu News
3.29K subscribers
4 photos
2 files
292 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*05- अगस्त - सोमवार*

👇🏻
*==============================*

*किडनी कांड की पीड़ित महिला की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट*

*5 मांगों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन*

https://jhunjhununewz.com/kidney_case_victim_eid_bano_dies/

*1* बांग्लादेश में PM हसीना के इस्तीफे की मांग पर हिंसा, 91 की मौत, देश में कर्फ्यू; हसीना बोलीं- प्रदर्शनकारी छात्र नहीं, आतंकी हैं

*2* नहीं जाएं बांग्लादेश; हिंसा देखकर भारत अलर्ट मोड पर, अपने नागरिकों को दे दी सलाह

*3* शाह बोले- 2029 में NDA भी आएगा, मोदी भी आएंगे, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे

*4* इलेक्शन कमीशन बोला-चुनाव को बदनाम करने की कोशिश की गई, इलेक्टोरल डेटा और नतीजे कानूनन सही; कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे

*5* झूठा अभियान चलाकर लोकसभा चुनावों को किया जा रहा बदनाम, चुनाव आयोग ने कहा- नतीजे-डाटा पूरी तरह से वैधानिक

*6* केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइक से निकले, बेगूसराय में गिरिराज का काफिला निकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने घेराव किया था

*7* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, पार्टी 288 में से 120 सीटों पर लड़ने की तैयारी में, 7 अगस्त को MVA की मीटिंग

*8* योगी की राह पर हिमंता? असम में भी लव जिहाद पर होगी उम्रकैद, BJP सरकार लाएगी दो अहम कानून

*9* मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सीबीआई दाखिल कर चुकी है जवाब

*10* पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का CM शिंदे आज करेंगे दौरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

*11* कई राज्यों में कुदरत का कहर, केदानाथ में 400 यात्री फंसे; हिमाचल में चौथे दिन मिले पांच शव

*12* श्रावणी मेला में बड़ा हादसा, बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 8 कांवरियों की मौत, 6 झुलसे;

*13* श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया, जेफरी वांडरसे प्लेयर ऑफ द मैच, 6 विकेट लिए; सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई,पहला मैच टाई रहा

*14* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, RBI पॉलिसी मीटिंग से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*15* मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश हो सकती है।
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*06- अगस्त - मंगलवार*

👇🏻
*===================*

*खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी जरूरी:अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई*

https://jhunjhununewz.com/ration_card_update_2024/

*ई-केवाईसी नही होने पर खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटा दिया जायेगा*

*1* हिंसा के बाद बांग्लादेश पीएम हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा,हिंडन एयरबेस पर NSA डोभाल से शेख हसीना की मुलाकात, कुछ दिन भारत में ही रुक सकती हैं पूर्व PM

*2* शेख हसीना ने 15 साल की सत्ता गंवाई, 3 वजहें, आरक्षण पर फैसला, प्रदर्शनकारियों को गद्दार कहा, बंगाल के कसाई से तुलना की...60 दिन की कहानी​​​​​​

*3* दो साल, दो देश और दो विद्रोह- कहानी तस्वीरों में, 2022 में श्रीलंका में लगे थे 'गोटा-गो-गामा' के नारे, 2024 में बांग्लादेश में 'शेख हसीना गो बैक' की गूंज

*4* बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, एस जयशंकर से अजीत डोभाल तक रहे मौजूद

*5* हसीना के देश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया, भारत के साथ है 36 का आंकड़ा

*6* आर्टिकल 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर PM नरेंद्र मोदी ने किया पोस्ट, कहा- यह भारत के इतिहास में वाटरशेड मोमेंट

*7* केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले महीने यानी सितंबर में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केंद्र शासित प्रदेश में लोग विकास कार्यों की गति को बनाए रखने और आतंकवाद के खत्मे के लिए भाजपा को वोट दें

*8* केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच साल पूर्व आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 को रद्द किया था। इससे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।

*9* संसद सत्र का 11वां दिन: विपक्ष ने पूछा- सहारा ग्रुप के कितने निवेशकों को पैसा वापस मिला, वित्त मंत्री बोलीं- कोर्ट में जाकर पूछिए

*10* ED ने कहा- सिसोदिया के खिलाफ मामला मनगढ़ंत नहीं, शराब नीति घोटाले में उनकी मिलीभगत के हमारे पास सबूत; मनीष 17 महीन से जेल में

*11* हरियाणा में नायब सरकार की ताबड़तोड़ चुनावी बैटिंग, MSP पर 10 और फसलें खरीदने को दी मंजूरी

*12* बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, निशानेबाजी में नरुका-महेश्वरी पदक से चूके, निशा क्वार्टर फाइनल में हारीं

*13* राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 5 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

*14* अमेरिकी में मंदी की आशंका से निवेशक सहमे; भारत समेत दुनियाभर के बाजारों ने लगाया गोता, इस सप्ताह रह सकता है अभी अनिश्चिता का माहोल, जापान का बाजार कल बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार खुलते ही 7% की तेजी
*=============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*07- अगस्त - बुधवार*

👇🏻
*=======================*

*प्रेम विवाह के चलते साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट*

https://jhunjhununewz.com/youth_shot_dead/

*गोलियों से भूनकर मारा*

*1* बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई, कहा- हालात पर करीब से नजर है

*2* जयशंकर बोले- भारत की देखो और इंतजार करो की रणनीति, विदेशी साजिश की संभावना से इनकार नहीं

*3* बांग्लादेश संकट: कपड़ा उद्योग के लिए भारत का रुख कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय खरीदार, बदल सकती है व्यापार की सूरत

*4* 48 घंटों में शेख हसीना छोड़ सकती हैं भारत; मोहम्मद यूनुस बनाए गए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख

*5* लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी के खिलाफ विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, 3 साल में सरकार ने वसूले 24530 करोड़ रुपये, सरकार को संसद को बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर बीते 3 सालों में 24500 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स वसूली की गई है.

*6* राहुल गांधी साधू हैं, उनकी कोई जाति नहीं', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का नेता विपक्ष पर तंज

*7* एक दिन मेरी सीट पर बैठकर देखिए, जान बचाकर भागते फिरेंगे; वकील पर झल्ला उठे CJI चंद्रचूड़?

*8* 15 अगस्त को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-8 को प्रक्षेपित कर सकता है इसरो, श्रीहरिकोटा केंद्र से होगा प्रक्षेपण

*9* कोई राज्य बंगाल मॉडल अपनाना पसंद नहीं करेगा; TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह का तंज

*10* ओलिंपिक- भारत की नजरें 4 गोल्ड पर, विनेश फाइनल में लगाएंगी दांव; रनर अविनाश भी गोल्ड के दावेदार, वेटलिफ्टर मीराबाई का मुकाबला रात 11 बजे

*11* भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल रेस से बाहर, जर्मनी ने 54वें मिनट में गोल कर 3-2 से जीता सेमीफाइनल; ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी इंडिया

*12* राजस्थान में बाढ़ के हालात, हिमाचल में 2 शव और मिले; उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट

*13* पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं

*14* वेदांता का मुनाफा 54% बढ़कर ₹5,095 करोड़, पहली तिमाही में आय 6% बढ़कर ₹35,239 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में दिया 74% रिटर्न
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*08- अगस्त - गुरुवार*

👇🏻
*====================*

*खाद्य सुरक्षा योजना में बच्चों के नाम जोड़ने को लेकर आदेश जारी...*

https://jhunjhununewz.com/khadya_suraksha_name_add/


*1* विनेश फोगाट ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बोलीं- मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई…माफ करना

*2* सेमीफाइनल के बाद 52 किलो की थी विनेश, वजन घटाने की रातभर कोशिश, बाल काटे, छोटे कपड़े पहने; फिर भी कम नहीं हुआ 100 ग्राम वजन

*3* CJI बोले- रिटायर होते ही पॉलिटिक्स जॉइन न करें जज, कल आप कोर्ट में थे और आज राजनीतिक पार्टी में, लोग क्या सोचेंगे

*4* चुनाव आयोग की टीम आज जम्मू-कश्मीर में, जल्द चुनाव होंगे, सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर तक की डेडलाइन, 20 अगस्त तक अपडेट होगी वोटर लिस्ट

*5* 'अपने वित्त मंत्री से क्यों नहीं पूछते', हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी मामले में निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर पलटवार

*6* राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव, NDA के पास 101 सीटें, यह बहुमत के आंकड़े से 13 कम

*7* भारत लौटते ही सोनिया गांधी से मिलीं ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, एयरपोर्ट से घर तक भव्य स्वागत

*8* अजित बोले- CM पद मिलता तो पूरी NCP ले आता, कहा- राजनीति में शिंदे-फडणवीस से सीनियर हूं, सब आगे बढ़ गए, मैं पीछे रह गया

*9* श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती, तीसरा वनडे 110 रन से हराया, वेल्लालागे को 5 विकेट; शतक से चूके अविष्का फर्नांडो

*10* नीरज से टोक्यो का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद, हॉकी टीम से भी कांस्य की आस

*11* बंगलादेश -मोहम्मद यूनुस का शपथ ग्रहण आज, अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में हो सकते हैं 15 सदस्य

*12* रिलायंस की AGM 29 अगस्त को, कंपनी ने FY24 में ₹1.32 लाख करोड़ निवेश किए, मुकेश अंबानी ने चार साल से नहीं ली सैलरी
*===============================*
*फायरिंग का आरोपी गिरफ्तारः 50 लाख की फिरौती के लिए व्यापारी पर चलाई थी गोली*


https://www.facebook.com/share/v/vtEnpCySHjdkhnro/?mibextid=qi2Omg
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- अगस्त - शुक्रवार*

*🪱नाग- पंचमी 🪱*

👇🏻
*======================*

*खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ना शुरू, सबसे पहले इन 11 श्रेणियों को प्राथमिकता*

https://jhunjhununewz.com/khadya_suraksha_name_add/

*1* आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज, भाला फेंक में जीता रजत

*2* भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीता, स्पेन को 2-1 से हराया, दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत के; गोलकीपर श्रीजेश जीत के साथ रिटायर

*3* मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने, 13 सदस्यों ने शपथ ली, इनमें हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले 2 छात्र भी

*4* पीएम मोदी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है, पीएम ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई

*5* भारत हमारे दोनों देशों की जनता की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने, हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की उम्मीद करते हैं

*6* वक्फ संशोधन बिल संयुक्त संसदीय समिति को भेजा, कांग्रेस समेत 9 पार्टियां विरोध में; रिजिजू बोले- कई विपक्षी सांसद सपोर्ट में, दबाव में बोल नहीं रहे

*7* नीट-पीजी 2024 स्थगित करने की अर्जी पर शीर्ष कोर्ट में सुनवाई आज, एक ही बैच में परीक्षा के लिए याचिका

*8* मानसून सत्र का 15वां दिन, कल सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोड एक्ट पेश किया था, इसे लेकर आज भी हंगामे के आसार

*9* आर्थिक मंदी से जूझ रहे विश्व के टाॅप देश, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॅामी बनने की राह पर भारत

*10* घंटों में क्लियर होगा चेक, अभी 2 दिन लगते हैं, RBI गवर्नर बोले- इससे कुछ ही घंटों में फंड मिलेगा, चेक क्लियरिंग प्रोसेस लगातार चलेगी

*11* ओलिंपिक- अमन सेमीफाइनल हारे, 57KG में जापान के पहलवान ने 10-0 से हराया, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे

*12* देश का मानसून ट्रैकर: राजस्थान के पाली में 15 गांव डूबे, 100 लोगों का रेस्क्यू; बिहार में बिजली गिरने से 8 मौतें

*13* कोचीन शिपयार्ड को पहली तिमाही में ₹174 करोड़ मुनाफा, जहाज बनाने वाली कंपनी की आय 62% बढ़कर ₹771 करोड़, एक साल में 693% चढ़ा शेयर
*==============================*
*झुंझुनूं जिले से बड़ी खबर*

*फायरिंग और फिरौती मांगने के आरोपी का बाजार में निकाला जुलूस*

https://www.facebook.com/share/v/UVrgFahDsnFm5aQe/?mibextid=qi2Omg
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*10- अगस्त - शनिवार*

👇🏻
*====================*

*हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आज अंतिम दिन, अब नहीं लगवाया तो कटेगा 5 हजार रुपए का चालान*

https://jhunjhununewz.com/high_security_number_plate/


*1* पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर, लैंडस्लाइड पीड़ितों से मिलेंगे, घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बैठक करेंगे

*2* थैंक यू मोदी जी... राहुल गांधी ने की पीएम की तारीफ, बोले- 'मुझे भरोसा है कि...'जब प्रधानमंत्री जी एक बार प्रत्यक्ष रूप से इस तबाही को देख लेंगे तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे,

*3* कैबिनेट की 8 रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, 64 स्टेशन बनेंगे, आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनेंगे; SC/ST रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर लागू नहीं होगा

*4* CAA पर केंद्र सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, नागरिकता के लिए जरूरी कागजात बताए, मई में 14 शरणार्थियों को मिली थी सिटीजनशिप

*5* राज्यसभा-लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर ने बताई की सत्र की तमाम उपलब्धियां

*6* संविधान की कीमत पर अपनी बात मनवाने पर अड़े हुए हैं खरगे', विपक्ष के हंगामे पर बोले सभापति धनखड़

*7* सभापति धनखड़ से आर-पार के मूड में विपक्ष, पद से हटाने के लिए लाएगी महाभियोग प्रस्ताव

*8* मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, दोनों के देशों के संबंधों को मजबूत करने पर होगी बातचीत

*9* सोशल मीडिया पर PM मोदी को धमकी मामले का मेवात से जुड़ा कनेक्शन! हिरासत में लिये गये 19 संदिग्ध

*10* मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ से रिहा, बोले- तानाशाही से जेल में डाला, संविधान ने बचाया

*11* मुंबई के कॉलेज में बुर्का-हिजाब बैन के फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कैंपस में धार्मिक गतिविधि न हो, लेकिन लड़कियों पर पसंद न थोपें

*12* मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं से बंधवाई राखी, लोगों से बोले- 'शादी, अंतिम संस्कार में फिजूलखर्ची न करें', सीएम ने कहा मैं प्रदेश की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे सत्यनिष्ठा का पालन करें, अनावश्यक खर्च से बचें, शादियों में दिखावटीपन से दुर रहे, अंतिम संस्कार और तेरहवीं के समारोहों में फिजुलखर्ची न करें

*13* महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का महारण, एनसीपी के बाद शरद गुट ने शुरू की 'शिव स्वराज्य यात्रा

*14* अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई 

*15* बांग्लादेश में चुनाव होने तक भारत में रहेंगी हसीना, बेटे वाजेद ने कहा- किसी देश में शरण नहीं लेंगे

*16* यह देश किसी के बाप का नहीं; बांग्लादेश में हिंदुओं की हुंकार, नई सरकार को दिया अल्टीमेटम

*17* ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1: 32 गोल्ड समेत 78 मेडल जीते; भारत 5 ब्रॉन्ज, 1 सिल्वर के साथ 66वें स्थान पर

*18* ब्राजील में प्लेन क्रैश, 61 की मौत, एक मिनट में 17 हजार फीट नीचे गिरा, आग लगी; साओ पाउलो के विन्हेडो शहर की घटना
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*11- अगस्त - रविवार*

👇🏻
*==================*

*रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा*

https://jhunjhununewz.com/free_travel_on_raksha_bandhan/

*1* PM मोदी आज उच्च उपज वाली फसलों की 109 किस्में करेंगे जारी; जलवायु का असर होगा कम, किसानों को मिलेगा लाभ

*2* पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 93 की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली; लंबे समय से बीमार थे

*3* मालदीव का चीन से हुआ मोहभंग, जयशंकर से मुलाकात के बाद मुइज्जू बोले- भारत हमारा अमूल्य पार्टनर

*4* आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा, तभी SC-ST में क्रीमी लेयर के फैसले को रद्द नहीं किया: कांग्रेस

*5* इंदिरा की तानाशाही के आगे न्यायपालिका ने टेके घुटने, इमरजेंसी का जिक्र कर बरसे उपराष्ट्रपति धनखड़

*6* Cyber Security: तीन साल में 5 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे, ठगी से बचाए 2400 करोड़ रुपये, सात लाख व्हाट्सएप बंद

*7* अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो जवान बलिदान; तीन घायल

*8* केंद्र सरकार ने दी पंजाब को चेतावनी, NHAI अफसरों से मारपीट पर नाराज, गडकरी का मान को लेटर- लॉ एंड ऑर्डर सुधारे वरना प्रोजेक्ट बंद

*9* अडानी मामले में हिंडनबर्ग का नया खुलासा, इस बार सेबी चेयरपर्सन को लपेटा

*10* सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को किया खारिज, बोलीं- ये है चरित्रहनन की कोशिश

*11* बंगाल -14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया दुष्कर्म-हत्या का आरोपी, अस्पताल में मिला था महिला डॉक्टर का शव

*12* विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, CAS कोर्ट 13 अगस्त को फैसला सुनाएगा; 100 ग्राम ओवरवेट की वजह से अयोग्य घोषित हुई थीं
*==============================*