क्या मोती मैं बनालूं तुमको मेरी आंखें पानी का २९
या कोई किरदार बनालूं अपनी अमर कहानी का २९
मेरे जीवन में तू हो तो,
सारा जीवन खिल जाए
मैं सो जाता यही सोचकर,
तू सपनों में मिल जाए
मेंने जीवन उन्मादों को
जाने कैसे निगले है
सख्त कभी थे हम भी लेकिन
तुझको देखकर पिघले है २७
क्या तुमको सरदार बना लें यादों की राजधानी का
या कोई किरदार बना लूं अपनी हमारी कहानी का
एक तरफा जो प्यार ना होता,
प्यार भला क्या होता फिर
दो तरफा लेना देना हो
व्यापार भला क्या होता फिर
पत्थर जैसा था जब मन,
तब नाम तेरा न मिट पाया
मन है अपना रेत के जैसा
हाथ में भी न टिक पाया।
क्या कोई समाधान बना लूं अपनी हर परेशानी का
या कोई किरदार बना दूं अपनी हमारी कहानी का
गीत बना कर सुना रहा हूं,
अपने झूठे फसाने का
पर मेरी हर गाथा जाने,
तखिया मेरे सिरहाने का
अपने ख्वाबों को तेरी आंखों
में कैसे बुन पाता
जो मैं खुद ही कहना पाया
तुझसे कैसे सुन पात
खमियाजा खुद उठा रहा हूं अपनी ही मनमानी का
या कोई किरदार बना दूं अपनी हमारी कहानी का
#review
#geet
#Arpit
🔗 View Post in Group
या कोई किरदार बनालूं अपनी अमर कहानी का २९
मेरे जीवन में तू हो तो,
सारा जीवन खिल जाए
मैं सो जाता यही सोचकर,
तू सपनों में मिल जाए
मेंने जीवन उन्मादों को
जाने कैसे निगले है
सख्त कभी थे हम भी लेकिन
तुझको देखकर पिघले है २७
क्या तुमको सरदार बना लें यादों की राजधानी का
या कोई किरदार बना लूं अपनी हमारी कहानी का
एक तरफा जो प्यार ना होता,
प्यार भला क्या होता फिर
दो तरफा लेना देना हो
व्यापार भला क्या होता फिर
पत्थर जैसा था जब मन,
तब नाम तेरा न मिट पाया
मन है अपना रेत के जैसा
हाथ में भी न टिक पाया।
क्या कोई समाधान बना लूं अपनी हर परेशानी का
या कोई किरदार बना दूं अपनी हमारी कहानी का
गीत बना कर सुना रहा हूं,
अपने झूठे फसाने का
पर मेरी हर गाथा जाने,
तखिया मेरे सिरहाने का
अपने ख्वाबों को तेरी आंखों
में कैसे बुन पाता
जो मैं खुद ही कहना पाया
तुझसे कैसे सुन पात
खमियाजा खुद उठा रहा हूं अपनी ही मनमानी का
या कोई किरदार बना दूं अपनी हमारी कहानी का
#review
#geet
#Arpit
🔗 View Post in Group