कभी याद बहुत आती है रातों में,
कभी दिन में नहीं रहा जाता है।
याद आती है कुछ बातें होठों पर हंसी,
आंखौ में पानी आ जाता है।
अच्छा करोगे तो अच्छा ही होगा,
कहावत है यही कहा जाता है।
गजब का वैर है उसका मुझसे,
जो करीब आता है दूर चला जाता है।।
#review #arpit
🔗 View Post in Group
कभी दिन में नहीं रहा जाता है।
याद आती है कुछ बातें होठों पर हंसी,
आंखौ में पानी आ जाता है।
अच्छा करोगे तो अच्छा ही होगा,
कहावत है यही कहा जाता है।
गजब का वैर है उसका मुझसे,
जो करीब आता है दूर चला जाता है।।
#review #arpit
🔗 View Post in Group
दर्द आंसू बन पिघल रहे हैं,
हम एक सदमे से निकल रहे हैं
तुम तो पूरा बदल गए हो,
हम भी थोड़े बदल रहे हैं
नाराजगी नहीं मेरी किसी से अब
हम, खुद ही से खफा चल रहे हैं
तुम मुझे खुश देख कर खुश हो,
हम तुम्हारी खुशी से जल रहे हैं
फरेबी दुनिया है, झूठों का जमाना,
आप पुराने रिवाजों पर चल रहे हैं
तितलियां मार रहे बड़े शौक से जो,
वसंत आने पर फूलों को मचल रहे हैं
यकीनन हिज्र से तुम्हारे खुश हूं मैं,
आंसू, वो तो खुशी से निकल रहे हैं
#Arpit
#review
🔗 View Post in Group
हम एक सदमे से निकल रहे हैं
तुम तो पूरा बदल गए हो,
हम भी थोड़े बदल रहे हैं
नाराजगी नहीं मेरी किसी से अब
हम, खुद ही से खफा चल रहे हैं
तुम मुझे खुश देख कर खुश हो,
हम तुम्हारी खुशी से जल रहे हैं
फरेबी दुनिया है, झूठों का जमाना,
आप पुराने रिवाजों पर चल रहे हैं
तितलियां मार रहे बड़े शौक से जो,
वसंत आने पर फूलों को मचल रहे हैं
यकीनन हिज्र से तुम्हारे खुश हूं मैं,
आंसू, वो तो खुशी से निकल रहे हैं
#Arpit
#review
🔗 View Post in Group