हम तो मुहब्बत में मुहब्बत से
ज़ियादा इताअत चाहते हैं !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
ज़ियादा इताअत चाहते हैं !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
किसी के दर्द का अंदाज़ा हम क्या लगाए !!
हमारा दर्द हमारे सिवा कौन जान पाए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
हमारा दर्द हमारे सिवा कौन जान पाए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
किसी के दर्द का अंदाज़ा हम क्या लगाए !!
हमारा दर्द हमारे सिवा कौन जान पाए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
हमारा दर्द हमारे सिवा कौन जान पाए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
तुम्हारी क़लम तुम्हारी कहानी !!
हमारी कुर्सी हमारी हुक्मरानी !!
तुम जो चाहो सो लिख दो
हम जिस पर चाहे फेर दे पानी !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
हमारी कुर्सी हमारी हुक्मरानी !!
तुम जो चाहो सो लिख दो
हम जिस पर चाहे फेर दे पानी !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
शायरी से अलग हो के जो ज़िन्दगी है !!
अलहमदुलिल्लाह बहुत अच्छी भली है !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
अलहमदुलिल्लाह बहुत अच्छी भली है !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
अर्ज़ किया है 😇😇
तेरा ग़ुस्सा है, तकरार है, कुछ तो है !!
मेरा बेवफ़ाओ में शुमार है, कुछ तो है !!
उनके ना चाहते हुए भी मेरा ज़िक्र
महफ़िलों में बे-इख़्तियार है कुछ तो है !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
तेरा ग़ुस्सा है, तकरार है, कुछ तो है !!
मेरा बेवफ़ाओ में शुमार है, कुछ तो है !!
उनके ना चाहते हुए भी मेरा ज़िक्र
महफ़िलों में बे-इख़्तियार है कुछ तो है !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
उनका तेवर उनका ग़ुस्सा क्या कहिये !!
अनार हो गया है चेहरा क्या कहिये !!
बिखरी है ज़ुल्फ़े, सुर्ख हो गई है आँखें
बरहमी बातें गुस्ताख़ लहजा क्या कहिये !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
अनार हो गया है चेहरा क्या कहिये !!
बिखरी है ज़ुल्फ़े, सुर्ख हो गई है आँखें
बरहमी बातें गुस्ताख़ लहजा क्या कहिये !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
🌷🌷बहन बना लूं कैसे?? 🌷🌷
वज़्न :- 1212 1212 1212 1212
बहन बना तो लूं तुम्हें
मगर बहन अज़ीम रिश्ता है
अटूट नाता है
बहन खुदा का तोहफ़ा है
मैं जानता हूँ भाई के होने से
बहन नसीब वाली समझी जाती है
मगर मैं बद-मआश हूँ
ख़राब हूँ
बुरे चलन का हूं मैं
शरीर हूँ मैं
तुम्हें बहन बना लूं कैसे ??
मैं पहले भाई बन तो जाऊं
मैं पहले
दुरुस्त तो हो जाऊं
लईंक तो हो जाऊं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
वज़्न :- 1212 1212 1212 1212
बहन बना तो लूं तुम्हें
मगर बहन अज़ीम रिश्ता है
अटूट नाता है
बहन खुदा का तोहफ़ा है
मैं जानता हूँ भाई के होने से
बहन नसीब वाली समझी जाती है
मगर मैं बद-मआश हूँ
ख़राब हूँ
बुरे चलन का हूं मैं
शरीर हूँ मैं
तुम्हें बहन बना लूं कैसे ??
मैं पहले भाई बन तो जाऊं
मैं पहले
दुरुस्त तो हो जाऊं
लईंक तो हो जाऊं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
🌷🌷बहन बना लूं कैसे?? 🌷🌷
वज़्न :- 1212 1212 1212 1212
बहन बना तो लूं तुम्हें
मगर बहन अज़ीम रिश्ता है
अटूट नाता है
बहन खुदा का तोहफ़ा है
मैं जानता हूँ भाई के होने से
बहन नसीब वाली समझी जाती है
मगर मैं बद-मआश हूँ
ख़राब हूँ
बुरे चलन का हूं मैं
शरीर हूँ मैं
तुम्हें बहन बना लूं कैसे ??
मैं पहले भाई बन तो जाऊं
मैं पहले
दुरुस्त तो हो जाऊं
लईंक तो हो जाऊं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
वज़्न :- 1212 1212 1212 1212
बहन बना तो लूं तुम्हें
मगर बहन अज़ीम रिश्ता है
अटूट नाता है
बहन खुदा का तोहफ़ा है
मैं जानता हूँ भाई के होने से
बहन नसीब वाली समझी जाती है
मगर मैं बद-मआश हूँ
ख़राब हूँ
बुरे चलन का हूं मैं
शरीर हूँ मैं
तुम्हें बहन बना लूं कैसे ??
मैं पहले भाई बन तो जाऊं
मैं पहले
दुरुस्त तो हो जाऊं
लईंक तो हो जाऊं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
तुम्हारी नज़र
पहचानती कैसे?
तसव्वुर को
तक़दीर समझ कर
तुमने रेत पर
जो कुछ लिखा था
वो मिट चुका
वहाँ कोई
नक़्श नहीं
अक्स नहीं
हवा के झोंके ने
सब साफ किया
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
पहचानती कैसे?
तसव्वुर को
तक़दीर समझ कर
तुमने रेत पर
जो कुछ लिखा था
वो मिट चुका
वहाँ कोई
नक़्श नहीं
अक्स नहीं
हवा के झोंके ने
सब साफ किया
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
🌷🌷मैं इक आशिक़ हूँ 🌷🌷
मेरे पास लिखने को
हिज्र है,
रतजगा है
दर्द है , बोझल मन है
बेचैनी है,
बे-क़रारी है
उबलता हुआ जजबात है
दर्द में डूबा अलफ़ाज़ है
लिखने का हुनर भी है
मैं दर्द भरी
ग़ज़लें लिख सकता हूँ
मगर आईने में
जब ख़ुद को
देखता हूँ
ये सब बातें
झूठी लगती है
दिखावा लगता है
सारे जजबात
सारे अलफ़ाज़
बस एक शायर का
हुनर लगता है
आशिक़ का
जजबात नही लगता
इक मासूम पर
इलज़ाम लगता है
बा-वफ़ा लड़की पर
बे-वफ़ाई का तोहमत लगता है
मैं नहीं लिखना चाहता
मैं शायर नहीं दिखना चाहता
मैं इक आशिक़ हूँ
बे-वफ़ा-बे-मरव्वत
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
मेरे पास लिखने को
हिज्र है,
रतजगा है
दर्द है , बोझल मन है
बेचैनी है,
बे-क़रारी है
उबलता हुआ जजबात है
दर्द में डूबा अलफ़ाज़ है
लिखने का हुनर भी है
मैं दर्द भरी
ग़ज़लें लिख सकता हूँ
मगर आईने में
जब ख़ुद को
देखता हूँ
ये सब बातें
झूठी लगती है
दिखावा लगता है
सारे जजबात
सारे अलफ़ाज़
बस एक शायर का
हुनर लगता है
आशिक़ का
जजबात नही लगता
इक मासूम पर
इलज़ाम लगता है
बा-वफ़ा लड़की पर
बे-वफ़ाई का तोहमत लगता है
मैं नहीं लिखना चाहता
मैं शायर नहीं दिखना चाहता
मैं इक आशिक़ हूँ
बे-वफ़ा-बे-मरव्वत
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
दुश्मनी,नफ़रतें, ना किसी की नाराज़गी चाहिए !!
ऐ ज़िंदगी देने वाले, सुकून की ज़िंदगी चाहिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
ऐ ज़िंदगी देने वाले, सुकून की ज़िंदगी चाहिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
झूठ है ये, किसी से रिहा हो गया !!
सच है ये, और भी मुब्तला हो गया !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
सच है ये, और भी मुब्तला हो गया !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
चलो फिर लिखते हैं
तसव्वुर में ख़यालों में
चमकते सितारों में
ख़्वाब के जहानों में
महब्बत के फ़सानों में
दिल के कार-ख़ानों में
चलो फिर चलते हैं
चलो फिर लिखते हैं
इक ख़्वाब-ए-हसीं
इक सूरत दिलनशीं
वो जान जान लहजा
वो लब गुलाब ताज़ा
चलो फिर लिखते हैं
इक एहसास नज़्म के नाम से
इक काश नज़्म के नाम से
यादों को ग़ज़ल के नाम से
चलो फिर लिखते हैं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
तसव्वुर में ख़यालों में
चमकते सितारों में
ख़्वाब के जहानों में
महब्बत के फ़सानों में
दिल के कार-ख़ानों में
चलो फिर चलते हैं
चलो फिर लिखते हैं
इक ख़्वाब-ए-हसीं
इक सूरत दिलनशीं
वो जान जान लहजा
वो लब गुलाब ताज़ा
चलो फिर लिखते हैं
इक एहसास नज़्म के नाम से
इक काश नज़्म के नाम से
यादों को ग़ज़ल के नाम से
चलो फिर लिखते हैं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
चलो फिर लिखते हैं
तसव्वुर में ख़यालों में
चमकते सितारों में
ख़्वाब के जहानों में
महब्बत के फ़सानों में
दिल के कार-ख़ानों में
चलो फिर चलते हैं
चलो फिर लिखते हैं
इक ख़्वाब-ए-हसीं
इक सूरत दिलनशीं
वो जान जान लहजा
वो लब गुलाब ताज़ा
चलो फिर लिखते हैं
इक एहसास नज़्म के नाम से
इक काश नज़्म के नाम से
यादों को ग़ज़ल के नाम से
चलो फिर लिखते हैं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
तसव्वुर में ख़यालों में
चमकते सितारों में
ख़्वाब के जहानों में
महब्बत के फ़सानों में
दिल के कार-ख़ानों में
चलो फिर चलते हैं
चलो फिर लिखते हैं
इक ख़्वाब-ए-हसीं
इक सूरत दिलनशीं
वो जान जान लहजा
वो लब गुलाब ताज़ा
चलो फिर लिखते हैं
इक एहसास नज़्म के नाम से
इक काश नज़्म के नाम से
यादों को ग़ज़ल के नाम से
चलो फिर लिखते हैं
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
कुछ दिलासा कुछ भरोसा दीजिए !!
आज शब सपने का वा'दा दीजिए !!
ज़िंदगी में बे-सुकूनी है सुकूं ?
आप ला सकते हैं तो ला दीजिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
आज शब सपने का वा'दा दीजिए !!
ज़िंदगी में बे-सुकूनी है सुकूं ?
आप ला सकते हैं तो ला दीजिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
कुछ दिलासा कुछ भरोसा दीजिए !!
आज शब सपने का वा'दा दीजिए !!
ज़िंदगी में बे-सुकूनी है सुकूं ?
आप ला सकते हैं तो ला दीजिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
आज शब सपने का वा'दा दीजिए !!
ज़िंदगी में बे-सुकूनी है सुकूं ?
आप ला सकते हैं तो ला दीजिए !!
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
मेरे पास जो मेरा
''लेकिन" है ना
वही मुझे ले डूबता है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
''लेकिन" है ना
वही मुझे ले डूबता है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
मेरे पास जो मेरा
''लेकिन" है ना
वही मुझे ले डूबता है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
''लेकिन" है ना
वही मुझे ले डूबता है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
🌷 अभी दुनिया के 🌷
अभी दुनिया के
बहुत दिन गुज़ारे तो नहीं है
वक़्त का कर्ब
अकेले मैं ही सहा तो नहीं है
फिर भी ज़िंदगी की
कड़ी धूप में चलते चलते
थक गए पांव मेरे
आग में जलते जलते
आबला पाई से
आज़ुर्दा नहीं हूँ
तलख़ि-ए-दौर से
दर्मान्दा नहीं हूँ
अज़्म भी है दिल में
और अज़्म-ए-सफ़र भी
मगर वक़्त की गर्द ने
मेरी राहों को ढ़ांपा है
जाने क्यूँ रूह मेरी
आज थकी जाती है
जीवन की हर इक राह
धूंधली हुई जाती है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group
अभी दुनिया के
बहुत दिन गुज़ारे तो नहीं है
वक़्त का कर्ब
अकेले मैं ही सहा तो नहीं है
फिर भी ज़िंदगी की
कड़ी धूप में चलते चलते
थक गए पांव मेरे
आग में जलते जलते
आबला पाई से
आज़ुर्दा नहीं हूँ
तलख़ि-ए-दौर से
दर्मान्दा नहीं हूँ
अज़्म भी है दिल में
और अज़्म-ए-सफ़र भी
मगर वक़्त की गर्द ने
मेरी राहों को ढ़ांपा है
जाने क्यूँ रूह मेरी
आज थकी जाती है
जीवन की हर इक राह
धूंधली हुई जाती है
अजनबी की क़लम से
#Ajnabi
#review
🔗 View Post in Group