Examsbook hindi
166 subscribers
2.44K photos
18 videos
63 files
563 links
Official examsbook channel for hindi content
Download Telegram
राजू ने रू. 75000 लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया। चार माह पश्चात् संजू रू. 112500 लगाकर उसके साथ व्यापार में सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ रू.4500 हो तो संजू का भाग ज्ञात कीजिये।
Anonymous Quiz
0%
2000
100%
2250
0%
2300
0%
2350
Current Affairs

1. भारत के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह

(b) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया. द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें से 18.9 किमी हरियाणा में पड़ता है, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है. इसके निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक से निजात मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल शहरी एक्सप्रेसवे है.

2. एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?
(a) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
(b) किलियन मर्फी
(c) जॉनी बर्न
(d) क्रिस्टोफर नोलन

(b) किलियन मर्फी

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (96th Academy Awards) की घोषणा कर दी गयी है. लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने इस अवार्ड शो में अपना जलवा बिखेरते हुए 7 अवार्ड अपने नाम किये. फिल्म ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया. 'बार्बी' को ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. 'व्हाट वॉज आई मेड फॉर?' गाने के लिए बिली एलीश और फिनीस को अवॉर्ड मिला है.


3. 71वें मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिजकोवा किस देश की है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) पनामा
(c) फ़िनलैंड
(d) चेक रिपब्लिक

(d) चेक रिपब्लिक

71वें मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन 27 साल बाद भारत में किया गया. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा 71वें मिस वर्ल्ड की विजेता बनी. इस पेजेंट में 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रेजेंट किया. इसका आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया.

4. पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
(a) फैज ईसा
(b) आसिफ अली जरदारी
(c) नवाज शरीफ
(d) इमरान खान

(b) आसिफ अली जरदारी

आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है यह उनका दूसरा कार्यकाल है. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति काजी फैज ईसा ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. आसिफ अली पाकिस्तान की पूर्व और पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं. 68 वर्षीय जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 वोट मिले. शहबाज शरीफ हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे.

5. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने हाल ही में किस राज्य में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखी?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

(d) महाराष्ट्र

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने सिंधुदुर्ग औद्योगिक महोत्सव और स्वरोजगार कॉन्क्लेव का भी उद्घाटन किया. एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र, सिंधुदुर्ग की अनुमानित परियोजना लागत 182 करोड़ रुपये है.

6. भारत के किस राज्य में दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन टनल का उद्घाटन किया गया?
(a) असम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत सेला सुरंग (Sela Tunnel) का उद्घाटन किया. जो दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन टनल है. यह सुरंग चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास तेजपुर (Tezpur) को तवांग (Tawang) से जोड़ती है. सेला सुरंग का निर्माण 13,000 फीट की ऊंचाई पर किया गया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा इसका निर्माण किया गया है.

7. हाल ही में 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से किसे सम्मानित किया गया?
(a) नीता अंबानी
(b) जया बच्चन
(c) माधुरी दीक्षित नेने
(d) स्मृति ईरानी

(a) नीता अंबानी

71वें मिस वर्ल्ड फिनाले में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नीता को 'ब्यूटी विद पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' दिया गया. इस बार मिस वर्ल्ड फिनाले का आयोजन भारत के किया गया था.
Forwarded from Examsbook hindi
❇️ विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय ❇️

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ➺ नैरोबी

2. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) ➺ जेनेवा

3. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) ➺ बगदाद

4. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) ➺ जकार्ता

5. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) ➺ वियना

6. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) ➺ जेनेवा

7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ➺ वाशिंगटन डी. सी.

8. एमनेस्टी इंटरनेशनल लंदन

9. सार्क (SAARC) काठमाण्डु

10. इंटरपोल (INTERPOL) पेरिस(लेओंस)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) जेनेवा

12. विश्व बैंक वाशिंगटन डी. सी.

13. यूनेस्को पेरिस

14. रेडक्रॉस जेनेवा

15. नाटो (NATO) ब्रुसेल्स

16. यूनिसेफ (UNICEF) ➺ न्यूयॉर्क

17. गैट (GATT) जेनेवा

18. यूरोपीय संसद लक्जमबर्ग

19. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) लंदन

20. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) पेरिस

21. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) जेनेवा

22. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

23. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) लुसाने

24. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) जेनेवा

25. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) पेरिस

26. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) जेनेवा

27. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) वियना

28. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) जेनेवा

29. एशियाई विकास बैंक (ADB) मनीला

30. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) जेनेवा

31. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) मास्को

32. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) वियना
निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य रूप अरुणाचल प्रदेश राज्य से जुड़ा है?
Anonymous Quiz
14%
पंवारिया
29%
धमन
57%
पोपिर नृत्य
0%
गरबा
पांडुलिपि शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से लिया गया है?
Anonymous Quiz
0%
लैटिन
43%
प्राकृत
57%
संस्कृत
0%
यूनानी
भारत की ________, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
Anonymous Quiz
0%
स्वायत्तता
78%
अधिकार
22%
संप्रभुता
0%
निजता
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान अनुभाग के अंतर्गत सामान्य सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/common-general-knowledge-questions-and-answers-for-competitive-exams/
☑️India General Knowledge Questions in Hindi

भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर कब लागू किया गया था -22 March 1957

शुंग वंश के संस्थापक कौन थे -पुष्यमित्र

रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है -थाइलैण्ड

भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है -जम्मू कश्मीर

भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारण समय है -52 सेकेंड

राजा भोज द्वारा बनवाई गई विशाल झील कहाँ स्थित है -भोपाल

मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था -गजनी

बंगाल का प्राचीन नाम क्या था -गौड़

जिप्सम उत्पादन में अग्रिणी राज्य कौन-सा है -राजस्थान

पित स्त्रावित होता है -यकृत

एक एथलीट को त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है -कार्बोहाइड्रेड

भारत सबसे ज्यादा निर्यात क्या करता है -चाय

भारत की एंटी-टैंक मिसाइल है -नाग

डीगो-गार्सिया किस महासागर द्वीप है -हिन्द महासागर

कावेरी जल विवाद किन-किन राज्यों से संबंधित है -तमिलनाडु एवं कर्नाटक

किस देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है -मिस्र

गैल्वनाइज करने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है -जस्ता

सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था -क्षेत्रीय सहयोग

यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है -शरणार्थियों से

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है -नगेंद्र सिंह

कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था –इल्तुतमिश


चौसा की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह से पराजित-1539 ई.

बिलग्राम (कन्नौज) की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह सूरी से पराजित, शेरशाह का शासन प्रारंभ-1540 ई.

हुमायूँ का दिल्ली पर पुन: कब्जा-1555 ई.

सीढियों से गिरने से हुमायूँ की मृत्यु, पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू की पराजय मुगल प्रधानमंत्री बैरम खाँ के हाथों पराजय-1556 ई.

अकबर ने हिन्दुओं के ऊपर से जजिया कर हटाया-1564 ई.
Current Affairs

1. भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु

(c) गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी इंडिया के प्लांट में भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग परियोजना का उद्घाटन किया. यह रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट मारुति और गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (जी-राइड) के बीच एक सहयोगात्मक पहल है.

2. किस केन्द्रीय मंत्री ने जन औषधि केंद्रों के लिए क्रेडिट सहायता कार्यक्रम लांच किया?
(a) डॉ. मनसुख मंडाविया
(b) स्मृति ईरानी
(c) अनुराग ठाकुर
(d) गिरिराज सिंह

(a) डॉ. मनसुख मंडाविया

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने जन औषधि केंद्रों के लिए एक ऋण सहायता कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके तहत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) और फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) के बीच एक समझौता भी हुआ. साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी वेबसाइट को भी लांच किया.

3. एसबीआई ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(a) गूगल
(b) रोजरपे
(c) ऑरियनप्रो
(d) मेटा

(c) ऑरियनप्रो

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कैश मैनेजमेंट और ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म iCashpro+ के लाइसेंस, और ऑपरेशन के लिए ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) के साथ समझौता किया है. लगभग 100 करोड़ रुपये की इस डील में लाइसेंस और 6 वर्षों तक का रखरखाव शामिल है. ऑरियनप्रो का iCashpro+ एडवांस क्लाउड तकनीक और माइक्रो सेवाओं पर आधारित है.

4. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया?
(a) केन्या
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अर्जेंटीना
(d) डोमिनिकन गणराज्य

(d) डोमिनिकन गणराज्य

भारत ने हाल ही में डोमिनिकन गणराज्य के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (JETCO) की स्थापना के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वर्ष 24 जनवरी को JETCO की स्थापना के लिए उक्त प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. डोमिनिकन गणराज्य एक कैरेबियन राष्ट्र है.

5. सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ईरान

(c) भारत

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, 2019-2023 के बीच भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश है. साल 2019 और 2023 के बीच, भारत ने कुल वैश्विक हथियार आयात का 9.8% आयात किया. भारत के बाद सऊदी अरब, कतर, यूक्रेन, पाकिस्तान, जापान, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और चीन हैं. 'सिपरी' में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है. इसकी स्थापना साल 1966 में हुई थी.

6. पीएम मोदी ने भारत के पहले कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस की आधारशिला कहां रखी?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

(d) गुजरात

पीएम मोदी ने धोलेरा राजस्थान में टाटा-पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प की चिप फैब्रिकेशन यूनिट की आधारशिला रखी. यह भारत की पहली कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस होगी. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के तीन प्रोजेक्ट शामिल है. धोलेरा यूनिट की क्षमता 50,000 वेफर स्टार्ट प्रति माह होगी.

7. हाल ही में क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) राजनाथ सिंह
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने एक क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किया और गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप समूह के बीच पहली उड़ान को झंडी दिखाई. एयरलाइन फ्लाई91 18 मार्च को वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी. फ्लाई91 गोवा से संचालित एयरलाइन है, इसके एमडी और सीईओ मनोज चाको है.
आगामी प्रतियोगी और बैंक परीक्षा के लिए रीजनिंग अनुभाग के अंतर्गत रक्त संबंध प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/blood-relation-quiz-questions-for-bank-exams
Current Affairs

1. नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुखबीर संधु
(b) ज्ञानेश कुमार
(c) राजीव सिन्हा
(d) (a) और (b) दोनों

(a) और (b) दोनों

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व नौकरशाहों सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार को नए चुनाव आयुक्त के तौर पर चुना गया है. बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली समिति ने इन नामों पर मुहर लगायी है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस चयन प्रकिया में हिस्सा लिया. चयन समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निर्वाचन आयोग के दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी.


2. हाल ही में चर्चा में रही 'महतारी वंदन योजना' किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़

(d) छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हाल ही में 'महतारी वंदन योजना' योजना शुरू की है. इस बहुचर्चित स्कीम को महिलाओं के लिए शुरू की गई है. जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.


3. प्रसार भारती की नई सेवा पीबी-'शब्द' को किसने लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) अजीत डोभाल
(c) एस जयशंकर
(d) अनुराग ठाकुर

(d) अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने प्रसार भारती की समाचार साझाकरण सेवा पीबी-'शब्द' (PB-SHABD) को लॉन्च किया. इस प्लेटफ़ॉर्म को मीडिया परिदृश्य से ग्राहकों को वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, फोटो और अन्य फॉर्मेट में दैनिक समाचार फ़ीड प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. प्रसार भारती देश का सार्वजनिक सेवा प्रसारक है.

4. न्यूजीलैंड के लिए वर्ष के उत्कृष्ट पुरुष क्रिकेटर के सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) टिम साउदी
(b) रचिन रवींद्र
(c) डेरिल मिशेल
(d) विल यंग

(b) रचिन रवींद्र

क्राइस्टचर्च में आयोजित एएनजेड न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार समारोह में रचिन रवींद्र और मेली केर को क्रमशः न्यूजीलैंड के उत्कृष्ट पुरुष और महिला क्रिकेटरों के रूप में सम्मानित किया गया. रचिन को उत्कृष्ट पुरुष क्रिकेटर चुने जाने के बाद सर रिचर्ड हैडली पदक से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है.

5. हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?
(a) 80
(b) 90
(c) 99
(d) 102

(d) 102

हाल ही में अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को शामिल किए जाने के बाद, अब पूरे भारत में कुल 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो देश के 250 से अधिक जिलों को कवर कर रही है. वंदे भारत एक स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी हाई स्पीड, स्व-चालित ट्रेन है. देश की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन को फरवरी 2019 में नई दिल्ली - कानपुर - इलाहाबाद - वाराणसी मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी.

6. 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, इस समिति के अध्यक्ष कौन है?
(a) रघुराम राजन
(b) रामनाथ कोविंद
(c) सौम्या स्वामीनाथन
(d) उर्जित पटेल

रामनाथ कोविंद

'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी. इस समिति का गठन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में किया गया था. इस पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुआई में 8 मेंबर की कमेटी ने यह रिपोर्ट तैयार की है. समिति में पूर्व राष्ट्रपति के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद भी शामिल है.
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍️ नरमपंथी उदारवादी चरण । आधुनिक भारत


■ भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है -उदारवादी चरण

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी? -बम्बई

■ कांग्रेसी नेताओं में से किसको 'भारत का महान वृद्ध व्यक्ति' (Grand Old __Man of India) कहा जाता है? -दादाभाई नौरोजी

■ किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी -लार्ड डफरिन

■ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था? -लार्ड कर्जन

■ भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था -म.-सत्येन्द्र नाथ टैगोर

■ इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे? -एलन ओक्टोवियन ह्यूम

■ 'हरमिट ऑफ शिमला' किसे कहा जाता है? -ए.ओ. हम

■ वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ? -दादाभाई नौरोजी

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना - से बम्बई स्थानांतरित किया गया, क्योंकि -पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बम्बई बदलने पर विवश हुए थे।

■ “ए नेशन इन द मेकिंग' नामक पुस्तक किसने लिखी? -सुरेन्द्रनाथ बनर्जी * भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे? -सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट थे -बदरुद्दीन तैयबजी * ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जिंस प्रथम भारतीय ने लड़ा था वह -दादाभाई नौरोजी

■ * किसने कहा था : ‘कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग ' करना है। -लार्ड कर्जन

■ अधिकतर नरमपंथी नेता थे -शहरी क्षेत्रों से

■ 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया? -लॉर्ड कर्जन

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष -1885 में

■ किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की? -अरविन्द घोष

■ मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्ष -1884 में

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? -गोपाल कृष्ण गोखले

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -डब्ल्यू.स बनर्जी
भुगतान बैंकों को निम्नलिखित में से किन गतिविधियों की अनुमति नहीं है
Anonymous Quiz
20%
प्रेषण सेवाएं
20%
एटीएम कार्ड जारी करना
60%
सीफ़्रेडिट कोर्ड्स जारी करना
0%
मांग जमा स्वीकार करना
भुगतान बैंक में एक व्यक्ति अधिकतम कितनी राशि रख सकता है?
Anonymous Quiz
17%
150000
83%
200000
0%
50000
0%
25000
__________ को छोड़कर डेटाबेस के निम्नलिखित घटक हैं।
Anonymous Quiz
67%
उपयोगकर्ता का डेटा
17%
मेटाडाटा
17%
रिपोर्टों
0%
अनुक्रमणिका
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर जागरूकता अनुभाग के अंतर्गत कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/computer-general-knowledge-quiz-for-competitive-exams