Examsbook hindi
166 subscribers
2.43K photos
18 videos
63 files
561 links
Official examsbook channel for hindi content
Download Telegram
💫प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य

Q.1. बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वायुमंडलीय दाब की माप

Q_2. स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. हृदय और फेफड़े की गति सुनने

Q3. कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. हृदय गति की जाँच

Q4. हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. द्रव का आपेक्षित घनत्व

Q5. मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. पौधों की जड़ों के दाब की माप

Q.6. रेनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वर्षा का मापक

Q.7. रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. भूकम्प की तीव्रता की माप

Q.8. फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ? Ans. समुद्र की गहराई का मापक

Q9. एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. हवा की शक्ति तथा गति की माप

Q_10. हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वायुमंडल की आर्द्रता की माप

Q. 11. सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. भूकम्प मापी यंत्र

Q.12. सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

Q.13. आमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. पहियों द्वारा तय की गई दूरी

Q_14. क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. पौधों की वृद्धि की माप

Q_15. टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वायुयान की गति मापने में

Q 16. स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. रक्त दाब का मापक
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान और भारतीय राजनीति से संबंधित संविधान जीके क्विज़ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/constitution-gk-quiz-for-competitive-exams
भारत के लिए संघीय ढांचे को सबसे पहले किसके द्वारा सामने रखा गया था?
Anonymous Quiz
50%
1909 का अधिनियम
50%
1919 का अधिनियम
0%
1935 का अधिनियम
0%
1947 का अधिनियम
निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान के निर्माण में सबसे गहरा प्रभाव डाला?
Anonymous Quiz
0%
ब्रिटिश संविधान
0%
आयरिश संविधान
100%
भारत सरकार अधिनियम, 1935
0%
अमेरिकी संविधान
संविधान के भाग में मतदान के अधिकार का उल्लेख किससे संबंधित है?
Anonymous Quiz
0%
मौलिक अधिकार
50%
संघ विधायिका
50%
राज्य विधायिका
0%
चुनाव
Current Affairs

1. हाल ही में किस राज्य के दो वेटलैंड को 'रामसर साइट्स' की लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

(a) बिहार

भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.

2. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने किस कंपनी से एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है?
(a) अडानी पावर लिमिटेड
(b) रिलायंस पॉवर
(c) अडानी ग्रीन
(d) टाटा पॉवर

(a) अडानी पावर लिमिटेड

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए अडानी पावर लिमिटेड से ₹3,500 करोड़ से अधिक का ऑर्डर हासिल किया है. बीएचईएल एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है.

3. हाल ही में किस राज्य में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) बिहार
(d) सिक्किम

(d) सिक्किम

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी बंगाल और सिक्किम में कई "गो ग्रीन पहल" के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही में पूर्वी सिक्किम के चांगगु में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह प्रोजेक्ट सेना की सद्भावना पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना है.

4. मौद्रिक नीति समिति ने किस दर पर रेपो रेट को लगातार आठवीं बार अपरिवर्तित रखा है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%

(c) 6.50%

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अपनी पहली बैठक में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई ने अपनी जून 2024 की बैठक में लगातार आठवीं बार प्रमुख दर को बरकरार रखने का फैसला किया. एमपीसी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में बेंचमार्क ब्याज दर में बदलाव किया था. साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने की उम्मीद जताई गयी है.

5. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) कमल किशोर सोन
(c) राम सिंह मंडल
(d) दुर्गा शक्ति नागपाल

(b) कमल किशोर सोन

झारखंड कैडर के 1998 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कमल किशोर सोन को कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह वर्तमान में श्रम और रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक, श्रम कल्याण के रूप में कार्यरत हैं.

6. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 6 जून
(c) 7 जून
(d) 8 जून

(c) 7 जून

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (डब्ल्यूएफएसडी) हर साल 7 जून को मनाया जाता है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा संयुक्त रूप से सदस्य देशों और अन्य संबंधित संगठनों के सहयोग से मनाया जाता है. यह दिवस हर साल एक विशिष्ट थीम के साथ मनाया जाता है जो इससे जुड़े अभियानों की मदद करता है.
🌎विभिन्न देशों के स्वतंत्रता दिवस


Q_1. भारत अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 15 अगस्त

Q_2. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 14 अगस्त

Q.3. अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 4 जुलाई

Q.4. बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 16 दिसम्बर

Q.5. दक्षिण कोरिया अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 15 अगस्त

Q_6. अफगानिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 27 मई

Q_7. इंडोनेशिया अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 17 अगस्त

Q_8. बर्मा (म्यांमार) अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 4 जनवरी

Q_9. मैक्सिकों अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 16 दिसम्बर

Q_10. नाइजीरिया अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 1 अक्टूबर

Q_11. केन्या अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 12 दिसम्बर

Q_12. वियतनाम अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 2 सितम्बर

Q.13. फिलीपिंस अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 4 जुलाई

Q_14. स्विट्जरलैंड अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 6 सितम्बर

Q_15. मलेशिया अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 31 अगस्त

Q_16. फिनलैंड अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 6 दिसम्बर

Q_17. सूडान अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 1 जनवरी

Q_18. सोमलिया अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
Ans. 1 जुलाई
भारत में शीत मरूस्थल कौन-सा है
— लद्दाख

भारत की देशांतर स्थिति क्या है
— 68°7’ से 97°25’ तक

भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं
8

किस देश के साथ न्यू मूर द्वीप के कारण भारत का विवाद है
—बांग्लादेश के साथ

भारत किस गोर्ला में स्थित है
— उत्तरी

केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है
— गुजरात व महाराष्ट्र

किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता था
—अरुणाचल प्रदेश

केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है
— दक्षिण अंडमान

कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है
— सिक्किम व पश्चिमी बंगाल

कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है
—23°3’ उत्तर

उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं
— भावर

कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है
— कच्छ का रन

भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है
—त्रिपुरा

भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है
— जैसलमेर

अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है
—मालवा का पठार

झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है
— उत्तर प्रदेश

भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है
—जम्मू-कश्मीर में

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया
— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने

भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है
— सिक्किम

सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है
— जम्मू-कश्मीर

डंकन पास किसके मध्य स्थित है
— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान

भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है
— इंदिरा कॉल
Current Affairs

1. भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मनोज पांडे
(b) अनिल चौहान
(c) हरप्रीत सिंह
(d) उपेन्द्र द्विवेदी

(d) उपेन्द्र द्विवेदी

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे. उपेन्द्र द्विवेदी 30 जून को जनरल मनोज सी पांडे से सेना प्रमुख का पद संभालेंगे. सैनिक स्कूल, रीवा के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को 18 दिसंबर, 1984 को 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सेना मुख्यालय में उप प्रमुख के रूप में भी काम किया है और हिमाचल प्रदेश में 9वीं कोर का नेतृत्व भी किया है.

2. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) धर्मेन्द्र प्रधान
(b) मोहन चरण माझी
(c) नवीन पटनायक
(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर

(b) मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज कर 24 साल बाद सत्ता में लौटी है. वह चार बार विधायक रह चुके है और अनुसूचित जनजाति से आते है. वहीं कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

3. सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य हाल ही में चर्चा में है, यह किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य (एसडब्ल्यूएस) में बाघों की आबादी के साक्ष्य मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक नया बाघ अभयारण्य स्थापित किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जिलों में स्थित है. इस अभयारण्य की स्थापना साल 1988 में की गयी थी.

4. एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) मलेशिया
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) भारत

(d) भारत

पहले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी बोर्ड ने हाल ही में यह फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट दिसंबर 2025 में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. दिलीप टिर्की ने इस पर ख़ुशी जाहिर की है.

5. कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीता है?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) सर्बिया
(d) ऑस्ट्रेलिया

(a) स्पेन

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीत लिया है. अलकराज ने पेरिस के रोलैंड गैरोज में फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एकल ख़िताब अपने नाम किया. अलकराज ने अपना लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल जीता.

6. आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) चंद्रबाबू नायडू
(b) पवन कल्याण
(c) नारा लोकेश
(d) डी राजा

(a) चंद्रबाबू नायडू

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि नायडू के साथ 24 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान, जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक प्राधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है, भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है?
Anonymous Quiz
40%
अनुच्छेद 14
0%
अनुच्छेद 28
40%
अनुच्छेद 32
20%
अनुच्छेद 44
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है?
Anonymous Quiz
25%
एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका
75%
शक्तियों का केन्द्रीकरण
0%
निर्वाचित सरकार
0%
शक्तियों का पृथक्करण
भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केन्द्रीकरण किसका उल्लंघन करता है?
Anonymous Quiz
20%
समता का अधिकार
40%
राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
40%
स्वातंत्र्य का अधिकार
0%
कल्याण की अवधारणा
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीति से संबंधित भारतीय राजनीति जीके प्रश्न और उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.examsbook.com/indian-polity-gk-for-ssc-exams