Current Affairs UPSC SSC Bank - By EXAM TAK
747 subscribers
29 photos
1 video
5 files
175 links
Here you will get 🎯Daily Current Affairs.
Topic wise notes
Quiz
PDFs
👉for UPSC, SSC CGL, CHSL, MTS, Banking exams.
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 20 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
चौथी पनुडूबी रोधी विमान "अमिनी" लॉन्च
16 नवंबर को भारतीय नौसेना की क्षमता में मिल का पत्थर साबित हुआ क्योंकि anti submarine waterfare shallow water craft (ASWSWC) श्रेणी के चौथे जहाज अमीनी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है ।
इस श्रेणी के आठ जहाज बनाने के लिए 2019 में रक्षा मंत्रालय और गार्डनर शिवबिल्डर्स और इंजीनियर कोलकाता के बीच समझौता हुआ था ।

CDB ने "हेलो नारियल" कॉल सेंटर शुरू किया
हाल ही में नारियल विकास बोर्ड ने किसने की सहायता और मार्गदर्शन के लिए हेलो नारियल कॉल सेंटर शुरू किया है ।
Coconut development board - कृषि मंत्रालय के अंतर्गत 1981 में स्थापना होती है और इसका मुख्यालय कोची केरल में है ।

शकुंतला भाया को अमेरिकी प्रशासनिक सम्मेलन में नियुक्त किया
हाल ही में भारतीय अमेरिकी शकुंतला भाया को जो बिडेन में अमेरिकी प्रशासनिक सम्मेलन में नियुक्त किया है ।
प्रशासनिक सम्मेलन अमेरिका में 1964 में स्थापित स्वशासी एजेंसी है जो सरकारी कार्यों को नियमित और प्रशासनित करती है ।

पादप स्वास्थ्य प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में
1972 में स्थापित प्लांट प्रोटक्शन आफ इंडिया के 50 वर्ष पूरे होने पर पादप स्वास्थ्य प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नवंबर 2023 में हैदराबाद में आयोजित हुआ ।
इसका उद्देश्य पादप स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित अनुसंधान और उद्यमिता में नवाचार को बढ़ावा देना ।

बाल यौन शोषण दुर्व्यवहार हिंसा और उपचार के लिए दिवस : 18 नवंबर
हाल ही में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन और नाइजीरिया के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 118 देश के समर्थन के साथ 18 नवंबर को बाल यौन शोषण दुर्व्यवहार हिंसा और उपचार के लिए विश्व दिवस की घोषणा की है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा न्यूयॉर्क में स्थित है और इसमें कुल 193 देश सदस्य हैं ।

सरयू नदी में सौर संचालित "रामायण" क्रूज़ शुरू होंगे
हाल ही में अयोध्या में सरयू नदी में सौर ऊर्जा से संचालित वाराणसी स्थित अलकनंदा क्रूज द्वारा विकसित किया "रामायण" मिनी क्रूज जहाज शुरू किए जाएंगे ।

दूसरे वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट का समापन
हाल ही में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 130 देश के हिस्सेदारी वाला दूसरा वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समेत का समापन हुआ है ।
इस सम्मेलन की थीम है - "सबके विश्वास के साथ सभी का विकास"
जनवरी 2023 में पहला ग्लोबल साउथ समिट हुआ था ।
ग्लोबल साउथ, अफ्रीका, एशिया, दक्षिण अमेरिका के विकासशील देशों को कहां जाता है ।

पेड्रो साचेज बने स्पेन के प्रधानमंत्री
2018 में पहली बार‌‌ बने समाजवादी नेता पेड्रो साचेज को हाल ही में हुई संपन्न चुनाव में पुनः प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ।
350 सीटों में इन्हें 179 सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ है ।
स्पेन की राजधानी मैड्रिड है ।

प्रसिद्ध कला इतिहासकार बी एन गोस्वामी का निधन
पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व सिविल सेवक और प्रसिद्ध कला इतिहासकार बी एन गोस्वामी का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में निधन हो गया है ।

अशोक वासवानी बने कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO
हाल ही में अशोक वासवानी को 3 वर्ष के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD और CEO नियुक्त किया है ।
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना उदय कोटक ने 1985 में की थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
https://bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
72 यूनिकॉर्न कंपनी के साथ भारत तीसरे स्थान पर
वैश्विक यूनिकॉर्न रैंकिंग में भारत 72 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं ।
इनका कल मार्केट वैल्यू 195.75 बिलियन डॉलर हैं और ग्लोबल यूनिकॉर्न वैल्यूएशन में 5% योगदान है ।
अमेरिका 668 यूनिकॉर्न के साथ 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक वैल्यूएशन और 54% प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर हैं ।
चीन 172 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जिसका योगदान 17% है ।
👉 $1 Billion से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी को Unicorn 🦄 कहा जाता है ।
$10 Billion से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी को Decacorn कहते हैं ।


शीतल महाजन ने 21,500 फीट से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
हाल ही में भारत की प्रसिद्ध स्काईडाइवर और पद्मश्री से सम्मानित शीतल महाजन ने माउंट एवरेस्ट के सामने से 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने वाली दुनिया की पहली महिला बनी ।
वहां से चालान लगाने के बाद वह 5,317 मी या 17,444 फुट की उच्चतम ऊंचाई पर उतरी ।
महाराष्ट्र की शीतल महाजन के नाम कई विश्व रिकॉर्ड है और उन्हें 2011 में पद्मश्री दिया गया था ।

कोच्चि 2024 में एशिया में घूमने के लिए सर्वोत्तम जगह
हाल ही में कोन्डे नास्ट ट्रैवलर की सूची में केरल के कोच्चि शहर को एशिया में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से शीर्ष स्थान पर रखा है ।
कोच्चि हवाई अड्डा सौर ऊर्जा से संचालित दुनिया का पहला हवाई अड्डा है ।
कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत भी हुई है ।

प्रसिद्ध उपन्यासकार ए. एस. बायट का निधन
हाल ही में ब्रिटेन की प्रसिद्ध उपन्यासकार ए. एस. बायट कॉल 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।
1964 में अपने पहले उपन्यास "शैडो ऑफ़ ए सन" से प्रकाशन की शुरुआत की थी ।
1990 में "पोजीशन : ए रोमांस" के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया था ।

ऑस्ट्रेलिया बना छठी बार विश्व विजेता
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है ।
यह महत्वपूर्ण टॉपिक है, यहां क्लिक करके इस वीडियो को देखें और सभी प्रश्न ध्यान से देखें👇
https://youtu.be/v3r0vtvkdG8

भारत की GDP $4 Trillion पहुंची
हाल ही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी ने 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है, जो देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि का संकेत है ।
GDP - Gross Domestic Production

RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमन का निधन
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के 18 गवर्नर एस वेंकटरमन का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहे एस वेंकटरमन 1990 से 1992 के बीच आरबीआई के गवर्नर रहे जिस समय देश में आर्थिक संकट था ।
इसके अलावा वे भारत सरकार में वित्त सचिव और कर्नाटक सरकार में सलाहकार भी रहे थे ।

निकारगुआ की शेनिस पलाशियो बनी मिस यूनिवर्स 2023
हाल ही में अल सल्वाडोर देश में आयोजित 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में निकारागुआ देश की 23 वर्षीय टीवी होस्ट और मॉडल शेनिस पलाशियो 2023 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है ।
2022 की मिस यूनिवर्स अमेरिका की बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया ।
भारत का प्रतिनिधित्व चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने किया ।
कुल 84 देशों ने हिस्सा लिया ।

अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति बने जेवियर माइली
हाल ही में संपन्न चावन में दक्षिणपंथी पूंजीवादी जेवियर माइली ने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है ।
55.8% वोटो के साथ उन्होंने अर्जेंटीना में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है क्योंकि अभी अर्जेंटीना बढ़ती महंगाई और गरीबी से जूझ रहा है ।
Note 👇
अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी देश हैं, जिसकी राजधानी ब्यूनस आयर्स हैं ।
पंपास घास के मैदान अर्जेंटीना में है ।
2022 फीफा विश्व कप अर्जेंटीना ने जीता था ।
फॉकलैंड द्वीप पर अर्जेंटीना और ब्रिटेन का विवाद है ।


सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज को प्रेसिडेंट कलर दिया गया
हाल ही में 1 दिसंबर को सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज की प्लेटिनम जुबली वर्ष (70 वर्ष) के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कलर से सम्मानित किया ।
प्रेसिडेंट कलर (राष्ट्रपति का निशान) किसी भी सैनिक इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान का गौरव रखता है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
https://bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस : 19 नवंबर
वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
2023 पुरुष दिवस की थीम है - Zero Male Suicide
19 नवंबर को महिला उद्यमिता दिवस भी मनाया जाता है ।

"गैलेक्सी लीडर" जहाज को होती विद्रोहियों ने किया हाईजैक
हाल ही में तुर्की से आ रहे भारतीय जहाज Galaxy Leader को यमन के हटी विद्रोहियों ने लाल सागर में अपहरण कर लिया है ।
इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) में इसकी पुष्टि की है ।

2022 इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2022 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार को Indian medical association और trade nurses association of India को संयुक्त रूप से कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदान किया गया ।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर यह पुरस्कार शांति, निशस्त्रीकरण और विकास के लिए 1986 से इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है ।

विश्व टेलीविजन दिवस : 19 नवंबर
वर्ष 1996 से प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा 19 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
2023 टेलीविजन दिवस की थीम है - Accessibility.
मिजोरम के नए मुख्यमंत्री होंगे लालदुहाेमा
हाल ही में संपन्न मिजोरम विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटे जीतकर ZPM पार्टी के नेता लालदुहाेमा राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे ।
लालदुहाेमा पूर्व आईपीएस अधिकारी और इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी रह चुके हैं ।
मिजोरम के राज्यपाल हरीबाबू कुंभमपति 8 दिसंबर को राजधानी आइजोल में शपथ दिलाएंगे ।
इनसे पहले जोरमथांगा मिजोरम के मुख्य्मंत्री थे ।
ZPM Zoram Peoples Movement

Google ने लॉन्च किया AI मॉडल Gemini
हाल ही में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने नवीनतम और सबसे उन्नत artificial intelligence मॉडल GEMINI का अनावरण किया है ।
Open AI के Chat GPT और Meta के Lama की प्रतिस्पर्धा में इसे लॉन्च किया है ।

Forbes Top 100 Women सूची में चार भारतीय महिलाएं
हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी 2023 की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय महिलाओं को शामिल किया है ।
32-निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
60 - रोशनी नादर, HCL की अध्यक्ष
70 - सोम मंडल, SAIL पहली महिला
76 - किरण मजूमदार शॉ, बायोकॉन संस्थापक
इस सूची में शीर्ष पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयन रही है ।

गरबा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल
हाल ही में यूनेस्को ने जीवंत और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण गरबा नृत्य को आधिकारिक तौर पर अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया है ।
गरबा गुजरात का प्रमुख लोक नृत्य है जो नवरात्रि के दौरान किया जाता है ।
गरबा के अलावा राजस्थान का कालबेलिया और उड़ीसा का छऊ लोक नृत्य के अलावा कुंभ मेला, दुर्गा पूजा, रामलीला, आदि भी यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल हैं ।
UNESCO - United nation scientific cultural organisation
यहां क्लिक करके पड़े भारत के सभी 42 UNESCO World Heritage Site👇
https://www.examtakhindi.com/unesco-world-heritage-site-in-india/

Taylor Swift बनी Time Person of the year
हाल ही में प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार टेलर स्विफ्ट को टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है ।

लियोनेल मेसी बने एथलीट ऑफ द ईयर
अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने अपनी रिकॉर्ड आठवीं बैलन डी’ओर जीत के बाद टाइम पत्रिका के 2023 एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जिससे इतिहास के महानतम फुटबॉलरों में उनका स्थान पुनः पक्का हो गया ।
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान हैं जिन्होंने 2022 फीफा विश्व कप जीता था ।

यहूदी त्योहार हनुक्का विश्व स्तर पर मनाया गया
हनुक्का, जिसे आमतौर पर यहूदी क्रिसमस के रूप में जाना जाता है, विश्व स्तर पर 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जाता है। यह 200 ईसा पूर्व के आसपास यरूशलेम में दूसरे मंदिर के पुनर्समर्पण की याद दिलाता है |
हनुक्का किसलेव महीने के 25वें दिन से शुरू होता है, जो यहूदी कैलेंडर का नौवां महीना है |
Today Current Affairs in Hindi:-


➼ 18 दिसंबर 2023 को पूरे भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा।

➼ 18 दिसंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा।

➼ हाल ही में ईरान सरकार ने 33 देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को हटाने की घोषणा की है।

➼ हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने 100 भारतीय शहरों में स्वच्छता में सुधार और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु 200 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं।

➼ हाल ही में Freedom of the City of London Award से 8 भारतीय बैंकरों को सम्मानित किया गया है।

➼ हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का ई-रिटेल बाजार 2028 तक 160 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करेगा।

➼ हाल ही में डीआरडीओ ने ‘Autonomous Flying Wing Technology Demonstrator’ का उड़ान परीक्षण किया है।

➼ हाल ही में DGCA ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए ‘एयरोड्रम’ लाइसेंस जारी
कर दिया है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और सऊदी अरब देश के बीच एक MoU को मंजूरी दे दी है।

➼ हाल ही में कैंसर के लिए एक्टोसाइट टैबलेट के लिए DAE और IDRS Labs ने साझेदारी की है।

➼ हाल ही में State Bank Of India ने बेस रेट में 15 Basis Points की बढ़ोतरी की है।

➼ हाल ही में मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

➼ हाल ही में जेवियर माइली ने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।

➼ हाल ही में Net Direct Tax Collection 23.4 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

➼ हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में विजय अमृतराज और लिएंडर पेस शामिल हुए हैं।

➼ हाल ही में पुरुष रेपिड फायर राष्ट्रीय चैंपियन अभिनव चौधरी बनें है।

➼ हाल ही में पुरुष वॉलीबॉल क्लब चैंपियनशिप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा।

➼ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों पर आधारित ‘नए भारत का सामवेद’ पुस्तक लॉन्च की गई है।
Jai Shree Ram 🙏

Happy Diwali 🪔
पद्म पुरस्कार 2024 के विजेता
- पद्म विभूषण
- पद्म भूषण
- पद्मश्री
पूरी लिस्ट With PDF👇👇
https://www.examtakhindi.com/padma-puraskar-2024-list/
Daily Current Affairs
1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में आधिकारिक रूप से 97वा सदस्य देश कौन सा बना है ?
Anonymous Quiz
35%
पनामा
24%
चिल्ली
32%
माल्टा
8%
पाकिस्तान
2. भारतीय सेवा नौसेना और वायु सेवा द्वारा संयुक्त रूप से कहां पर "भारत शक्ति" अभ्यास आयोजित किया गया है ?
Anonymous Quiz
34%
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार
51%
जैसलमेर, राजस्थान
12%
जामनगर, गुजरात
3%
शिलांग, मेघालय
3. हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में भारत और किस देश की कोस्ट गार्ड ने "सी डिफेंडर्स 2024" युद्ध अभ्यास किया है ?
Anonymous Quiz
21%
फ्रांस
57%
अमेरिका
15%
ब्रिटेन
7%
कनाडा