Current Affairs UPSC SSC Bank - By EXAM TAK
735 subscribers
30 photos
1 video
5 files
178 links
Here you will get 🎯Daily Current Affairs.
Topic wise notes
Quiz
PDFs
👉for UPSC, SSC CGL, CHSL, MTS, Banking exams.
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 09 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का 5 वर्ष के लिए विस्तार
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ गरीब व्यक्तियों की सहायता के लिए 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न की योजना को 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ।
यह योजना 2020 में कोविड-19 के दौरान शुरू की गई थी ।

स्वदेशी मिसाइल विध्वंशक पोत "सूरत" का अनावरण
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने सूरत शहर से स्वदेशी मिसाइल विध्वंशक पोत "सूरत" का अनावरण किया है ।
मजगांव डॉकयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह परियोजना B- 15 कार्यक्रम का चौथा पोत है ।

भारतीय कवि गिवे पटेल का निधन
हाल ही में 86 वर्ष के पुणे के प्रमुख कवि, नाटककार गिवे पटेल का निधन हो गया है ।
प्रमुख कविताएं -
How you withstand
Body
Mirrored Mirroring
On killing a tree

IOC ने 148 करोड़ में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने 148 करोड रुपए में मर्केटर पेट्रोलियम कंपनी का अधिग्रहण किया है ।
मर्केटर पेट्रोलियम के पास गुजरात की खंभात की खड़ी में तेल और गैस खोज के ब्लॉक हैं, जिससे आईओसी को फायदा मिलेगा ।

IOC - Indian Oil corporation
अध्यक्ष - श्रीकांत माधव वेद्य
स्थापना - 1959
मुख्यालय - नई दिल्ली

भूटान के राजा भारत की यात्रा पर
हाल ही में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचूक आठ दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली आए हैं ।
इस दौरान क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक व्यापार और संरचना और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई ।
असम के कोकराझार और भूटान के गेलेफु तथा पश्चिम बंगाल के बनारहाट से भूटान में समत्से तक रेल कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी ।

Collins Dictionary Word of the year - "AI"
हाल ही में कोलिंस डिक्शनरी ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को 2023 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है ।
2022 - Permacrisis

हितेश कुमार मकवाना बने भारत के महा सर्वेक्षक
हाल ही में तमिलनाडु केडर के IAS अधिकारी हितेश कुमार मकवाना को भारत के नए महासर्वेक्षक (Surveyor General of India) के तौर पर नियुक्त किया गया है ।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग भारत में नक्शे बनाने वाली केंद्रीय एजेंसी है, जो पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आता है ।इसकी स्थापना 1767 में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुई थी ।

हीरालाल सामरिया बने मुख्य केंद्रीय सूचना आयुक्त
हाल ही में हीरालाल सामरिया को देश के मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है ।
ये पहले दलित सुचना आयुक्त बने हैं ।
केंद्रीय सूचना आयोग की स्थापना 2005 में Right to Information Act, 2005 के तहत हुई थी ।
Watch Full Video 👇
https://youtu.be/k88yb4n6Zjs?si=rwEYOipYpUVN1Tha

अदानी ग्रीन एनर्जी में 8.5 गीगावॉट क्षमता हासिल की
हाल ही में अदानी समूह की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने पिछले सप्ताह 8.4 गीगावॉट की क्षमता पर पहुंचकर भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी बन गई है ।
इसमें से 5 गीगा वाट क्षमता अकेले सौर ऊर्जा क्षेत्र से हैं ।
इसकी स्थापना 2015 में हुई थी अमित सिंह वर्तमान में CEO है |

Hockey Asian champions Trophy में भारत जीता
हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जापान को 4- 0 से हराकर खिताब जीता है ।
रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया ।
सविता पूनिया महिला हॉकी टीम की कप्तान है ।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया चीन ने कांस्य पदक जीता ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 10 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
कांगो में बिगड़ते हालात
हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो देश में उत्तरी किवु क्षेत्र में 6.9 मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं ।
इस क्षेत्र में m23 विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है ।
Democratic republic Congo में 1999 से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन है ।

वर्ष 2023- 24 में कपास उत्पादन 6% कम होगा
भारत में गुलाबी बालवर्म संक्रमण और अपर्याप्त मानसून बरसात के कारण 2023- 24 सीजन के लिए कपास उत्पादन में 6% की कमी का अनुमान है ।
पिछले वर्ष 336.6 लाख गांठ कपास उत्पादन हुआ था ।
भारत में मुख्य रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश आदि राज्य में कपास उत्पादन होता है ।

रूस में क्लुचेव्स्काया सोपका ज्वालामुखी में विस्फोट
यूरेशिया का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी, क्लुचेव्स्काया सोपका, हाल ही में रूस में कामचटका प्रायद्वीप पर विस्फोटित हो गया, जिससे वायु में काफी मात्रा में राख फैल गई। यह विस्फोट वर्ष 2023 में तीसरी बार हुआ |

G-7 विदेश मंत्रियों की जापान में बैठक
हाल ही में G7 के विदेश मंत्रियों की बैठक जापान में आयोजित की गई जिसमें इसराइल हमास संघर्ष पर चर्चा की गई |
G- 7 की स्थापना 1975 में हुई थी इसमें 7 देश शामिल हैं -
कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिंकन G- 7 दौरे के बाद भारत आएंगे ।

निर्मला सीतारमण ने वापी में 12 GST सेवा केंद्र का अनावरण किया
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात के वापी में 12 GST सेवा केंद्र का अनावरण किया, जो गुजरात के 12 अलग-अलग शहरों में स्थापित होंगे ।
इसके अलावा CBIC द्वारा 1 सितंबर से शुरू हुई "मेरा बिल, मेरा अधिकार" योजना के प्रतिभागियों को मान्यता दी, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा ।

सीवी रमन की 135वी जयंती
महान भौतिक विज्ञानी नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन को की जयंती की 135वीं जयंती 7 नवंबर को मनाई गई है ।
उनका जन्म 1888 में हुआ था ।
सीवी रमन को रमन प्रभाव की खोज के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तथा 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था |

शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस : 10 नवंबर
वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को यूनेस्को द्वारा शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
👉 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी

वर्ष 2023-24 में भारत की वृद्धि दर 6.3% रहेगी - UBS
विदेशी ब्रोकरेज कंपनी UBS ने चालु वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद के वृद्धि दर को बढा कर 6.3% रहने का अनुमान जताया है ।

संतोष कुमार झा होंगे कोंकण रेलवे के नए कमांडर
हाल ही में भारतीय रेलवे ने संतोष कुमार झा को कोंकण रेलवे के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है ।
कोंकण रेलवे की शुरुआत 1998 में हुई थी नवी मुंबई में मुख्यालय हैं ।

उत्तराखंड स्थापना दिवस : 9 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग राज्य बना था ।
उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी थे ।
उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री को टाइम मैगजीन के कवर पेज पर चित्रित किया गया है ?
Anonymous Quiz
46%
भारत
36%
बांग्लादेश
15%
ऑस्ट्रेलिया
3%
नेपाल
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 11 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
‘मिका’ बना दुनिया का पहला एआई ह्यूमन-लाइक रोबोट CEO
पोलैंड की हेनसन रोबोटिक्स और डिक्टाडोर कंपनी ने दुनिया का पहला AI Human-Like रोबोट सीईओ विकसित किया है, जो AI को मानवीय रुप दे रहा है।

रूस CFE संधि से बाहर हुआ
1990 में बर्लिन की दीवार गिरने के बाद समझौता की गई संधि CFE (treaty on conventional armed forces) से हट चुका है ।
रूस ने इसके लिए NATO की विस्तारवादी नीति को बताया ।
इससे पहले रूस, व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) से भी हट चुका है तथा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर चुका है ।
👉 रूस, क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा देश है, जिसकी राजधानी मॉस्को है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है ।

CJI ने लांच किया "मिट्टी कैफे"
हाल ही में देश के 50वे CJI D.Y. चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में "मिट्टी कैफे" का उद्घाटन किया है ।
मिट्टी कैफे पूर्णतः दिव्यांग लोगों द्वारा चलाया जाता है ।
यह 2017 में स्थापित एक NGO द्वारा चलाया जाता है, जो देश भर में कुल 41 मिट्टी कैफे खोल चुका है ।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मेग लेनिंग ने लिया संन्यास
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ।
2010 में 18 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 वनडे, 100 T20 और 4 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है ।
वह अभी भी Leauge Cricket खेलेंगी - WPL में वह दिल्ली कैपिटल और बिग बैश लीग में मेलबर्न की कप्तान है ।

कोझिकोड और ग्वालियर UNESCO क्रिएटिव सिटी में शामिल
हाल ही में यूनेस्को ने अपनी क्रिएटिव सिटीज लिस्ट में 55 नए शहरों को शामिल किया है, जिसमें दो भारतीय शहर कोझीकोड और ग्वालियर भी शामिल है ।
कोझीकोड केरल में स्थित है और साहित्य के शहर के रुप में प्रसिद्ध है । यहां पर एशिया का सबसे बड़ा साहित्य समारोह आयोजित होता है ।
ग्वालियर मध्य प्रदेश में स्थित है, जो प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन की जन्मभूमि है । इसके अलावा हिंदुस्तानी साहित्य का ग्वालियर घराना भी स्थित हैं ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 12 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
संगीतकार लीला ओमचेरी का निधन
2005 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध कर्नाटक संगीत और हिंदुस्तानी संगीत की शास्त्रीय संगीतकार लीला ओमचेरी का हाल ही में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।
उनका जन्म 1929 में कन्याकुमारी में हुआ था ।
मैक्स वरस्टेप्पन ने जीता ब्राज़ीलियन ग्रा प्री 2023
हाल ही में नीदरलैंड के मैक्स वरस्टैप्पेन ने साउ पोलो में आयोजित ब्राजीलियरी ग्रा प्री फॉर्मूला-1 2023 को जीत लिया है ।
वह रेड बुल के ड्राइवर हैं ।

IIT मद्रास में तंजानिया में पहले अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित किया
हाल ही में पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया के जन्जिबार द्वीप पर आईआईटी मद्रास के कैंपस की स्थापना की गई है ।
भारत के बाहर IIT के परिसर को स्थापित करने वाला IIT मद्रास पहले संस्थान बन चुका है ।
45 छात्रों के पहले सेमेस्टर की शुरुआत अक्टूबर 2023 से हुई है ।
तंजानिया की राजधानी डोडोमा है और इसकी मुद्रा शिलिंग है ।
यहां पर माउंट किलिमंजारो स्थित है ।

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 95वां सदस्य बना चीली देश
हाल ही में दक्षिणी अमेरिकी देश चिली अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 95वा पूर्ण कालिक सदस्य देश बन चुका है ।
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना पेरिस के cop21 सम्मेलन के बाद 2015 में हुई थी इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है ।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस : 11 नवंबर
2008 से प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर प्रत्येक वर्ष शिक्षा दिवस (National Education Day) के रूप में मनाया जाता है ।
2023 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की थीम है - "एक सतत भविष्य के लिए अभिनव शिक्षा"
मौलाना आजाद को 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया था ।
वर्तमान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान है ।

भारत-बांग्लादेश नौसेना के बीच बोंगो सागर युद्ध अभ्यास
हाल ही में भारत और बांग्लादेश की नौसेना के द्विपक्षीय अभ्यास बोंगोसागर-23 के चौथे संस्करण की शुरुआत बंगाल की खाड़ी में हुई है ।

इसके अलावा दोनों देशों की नौसेनाओं के समन्वित गस्ती का पांचवा संस्करण भी शुरू हुआ ।
* बोंगोसागर की शुरुआत 2019 में हुई थी ।
* भारत बांग्लादेश के बीच संप्रत्ति युद्ध अभ्यास भी होता है ।

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना शामिल
13 से 17 नवंबर तक दुबई एयर शो में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायु सेवा के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस (LCA Tejas) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव (ALH Dhruv) दुबई के अल मखतुम हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं ।

सैमसंग ने लांच किया Samsung Gauss
हाल ही में दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने Samsung AI Forum 2023 इवेंट में Samsung Gauss को लांच किया है, जो जेनरेटिव AI मॉडल है और इसे आगामी सैमसंग के सभी फोन में शामिल किया जाएगा ।

एयर टैक्सी के लिए इंटर ग्लोब और आर्चर के बीच समझौता
हाल ही में भारत में एयर टैक्सी की शुरुआत और संचालित करने के लिए Indigo की प्रमुख शेरधारक कंपनी Interglobe Enterprise और अमेरिका स्थित Archer Aviation के बीच समझौता हुआ है ।
Electrical vertical takeoff and landing (EVTL) के मॉडल पर एयर टैक्सी में आर्चर एविएशन की विशेषज्ञता है ।

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बने प्लेयर ऑफ द मंथ
हाल ही में अक्टूबर महीने के लिए पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है ।
उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था ।
वहीं महिला वर्ग के लिए वेस्टइंडीज की हिली मैथ्यूज को दिया गया है ।
2023 All Player of the Month List👇
https://www.examtakhindi.com/icc-player-of-the-month-list-in-hindi/
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 14 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
WHO TB रिपोर्ट 2023
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टी.बी. रिपोर्ट 2023 जारी की है ।
इस रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2022 तक टीवी के मामलों में 8.7% सुधार आया है जो 2025 तक 50% के लक्ष्य से काफी दूर हैं ।
2022 में टीबी से पीड़ित नए लोगों की रिपोर्ट की गई वैश्विक संख्या 7.5 मिलियन तक पहुंच गई ।

State of Food and Agriculture Report जारी
हाल ही में इटली की राजधानी रोम स्थित खाद्य और कृषि संगठन द्वारा जारी‌ State of Food and Agriculture Report भारत की कृषि क्षेत्र में छिपी हुई लागत 1.1 ट्रिलियन डॉलर (कुल का‌ 8.7%) पहुंच गई है, जो चीन और अमेरिका के बाद तीसरी सबसे ज्यादा है ।
कृषि में छिपी लागत में पर्यावरण सामाजिक और स्वास्थ्य लागत शामिल है ।

उत्तर-पूर्व अफ्रीका में भीषण बाढ़ से प्रभावित लाखों लोग
अफ्रीकी देश इथियोपिया, सोमालिया और केन्या में भीषण बाढ़ से लाखों लोग विस्थापित हुए हैं ।
👉इथोपिया, सोमालिया, इरिट्रिया और जिबूती देश को "हॉर्न ऑफ अफ्रीका" के नाम से जाना जाता है ।

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद एक नए का जन्म
हाल ही में जापान के इवोटो द्वीप के पास प्रशांत महासागर में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उसके अलावा से एक नए द्वीप का जन्म हुआ है ।
फ़्रीटोमैग्मैटिक विस्फोट, जो तब होता है जब मैग्मा पानी के साथ संपर्क करता है, जिससे लगभग 100 मीटर व्यास का एक भूभाग बन गया ।
प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र के कारण इसे "रिंग्स आफ फायर" कहते हैं, जो जापान के तट पर आता है ।

अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक बोरमैन (Frank Borman) का निधन हुआ
अमेरिका के अपोलो 8 मिशन के कमांडर फ्रैंक बोरमैन का हाल ही में निधन हो गया है जो 1968 में चंद्रमा की परिक्रमा की थी ।
👉कल्पना चावला अपोलो 11 में शामिल थी ।

फ्रांस ध्रुवीय अनुसन्धान पर $1 बिलियन खर्च करेगा
फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मेक्रो ने ध्रुवीय देश और वैज्ञानिकों के सम्मेलन की मेजबानी करते हुए कहां की फ्रांस अगले दशक में ध्रुवीय अनुसंधान (Polar research) के लिए $1 बिलियन खर्च करेगा ।

इजराइल ने फिनलैंड के साथ किया Air Defence System का समझौता
हाल ही में इजरायल-गाजा युद्ध के बीच में इसराइल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए फिनलैंड के साथ 300 मिलियन यूरो का समझौता किया है ।
इससे पहले इसराइल ने जर्मनी के साथ Aero-3 हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए $3.5 Billion का समझौता किया है ।
इजरायल की राजधानी जेरूसलम है और मुद्रा इजरायली नई शेकेल है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs Revision Quiz
1. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने "इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो" का उद्घाटन कहां पर किया ?
Anonymous Quiz
42%
नई दिल्ली
22%
कोलकाता
27%
बैंगलोर
9%
पोर्ट ब्लेयर
2. विश्वविद्यालय में चुनाव जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में किस मंत्रालय के साथ समझौता किया है ?
Anonymous Quiz
18%
खेल और युवा मंत्रालय
61%
शिक्षा मंत्रालय
12%
गृह मंत्रालय
9%
शहरी मामलों के मंत्रालय
3. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2+2 वार्ता आयोजित हुई है ?
Anonymous Quiz
57%
अमेरिका
25%
रूस
12%
जापान
7%
ऑस्ट्रेलिया
4.हाल ही में जारी हुरन इंडिया परोपकारी सूची (Hurun India Philanthropy List) 2023 में शीर्ष पर कौन है ?
Anonymous Quiz
20%
मुकेश अंबानी
38%
शिव नाडर
32%
रतन टाटा
10%
अजीम प्रेमजी
5. हाल ही में किस देश ने 6 महीने के लिए भारतीयों को वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा दी है ?
Anonymous Quiz
17%
नेपाल
57%
थाईलैंड
14%
मलेशिया
12%
सिंगापुर
Comment Your Score & Feedback 👇
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 15 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
World diabetes day : 14 नवंबर
विश्व मधुमेह संघ द्वारा 1991 से प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को इंसुलिन की खोज करने वाले फ्रेडरिक बैंटिंग की जयंती पर विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इसका उद्देश्य मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
भारत में लगभग 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित है ।

बाल दिवस : 14 नवंबर
भारत में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
👉 संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है ।

शहरी विकास मंत्रालय ने ‘AAINA डैशबोर्ड फॉर सिटीज’ लांच‌ किया
हाल ही में केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने विभिन्न भारतीय शहरों के सभी डाटा को एक जगह डेटाबेस बनाने के लिए ‘AAINA डैशबोर्ड फॉर सिटीज’को लांच किया है ।
इसका उद्देश्य सभी शहरी निकायों के डाटा को एक जगह सरल तरीके से उपलब्ध करवाना, ताकि दूसरे शहरों से तुलना करके अपने स्तर को ऊंचा कर सके ।
शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी है ।

बिरसा मुंडा की जयंती पर PM-PVTG विकास मिशन लॉन्च
15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर जनजातीय समूहों (Particularly Vulnerable Tribal Groups – PVTGs) के 28 लाख आदिवासियों के विकास के उद्देश्य से योजना को लांच किया जाएगा ।
इसकी शुरुआत मोदी बिरसा मुंडा के जन्म स्थान झारखंड के खूंटी जिले में उलिहातू गांव से करेंगे ।
👉पिछले वर्ष से प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

भारत ने ADB के साथ $400 मिलियन का समझौता किया
भारत में शहरी सुधार एजेंडा का समर्थन करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ।

👉Asian Development Bank की स्थापना 1966 में हुई थी और इसका मुख्यालय मनिला फिलिपींस में है ।

डेविड कैमरून ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री बने
2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे डेबिट कमरों को हाल ही में ऋषि सुनक की सरकार में जेम्स क्लेवरली की जगह विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ।
इसके अलावा जेम्स क्लेवर्ली को सुएला ब्रेवरमेन की जगह गृहमंत्री नियुक्त किया है ।
👉10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय का पता है ।

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार 2024-25 में भारत के विकास दर 6.5% रहेगी
हाल ही में मॉर्गन स्टेनली रिसर्च फर्म के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.5% रहेगी ।
भारत की जीडीपी वृद्धि के कुछ अन्य आंकड़े -
Moody's - 6.7%
RBI - 6.5%
IMF - 6.3%

अयोध्या में 22 लाख दिए जलाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया
हाल ही में दीपावली के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के 55 घाटों में कुल 22 लाख दिए जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।
2017 से ही अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है ।

प्रसिद्ध उद्यमी केदारनाथ अग्रवाल का निधन
हाल ही में Bikanerwala के संस्थापक केदारनाथ अग्रवाल का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 16 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
दिल्ली में 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में लेकर की शुरुआत
14 नवंबर से 27 नवंबर तक दिल्ली के भारत मंडप में वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के 42 वें संस्करण का उद्घाटन उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश ने किया ।
इसमें तेरा देश और 25 राज्यों के लगभग 35 00 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे ।
केरल और बिहार पार्टनर राज्य हैं, जबकि दिल्ली जम्मू कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्य है |

समान नागरिक संहिता अपने वाला उत्तराखंड पहला राज्य हो सकता है
उत्तराखंड सरकार विधानसभा में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए विधेयक पेश कर सकती हैं अगर यह पास होता है तो उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा ।
अभी तक गोवा में समान नागरिक संहिता लागू है, जो पुर्तगालियों के समय से हैं ।
कुछ समय पहले केरल सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पास करके UCC का विरोध करने वाला पहला राज्य बना था ।

👉UCC - Uniform civil Code
Article 44 (Part-4 DPSP)
संविधान के भाग 4 में नीति निर्देशक तत्व के तहत अनुच्छेद 44 में उल्लेखित है ।

आसियान रक्षा मंत्री की बैठक जकार्ता में
हाल ही में आसियान देशों और उनके पार्टनर देश के रक्षा मंत्रियों की बैठक इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित हुई हैं ।
इस बैठक में भारत की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे ।
ASEAN (Association of South East Asian Nations) दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के 10 देश का समूह है, जिसकी स्थापना 1967 में हुई थी ।
भारत, आसियान संवाद का 1992 में भागीदार बना ।

"भारत आटा" पहल की शुरुआत
हाल ही में केंद्र सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए सब्सिडीज रेट पर आता उपलब्ध करवाने के लिए भारत आता पहल की शुरुआत की है जिसमें देश भर में 27.5 प्रति किलोग्राम के मूल्य पर आटा उपलब्ध करवाया जाएगा ।
देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2000 दुकानों पर यह सुविधा प्राप्त होगी ।

इस्लामी अरब शिखर सम्मेलन रियाद में संपन्न
हाल ही में इस्लामी अरब शिखर सम्मेलन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान ने की ।
OIC के महासचिव हिसेन ताहा ने भी हिस्सा लिया ।
इस सम्मेलन में फिलिस्तीन इजरायल युद्ध के बारे में चर्चा की गई ।
👉Organisation of Islamic corporation,57 मुस्लिम बहुल देशों का समूह है, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी और इसका मुख्यालय जेद्दा सऊदी अरब में है ।

Jio, Airtel को मिला सैटेलाइट इंटरनेट का लाइसेंस
हाल ही में दूरसंचार विभाग ने जिओ सैटलाइट कम्युनिकेशन और वन वेब (Airtel) को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) का लाइसेंस दिया है ।
अब यह दोनों कंपनियां भी सैटलाइट इंटरनेट उपलब्ध करवा पाएगी ।

भारत-OPEC की ऊर्जा वार्ता की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई
हाल ही में OPEC के मुख्यालय विएना ऑस्ट्रिया में भारत और ओपेक की ऊर्जा वार्ता पर उच्च स्तरीय छठी बैठक आयोजित हुई ।
इसकी अध्यक्षता पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ओपेक महासचिव हैथम अल घैस ने की ।
OPEC (organisation of petroleum exporting countries) 14 पेट्रोलियम उत्पादक देश का समूह है जिसकी स्थापना 1960 में हुई थी ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Forwarded from EXAM TAK (telegramshare)
भारत की सभी 13 महारत्न कंपनी
Updated List जरूर पढ़ें 🔰
https://www.examtakhindi.com/maharatna-company-list-in-hindi/
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 17 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
पाब्लो पिकासो की "वूमन विद ए वॉच"
पाब्लो पिकासो की प्रसिद्ध पेंटिंग “फेम ए ला मोंट्रे” (“वूमन विद ए वॉच”) 8 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में सोथबी की नीलामी में 139 मिलियन डॉलर में बिकी ।
पिकासो की अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग, “लेस फेम्स डी’अल्गर” 2015 में 179.3 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई ।

WOAH का क्षेत्रीय का सम्मेलन नई दिल्ली में
विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन के एशिया प्रशांत क्षेत्र का 33वा सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।
केंद्रीय पशु और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे ।

राजेश धनकड़ ने पूर्वी नौसेना की कमान संभाली
हाल ही में रियल एडमिरल राजेश धनक्कड़ ने विशाखापट्टनम स्थित नौसेना के पूर्वी कमान के प्रभारी बने हैं ।
भारतीय नौसेना के तीन कमान है -
1.पूर्वी कमान - विशाखापट्टनम
2.दक्षिणी कमान - कोच्चि
3.पश्चिमी कमान - मुंबई
नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है ।
वर्तमान नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार है ।

2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी - निर्मला सीतारमण
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशिया प्रशांत क्षेत्रीय मीटिंग में कहा है कि 2027 तक 5 ट्रिलियन GDP के साथ भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बढ़िया अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
अभी पांचवें स्थान पर हैं ।

सलमान रुश्दी को मिला 'Lifetime Disturbing the Peace' अवॉर्ड
हाल ही में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को लाइफटाइम डिस्टर्बिग द पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
अक्टूबर में उन्हें जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार भी दिया गया था ।

जलवायु नवाचार प्रतियोगिता का विजेता बना स्टार्टअप She-Guard
हाल ही में पाकिस्तान का स्टार्टअप She-Guard को जलवायु नवाचार प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया है ।
She-Guard, बायोडिग्रेडेबल और प्लास्टिक मुक्त सैनिटरी से संबंधित है ।

अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस : 16 नवंबर
यूनेस्को द्वारा 1995 से प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इसका उद्देश्य हिंसा की भावना और नकारात्मकता को खत्म करके अहिंसा को बढ़ावा देना है ।

9वा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव फरीदाबाद में होगा
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का नौवां संस्करण जनवरी 2024 में हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होगा ।
2015 से प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है ।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस : 16 नवंबर
भारत में प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
4 जुलाई 1966 को राष्ट्रीय प्रेस परिषद (Indian Press Council) की स्थापना हुई थी, लेकिन 16 नवंबर से इसने कार्य शुरू किया था इसलिए यह दिवस मनाया जाता है ।
👉विश्व प्रेस दिवस 3 मई को मनाया जाता है ।
👉 World press freedom index 2023 में भारत का स्थान 161वा है ।

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के सर्वाधिक शतक
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 50वा शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ।
उन्होंने यह रिकॉर्ड कोलकाता के ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117* रन बनाकर बनाया ।
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कुल 80 शक हो चुके हैं ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
SBI Clerk Vacancy 2023
Total 8283 Posts
Form Start
Age - 20-28+

अभी पढ़े पूरी जानकारी👇👇
https://www.vacancyupdate.in/sbi-clerk-vacancy-2023/
- - - - - - - - + - - - - - - -
Get Daily Job Admit Card Alert Join👇
@vacancyupdate_in
- - - - - - - - - - - - - - - - -
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 19 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
भारत-श्रीलंका में मित्र शक्ति युद्ध अभ्यास पुणे में
भारत और श्रीलंका के सेना के बीच में मित्र शक्ति युद्ध अभ्यास का नौवां संस्करण पुणे में आयोजित हो रहा है ।
पिछला संस्करण 2021 में श्रीलंका में हुआ था ।
भारत श्रीलंका के बीच अन्य युद्ध अभ्यास है - SLINEX

सुरेश वाडकर को मिला लता मंगेशकर पुरस्कार
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पार्श्व गायक और 2018 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता सुरेश वाडकर को लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
यह पुरस्कार पहली बार नरेंद्र मोदी को दिया गया था ।

राष्ट्रीय मिर्गी दिवस : 17 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day) के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मिर्गी रोग से पीड़ित और उनके परिजनों में जागरूकता बढ़ाना है ।
हो के अनुसार पूरे विश्व में 50 मिलियन मिर्गी रोग पीड़ित हैं ।
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस फरवरी के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है ।

RBI ने Axis Bank पर लगाया 90.92 लाख का जुर्माना
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने निजी क्षेत्र के बैंक Axis Bank पर KYC के नियमों का पालन नहीं करने के कारण 90.92 लाख का जुर्माना लगाया है ।
KYC - Know Your Customer

Axis Bank
Established - 1993
Headquarters - Mumbai

मोहम्मद शमी के विश्व कप में 50 विकेट पूरे
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए जो वर्ल्ड कप में पहली बार हैं और रिकॉर्ड बना दिया है ।
अब विश्व कप में मोहम्मद शमी के पास कुल 54 विकेट हो चुके हैं ।
इसी के साथ मोहम्मद शमी के वनडे में पावर प्ले के दौरान 50 विकेट भी पूरे हो चुके हैं ।

स्वतंत्रता सेनानी और कम्युनिस्ट नेता एन. शंकरैया का निधन
1940 के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन और उसके बाद कम्युनिस्ट नेता के रूप में उभरे एन. शंकरैया का हाल ही में 102 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है ।
1964 में CPIM (communist party of India - Marxism) के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी ।

JSW कर्नाटक में नए बंदरगाह को विकसित करेगा
हाल ही में JSW इंफ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक के केनी में नए बंदरगाह बनाने के लिए PPP मॉडल की 4,119 करोड़ की परियोजना मिली है ।
यह नवीनतम बंदरगाह उत्तरी कर्नाटक और दक्षिणी महाराष्ट्र के क्षेत्र में आयात निर्यात को बढ़ावा देगा ।
शुरुआत में इसकी क्षमता 30 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा ।
उत्तर में गोवा के मार्मागोवा पोर्ट और दक्षिण में न्यू मंगलौर के बीच में यह पश्चिमी घाट पर स्थित अरब सागर में नया बंदरगाह होगा ।
भारत के सभी प्रमुख 13 बंदरगाह पढ़ें 👇
https://www.examtakhindi.com/bharat-ke-pramukh-bandargah-list/

अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस : 17 नवंबर
1939 में प्राग (चेक गणराज्य की राजधानी) में विश्वविद्यालय पर हुए नाजी हमले की याद में प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य छात्रों को आने वाली चुनौतियों से अवगत करवाना है ।

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
सितंबर में हुए चावन में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को हराने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ।
शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने किया ।
👉 मालदीव्स हिंद महासागर में स्थित द्विपीय देश हैं जिसकी राजधानी माले है और यह भारत से 8° चैनल से अलग होता है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━