Current Affairs UPSC SSC Bank - By EXAM TAK
730 subscribers
30 photos
1 video
5 files
178 links
Here you will get 🎯Daily Current Affairs.
Topic wise notes
Quiz
PDFs
👉for UPSC, SSC CGL, CHSL, MTS, Banking exams.
Download Telegram
पाकिस्तान के कार्यकारी प्रधानमंत्री बने अनवरुल हकाकर
हाल ही में पाकिस्तान के नए कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में बलूचिस्तान के सीनेटर अनवरुल हकाकर को चुना गया है ।
पाकिस्तान में इस वर्ष के अंत में आम चुनाव होने हैं इसलिए कार्यकारी प्रधानमंत्री चुना गया है ।
वर्तमान में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी हैं ।
निरजा चौधरी की पुस्तक “हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड”
हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा चौधरी ने नई पुस्तक “हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड” प्रकाशित की है ।
इस किताब में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के बारे में लिखा गया है ।

हेमंत विश्वा शर्मा ने लांच किया "अमृत वृक्ष आंदोलन" App
हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा ने सितंबर माह में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर "अमृत वृक्ष आंदोलन" ऐप लॉन्च किया है ।
इसका उद्देश्य वृक्षारोपण और हरियाली को बढ़ावा देना है ।

उत्तर प्रदेश ने जल पर्यटन नीति को मंजूरी दी
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 1 अगस्त को एक नीति को मंजूरी दी है जिसका उद्देश्य राज्य को ‘पानी पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थल’ बनाना है। इस नीति को सरकार द्वारा घोषित होने की तिथि से 10 वर्ष के लिए मान्य होगा।
World humanitarian day : 19 अगस्त
2003 में 19 अगस्त को इराक की राजधानी बगदाद में हुए बम धमाके की याद में प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है ।
विश्व मानवतावादी दिवस 2023 के लिए थीम, “No Matter What,”

वानिंदू हसारंगा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
श्रीलंका के 26 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ।
हसरंगा अब सीमित ओवरों के मैचों पर अपना ध्यान देंगे ।

प्रमोद सावंत ने "द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ मायेम विलेज" का अनावरण किया
भारत की समृद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और जश्न मनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक अभूतपूर्व पहल – द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ मायेम विलेज का अनावरण किया।

रेलवे की 7 मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी
कैबिनेट ने भारतीय रेलवे की 7 मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है ।

दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रॉकेट अग्निबाण श्रीहरिकोटा से लांच होगा
हाल ही में 2017 में स्थापित हुई स्पेस टेक स्टार्टअप अग्निकुल द्वारा निर्मित पहला 3D प्रिंटेड रॉकेट अग्निबाण को श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा ।
यह सिंगल सेमी क्रायोजेनिक इंजन पर आधारित हैं, जो धरती के लोअर ऑर्बिट में स्थापित होगा ।
पिछले वर्ष, स्कारूट ने भारत का पहला निजी रॉकेट लॉन्च किया था ।

वहाब रियाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ।
38 वर्षीय रियाज ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण किया था और 15 वर्ष के करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 237 विकेट लिए हैं ।

राष्ट्रपति ने किया INS विंध्यागिरी का शुभारंभ
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नई फ्रीगेट INS विंध्यागिरी को प्रक्षेपित किया ।
2019 में भारतीय नौसेना द्वारा शुरू प्रोजेक्ट 17-A के तहत विंध्यागिरी को भी बनाया गया है ।

कमलेश वार्ष्णेय और अमरजीत सिंह SEBI के पूर्ण कालिक सदस्य बने
हाल ही में, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कमलेश वार्ष्णेय और अमरजीत सिंह की सेबी पूर्णकालिक सदस्यों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
SEBI की स्थापना 1992 में हुई थी, मुख्यालय मुंबई में है और वर्तमान अध्यक्ष माधुरी पूरी बुच है ।

दुती चंद पर लगा 4 साल का प्रतिबंध
उड़ीसा राज्य से भारत की प्रसिद्ध धावक दुती चंद पर हाल ही में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) द्वारा 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है ।
2021 में दुती चंद ने 100 मीटर रेस 11.71 सेकंड में पार करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया था ।

FIBA विश्व कप 2023
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (FIBA) द्वारा प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित किए जाने वाला पुरुष विश्व कप का 19वा संस्करण अगस्त सितंबर में फिलिपींस, जापान और इंडोनेशिया में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा ।
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगे।
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 22 / August / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
‘Lakhpati Didi’ योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण में कहां कि सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की योजना बना रही है।
इसका उद्देश्य उन्हें सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आदिल सुमरीवाला चुने गए विश्व एथलेटिक्स उपाध्यक्ष
हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (AFI) के अध्यक्ष आदिल समरी वाला को बुडापेस्ट, हंगरी में हुई विश्व एथलेटिक्स बैठक के दौरान चार कार्यकारी सदस्यों में चुना गया है और वह अगले 4 वर्ष तक उपाध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे ।

विश्व फोटोग्राफी दिवस : 19 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
यह दिन 1837 में लुई डागुएरे द्वारा विकसित एक प्रारंभिक फोटोग्राफिक प्रक्रिया डेगुएरोटाइप के आविष्कार की याद दिलाता है, जिसने आधुनिक फोटोग्राफी का मार्ग प्रशस्त किया।

देवेन दत्ता का निधन
हाल ही में प्रसिद्ध लेखक साहित्यकार सामाजिक कार्यकर्ता देवेन दत्ता का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

भारत का पहला 3D प्रिंटेड डाकघर बेंगलुरु में बना
हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत का पहला 3D प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन केंद्रीय संचार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है ।

परमिंदर चोपड़ा बनी PFC की CMD
हाल ही में परमिंदर चोपड़ा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) चेयरमैन और प्रबंध निदेशक CMD के तौर पर नियुक्त हुई है ।
1986 में स्थापित पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में प्रमुख ऋण प्रदाता कंपनी है ।

g20 फिल्म महोत्सव की शुरुआत
हाल ही में 16 अगस्त से 2 सितंबर तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में चलने वाले g20 फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया।
जी-20 फिल्म महोत्सव की शुरुआत सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली फिल्म के साथ की गई ।
इस महोत्सव में g20 देश के साथ कई देशों की प्रमुख फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा ।

RBI ने लॉन्च किया UDGAM Portal
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न बैंकों में पड़ा हुआ unclaimed deposit तक लोगों की पहुंच को आसान और व्यापक बनाने के लिए एक केंद्रीकृत UDGAM (अनक्लेम्ड डिपॉजिट- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन) पोर्टल लॉन्च किया है ।
अभी इस पोर्टल पर 7 बैंक की लिस्ट हैं ।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023
हाल ही में 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा ।
ट्रैक एंड फील्ड का यह सबसे बड़ा आयोजन होता है जिसमें 200 देश के 2000 से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे ।

बाढ़ की चेतावनी के लिए Floodwatch एप लॉन्च किया
हाल ही में केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अध्यक्ष कुशविंदर वोहरा ने ‘फ्लडवॉच’ लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य रियल टाइम में बाढ़ की स्थिति की जानकारी तथा पूर्वानुमान लगाना है ।

2024 में भारत की GDP 6% रहेगी : Crysil
प्रमुख रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 6% तक पहुंच जाएगी।
यह अनुमान वित्तीय वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) द्वारा अनुमानित 7% से कम है।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 पुरुष शुभंकर
पुरुष चरित्र बर्फीली शीतलता और विस्फोटक बल्लेबाजी कौशल का एक मनोरम मिश्रण है ।
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 महिला शुभंकर

महिला पात्र के पास एक टर्बो-पावर्ड हैण्ड है जो अत्यधिक गति से आग की गोलियों को फेंकता है।
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 23 / August / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
BPCL के ब्रांड एंबेसडर बने राहुल द्रविड़
हाल ही में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया है ।
द्रविड़ BPCL की "Pure for Sure" पहल का समर्थन करेंगे ।
बीपीसीएल की स्थापना 1977 में हुई है ।

रेसलर मोहित कुमार बने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन
हाल ही में हरियाणा के रेसलर मोहित कुमार नए अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।
मोहित ने 61 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है।
फाइनल मुकाबले में एल्डार अखमदुदिनीव को 9-8 से मात दी ।

BRO ने शुरू किया दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण
हाल ही में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 19,400 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में उमलिंगला दर्रे को पार करते हुए विश्व की सबसे ऊंची मोटर युक्त सड़क बनाने का कार्य शुरू किया है, जो LAC से महज 3 किलोमीटर दूर होगी ।
लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में बनाई जा रही इस सड़क इंजीनियरिंग टीम का नेतृत्व महिला कर्नल पोनुंग डोमिंग कर रही हैं ।
BRO की स्थापना 7 मई 1960 को हुई थी जिसका कार्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण करना है ।

राष्ट्रपति द्वारा दो नए विधेेयकों को मंजूरी
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद द्वारा पारित केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन अधिनियम 2023 तथा एकीकृत वस्तु और कर सेवा संशोधन अधिनियम 2023 को मंजूरी दी है जिसके बाद अब यह कानून बन चुके हैं ।
इन दोनों कानून में ऑनलाइन गेमिंग, मनी गेमिंग और वर्चुअल डिजिटल एसेट की परिभाषाएं तय की गई है ।

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस : 21 अगस्त
1981 से प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए समाज में सम्मान और उनके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके ।

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन रिकॉर्ड बुक में दर्ज
हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इंदिरा गांधी ट्यूलिप मेमोरियल गार्डन (जो एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है) में 15 लाख ट्यूलिप फूल का रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है ।

रूस का लूना 25 मिशन असफल हुआ
हाल ही में रूस द्वारा प्रक्षेपित चंद्रमा पर लूना 25 मिशन चंद्रमा की दक्षिणी ध्रुव की सतह पर Crash land कर गया ।

स्पेन में जीता महिला फीफा विश्व कप 2023
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर महिला फीफा विश्व कप चैंपियन बन गई है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 25 / August / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
साउथ इंडियन बैंक के नए MD & CEO बने पीआर शेषाद्रि
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 वर्ष के लिए पीआर शेषाद्रि को साउथ इंडियन बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है ।
साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है और इसकी स्थापना 1929 में हुई थी ।

15 वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आयोजित होने वाले 15 वे BRICS शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हुए हैं ।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामापोसा है ।
इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है: ‘ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक तेज विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी.’
BRICS - Brazil, Russia, India, China, South Africa
इस वर्ष भारत-दक्षिण अफ्रीका के राजनीतिक संबंधों को भी 30 वर्ष पूरे हुए हैं ।

तमिलनाडु में अलवणीकरण संयंत्र का शिलान्यास
हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पानी की समस्या से निपटने के लिए 4,276 करोड रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया, जो दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा अलवणीकरण संयंत्र होगा ।
जापान की सहायता से यह परियोजना 2026 तक पूरा होने का अनुमान है जिसमें चेन्नई शहर और आसपास के क्षेत्र के लिए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित होगी ।

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर "डीजी यात्रा" की शुरुआत
हाल ही में गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलोई हवाई अड्डे पर डीजी यात्रा की शुरुआत की है जो पूर्वोत्तर भारत में पहला हवाई अड्डा होगा ।
डीजी यात्रा में यात्रियों के चेकिंग का प्रोसेस डिजिटल और जल्दी होता है ।

नीलकंठ मिश्रा बने UIDAI के पार्ट-टाइम चेयरमैन
केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में नीलकंठ मिश्रा की नियुक्ति की घोषणा की है |
मिश्रा वर्तमान में एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत हैं |

Adobe के सह-संस्थापक जॉन वार्नॉक का निधन
फोटोशॉप बनाने वाली कंपनी एडोब के सह-संस्थापक जॉन वॉर्नॉक का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
#Adobe
स्थापना: 1982
सीईओ: शांतनु नारायण
मुख्यालय: कैलिफोर्निया
संस्थापक: चार्ल्स गेश्के, जॉन वार्नॉक

"मेरा बंगाल व्यसन मुक्ति बंगाल" अभियान
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता राज भवन से नशा मुक्ति के लिए मेरा बंगाल व्यसन मुक्ति बंगाल अभियान की शुरुआत की है ।
पश्चिम बंगाल के वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंदबोस हैं ।

प्रिया मलिक ने अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
हाल ही में भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने इतिहास रचते हुए 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
अंतिम पंघाल के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली वह दूसरी महिला पहलवान बनी है ।
आरजू नाम की अन्य महिला 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है ।

रतन टाटा को दिया गया उद्योग रत्न पुरस्कार
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया उद्योग रत्न पुरस्कार को पहली बार रतन टाटा को दिया गया है ।
रतन टाटा को 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण भी मिल चुका है ।
इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया भी दिया है ।

तमिलनाडु की मैटी केला को जीआई टैग मिला
तमिलनाडु के कन्याकुमारी ज़िले की मूल किस्म मैटी केला (मैटी बनाना) को हाल ही में इसकी अनूठी विशेषताओं और गुणों के लिये भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
थाईलैंड के प्रधान मंत्री बने श्रेथा थाविसिन
हाल ही में थाईलैंड में हुए चुनाव में दो तिहाई समर्थन के साथ श्रेथा थाविसिन नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं ।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है और मुद्रा थाई बहत हैं ।

प्रकाश श्रीवास्तव बने NGT के नए अध्यक्ष
हाल ही में कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है ।
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम 2010 के तहत बनाया गया विशेष अर्ध न्यायिक निकाय हैं, जो पर्यावरण से संबंधित मामलों पर त्वरित सुनवाई करते हैं ।
2010 में हुई थी।
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 04 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
बेंगलुरु में ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो’ का उद्घाटन
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की केंद्रीय थीम के साथ बेंगलुरु, कर्नाटक में तीन दिवसीय ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो’ के 6th संस्करण का उद्घाटन किया |
अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और नवाचारों के साथ-साथ यह भारत के आर्थिक परिदृश्य में लघु उद्योगों के महत्व पर भी बल देता है |

2024 में भारत विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा की मेजबानी करेगा
हाल ही में केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में घोषणा की है कि भारत 2024 में विश्व दूर संचार मानकीकरण असेंबली की मेजबानी करेगा जो 5G और 6G नेटवर्क की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ।

मतदाता जागरूकता के लिए शिक्षा मंत्रालय और चुनाव आयोग का समझौता
हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय ने चुनावी साक्षरता को लेकर समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 18 साल के छात्र को वोट के लिए जागरूक किया जाए ।
👉चुनाव आयोग का उल्लेख अनुच्छेद 324 में है ।

भारत अमेरिका 2+2 वार्ता
नवंबर 2023 में भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी |
2+2 में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे ।
इस दौरान हिंद प्रशांत क्षेत्र, चीन के संबंध आदि विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की जाएगी ।
👉2+2 वार्ता भारत- अमेरिका, रूस, जापान, और ऑस्ट्रेलिया के साथ आयोजित होने वाली रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की मंत्री स्तरीय वार्ता है ।

कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51% हिस्सेदारी लगा ज्यूरिक इंश्योरेंस ग्रुप
हाल ही में कोटक महिंद्रा समूह का कोटक जनरल इंश्योरेंस की 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण स्वीटजरलैंड आधारित ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी खरीदेगी ।
51% हिस्सेदारी के लिए 4501 करोड़ का निवेश किया जाएगा ।
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 2015 में कोटक जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना बीमा क्षेत्र के लिए की गई थी ।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केरल माइक्रोसाइट लॉन्च करेगा
हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तीर्थ पर्यटनों के माइक्रोसाइट विभिन्न भाषाओं में लॉन्च करने की मंजूरी दी है ।
अभी सबरीमाला मंदिर (भगवान अय्यप्पा) की वेबसाइट पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी ।

भारत के सबसे परोपकारी व्यक्ति शिव नादर
हाल ही में जारी हुरन इंडिया परोपकारी सूची (Hurun India Philanthropy List) 2023 में HCL टेक के संस्थापक शिव नादर 2023 में 2042 करोड़ के दान के साथ लगातार पांचवें वर्ष शीर्ष पर हैं ।
दूसरे स्थान पर Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी (1774 करोड़) है ।
Zerodha के फाउंडर निखिल कामत (110 करोड़) को सबसे कम आयु के परोपकारी के रूप में शामिल किया गया है ।

थाईलैंड ने भारत के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की घोषणा की
हाल ही में दक्षिण पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड के प्रधानमंत्री स्नेथा थाविसिन ने भारतीय नागरिकों के लिए 10 नवंबर से 10 में तक 6 महीने तक वीजा मुक्त यात्रा की घोषणा की है ।
भारत के अलावा ताईवान के लिए भी यह घोषणा की है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है ।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है और मुद्रा थाई बहत है ।

प्रधानमंत्री ने "मेरा युवा भारत" प्लेटफार्म लॉन्च किया
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 10 से 19 आयु वर्ग के युवाओं के नेतृत्व विकास की प्रगति के लिए मेरा युवा भारत (MY भारत) मंच का उद्घाटन किया है, जो भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहल हैं ।

विश्व कप में सर्वाधिक क्रिकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2015 वर्ल्ड कप से अभी तक 14 पारियों में 45 विकेट ले चुके हैं ।
*श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट वाले मैच तक
उन्होंने जहीर खान के 44 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है ।
इसके अलावा मोहम्मद शमी 7 बार 4-विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं |
3 बार 5-विकेट लिए हैं मिशेल स्टार्क की बराबरी |

इंग्लैंड के डेविड विली ने संन्यास लिया
इंग्लैंड के ऑलराउंडर 33 वर्षीय डेविड विलियम ने वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ।
उन्होंने 70 वनडे मैचों में 94 विकेट तथा 43 t20 में 51 विकेट लिए हैं ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 05 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका में SBI की शाखा का उद्घाटन किया
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह शहर त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की शुरुआत की है ।
निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय श्रीलंका के दौरें पर हैं ।
SBI के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश खारा है ।
SBI स्थापना दिवस 1 जनवरी को मनाया जाता है।

भारत-UAE के बीच शिक्षा के क्षेत्र में समझौता
हाल ही में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की यूएई यात्रा के दौरान भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शिक्षा के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं ।
इसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान पहल, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, आदि में भागीदारी को बढ़ावा देना है ।

एस जयशंकर की इटली यात्रा
हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर पुर्तगाल और इटली की चार दिवसीय यात्रा पर गए हैं ।
इटली के साथ दोनों देशों ने निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवाजाही और प्रवासन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया है ।

भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर "कोस्टा सेरेना" मुंबई से रवाना
हाल ही में मुंबई से केंद्रीय जल मार्ग मंत्री शरवानंद सोनवाल ने भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर "कोस्टा सेरेना" के घरेलू जल यात्रा का शुभारंभ किया ।
केंद्र सरकार की "देखो अपना देश" पहल के तहत क्रुज पर्यटन को यह बढ़ावा देगा ।

नरेंद्र मोदी फिर बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में 5 वर्ष के लिए पुणे चुना किया गया है ।
मोहम्मद गजनवी ने 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था ।
भारत के सभी मंदिर विस्तार से पढ़ें 👇
https://www.examtakhindi.com/bharat-ke-pramukh-mandir/

विश्व सुनामी दिवस : 5 नवंबर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2016 से प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर को विश्व सुनामी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भविष्य में आने वाले आपदाओं को लेकर जागरूकता फैलाना है ।

अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फियर रिज़र्व दिवस : 3 नवंबर
हाल ही में 3 नवंबर को यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फियर रिज़र्व दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
बायोस्फियर रिज़र्व जैव विविधता वाले क्षेत्र हैं वर्तमान में भारत में कुल 18 बायोस्फियर रिज़र्व है इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें महत्वपूर्ण है👇
https://www.examtakhindi.com/biosphere-reserves-in-india-in-hindi-upsc/

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण
हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, BCCI सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, आदि की मौजूदगी में सचिन तेंदुलकर ने किया ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 08 / November / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
टाइम मैगजीन में शेख हसीना
हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को टाइम मैगजीन के कवर पेज पर चित्रित किया गया है ।
76 वर्षीय शेख हसीना बांग्लादेश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के रूप में वैश्विक नेता के रूप में उभरी है ।
👉बांग्लादेश की राजधानी ढाका है और मुद्रा टका है ।

स्वीडिश कंपनी SAAB ने 100% FDI प्राप्त किया
हाल ही में रक्षा क्षेत्र में निर्माण संबंधित स्वीडिश कंपनी सब को 100% एफडी मिलने वाली पहली कंपनी बनी है ।
अभी तक रक्षा क्षेत्र में 74% FDI की अनुमति है ।
यह मंजूरी हरियाणा में फैक्टरी की स्थापना करने के लिए दी गई है। इस फैक्टरी में एंटी आर्मर, एंटी टैंक, बंकर और कार्ल-गुस्ताफ एम4 रॉकेट लॉन्चर का भी निर्माण किया जाना है।

AI Safety Summit 2023 ब्रिटेन में संपन्न
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अध्यक्षता में 28 देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सम्मेलन में हिस्सा लिया ।
अगले वर्ष पहले दक्षिण कोरिया और फिर फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन होंगे ।
इस सम्मेलन में ब्लेचले घोषणा हुई जिसमें AI की संभावनाएं और चुनौतियों पर चर्चा की गई ।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 7 नवंबर
2014 से प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता मैडम क्यूरी की जयंती पर National Cancer Awareness Day के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
वर्तमान में देश में प्रत्येक वर्ष 14 लाख कैंसर के नए मामले आते हैं जो 2040 तक 20 लाख प्रत्येक वर्ष हो सकते हैं ।
अक्टूबर माह को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ भी मनाया जाता है ।
👉विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है ।

सुल्तान जोहर कप 2023 : भारत में कांस्य पदक जीता
हाल ही में सुल्तान जोहर कप 2023 (हॉकी) में भारतीय जूनियर टीम ने उत्तम सिंह की अगवाई में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में 6- 5 से हराकर कांस्य पदक जीता ।
जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।

RBI को मिला "चेंज मेकर ऑफ द ईयर" अवार्ड
हाल ही में द हिंदू बिजनेस लाइन द्वारा चेंज मेकर ऑफ़ द ईयर अवार्ड भारतीय रिजर्व बैंक को दिया गया ।
सम्मान समारोह में गवर्नर शक्तिकांत दास मौजूद थे ।

RBI की स्थापना 1934 में हुई थी पहले गवर्नर ओसवान स्मिथ थे पहले भारतीय गवर्नर सीडी देशमुख थे ।

👉हाल ही में रिजर्व बैंक ने मनोरंजन मिश्रा को कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है ।

पहले अमेरिकी राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप आयोजित हु
पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका का पहला अमेरिकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप न्यूयॉर्क में आयोजित हुई ।
इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न मुकाबला आयोजित हुई जिसमें न्यूयॉर्क विजेता रहा ।

"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के लिए Colors के साथ साझेदारी
भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल में सहयोग के लिए वायकॉम18 का प्रमुख चैनल Colors ने सहयोग साझेदारी की है ।
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहां की इस चैनल पर "डोरी" नामक कार्यक्रम शुरू होगा, जिसका उद्देश्य त्यागी हुई बालिकाओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1098 को बढ़ावा देना है ।

टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने एंजेलो मैथ्यूज
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं ।
👉दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के आउट होने के 3 मिनट और इस वर्ल्ड कप में 2 मिनट के अंदर नए बल्लेबाज को क्रीज पर पहुंचना होता है अन्यथा आउट माना जाता है ।
मैथ्यूज के हेलमेट में समस्या होने के कारण उन्हें आने में देरी हो गई और बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के अपील के बाद वह आउट करार दिए गए ।

आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा "Water for Women, Women for Water" पहल शुरू
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन "वॉटर फॉर वूमेन, वूमेन फॉर वॉटर" अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य जल प्रशासन में महिलाओं को शामिल करना है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━