Current Affairs UPSC SSC Bank - By EXAM TAK
729 subscribers
30 photos
1 video
5 files
179 links
Here you will get 🎯Daily Current Affairs.
Topic wise notes
Quiz
PDFs
👉for UPSC, SSC CGL, CHSL, MTS, Banking exams.
Download Telegram
🤔 G-7 2023 शिखर सम्मेलन कहां पर हुआ है ?
Anonymous Quiz
36%
भारत
13%
इटली
45%
जापान
5%
अमेरिका
आगामी खेल प्रतियोगिता.pdf
795 KB
आगामी खेल प्रतियोगिता PDF
पूरी जानकारी के लिए विडियो देखें👇
https://youtu.be/0-DeS8punB8
रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है वियना
हाल ही में इकोनामिक इंटेलिजेंस यूनिट ने ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2023 को जारी किया है, जिसके अनुसार ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना शीर्ष पर हैं ।
दूसरे स्थान पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर हैं ।
जबकि इस सूची में सबसे नीचे सीरिया की राजधानी दमिश्क हैं ।
भारतीय शहर, नई दिल्ली और मुंबई 141वें स्थान पर तथा चेन्नई 144वें स्थान पर है ।

ए.के.भट्टाचार्य की पुस्तक “India’s Finance Ministers”
वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार भट्टाचार्य (एके भट्टाचार्य) ने “India’s Finance Ministers: From Independence to Emergency (1947-1977)” नामक एक नई पुस्तक लिखी है, जो भारत के वित्त मंत्रियों की भूमिका पर प्रकाश डालती है ।

पेटीएम में किया अरुणाचल प्रदेश के साथ समझौता
हाल ही में फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश राज्य के इन्नोवेशन एंड स्टार्टअप पार्क के साथ समझौता किया है जिसका उद्देश्य हैं राज्य में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना ।
पेटीएम की स्थापना 2009 में विजय शेखर शर्मा ने की थी ।

रोनाल्डो ने खेला 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच
हाल ही में पुर्तगाल के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 क्वालीफायर्स के लिए आइसलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नया रिकॉर्ड बनाया है ।
रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच हो चुके हैं और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है |

वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2023 जारी
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने 2023 के लिए ग्लोबल कॉम्पिटीटीवनेस इंडेक्स जारी किया है ।
64 देशों के सर्वेक्षण में डेनमार्क शीर्ष पर हैं ।
दूसरे स्थान पर आयरलैंड और तीसरे स्थान पर स्वीटजरलैंड है ।
2023 वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का स्थान 40वा है ।

प्रधानमंत्री मोदी को मिला "ऑर्डर ऑफ द नाईल" पुरस्कार
हाल ही में प्रधानमंत्री की मिस्र देश की यात्रा के दौरान उनको मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने ऑर्डर ऑफ द नाइल पुरस्कार से सम्मानित किया ।
यह मिस्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है ।
हाल ही में अमेरिका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश मिस्र की यात्रा पर गए ।
मिस्र अपने पिरामिड के कारण प्रसिद्ध हैं ।
मिस्र देश नील नदी बहती है और स्वेज नहर भी स्थित हैं ।
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 29 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
5 अक्टूबर से शुरू होगा ICC विश्व कप
ICC 13वा पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा |
इसका उद्घाटन सत्र का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा |
फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा |
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे |
10 शहरों में मुकाबला खेला जाएगा - हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता |

प्रिया ए.एस. को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023
प्रतिभाशाली लेखिका प्रिया ए एस को मलयालम भाषा में प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2023 से उनके उपन्यास “Perumazhayathe Kunjithalukal” के लिए सम्मानित किया गया है ।

भारतीय वायु सेना का रणविजय अभ्यास
हाल ही में भारतीय वायुसेना के मध्य एयर कमान प्रयागराज ने वायुसेना के पायलटों के कौशल को बढ़ाने के लिए रणविजय अभ्यास का आयोजन किया है |
रणविजय अभ्यास ने एकीकृत अभियानों पर विशेष जोर दिया |

तमिलनाडु में कलैगनार पेन स्मारक को मंजूरी
चेन्नई के मरीना बीच पर कलैगनार पेन स्मारक के निर्माण के तमिलनाडु राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) मंजूरी मिल गई है |
पर्यावरण मंत्रालय ने 15 शर्तों को रेखांकित किया है जिनका पालन कलैगनार पेन स्मारक के निर्माण और रखरखाव के दौरान किया जाना चाहिए |

WTT कंटेंडर टूर्नामेंट भारत ने जीता महिला युगल का खिताब
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में WTT (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर टूर्नामेंट में सुतीर्था मुखर्जी और आहिका मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी ने फाइनल में जापान के मियु किहारा और मिवा हरिमोतो को 3-1 से हराकर जीता है |
मनिका बत्रा और जी साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी तथा मानव विकास ठक्कर और मानुष उत्पलभाई शाह की पुरुष युगल जोड़ी सेमीफइनल में हार गई |

राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का निधन
हाल ही में उत्तर प्रदेश से नवंबर 2020 में चुने गए राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरद्वार दुबे का निधन हो गया है |
वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य और मंत्री भी रह चुके हैं |

रूपा पाई की पुस्तक ‘द योग सूत्र फॉर चिल्ड्रन’
रूपा पाई की इस आगामी किताब ‘द योग सूत्र फॉर चिल्ड्रेन’ का उद्देश्य बच्चों के रोजमर्रा के जीवन में योग के अभ्यास को जोड़ना है |
इससे पहले वे "द गीता फॉर चिल्ड्रन" भी लिख चुकी है |

ग्लोबल फार्मास्युटिकल क्वालिटी समिट 2023
मुंबई में आयोजित 8वें ग्लोबल फार्मास्युटिकल क्वालिटी समिट 2023 ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की उपस्थिति के कारण ध्यान आकर्षित किया |
थीम “Patient Centricity: New Paradigm of Manufacturing and Quality.”

किरियाकोस मित्सोताकिस बने ग्रीस के प्रधानमंत्री
न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने शानदार जीत के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए ग्रीस के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है ।
उनकी पार्टी ने 300 सीटों वाली संसद में 158 सीटें हासिल कीं |
ग्रीस की राजधानी एथेंस है |

S&P : GDP वृद्धि 6% का अनुमान
प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 6% पर बरकरार रखा है |

नंदी पोर्टल Launch
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने नंदी पोर्टल का शुभारंभ किया है।
पोर्टल का उद्देश्य आवेदनों को समय पर संसाधित करना और इन आवश्यक उत्पादों के लिए गैर-आपत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्रदान करना है।

टाइम्स एशिया रैंकिंग में IISc बैंगलोर टॉप पर
हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी की गई एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में IISc बेंगलुरु में शीर्ष स्थान हासिल किया है |
एशिया के शीर्ष 200 में भारत के 18 विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं, जिसमें IISc बैंगलोर 48 स्थान के साथ शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय हैं |

विश्व MSME दिवस : 27 जून
अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) दिवस 2017 से प्रति वर्ष 27 जून को दुनिया भर में MSME के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है और वे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
भारत में MSME दिवस 2023 का थीम “Future-ready MSMEs for India@100.” है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
DBS बैंक इंडिया के नए MD बने रजत वर्मा
DBS बैंक (डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर) इंडिया ने रजत वर्मा को भारत में संस्थागत बैंकिंग के प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है |

विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 जर्मनी में
हाल ही में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दुनिया भर के हजारों बौद्धिक विकलांग एथलीटों के लिए 16th विशेष ओलंपिक विश्व खेल का आयोजन 17 से 25 जून तक किया गया है |
इसमें कुल 26 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |
2025 में यह इटली में आयोजित किया जाएगा |

इंडोनेशिया में होगा फीफा U-17 विश्वकप
हाल ही में FIFA ने पुरुष अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी पेरू से इंडोनेशिया को सौंप दी है |
यह टूर्नामेंट नवंबर दिसंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा |
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 2 / July / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
IAF का बड़ा हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’
भारतीय वायु सेना (IAF) इस साल अक्टूबर-नवंबर में ‘तरंग शक्ति’ नामक अपने पहले बहु-राष्ट्रीय हवाई अभ्यास की मेजबानी कर
ने के लिए तैयार है ।
इस अभ्यास में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों की वायुसेना हिस्सा लेंगे ।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान हैं।
विवेक राम चौधरी भारत के वायु सेना प्रमुख हैं।

केनरा बैंक ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई की सुविधा शुरू की
हाल ही में केनरा बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई की सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ।
इसका उद्देश्य व्यापारियों द्वारा क्रेडिट कार्ड के सहायता से यूपीआई द्वारा सुरक्षित पेमेंट किया जाना है ।
केनरा बैंक :-
स्थापना 1906
मुख्यालय बेंगलुरु

उत्तर प्रदेश को मिले 7 नए GI Tag
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री चेन्नई ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के साथ में GI टैग को मान्यता दी है -
अमरोहा ढोलक
कालपी हस्तनिर्मित कागज
बागपत होम फर्निशिंग
बाराबंकी हथकरघा उत्पाद
महोबा, गौरा, पत्थर हस्तश्लिप
मैनपुरी तरकाशी
संभल हॉर्न क्राफ्ट

National doctors day : 1 जुलाई
वर्ष 1991 से, प्रत्येक वर्ष भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
1 जुलाई भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती है ।
डॉ बिधान चंद्र रॉय चिकित्सकों ने के साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे ।

FIFA रैंकिंग में भारत पहुंचा 100वे स्थान पर
हाल ही में जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में, भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 1204.90 के कुल अंकों के साथ 100वें स्थान पर पहुंच गई ।
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हैं ।
वहीं, अर्जेंटीना 1843.73 अंकों के साथ शीर्ष रैंकिंग की टीम है, जिसके बाद फ्रांस और ब्राजील हैं |

उमा कोलकाता ने जीती भारत की पहली महिला कबड्डी लीग
हाल ही में दुबई में आयोजित पहली बार भारतीय महिला कबड्डी लीग का फाइनल पंजाब पैंथर और उमा कोलकाता के बीच हुआ जिसमें उमा कोलकाता विजेता रही और एक करोड़ की पुरस्कार राशि प्राप्त की ।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023
हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत ने ईरान को तैयार 42-32 से हराकर 8वीं बार खिताब जीता है ।
भारतीय टीम के कप्तान पवन शेरावत थे ।
इस बार की एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारत सहित 6 देशों ने हिस्सा लिया ।
भारत में इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 9 में से 8 खिताब जीते हैं ।

National Charted Accountant Day : 1 जुलाई
नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे, जिसे सीए दिवस के रूप में भी जाना जाता है, 1 जुलाई 1949 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

नीरज चोपड़ा ने जीता लुसाने डायमंड लीग 2023
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भालाफेक मे लुसाने डायमंड लीग 2023 में 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया ।

RBI ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक को दिया गैर-बैंकिंग लाइसेंस
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्नाटक के धारवाड़ में महालक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड के बैंकिंग परमिट को रद्द करने की एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
हालांकि, बाद के कदम में, RBI ने संस्थान को एक गैर-बैंकिंग संस्थान लाइसेंस दिया, जिससे इसे अपना परिचालन जारी रखने की अनुमति मिली ।

Visa ने किया Pismo का अधिग्रहण
दुनिया की सबसे बड़ी भुगतान प्रोसेसर Visa ने ब्राजील के फिनटेक प्लेटफॉर्म Pismo को $1 Billion में खरीदने की घोषणा की है।
इस कदम का उद्देश्य लैटिन अमेरिका में वीजा के पदचिह्न को बढ़ाना है |

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस : 1 जुलाई
1 जुलाई को, राष्ट्रीय डाक कार्यकर्ता दिवस डाक कर्मचारियों के अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करने और पहचानने के तरीके के रूप में मनाया जाता है |
राष्ट्रीय डाक कार्यकर्ता दिवस का उद्घाटन 1997 में हुआ था |
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 4 / July / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
तुषार मेहता रहेंगे सॉलिसिटर जनरल
हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2018 से अभी तक के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ।
सॉलिसिटर जनरल, अटॉर्नी जनरल के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा कानून अधिकारी है।
आर वेंकटरमणी भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल हैं ।

dream11 बना भारतीय टीम का जर्सी स्पॉन्सर
हाल ही में dream11, जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक टीम इंडिया की मुख्य जर्सी स्पॉन्सर बनी है ।
यह डील 358 करोड़ की हुई है ।
इससे पहले Byju’s आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था ।

गर्नोट डॉलनर बने Audi के CEO
जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी एजी ने अपने नए सीईओ के रूप में गेरनोट डॉलनर की नियुक्ति की घोषणा की है।

ओडिशा में खोजा गया भारत का सबसे बड़ा नेचुरल आर्क
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की राज्य इकाई ने सुंदरगढ़ वन प्रभाग के कनिका रेंज में स्थित एक शानदार “नेचुरल आर्क” की खोज की है ।
इस अंडाकार आकार के मेहराब की आधार पर लंबाई 30 मीटर है और यह 12 मीटर ऊंचा है ।

Youth Co:Lab राष्ट्रीय नवाचार संवाद
Youth Co:Lab नेशनल इनोवेशन डायलॉग इंडिया के 5 वें संस्करण में, विभिन्न भारतीय राज्यों के बारह उत्कृष्ट स्टार्ट-अप विजेता के रूप में उभरे ‌।
Youth Co:Lab, 2017 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और सिटी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई एक सहयोगी पहल है, जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाना और निवेश करना है ।

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस : 3 जुलाई
पर्यावरण पर डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है ।

विश्व खेल पत्रकार दिवस : 2 जुलाई
विश्व खेल पत्रकार दिवस प्रत्येक वर्ष 2 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है। खेल व्यक्तियों के समग्र विकास में बहुत महत्व रखता है, जो एक मनोरंजक खोज और संभावित कैरियर पथ दोनों के रूप में कार्य करता है।

मैक्स वर्स्टापेन ने जीता ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023
मौजूदा फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टापेन ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 में शानदार जीत हासिल की।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Imp Message
अभी देखिए👇
https://youtu.be/a3mP5m3oakw
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 9 / July / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
तमिलनाडु ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में हासिल किया शीर्ष स्थान
तमिलनाडु ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को फिर से हासिल कर लिया है |
वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य का इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 5.37 अरब डॉलर का था, जो अब इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 23 फीसदी हिस्सेदारी रखता है |
तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य है ।

युकी भांबरी ने जीता पहला ATP युगल खिताब
हाल ही में भारत के युकी भांबरी और दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस ने फाइनल मैच में रोबिन हासे और फिलिप ओसवाल्ड की डच-ऑस्ट्रियाई जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता ।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस : 1 जुलाई
प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को हल करने के लिए सहकारी समितियों के योगदान को स्वीकार करना है ।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2023 के लिए थीम “Cooperatives for Sustainable Development.”

लेखक माइकल रोसेन को मिला PEN पिंटर पुरस्कार 2023
प्रसिद्ध बाल लेखक और प्रदर्शन कवि, माइकल रोसेन को 77 वर्ष की आयु में PEN पिंटर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ।
PEN पिंटर पुरस्कार 2023 यूके, आयरलैंड और राष्ट्रमंडल के एक लेखक को दिया जाता है ।

‘जगन्ना अम्मा वोडी’ योजना
हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने प्राथमिक स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी माताओं को प्रतिवर्ष ₹15,000 की आर्थिक सहायता वाली ‘जगन्ना अम्मा वोडी’ योजना की शुरुआत की है ।
6,392 करोड़ के की यह योजना 42 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी ।

IDFC Bank और IDFC Limited का होगा विलय
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 03 जुलाई 2023 को बैंक में आईडीएफसी लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है |
IDFC लिमिटेड के साथ विलय का उद्देश्य IDFC FHCL, IDFC लिमिटेड और IDFC first Bank को एक इकाई में समेकित करके कॉर्पोरेट संरचना को सरल बनाना है |
IDFC bank की स्थापना दिसंबर 2018 में हुई ।

SBI के नए बने CFO कामेश्वर राव कोदावंती
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कामेश्वर राव कोदावंती को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की है ।
वह 1991 से एसबीआई से जुड़े हैं ।
वर्तमान में SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा है ।

एम यू नायर बने NCSC
सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर को नव नियुक्त नेशनल साइबर सिक्यूरिटी कोऑर्डिनेटर (एनसीएससी) के रूप में नामित किया है |
NCSC, साइबर सुरक्षा से संबंधित राष्ट्रीय और महत्वपूर्ण महत्व के मामलों पर केंद्रीय स्तर की एजेंसियों के साथ समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 13 / July / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
FAO के महानिदेशक क्यू-डोंगयू का पुनः चुनाव
Rome में Food & Agriculture Organization के 43वे सम्मेलन में क्यू-डोंगयू को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के महानिदेशक के रूप में फिर से चुना गया |
चीन के क्यू-डोंगयू 2019 से ही FAO के अध्यक्ष है |
FAO, विश्व भर में खाद्य सुरक्षा, भूख और पोषण से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी के रूप में कार्य करती हैं, जिसका मुख्यालय Rome में है और इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 में हुई थी |

राजेंद्र सिंह धट्ट को मिला प्वाइंट ऑफ लाइट अवार्ड
सयुक्त राज्य अमेरिका के गैर-लाभकारी संगठन पॉइंट ऑफ लाइट द्वारा 1963 में “अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ” को स्थापित करने वाले राजेंद्र सिंह धट्ट को प्रतिष्ठित पॉइंट ऑफ लाइट पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
यह संगठन ब्रिटिश भारतीय युद्ध के दिग्गजों के बीच एकता, समर्थन और सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है ।

WTO में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बने ब्रजेंद्र नवनीत
जेनेवा में स्थित विश्व व्यापार संगठन के लिए भारत के स्थाई प्रतिनिधि ब्रजेंद्र नवनीत का कार्यकाल मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है |
वे 2020 से भारत के प्रतिनिधि हैं |
WTO की स्थापना 1995 में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुई थी |
13th WTO मंत्री स्तरीय बैठक फरवरी, 2024 में आबू धाबी में होगी |

प्लास्टिक उत्पाद बैग पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना न्यूजीलैंड
हाल ही में न्यूजीलैंड देश ने सुपर मार्केट में आमतौर पर उपयोग की जाने वाली पतली प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
प्रतिबंध एकल-उपयोग प्लास्टिक उत्पाद बैग, प्लास्टिक प्लेट, कटोरे और कटलरी के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाता है |
न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री क्रिस हिपकिंस हैं |

अजीत आगरकर बनी सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष
हाल ही में BCCI ने पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर को भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है |
चयन समिति में उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत शामिल हैं |
अजीत आगरकर 2007 में पहले भारतीय विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे |

NMDC को मिला ASSOCHAM पुरस्कार
भारत की खनन प्रमुख, NMDC (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) को कोलकाता में आयोजित ASSOCHAM बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया |
कंपनी को खनन क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान और इसके अनुकरणीय मानव संसाधन प्रथाओं के लिए ‘खनिज विकास पुरस्कार’ और ‘नियोक्ता ब्रांड ऑफ द ईयर अवार्ड’ मिला |
NDMC सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी है, जिसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है |
सुमित देब इसके अध्यक्ष हैं |
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 1 / August / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
स्कॉट्समैन जेम्स स्केया बने IPCC के नए अध्यक्ष
हाल ही में ब्राजील के स्कॉट्समैन जेम्स स्केया आईपीसीसी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं ।
IPCC (अंतरसरकारी जलवायु परिवर्तन पैनल) एक संयुक्त राष्ट्र निकाय है, जिसकी स्थापना 1988 में की गई थी और मुख्यालय: जिनेवा में स्थित है ।

लापता महिलाओं की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संसद में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं जिसके अनुसार 2019 से साल 2021 के बीच यानी तीन साल के भीतर 13 लाख 13 हजार से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं लापता हुई हैं |
2021 में महाराष्ट्र शीर्ष पर था, जबकि मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर था ।

रतन टाटा को दिया जाएगा पहला उद्योग रत्न पुरस्कार
हाल ही में दिक्कत उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार द्वारा उद्योग रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
महाराष्ट्र सरकार ने पहली बार उद्योग रत्न पुरूस्कार देने ‌की घोषणा की है ।
रतन टाटा को 2008 में पद्म विभूषण 2000 में पद्म भूषण और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी दिया गया है ।

SEBI ने की CDMDF की स्थापना
27 जुलाई, 2023 को, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कॉर्पोरेट ऋण बाजार विकास कोष (CDMDF) की स्थापना की घोषणा की। सेबी द्वारा विनियमित इस फंड को ‘बैकस्टॉप सुविधा’ के रूप में कार्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
CDMDF का प्राथमिक उद्देश्य बाजार तनाव की अवधि के दौरान बाजार प्रतिभागियों के बीच विश्वास पैदा करना है ।

जी. कन्नाबिरन बने NAAC के नए निदेशक
हाल ही में UGC द्वारा स्थापित स्वायत्त संगठन राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) के नए निदेशक जी. कन्नाबिरन को नियुक्त किया है ।
NAAC को 1994 में स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों का मूल्यांकन और प्राधिकरण करना है ।

धर्मेंद्र प्रधान ने लांच किया ULLAS ऐप
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में उल्लास (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) मोबाइल ऐप लॉन्च किया |
इसका उद्देश्य सभी तक बुनियादी शिक्षा को पहुंचाना है ।

डल झील में अमेजॉन इंडिया का पहला फ्लोटिंग स्टोर
हाल ही में श्रीनगर के डल झील में अमेजॉन इंडिया ने अपना पहला फ्लोटिंग स्टोर लॉन्च किया है ।
यह अमेजॉन की "I have Space" प्रोग्राम के तहत खोला गया है, जिसे 2015 में शुरू किया था ।
कार्यक्रम उन्हें स्थानीय दुकानों और भागीदारों का उपयोग करके दूर के स्थानों में ग्राहकों को पैकेज देने में मदद करता है |

"मेरी माटी, मेरा देश"अभियान
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले 9 से 15 अगस्त तक देशभर के वीर शहीदों को याद करने के लिए "मेरी माटी, मेरा देश"अभियान चलाया जाएगा ।

‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई’ पुस्तक का विमोचन
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रामेश्वरम में ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई’ पुस्तक का विमोचन किया |
यह पुस्तक तमिल पुस्तक ‘निनैवुगालुक्कु मरानामिल्लाई’ का अंग्रेजी अनुवाद है, जिसे उनकी भतीजी डॉ. नज़ेमा मरईकयार और उनके करीबी इसरो वैज्ञानिक Y.S. राजन ने लिखा था ।
यह पुस्तक डॉक्टर कलाम के निजी जीवन से संबंधित हैं ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 3 / August / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
ऋषि राज की पुस्तक "कारगिल : एक यात्री की जुबानी"
हाल ही में प्रसिद्ध लेखक करे शिवराज की नई पुस्तक "कारगिल : एक यात्री की जुबानी" को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा विमोचन किया गया ।

नरेंद्र मोदी को दिया लोकमान्य तिलक पुरस्कार
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसिद्ध लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले नरेंद्र मोदी 41 वे व्यक्ति हैं ।
2021 में सिरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला को दिया गया था ।

मोईन अली ने लिया संन्यास
हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने एशेज सीरीज खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई ।
इंग्लैंड प्लेयर ऑफ द सीरीज – क्रिस वोक्स
ii. ऑस्ट्रेलिया प्लेयर ऑफ द सीरीज- मिशेल स्टार्क

Foxconn करेगी तमिलनाडु में निवेश
ताइवान की प्रमुख कंपनी फॉक्सकॉन तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम जिले में अपना भी निर्माण सुविधा प्लांट खोलने के लिए 1600 करोड रुपए का निवेश करने का समझौता किया है ।
फॉक्सकॉन प्रमुख चिप निर्माता कंपनी है जो एप्पल को भी सप्लाई करती हैं ।

WWW Day : 1 अगस्त
वर्ष 1991 से प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
वर्ल्ड वाइड वेब को सर टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में बनाया था |

चेतना मारू का उपन्यास वेस्टर्न लेन
लंदन स्थित भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू का पहला उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ 2023 बुकर प्राइज लॉन्गलिस्ट में शामिल हुआ है ।

प्रोजेक्ट टाइगर और एलीफेंट का विलय
हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्रोजेक्ट टाइगर और प्रोजेक्ट एलीफेंट का विलय कर दिया है ।
इसका उद्देश्य क्षेत्रों के ओवरलैप को रोकना और बजट का अच्छे से उपयोग करना है ।
1973 में प्रोजेक्ट टाइगर जबकि 1991 में प्रोजेक्ट एलिफेंट की शुरुआत हुई थी ।
वर्तमान में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव हैं |

मैक्स वरस्टैप्पेन ने जीता बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स
हाल ही में आयोजित फॉर्मूला वन बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स को नीदरलैंड के मैक्स वरस्टैप्पेन ने जीता है ।
मैक्स वरस्टैप्पेन रेड बुल के ड्राइवर हैं ।

बेंगलुरु में हुआ विश्व कॉफी सम्मेलन
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सितंबर माह में भारत विश्व कॉफी सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है जिसमें 80 से भी ज्यादा देश हिस्सा लेंगे ।
इसका उद्देश्य कॉफी के उत्पादन को बढ़ाना और व्यापार को सुगम बनाना है ।
विश्व कॉफी संगठन और कॉफी बोर्ड ऑफ़ इंडिया इसकी मेजबानी करेंगे ।
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस के ब्रांड एंबेसडर हैं ।

मुस्लिम महिला अधिकार दिवस : 1 अगस्त
हाल ही में 1 अगस्त को मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया है क्योंकि 1 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने तीन तलाक कानून को लागू किया था ।

भारत-माल्डोवा के बीच कृषि क्षेत्र में समझौता
हाल ही में नई दिल्ली में भारत और माल्डोवा देश के बीच में कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता हुआ है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
August Imp Current Affairs
असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन
हाल ही में 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने असम की राजधानी दिसपुर में नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है ।
असम के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा है ।
असम विधानसभा -
स्थापना: 7 अप्रैल 1937
सीटें: 126
सदन के अध्यक्ष: बिस्वजीत दैमारी (भाजपा)
अवधि सीमा: 5 वर्ष
असम के राज्यपाल: गुलाब चंद कटारिया

भूपेंद्र यादव ने चेन्नई में किया RECEIC का शुभारंभ
भारत के G20 प्रेसिडेंसी के साथ, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने चेन्नई में रिसोर्स एफिशिएंसी सर्कुलर इकोनॉमी इंडस्ट्री कोलिशन (RECEIC) की शुरुआत की ।
RECEIC में 11 अलग-अलग देशों में मुख्यालय स्थित 39 कंपनियां शामिल हैं, जो विभिन्न प्रकार के व्यापारों को प्रतिनिधित्व करती हैं, जो विनिर्माण, कचरा संग्रह, छंटाई और रीसायकलिंग से संबंधित उद्योगों को कवर करती हैं ।

ईगा स्वीटेक ने जीता WTA वारसा खिताब
दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वीटेक ने हाल ही में पोलैंड की राजधानी वारसा में आयोजित WTA खिताब को जीता है ।

टोर्नेओ डेल सेंटेनारियो 2023 : भारत ने जीता खिताब
हाल ही में, भारतीय महिला हॉकी टीम ने को टेरैसा, बार्सिलोना में मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर टॉर्नेओ डेल सेंटेनारियो 2023 का खिताब जीता ।
इस टूर्नामेंट में भारत स्पेन और इंग्लैंड ने हिस्सा लिया ।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास
हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सीरीज के बाद इंग्लैंड के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ।
उन्होंने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट की शुरुआत की थी ।

नाईजर में हुआ सैन्य तख्तापलट
पश्चिम अफ्रीका में स्थित नाइजर देश में हाल ही में सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को हटाकर सैन्य शासन स्थापित कर लिया है ।
नाइजर देश की राजधानी नियामी हैं ।

तमिलनाडु ने मनाया गया "आदि पेरुक्कू"
हाल ही में, तमिल महीने आदि के 18वें दिन तमिल सांस्कृतिक समुदाय आदि पेरुक्कु या पथिनेत्तम पेरुक्कु मनाया गया है ।

Reliance फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में 88वें स्थान पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में टॉप 100 में जगह बना ली है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब 88वें स्थान पर आ गई है और इसने ये कमाल करने के लिए 16 स्थानों का उछाल हासिल किया है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भी टॉप 100 में शामिल होकर 94वे स्थान पर पहुंच गई है ।