Current Affairs UPSC SSC Bank - By EXAM TAK
728 subscribers
30 photos
1 video
5 files
179 links
Here you will get 🎯Daily Current Affairs.
Topic wise notes
Quiz
PDFs
👉for UPSC, SSC CGL, CHSL, MTS, Banking exams.
Download Telegram
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 3 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1️⃣लाटविया के नए राष्ट्रपति बने एडगर्स रिंकेविक्स
हाल ही में लाटविया की संसद ने अपने विदेश मंत्री को अगले 4 वर्षों के लिए राष्ट्रपति नियुक्त किया है |
लाटविया यूरोप में स्थित बाल्टिक देश हैं, जिसकी राजधानी रीगा है इसकी मुद्रा यूरो है |

2️⃣भारत ने जीता हॉकी जूनियर एशिया कप
हाल ही में ओमान में आयोजित पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब भारत ने चौथी बार जीता है |
फाइनल मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत चैंपियन बना |
इस टूर्नामेंट में अरिजीत सिंह हुंदल ने सर्वाधिक 8 गोल किए |

3️⃣महाराष्ट्र ने शुरू की नमो शेतकरी महासंमन योजना
हाल ही में महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए नमो शेतकरी महा सम्मान योजना को मंजूरी दी है |
इस योजना में केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी किसानों को 6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |
यह योजना 1 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाएगी |

4️⃣प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान वेद कुमारी घई का निधन
हाल ही में जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान वेद कुमार घई का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है |
इन्होंने संस्कृत के प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया है और भारत और विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी की |
संस्कृत के अलावा और डोगरी और हिंदी को भी जानती थी |
2001 में उन्हें पद्मश्री और 1991 में उनकी पुस्तक "संस्कृत भाषा" के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है |

5️⃣अमरेंद्र प्रकाश बने SAIL के अध्यक्ष
हाल ही में 30 मई को अमर इंदु प्रकाश को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है |
यह सोमा मंडल की जगह लेंगे, जो SAIL की पहली महिला अध्यक्ष बनी थी |
SAIL भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, देश की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं |
इसकी शुरुआत 1973 से हुई थी और मुख्यालय नई दिल्ली में है |

6️⃣डॉ विजय दर्डा की नई पुस्तक "रिंगसाइड"
हाल ही में पूर्व सांसद और लोकमत मीडिया ग्रुप के मीडिया ग्रुप से डॉक्टर विजय दर्डा ने समाचार पत्रों के साप्ताहिक लेखों के संकलन को रिंगसाइड नाम से प्रकाशित किया है |
इसका विमोचन शशि थरूर ने किया है |

7️⃣तेलंगाना स्थापना दिवस : 2 जून
2 जून 2014 को तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर के नए राज्यों के रूप में स्थापना की गई थी |
इसलिए 2 जून को तेलंगाना में राज्य दिवस के रूप में मनाया जाता है |
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है और वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं और राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्राजन है |
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 5 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
विश्व साइकिल दिवस : 3 जून
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2018 से प्रत्येक वर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
3 जून 1817 को कार्ल वॉन ड्राइस ने साइकिल का आविष्कार किया था ।
2023 विश्व साइकिल दिवस की थीम है - "Riding together for a sustainable Future"
साइकिल को बढ़ावा देने से पर्यावरण प्रदूषण की कमी, सेहत में सुधार आदि कई उद्देश्य पूरे होते हैं ।

पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरा करने वाली शालिनी सिंह पहली महिला एनसीसी कैडेट्स बनी
हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ की 20 वर्षीय शालिनी सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 15,400 फीट की चढ़ाई करके पर्वतारोहण पाठ्यक्रम को पूरा करने वाली एनसीसी की पहली महिला कैडेट बनी है ।
NCC National cadet corps
स्थापना 1948

उड़ीसा ट्रेन हादसा
हाल ही में उड़ीसा में बालासोर के पास महंगा बाजार स्टेशन के पास 3 ट्रेनों के बीच हादसा हो गया है ।

केंद्र सरकार की GOBARDHAM योजना
GOBARDHAM योजना भारत सरकार की एक व्यापक पहल हैं, जो कचरे को धन में परिवर्तित करने पर केंद्रित हैं |
इसका उद्देश्य बायोगैस, बायो CNG सेंटरों की स्थापना के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करके सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है |
जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत GOBARDHAM योजना पेयजल और स्वच्छता विभाग के तहत आती हैं |

RBI ने शुरू किया "100 Days, 100 Pay"
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 दिन की अवधि में हर जिले में हर बैंक के शीर्ष 100 अनक्लेमद डिपाजिट का पता लगाने के लिए "100 Days, 100 Pay" अभियान शुरू किया है |
Unclaimed Deposit 10 साल से भी अधिक समय तक बैंक खाता निष्क्रिय रहने पर उस खाते की राशि को कहा जाता है |
फरवरी 2023 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में 35,012 करोड़ रुपए तक अनक्लैंप डिपॉजिट था |

WMO की पहली महिला महासचिव बनी सेलेस्टे सौलो
हाल ही में अर्जेंटीना की सेलेस्टा सोलो विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में नियुक्त की गई है |
WMO, अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कार्य के लिए के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं |
इसकी स्थापना 1950 में हुई थी और इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में है |

FSSAI का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र गाजियाबाद में
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है |
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 6 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
RBI ने IOB पर लगाया 2.2 करोड का जुर्माना
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने आय निर्धारण से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर 2.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है |
इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना 1937 में चेन्नई में हुई थी |
वर्तमान में इसके MD और CEO अजय कुमार श्रीवास्तव है |

WMO के अध्यक्ष बने डॉ अब्दुल्ला अल मंडोस
हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की जेनेवा में आयोजित 19th सत्र में UAE के डॉ अब्दुल्ला अल मंडोस को 4 वर्षों के लिए WMO के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है |
इससे पहले, अर्जेंटीना की सेलेस्टा सोलो विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में नियुक्त की गई है |

अहमदनगर अब अहिल्याबाई होल्कर नगर बना
हाल ही में 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अहमदनगर जिले को का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर नगर रख दिया है |
अहिल्याबाई होल्कर 1765 से 95 तक मालवा राज्य की महान रानी के रूप में जानी जाती है |
उनके नाम पर इंदौर हवाई अड्डे और स्टेडियम का नाम भी रखा गया है |
महाराष्ट्र में इससे पहले औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव रखा गया था |

मणिपुर हिंसा जांच समिति अजय लांबा के नेतृत्व में
हाल ही में भारत सरकार ने 3 मई से मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं की जांच करने के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया है, जो 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी |
पिछले महीने मणिपुर में हुई हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान गई थी |
मणिपुर की राजधानी इंफाल हैं और मुख्यमंत्री बिरेन सिंह है |

मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी का निधन
हाल ही में उभरते हुए मलयालम हास्य अभिनेता कोल्लम सुधी का कार दुर्घटना में 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया है |
2015 में फिल्मों में पदार्पण करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया जैसे कांथारी, इंटरनेशनल लोकल स्टोरी, etc.

NIRF 2023 Ranking : IIT Madras On Top
हाल ही में राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क ने 2023 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें IIT मद्रास में ओवरऑल सभी कैटेगरी में लगातार पांचवीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया है |
इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में टॉप विश्वविद्यालय की सूची नीचे दी हैं -
टॉप यूनिवर्सिटी - IISc बैंगलोर
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज - IIT मद्रास
टॉप कॉलेज - मिरांडा हाउस (DU)
रिसर्च - IISc बैंगलोर
इनोवेशन - IIT कानपुर
मैनेजमेंट - IIM अहमदाबाद
फार्मेसी - नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
Law - नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

मैक्स वरस्टैप्पेन ने जीता स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स
हाल ही में आयोजित स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला-1 रेस में बेल्जियम के मैक्स वरस्टैप्पेन (Redbull) ने जीत लिया है |

दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन
हाल ही में हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है |
उनकी लोकप्रिय फिल्मों में अब दिल्ली दूर नहीं, सुजाता, नई रोशनी, आदि है |
उन्हें 1999 में पद्मश्री और 2009 में महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित किया गया था |
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 14 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
FIFA U-20 World Cup 2023
हाल ही में अर्जेंटीना में आयोजित फीफा के अंडर 20 विश्वकप का खिताब पहली बार उरुग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर जीता है तीसरे स्थान पर फ्रांस रहा है ।
नाइजीरिया को 10 गोल करने के लिए गोल्डन बूट और अर्जेंटीना के थियागो अल्माडा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल का पुरस्कार दिया ।
1977 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 2005 से अंडर 20 विश्व कप के नाम से जाना जाता है ।
अभी तक अर्जेंटीना ने सर्वाधिक 6 बार खिताब जीता है ।
यह टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है ।

FIFA :- फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन
अध्यक्ष : जियानी इन्फेंटिनो
स्थापना : 1894
मुख्यालय : ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड

ADB और हिमाचल प्रदेश में समझौता किया
हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक और हिमाचल प्रदेश राज्य में 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
इसका उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना बागवानी कृषि व्यवसाय और सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी ।
एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय मनीला फिलीपींस में है जिसकी स्थापना 1967 में हुई थी ।

डिजिटल भुगतान रैंकिंग में भारत शीर्ष पर
MyGovIndia द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 895 मिलीयन ट्रांजैक्शन (46%) के साथ डिजिटल भुगतान में शीर्ष देश के रूप में उभरा है ।
दूसरे स्थान पर 29.2 मिलियन के साथ ब्राजील और तीसरे स्थान पर चीन हैं |
भारत में डिजिटल क्रांति का प्रमुख कारण सस्ता इंटरनेट और UPI हैं |

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का निधन
हाल ही में इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।
इटली की राजधानी रोम है और वर्तमान में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हैं ।

फिल्म ‘When Climate Change Turns Violent’ ने जीता WHO पुरस्कार
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिनेवा में चौथे वैश्विक हेल्थ फॉर ऑल फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की वंदिता सहरिया द्वारा निर्देशित चलचित्र फिल्म ‘When Climate Change Turns Violent’ ने Health for All श्रेणी में पुरस्कार जीता है ।
दुनियाभर में से 7 अलग-अलग फिल्मों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिया गया ।

भारत मालदीव युद्धाभ्यास एक्युवेरियन शुरू
हाल ही में भारत और मालदीव की थल सेनाओं के बीच उत्तराखंड के चौबटिया में वार्षिक युद्ध अभ्यास एक्यूविर्यन का 12वा संस्करण शुरू हुआ ।

मई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
हाल ही में आईसीसी ने मई माह के लिए अपने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जारी किए हैं जिसमें पूर्व श्रेणी में पहली बार आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर को पुरस्कार मिला ।
महिला श्रेणी में थाईलैंड की गेंदबाज थिपैचा पुतथावोंग को यह पुरस्कार मिला ।

LSAM 15 भारतीय नौसेना को सौंपा गया
सूर्यदिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे के साथ गोला-बारूद सह टॉरपीडो कम मिसाइल (STCM) बार्ज के निर्माण के लिए अनुबंध के तहत, एक एमएसएमई, फर्स्ट बार्ज श्रृंखला
LSAM 15 (यार्ड 125) भारतीय नौसेना को सौंप दी गई है।
कुल ग्यारह ऐसे बार्ज निर्माणाधीन हैं, जो तैयार होने पर भारतीय नौसेना को सौंप दिए जाएंगे।

भारतीय नौसेना ने किया ऑपरेशन CBG
हाल ही में भारतीय नौसेना में अरब सागर में एयरक्राफ्ट कैरियर विमान अनु दुबे आदि की सहायता से शक्ति और सुरक्षा का प्रदर्शन करते हुए कैरियर बैटल ग्रुप (CBG) किया ।

अमित अग्रवाल बने UIDAI के सीईओ, सुबोध कुमार सिंह बने NTA के DG
हाल ही में किए गए प्रशासनिक फेरबदल में छत्तीसगढ़ के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बड़े पद सौंपे गए हैं ।
अमित अग्रवाल को UIDAI के CEO के रूप में नियुक्त किया है ।
सुबोध कुमार सिंह को NTA (National testing agency) के नए DG के रूप में नियुक्त किया है ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 15 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
कर्नाटक ने शुरू की शक्ति स्मार्ट कार्ड योजना
कर्नाटक सरकार ने 11 जून से सार्वजनिक बसों महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा वाली योजना शक्ति स्मार्ट कार्ड को शुरू किया है ।
यह कांग्रेस सरकार की पांच घोषणाओं में से एक प्रमुख घोषणा की ।
कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया है यहां से पढ़ें सभी वर्तमान मुख्यमंत्री👇
https://youtu.be/B9Qn49ZdheA

मन्नार की खाड़ी को यूनेस्को पुरस्कार
दक्षिण भारत में तमिलनाडु में स्थित मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को द्वारा मिशेल बातिस पुरस्कार दिया गया है ।
पुरस्कार बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक को पेरिस में दिया जाएगा ।
मन्नार की खाड़ी भारत का पहला समुद्री बायोस्फीयर रिजर्व है ।

मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर
हाल ही में मर्सर द्वारा पूरे विश्व के 227 शहरों की जारी कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार, पूरे विश्व में हांगकांग सिंगापुर और ज्युरिख सबसे महंगे शहर हैं ।
जबकि हवाना कराची और इस्लामाबाद सबसे सस्ते शहर हैं ।
मुंबई को वैश्विक शहरों में 147 वा स्थान मिला है जबकि दिल्ली को 169वा है ।
भारत में सर्वाधिक प्रवासी मुंबई में हैं जबकि कोलकाता प्रवासियों के लिए सबसे कम लागत वाला शहर हैं ।

गो डिजिट को जीवन बीमा कारोबार की मंजूरी मिली
हाल ही में गो डिजिट डिजिटल इंश्योरेंस को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से जीवन बीमा क्षेत्र में कारोबार करने की मंजूरी मिल गई है ।
IRDAI - 1999

भारत-फ्रांस-UAE संयुक्त अभ्यास
हाल ही में भारत फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की 9 सेनाओं ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त युद्ध अभ्यास किया है जिसका उद्देश्य समुद्र में आपसी सहयोग और सुरक्षा को बढ़ावा देना है ।
इसमें भारतीय नौसेना की तरफ से INS प्रकाश ने हिस्सा लिया ।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
हाल ही में लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 234 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ।
इसके पहले संस्करण को न्यूजीलैंड ने जीता था ।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस थे ।
अब ऑस्ट्रेलिया आईसीसी द्वारा t20 एकदिवसीय और टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला एकमात्र देश बन चुका है ।

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस : 12 जून
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वर्ष 2002 से प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध आंदोलन को प्रेरित करना है ।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2023 की थीम “Social Justice for All. End Child Labour” है।
भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 23 से 24 में मौलिक अधिकारों में शोषण के विरुद्ध का अधिकार उल्लेखित हैं ।
जिनेवा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना 1919 में हुई थी ।
विश्व मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है ।

मध्य प्रदेश में शुरू की सीएम लर्न एंड अर्न योजना
हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार ने 100000 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए सीएम लर्न एंड आर्मी योजना की शुरुआत की है ।
इसमें सरकार प्रशिक्षित युवाओं को 8 से 10000 का भत्ता देगी ।

मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना
हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 21 वर्ष से अधिक प्रदेश के सभी महिलाओं के बैंक खातों में ₹1000 की राशि की पहली किस्त डाली हैं ।
लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹1000 की राशि दी जाएगी ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
भारत के राज्य.pdf
1.7 MB
सभी राज्यों के मुख्यमंत्री PDF

Video देखें👇
https://youtu.be/B9Qn49ZdheA

सभी टॉपिक्स की एक साथ A4 साइज PDFs उपलब्ध हैं Pay & Join for All PDFs👇
bit.ly/pdfbundle
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 16 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन आयोजित
हाल ही में अमेरिका के कैपिटल हिल में पहली बार हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

पहला जनजाति खेल महोत्सव उड़ीसा में
हाल ही में उड़ीसा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पहले जनजाति खेल महोत्सव की मेजबानी की ।
इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों से 5,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

ग्लोबल स्लेवरी सूचकांक 2023 जारी
हाल ही में वह फ्री नामक मानवाधिकार संगठन ने पांचवा ग्लोबल स्लेवरी सूचकांक जारी किया है ।
मॉडर्न स्लेवरी का ज्यादातर प्रचार उत्तर कोरिया, इरिट्रिया, मॉरिटानिया, सऊदी अरब, तुर्की आदि देशों में है जबकि स्वीटजरलैंड, नॉर्वे, जर्मनी, नीदरलैंड, स्वीडन, आदि में सबसे कम प्रचार हैं ।
आबादी के अनुसार भारत चीन पाकिस्तान आदि ने भी ज्यादातर गुलाम रहते हैं ।
मॉडर्न स्लेवरी का अर्थ है विभिन्न प्रकार से शोषण करना ।

Reliance Tira के नए ब्रांड एंबेसडर
हाल ही में ऑनलाइन ब्यूटी एंड फैशन रिटेल स्टोर रिलायंस Tira ने 3 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।
सुहाना खान, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।

भारत और सर्बिया का द्विपक्षीय व्यापार समझौता
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सर्बिया की यात्रा के दौरान भारत और सर्बिया ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को एक अरब यूरो तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ।
मुर्मू के साथ सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ।

विश्व रक्तदाता दिवस : 14 जून
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2004 से प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना है ।
2023 में विश्व रक्तदाता दिवस की मेजबानी अल्जीरिया देश ने की और इसकी थीम है - “Give blood, give plasma, share life, share often.”

परमाणु हथियारों पर SIPRI की रिपोर्ट
परमाणु शस्त्रागार ओं की स्थिति को लेकर स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी किए हैं जिसमें परमाणु हथियारों की संख्या में वृद्धि देखी गई हैं ।
इस समय पूरे विश्व में 12,512 परमाणु हथियार हैं ।
चीन ने पिछले 1 वर्ष में सबसे ज्यादा नए परमाणु हथियारों (410) को शामिल किया है ।
अभी भी परमाणु हथियारों का 90% अमेरिका और रूस के पास में है ।

पुलित्जर विजेता कॉर्मैक मैकार्थी का निधन
1965 में “द ऑर्चर्ड कीपर” उपन्यास से शुरुआत करने वाले प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक कॉर्मैक मैकार्थी का निधन हो गया है ।
उन्हें 2007 में “द रोड” के लिए फिक्शन के लिए पुलित्जर पुरस्कार और “नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन” को 2007 में अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म में रूपांतरित किया गया था ।

पद्मा पुरस्कार विजेताओं को हरियाणा सरकार देगी पेंशन
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि हरियाणा राज्य से पद्म पुरस्कार विजेताओं को ₹10000 मासिक पेंशन दी जाएगी ।

वैश्विक पवन दिवस : 15 जून
वर्ष 2007 से यूरोपियन पवन ऊर्जा संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 जून को वैश्विक पवन दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य पवन ऊर्जा के क्षेत्र को और बढ़ाना है ।

शक्तिकांत दास को मिला गवर्नर ऑफ द ईयर अवार्ड
हाल ही में मार्च में घोषणा की गई सेंट्रल बैंक अवार्ड 2023 लंदन में वितरित किए गए हैं ।
आरबीआई के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 का अवार्ड मिला है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ यूक्रेन को सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है ।

विश्व महासागर दिवस : 8 जून
सेठ राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2009 से प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
इस दिवस का उद्देश्य महासागरों का संरक्षण करना और उनके संसाधनों की हानि को रोकना और bio-diversity को बचाना है ।
2023 में विश्व महासागर दिवस की थीम है - "Planet Ocean Tides Are Changing"
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
महाभारत के 'शकुनि' गूफी पेंटल का निधन
हाल ही में प्रसिद्ध सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का अभिनय करने वाले गूफी पेंटल का उम्र 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

हिंदू ग्रुप की नई अध्यक्ष बनी निर्मला लक्ष्मण
हाल ही में द हिंदू ग्रुप की नई अध्यक्ष निर्मला लक्ष्मण बनी है जिनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा ।
हिंदू ग्रुप की स्थापना 1878 में सुब्रमण्यम अय्यर ने की थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है ।
द हिंदू अपनी स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है ।

रूसी भाषा दिवस : 6 जून
संयुक्त राष्ट्र की 6 आधिकारिक भाषाओं में शामिल रूसी भाषा दिवस 6 जून को मनाया जाता है ।
संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाएं हैं -
फ्रेंच भाषा दिवस (20 मार्च)
चीनी भाषा दिवस (20 अप्रैल)
अंग्रेजी भाषा दिवस (23 अप्रैल)
स्पेनिश भाषा दिवस (23 अप्रैल)
रूसी भाषा दिवस (6 जून)
अरबी भाषा दिवस (18 दिसंबर)

गोपालकृष्णन की पुस्तक “कथकली डांस थिएटर"
केके गोपालकृष्णन ने हाल ही में “कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ सेक्रेड इंडियन माइम” नामक एक मनोरम पुस्तक जारी की है ।

चक्रवात बिपरजॉय
हाल ही में अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय
गुजरात राजस्थान राज्यों को प्रभावित कर रहा है ।
चक्रवर्ती बिपरजॉय का नाम बांग्लादेश ने रखा है ।
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के 13 देशों के समूह द्वारा बारी-बारी से नाम रखे जाते हैं ।

स्मृति मंधाना बनी रेगंलर की ब्रांड एंबेसडर
रिटेल कंपनी ऐस टर्टल ओमनी प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपने रैंगलर ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी भारत में डेनिम ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंसधारक है ।
स्मृति मंधाना प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें WPL के पहले सीजन में RCB ने सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर 3.5 करोड़ में खरीदा ।
यह 2 बार ICC प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी जीत चुकी हैं ।
स्मृति मंधाना अन्य इन ब्रांड की एंबेसडर भी है -
गल्फ ऑयल इंडिया, गुवी, हर्बलाइफ न्युटरिशन, हुंडई मोटर्स इंडिया, ICICI बैंक, प्यूमा
राज्यों के राज्यपाल.pdf
2.1 MB
सभी राज्यों के राज्यपाल PDF
- - - - - - - - - - - - - - - -
यहां से वीडियो देखें👇
https://youtu.be/Ls-26-YW_io
- - - - - - - - - - - - - - - - -
100+ सभी टॉपिक्स की PDFs एक साथ Download करें ( Join PDF Bundle only ₹99)👇
https://bit.ly/pdfbundle
cabinet list.pdf
1.9 MB
नवीनतम केंद्रीय कैबिनेट PDF
- - - - - - - - - - - - - - - -
यहां से वीडियो देखें👇
https://youtu.be/ex2mvykVzd0
- - - - - - - - - - - - - - - - -
100+ सभी टॉपिक्स की PDFs एक साथ Download करें ( Join PDF Bundle only ₹99)👇
https://bit.ly/pdfbundle
June 2023 Imp Current Affairs By EXAM TAK

ज्लाटन इब्राहिमोविच ने लिया फुटबॉल से संन्यास
एसी मिलान के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने हेलास वेरोना के खिलाफ सत्र का अंतिम मैच खेलने के बाद फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की ।
ज्लाटन इब्राहिमोविच एक स्वीडिश पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो सीरी ए क्लब एसी मिलान के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं ।

सर्बिया और अमेरिका ने जीता FIBA 3×3 विश्व कप 2023
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वियना में आयोजित FIBA 3×3 विश्व कप 2023 में पुरुष वर्ग में सर्बिया जबकि महिला वर्ग में अमेरिका ने खिताब जीता है ।
FIBA इंटरनेशनल बॉस्केट बॉल फेडरेशन है, जिसकी स्थापना 1932 में हुई थी और मुख्यालय स्विट्जरलैंड के मिंस्क में है ।

बैंक ऑफ बरोड़ा अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बरोड़ा ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अपने 21 लाख शेयर (लगभग 0.42%) को ₹3150 प्रति शेयर पर बेचने का प्रस्ताव रखा है ।
बैंक ऑफ बरोड़ा की स्थापना 1908 में बड़ोदरा गुजरात में हुई थी ।

द्रौपदी मुर्मू को मिला सुरीनाम का सर्वोच्च सम्मान
हाल ही में सुरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी प्रसाद चंद्रिका ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार" से सम्मानित किया ।
द्रौपदी मुर्मू के पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय हैं ।
सुरीनाम ने 1975 में नीदरलैंड से आजाद होने के बाद इस पुरस्कार की स्थापना की थी ।
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू सर्बिया और सुरीनाम की आधिकारिक यात्रा पर थी ।
सूरीनाम दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश हैं, जिसकी राजधानी पारामारिबो है ।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : 7 जून
खाद्य मानकों को बनाए रखने के महत्व को उजागर करने के लिए दुनिया भर में विश्व खाद्य संगठन द्वारा 2019 से प्रतिवर्ष 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है ।
2023 विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम है - “Food standards save lives.”
विश्व खाद्य संगठन की स्थापना 1945 में रोम इटली में हुई थी ।

भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ सेवा शुरू
5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय नौवहन और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई से श्रीलंका के बीच भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ सेवा MV Empress की शुरुआत की ।

नोवा काखोवका बांध
हाल ही में दक्षिण यूक्रेन में खेरसन के पास स्थित नोवा काखोवका बांध को रूस द्वारा नुकसान पहुंचाने का आरोप यूक्रेन ने लगाया है ।
इस बांध के नुकसान से दक्षिणी यूक्रेन के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा हैं ।
नोवा काखोवका बांध दक्षिणी यूक्रेन में नीप्रो नदी पर स्थित है, जिसे 1956 में काखोवका जलविद्युत संयंत्र के हिस्से के रूप में बनाया गया था ।

टाटा समूह गुजरात में बनाएगा लिथियम आयन बैटरी
हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली लिथियम आयन बैट्री के प्लांट को टाटा समूह द्वारा गुजरात के साणंद में स्थापित किया जाएगा ।
हाल ही में गुजरात सरकार के साथ 1.58 बिलियन डॉलर का समझौता हुआ है ।
वर्तमान में टाटा मोटर देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे आगे हैं ।

बीके शिवानी की नयी पुस्तक ‘द पावर ऑफ वन थॉट’
हार्पर कॉलिन्स इंडिया को बीके शिवानी की ‘द पावर ऑफ वन थॉट: मास्टर योर माइंड, मास्टर योर लाइफ’ के माध्यम से एक सशक्त पुस्तक लाकर खुशी हो रही है, जो दिमाग की शक्ति को उजागर करने के लिए एक आवश्यक मार्गदर्शक है।

AIIMS Nagpur को मिली NABH की मान्यता
महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) से मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया है ।
अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक घटक है ।

अभय के. की नई पुस्तक “नालंदा”
हाल ही में प्रसिद्ध लेखक अभय के की नई पुस्तक नालंदा का विमोचन किया गया, जिसमें विश्व के प्राचीनतम नालंदा विश्वविद्यालय के उदय से विनाश तक तथा वर्तमान परिदृश्य को दर्शाया गया है ।
अभय के. कई कविता पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें सेलेस्टियल, स्ट्रे पोयम्स, मानसून, द मैजिक ऑफ मेडागास्कर और लैटिन अमेरिका के अल्फाबेट्स शामिल हैं।

विश्व महासागर दिवस: 8 जून
2009 से प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इसका उद्देश्य मानव जीवन में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका और इनके संरक्षण के लिए दुनियाभर के लोगों को जागरुक करना है ।
2023 विश्व महासागर दिवस की थीम है - ‘Planet Ocean Tides Are Changing
Current Affairs #Notes By EXAM TAK
Date - 21 / June / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : 21 जून
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2015 से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
2014 में PM नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69th अधिवेशन में इस प्रस्ताव को अपनाया गया ।
2023 में प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर योग करेंगे ।
2023 योग दिवस की थीम “Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam,” है ।

इंडोनेशिया ओपन 2023 : भारत ने पुरुष युगल का खिताब जीता
हाल ही में जकार्ता में समापन हुए वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन 2023 के पुरुष युगल का खिताब भारत के सत्विकसैराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को 21-17 और 21-18 के सेटों से हराकर जीता ।
सात्विक और चिराग इंडोनेशिया ओपन जीतने वाली भारत की पहली युगल टीम बने ।

विश्व शरणार्थी दिवस : 20 जून
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2001 से प्रत्येक वर्ष 20 जून को शरणार्थियों के हितों के संरक्षण और उनके साहस और संकल्प को मान्यता देने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
विश्व शरणार्थी दिवस 2023 का थीम “Hope away from home,” है ।
दिसंबर 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1951 के शरणार्थी सम्मेलन की 50 वीं वर्षगांठ में इस दिवस का प्रस्ताव अपनाया ।

Indigo Airbus समझौता
हाल ही में भारतीय घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यूरोप की एअरबस कंपनी से 500 नए विमान खरीदने का समझौता किया है ।
इस ऑर्डर बुक में A320NEO, A321NEO और A321XLR एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जो 2030 के बाद मिलेंगे ।
यह अब तक एयरलाइन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील है ।
इससे पहले फरवरी में TATA की Air India ने 470 विमानों की डील Boing (220) और Airbus (250) के साथ की थी ।
इंडिगो की स्थापना 2006 में राहुल भाटिया ने की थी ।
वर्तमान में Indigo के CEO पीटर एल्बर्स हैं ।
इंडिगो की भारतीय घरेलू बाजार में 57% हिस्सेदारी है ।

रवि सिन्हा बने RAW के नए अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के IPS अधिकारी रवि सिन्हा को 2 वर्ष के लिए भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी RAW के नए चीफ के रूप में नियुक्त किया है ।
रवि सिन्हा सामंत कुमार गोयल की का स्थान लेंगे, जो 2019 से RAW चीफ थे ।
RAW - research and analysis wing, भारत की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1968 में की गई थी ।

Intel और जर्मनी ने किया $ 32.8 बिलियन का समझौता
हाल ही में अमेरिकी कंपनी इंटेल ने जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के प्लांट के लिए जर्मनी सरकार के साथ $ 32.8 billion का समझौता किया है ।
जर्मनी सरकार ने 10 मिलीयन यूरो की सहायता की घोषणा की है ।
इंटेल सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए बड़ी कंपनी है, जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है ।
जर्मनी के वर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ है ।

जगन्नाथ रथ यात्रा : उड़ीसा
प्रत्येक वर्ष जून-जुलाई महीने में उड़ीसा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है ।
यह त्योहार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की उनके मुख्य मंदिर, जिसे जगन्नाथ मंदिर के रूप में जाना जाता है, से गुंडिचा मंदिर तक की यात्रा का प्रतीक है ।

नुसरत चौधरी अमेरिका में पहली महिला मुस्लिम जज बनी
हाल ही में बांग्लादेशी मूल की नुसरत चौधरी अमेरिका में पहली संघीय न्यायालय की मुस्लिम जज बनी है ।
इसकी मंजूरी अमेरिका के सीनेट ने दी है ।
46 साल की चौधरी न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए UFS कोर्ट जज के रूप में काम करेंगी ।

राष्ट्रीय पठन दिवस : 19 जून
केरल राज्य में "पुस्तकालय आंदोलन के जनक" के रूप में जाने जाने वाले पीएन पनिकर की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष 19 जून को राष्ट्रीय पठन दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
पीएन पनिकर ने त्रावणकोर लाइब्रेरी एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अंततः केरल ग्रंथशाला संघम (KGS) के रूप में विकसित हुआ ।
Share With All Friends
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━
💯ऐसे ही रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए अभी Join कीजिए📝👇
@current_affairs_upsc_ssc_bank
__
V.imp Monthly Current Affairs PDF डाउनलोड करें🔽
bit.ly/pdfbundle
━━✥ 🙏SHARE WITH ALL🙏✥━━
TATA बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड
हाल ही में ब्रांड फाइनेंस की टॉप 500 ब्रांड 2023 की रिपोर्ट में टाटा भारत का सबसे टॉप ब्रांड बना है ।
साथ ही टाटा ने 25 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पार कर चुका है ।
अमेजॉन विश्व का सबसे टॉप ब्रांड है ।

जनार्दन प्रसाद बने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक
1851 में कोलकाता में स्थापित हुआ भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत कार्य करने वाला भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के नए महानिदेशक जनार्दन प्रसाद बने हैं ।

पत्रकार गीतांजलि अय्यर का निधन
प्रसिद्ध पुरस्कार विजेता और दूरदर्शन की पहली अंग्रेजी समाचार के एंकर गीतांजलि अय्यर का हाल ही में निधन हो गया ।

मुथमिज़ सेल्वी एवरेस्ट फतह करने वाली पहली तमिलनाडु की महिला बनी
हाल ही में तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की 34 वर्षीय मुथमिज़ सेल्वी नेपाल में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाली राज्य की पहली महिला बनी है ।
बचेंद्री पाल पहली भारतीय महिला थी, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी थी ।
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है और यह नेपाल में स्थित है जिसे वहां पर सागरमाथा कहते हैं ।

सुरक्षा परिषद में चुने गए 5 अस्थाई सदस्य
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देशों में आयोजित गुप्त मतदान के दौरान सुरक्षा परिषद के लिए 2 वर्षों के लिए 5 नए स्थाई सदस्य देश को चुना गया है ।
यह पांच देश हैं - अल्जीरिया, गुयाना, कोरिया गणराज्य, सिएरा लियोन और स्लोवेनिया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में 5 स्थाई सदस्य वाले देश (अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन) जबकि 10 अस्थाई देश 2 वर्ष के लिए चुने जाते हैं ।

शांतनु गुप्ता की किताब "अजय टू योगी आदित्यनाथ"
शांतनु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बचपन की जीवनी से लेकर मुख्यमंत्री तक के सफर को शामिल करके एक नया उपन्यास लिखा है, जिसका नाम है - "अजय टू योगी आदित्यनाथ"
इश्क आपको 5 जून को योगी आदित्यनाथ के 51वे जन्म दिवस के अवसर पर हजारों विद्यार्थियों के साथ लॉन्च करके एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।

CSE रिपोर्ट : तेलंगाना शीर्ष पर
गैर-लाभकारी संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने वार्षिक संग्रह ‘स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट 2023: इन फिगर्स’ जारी किया ।
रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना समग्र पर्यावरणीय प्रदर्शन के मामले में शीर्ष रैंक वाले राज्य के रूप में उभरा है ।

खाद्य सुरक्षा सूचकांक में केरल शीर्ष पर
7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने पांचवा खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी किया है ।
बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल शीर्ष पर हैं जबकि छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा पहले स्थान पर है वहीं जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सबसे ऊपर है ।

संजय स्वरूप बने CONCOR के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
संजय स्वरूप रेल मंत्रालय के तहत एक PSU, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) होंगे |
CONCOR की स्थापना 1988 में नई दिल्ली में हुई थी और यह भारत में कंटेनर को प्रबंध करने वाली सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी है ।

USA और UK की अटलांटिक घोषणा
हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में लंबे समय से चली आ रही अटलांटिक घोषणा नाम के समझौते को मंजूरी दी है ।
चीन की बढ़ती आर्थिक और राजनीतिक गतिविधि को रोकने के लिए आपसी सहयोग और अनेक अंतरराष्ट्रीय ध्यान देने का उद्देश्य है ।
इस सहयोग का उद्देश्य लचीलापन बढ़ाना, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रणनीतिक स्वायत्तता सुनिश्चित करना है ।

‘कंटेंटफुल कनेक्टिविटी’ प्रोग्राम
माइक्रोसॉफ्ट और एयरजाल्डी नेटवर्क्स, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी समाधानों की एक प्रमुख प्रदाता, ने ‘कंटेंटफुल कनेक्टिविटी’ नामक तीन साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से एक साथ काम किया है ।
‘कंटेंटफुल कनेक्टिविटी’ पहल का उद्देश्य कौशल, शिक्षा और उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाना है ।
Forwarded from EXAM TAK (telegramshare)
प्रमुख शिखर सम्मेलन 2022-23
Very Imp List🔰
https://www.examtakhindi.com/pramukh-shikhar-sammelan-list/