CSC eGovernance & Digital Help
1.04K subscribers
13 photos
1 video
2 files
77 links
Download Telegram
प्रिय VLE !

जैसा कि सामने आया है कि बहुत से लोग सस्ती सर्विस देने के नाम पर आपको लूट लेते हैं ।

इसीलिए हम जल्द ही ला रहे हैं खुद का eCommerce प्लेटफॉर्म

https://ninzakart.com

यहाँ कोई भी व्यापारी, निर्यातक या उत्पादक हमारे यहाँ वेंडर बनकर अपनें प्रोडक्ट की यहाँ लिस्टिंग करके बेच सकेंगे ।

और हमारे ग्राहकों को मिलेगा एक साफ और सुरक्षित अनुभव !

वेबसाइट अभी निर्माणाधीन है, इस महीने के अंत तक हमारी वेबसाइट लाइव हो जाएगी ।

हमारी कम्पनी अपनें पुराने ट्रेडमार्क और GST संख्या 09FTTPS9017Q1Z8 पर ही काम करेगी ।
Promotional Message : Forward !

प्रिय VLE !

👉🏻 क्या आपनें डिजिनेम (CSC) से डोमेन खरीद लिया है और उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं ?

👉🏻 कुछ समझ में नहीं आ रहा और पैसे का भुगतान करके खुद को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं ?

👉🏻 आपनें किसी को डेवलपमेन्ट हेतु पेमेंट किया, पर उसने आपको फ्री वाला वर्डप्रेस देकर पैसे ले लिए ?


अब चिंता न करें !

👉🏻 हम लेकर आए हैं आपके लिए सबसे बढ़िया प्लान !

👉🏻 डिजिनेम से सिल्वर प्लान, गोल्ड प्लान खरीदने की आवश्यकता नही !
सिर्फ डोमेन ही खरीदें ।

👉🏻 आपको वेबसाइट PHP में लिखी हुई और LARAVEL फ्रेमवर्क में डिज़ाइन की हुई मिलेगी ।


👉🏻 होस्टिंग और वेबसाइट हम आपको देंगे ।


🌐🌐 वेबसाइट डेमो 🌐🌐
*वेबसाइट : https://www.blockhajipur.in/ .*


🔥🔥 सुविधाएं :- 🌐🌐
👉🏻 आपको एक एडमिन पैनल मिलेगा, जिसमें लॉगिन करके आप वेबसाइट पर कोई भी परिवर्तन कर सकेंगे ।

👉🏻 वेबसाइट पर एडमिन लॉगिन करके फोटो इत्यादि भी परिवर्तित कर सकेंगे ।

👉🏻 वेबसाइट बूटस्ट्रैप 4.0 पर लिखी गई है, अर्थात कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों पर वेबसाइट ऑटोमेटिक एडजस्ट हो जाएगी और आपको बढ़िया आउटपुट मिलेगा ।

👉🏻 सबसे सस्ता और सबसे जल्दी कार्य करके आपको मिलेगा ।


👉🏻 आपके वेबसाइट पर यदि कोई Contact Us सेक्शन में जाकर अपना डिटेल्स दर्ज करता है तो उसकी डिटेल्स आपको अपनें ईमेल पर मिलेगी ।


🏢🏢 हमारी कम्पनी के बारे में 🏢🏢
कम्पनी का नाम : Rishabh IT Solution
कम्पनी का पता : जानकीपुरम पुलिस स्टेशन के सामने, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास, कल्याणपुर, लखनऊ - 226021
कम्पनी की GST सं.: 09FTTPS9017Q1Z8
पोर्टफोलियो : https://rishabhitsolution.com/

🏛️ खाता संख्या : 37616582464 (चालू खाता)
🏦 IFSC संख्या : SBIN0012503
🏛️ बैंक : SBI, GAURA BADSHAHPUR
📳 UPI : digitalhelp@sbi

*VLE वेबसाइट डेमो : https://www.blockhajipur.in/ .*


👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
प्राइसिंग : ₹3,000 सिर्फ एक बार (कोई मासिक/सालाना चार्ज नहीं)
डोमेन : शून्य (आपको स्वयं डिजिनेम से खरीदना होगा)
होस्टिंग : ₹1,000 (प्रतिवर्ष, जबतक वेबसाइट चलानी हो)



*अन्य तरह की वेबसाइट जैसे :-*

1. ऑनलाइन शॉपिंग ( https://smallhouseplane.com )
2. क्लासिफाइड ( https://samayse.com )
3. न्यूज़ वेबसाइट ( https://jhagdenews.com )
4. AEPS, BBPS, DMT व्हाइट लेवल पोर्टल ( https://ayvids.com )
5. लिंक कंटेनर वेबसाइट ( https://sarkarilink.in )


इत्यादि के लिए संपर्क करें ।


*रिक्वायरमेंट*

1. डिजिनेम से खरीदा गया एक डोमेन (.com या .in )

2. डोमेन सेटिंग से पुराना Nameserver डिलीट करके नीचे दिया हुआ नया Nameserver अपडेट करें ।

candy.ns.cloudflare.com
plato.ns.cloudflare.com

(स्पेलिंग पर जरूर ध्यान दें, अन्यथा वेबसाइट नहीं चलेगी)

3. ऊपर दिए गए हमारे बैंक एकाउंट में आवश्यक शुल्क जमा कर दें व उसका स्क्रीनशॉट न लेना भूलें जिसमें UTR/Ref. Number अवश्य लिखा हो ।

4. अब हमें
i) पेमेंट स्लिप
ii) डिजिनेम से खरीदा डोमेन नेम
iii) अपना मोबाइल नंबर (पर्सनल, व्हाट्सएप वाला)
iv) अपना ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड (SMTP स्थापित करने हेतु आवश्यक)

हमें हमारे व्हाट्सएप 7800020060 पर या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध चैट सेक्शन में भेजें ।
CSC रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है,
जिनके पास अभी CSC ID नहीं है, वे आवेदन कर सकते हैं ।
*आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान का शुभारम्भ*

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कल दिनांक 26 जून, 2020 को उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए एक विशेष *आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान* का शुभारम्भ डिजिटल माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश में 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

रोजगार कार्यक्रम का उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। जिसके क्रम में आप सभी VLEs को इस आशय के साथ निर्देशित किया जाता है कि जनपद के प्रत्येक CSC केंद्रों इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करना सुनिश्चित करे।

*कार्यक्रम का तिथि व समय* - 26- जून 2020 11:00:AM
*प्रसारण लिंक:* https://pmindiawebcast.nic.in/

*कार्यक्रम की रूप रेखा*
* अपने स्थानीय नागरिकों / गणमान्य (ग्राम प्रधान इत्यादि ) को कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित करें।
* प्रवासी कामगार को आवश्यक रूप से आमंत्रित करें।
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठने की व्यस्था की जानी चाहिए।
* केंद्र पर CSC ब्रांडिग सुनिश्चित हो।
* केंद्र पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय।
* कार्यक्रम का मिडिया कवरेज कराना सुनिश्चित करे।
* कार्यक्रम के दौरान की अच्छी तस्वीरें अपने जिले के DSK WhatsAap Group में विवरण सहित पोस्ट करेंगे।

*CSC-SPV*
AEPS से पैसे का चार्ज जान लें, चाहे जिस कम्पनी का AEPS चलाते हों ।


1. सेवा सक्रिय करने का शुल्क : ज्यादातर कम्पनियाँ ₹1000 से ₹1,999 के बीच चार्ज करती हैं और सप्ताह से 7 दिन, दिन के 24 घंटे काम करती हैं, कुछ कम्पनियाँ कम पैसे में भी सेवा देती हैं परन्तु कम पैसे के कारण वे अपनें यहाँ ज्यादा एम्प्लॉई हायर नहीं कर पाते जिससे AEPS रिटेलर/एजेंट्स को कम्पनी से कोई त्वरित सहायता नहीं मिल पाती ।


2. सेटलमेन्ट (Move to Bank या Pay Out) : लगभग सभी कम्पनियों में ₹5 से लेकर ₹10 का चार्ज काटा जाता है इसका, IMPS सेटलमेन्ट होता है यानी कि MOVE TO BANK करते ही तुरन्त पैसे रिटेलर (AEPS उपयोगकर्ता एजेंट) के खाते में चला जाता है ।
डीजीपे में ये फ्री होता है लेकिन इसमें सेटलमेन्ट IMPS नहीं बल्कि NEFT होता है ।
NEFT सिर्फ बैंकिंग दिन में कार्य करता है और इसमें पैसे तुरन्त खाते में न जाकर 1 घंटे से 2 दिन तक का समय लग लग सकता है ।


3. TDS (Tax Deducted at Source) :
पिछले वित्त वर्ष में गिरती अर्थव्यवस्था को सम्भालने के मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार नें बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर TDS का नया नियम लगा दिया जिसके अनुसार यदि एक वित्तीय वर्ष के दौरान आपका ट्रांजेक्शन 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक है तो कुल जमा या निकासी का 2% TDS आपके खाते से कटेगा और जमा-निकासी के धन की जानकारी आपको इनकम टैक्स विभाग को ITR के माध्यम से देनी होगी ।

बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले BC/CSP के लिए ये चार्ज Wave Off (माफ) कर दिया जाता है जिसके लिए सम्बंधित AEPS कम्पनी TDS TAX Exempted Form जारी करती है ।
BC को ये फॉर्म अपनें बैंक में जमा करना होता है, कभी-कभी बैंक कर्मचारी ये फॉर्म जमा करने हेतु मना कर देते हैं इस स्थिति में BC को अपनें डिस्ट्रीब्यूटर या डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क करने की आवश्यकता होती है ।

इसके अलावा कुछ कम्पनियाँ प्रतिमाह या प्रति वर्ष के दर से भी चार्ज काटती हैं, इसकी जानकारी के लिए अपनें AEPS सेवा प्रदाता से सम्पर्क करें ।
आजकल कुछ लोग CSC 3.0 का टेंडर दिलाने के नाम पर, लोगों को लूटा जा रहा है, इसके बारे में पूरा जान लें ।


1. 50 लाख एक बड़ी रकम होती है ।

2. 50 लाख लगाने के बावजूद आप CSC के बनाए नियम/कानून से काम करेंगे, किसी प्रोडक्ट पर अपना खुद का शुल्क नहीं लगा सकते तो कुल मिलाकर आपको कितना कमीशन मिलेगा ये CSC ही निर्धारित करेगी ।


3. CSC सेंटर पर रिन्यूअल शुल्क लगेगा तो VLE की संख्या कम होगी ।


4. CSC पर मिलने वाली ज्यादातर सेवाएँ CSC के बाहर भी उपलब्ध है, तो कुल मिलाकर ज्यादातर VLE सीएससी को छोड़ देंगे क्योंकि बाकी कम्पनियाँ सपोर्ट देती हैं ।


5. VLE को हटाकर ग्रामसभा के कोटेदारों को CSC ID देने की योजना है, ज्यादातर कोटेदार डिजिटल साक्षर नहीं हैं या फिर छुट्टे पैसे के लिए काम नहीं करना चाहेंगे जिससे वर्तमान में चल रहा व्यापार कम होगा ।

6. मुम्बई जैसे शहरों के जिले (मेट्रो सिटी) मतलब कटेगरी A
लखनऊ-वाराणसी जैसे बड़े सिटी मतलब कटेगरी B
और, प्रतापगढ़, जौनपुर, गोरखपुर जैसे छोटे जिले कटेगरी C


7. मेरे व्यक्तिगत अनुभव से अगर CSC में 50-60 लाख लगाना हो तो उससे बढ़िया अपनें जिले के EDISTRICT का टेंडर ले लें ।


ज्यादा जानकारी के लिए ग्रुप जॉइन लिंक : 👉 https://tttttt.me/joinchat/Pb32uRMamEsMwmHI_-x_mg


CSC 3.0 के बारे में विस्तृत जानकारी : 👉 https://youtu.be/-MxelaZceBk
प्रिय VLE भाइयों !

यदि आपनें अभी तक RAP परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किया, अथवा परीक्षा देने के बाद इन्सुरेंस सर्विस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो ये आपके लिए अंतिम अवसर है ।

नीचे दिए गए लिंक द्वारा अपना पंजीकरण करें ।


https://forms.gle/yqP1UiNcGeoFFvbn7

पंजीकरण के लाभ :-
1. इन्सुरेंस सेवा का उपयोग कर पाएंगे, वो भी अधिकतम कमीशन के साथ !

2. फुल सपोर्ट, पॉलिसी बनाने से प्रिंट करने तक एनिडेस्क सपोर्ट ।

3. डायरेक्ट ऑनलाइन पेमेंट, वॉलेट में पैसे रखने का कोई झंझट नहीं ।

4. पॉलिसी बनाने में हुई गलती को पॉलिसी बनाने के बाद भी सुधारा जा सकता है ।

5. पॉलिसी कॉपी खो जाने के बाद दुबारा उसे निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है ।

6. कोई एग्जाम पास नहीं करना होता ।

7. पंजीकरण निःशुल्क है ।

8. आपको POS सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसका उपयोग अपनें सेंटर पर कर सकते हैं ।
Digital Help - Latest Posts: सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करने की प्रक्रिया जाने