CSC eGovernance & Digital Help
1.03K subscribers
13 photos
1 video
2 files
77 links
Download Telegram
Channel photo updated
https://tttttt.me/cscvleofficial


CSC का ऑफिसियल चैनल जॉइन करे और निम्न बिंदुओं पर सहायता प्राप्त करें ।

👉🏻 CSC
👉🏻 e-District
👉🏻 CSC RAP (Insurance)
👉🏻 PMGDISHA
👉🏻 Digipay (AEPS)
👉🏻 Bill Payments (BBPS)
👉🏻 Domestic Money Transfer (DMT)
👉🏻 Mobile/DTH Recharge
👉🏻 Travel Service
और अन्य e-Governance सेवाएँ


चैनल लिंक :

👉 https://tttttt.me/cscvleofficial

(कृपया अपनें मित्रों/परिचितों को ये मैसेज फॉरवर्ड करें)
CSC( कॉमन सर्विस सेंटर) आईटी मंत्रालय के अधीन...
देश के अन्य शहरों के साथ आप सभी के लिए..आपकी सुविधाओं और सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए जौनपुर में भी लॉन्च हो गया CSC Grameen e-Store
जहाँ आपको राशन से संबंधित हर वस्तु मिलेगी घर बैठे.. दूध, सब्ज़ी, फल, राशन, नमकीन, बिस्किट, चॉकलेट.. सब कुछ मिलेगा..लॉक डाउन की स्थिति में अभी बस यही खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगा..इस एप्प पर लगभग 50 हज़ार प्रोडक्ट उपलब्ध हैं खाने से लेकर कपड़े तक..फास्टफूड से लेकर बनारसी चाट तक..सब कुछ...
ऑर्डर राशन का स्वीकार किया जायेगा...सामान आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं या CSC e-Store पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.. ये योजना ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरों में भी मान्य होगा..ऑर्डर करने के लिए
CSC Grameen e-Store एप्लिकेशन का प्रयोग करना होगा..
एप्प को एंड्रॉयड मोबाईल के प्लेस्टोर से डाउनलोड करें..

एप्लिकेशन डाउनलोड करने का लिंक👇🏻
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.migrocer.csc
प्रिय VLE,

आपको CSC में कौन सी सर्विस सबसे अच्छी लगती है ?


कृपया सेवाओं को सुधारने हेतु अपना सुझाव दें और सबसे बढ़िया 1 सर्विस के बारे में इस फॉर्मेट में वर्णन करें ।


आपका नाम :
आपका जिला व राज्य :
मनपसंद सेवा का नाम :
इस सेवा से आप प्रतिमाह कितना कमा लेते हैं :
उपरोक्त सेवा आपको क्यूँ पसन्द है ?
वीएलई ध्यान दें ! आईआरसीटीसी में रद्द करने में बदलाव हुआ है, नवीन प्रक्रिया को जानें


प्रिय वीएलई ,
आईआरसीटीसी द्वारा रद्द करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। टिकट रद्द करने के बाद वीएलई को OTP 10 दिनों के अंदर सत्यापित करना होगा, यदि कोई भी वीएलई आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित समय के अनुसार OTP को सत्यापित नहीं करता है तो रिफंड नहीं किया जाएगा। जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा ।

रद्द करने की प्रक्रिया जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,

https://drive.google.com/file/d/1IqGWy_VxjzeEHGLOX_4NJThf5yJinBGx/view
सीएससी पोर्टल पर पीएमएसवाईम, पीएमकेएमवाई और एनपीएस ट्रेडर्स योजनाओं के लिए खाता विवरण और कार्ड रिप्रिंटिंग आरंभ


प्रिय वीएलई ,

मानधन पोर्टल पर पीएमएसवाईम, पीएमकेएमवाई और एनपीएस ट्रेडर्स योजनाओं के लिए कार्ड और स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट को रि-प्रिंट करने की सुविधा शुरू की गई है।

खाते का विवरण: लाभार्थी उनके और सरकार द्वारा योगदान किए गए प्रीमियम की राशि को अपने खाते में देख पाएंगे। यह विकल्प लाभार्थियों के लिए नि: शुल्क है। कार्ड पुनर्मुद्रण: लाभार्थी कार्ड पुन: प्रिंट विकल्प के माध्यम से अपना पेंशन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं। यदि लाभार्थी अपनी सब्सक्राइबर आईडी (SPAN / KPAN / VPAN) भूल जाते हैं, तो वे आधार विकल्प द्वारा खोज का उपयोग करके इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थियों से कार्ड को पुन: प्रिंट करने के लिए 20 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

उपयोगकर्ता पुस्तिका को संदर्भ के लिए संलग्न किया गया है। उपयोगकर्ता पुस्तिका
प्रिय मित्र,

भारत सरकार ने देश के कई भागों में आर्थिक कार्यकलाप दिनांक 20.04.2020 से पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। अनुमत कार्यकलापों की विस्तृत सूची सम्बन्धी सरकारी आदेश निम्नलिखित वेबसाइट पर दिया गया है:
संशोधित समेकित दिशानिर्देशों के साथ MHA आदेश दिनांक 15.04.2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें (http://jan-sampark.nic.in/jansampark/click.jsp?tab=pmo&urlid=7b4e8826502252787a66de005b22e54e1d0fc65f&lat=2020&mid=8545dc25483678947a95710dda8fa4c865c48a99)

अतः अनुरोध है कि उपर्युक्त दिशानिर्देशों को यह जानने के लिए देखें कि किस प्रकार के कार्यकलापों की अनुमति दी गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इकाइयों में सभी एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए। कामगारों को कार्यस्थल पर निरंतर मास्क पहनना चाहिए, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने चाहिए और सैनिटाइज़र का प्रयोग करना चाहिए और अन्य कामगारों से कम से कम 1 मीटर की दूरी रखनी चाहिए। यदि किसी कामगार में लक्षण विकसित होते हैं अथवा बीमार पड़ता है तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य प्राधिकारियों को दी जानी चाहिए।

कामगार और उनके पारिवारिक सदस्य ‘आरोग्य सेतु’ ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं जो उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करेगा।

शुभ कामनाओं सहित,
सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
प्रिय RAP बंधु,

इन विषम परिस्थितियों में HDFC ERGO आपके और आपके परिवार की स्वस्थ होने की आशा एवं कामना करता है। इस विरक्तिपूर्ण समय को कुछ रोचक बनाने के लिए एक "बीमा जागरूकता प्रश्नोत्तरी" का आयोजन किया जा रहा है।

प्रश्रोत्तरी में भाग लेने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें। 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक हफ्ते के अंदर HDFC ERGO की तरफ से e-Certificate आपके दिए हुई e-mail id पर आएगा।

शुभकामनाएं।

https://forms.gle/zR2f37j1HcxL6qAk6
प्रिय VLE,
ऐसा प्रायः देखा गया है कि ज्यादातर ग्राहकों के खाते आधार से लिंक नहीं होते अथवा मासिक या प्रतिदिन की लिमिट पूरी हो जाती है और वे पैसे नहीं निकाल पाते ।
इसका समाधान हमारे पास है,
अब आप पूरे भारत में हमारे माध्यम से माइक्रो ATM ले सकते हैं ।

इसका न आपके लिए कोई मासिक चार्ज काटता है और न ही ग्राहक को कोई TDR देय होता है ।
इसके अलावा आपको हर ट्रांजेक्शन पर बढ़िया कमीशन भी मिलता है ।

अधिक जानकारी के लिए DM : @Rishabh_AAP
प्रिय VLE,

मार्केट में अभी 24Mudra करके एक मोबाइल रिचार्ज की कम्पनी आई हुई है जो 500 रुपये जमा करने पर 1500 रुपये देती है, उससे सावधान रहें, ये PaizaPay की तरह एक फ्रॉड कम्पनी है ।