Sarkaar - RAJASTHAN Channel
946 subscribers
1.54K photos
1 video
5 files
1.45K links
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार के सभी कामकाज को आम लोगों के बीच लेकर जाना है । और साथ ही साथ राज्य सरकार की योजनाओं, सूचनाओं, घोषणाओं और आदेशों को राज्य के आम लोगों तक भेजने का होगा ।
कोई भी व्यक्ति इसका सदस्य बन सकता है 👉🏻
www.sarkaar.co.in
Download Telegram
*जयपुर, जोधपुर, कोटा के बाद अब उदयपुर में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज संभव*

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा की कोरोना के गंभीर मरीजों में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है।
• जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद उदयपुर से भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
• राजस्थान में प्लाज्मा थेरेपी सबसे पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल से शुरू की थी।
• यहां सफल प्रयोग के बाद अन्य मेडिकल कॉलेजों ने भी आईसीएमआर से अनुमति मांगी थी।
• जल्द ही बीकानेर और अजमेर को भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की अनुमति मिल जाएगी।
• उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के जिला अस्पतालों में भी प्लाजमा थेरेपी से इलाज की योजना बनाई जा रही है।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*12 हजार पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे जाएंगे*

इनसे उन व्यक्तियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी जो एसिंप्टोमेटिक या बिना लक्षण के हैं।

*चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा की* विभाग द्वारा जल्द ही 12 हजार पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे जाएंगे, जिनसे उन व्यक्तियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी जो एसिंप्टोमेटिक या बिना लक्षण के हैं। उन्होंने कहा कि अभी सबसे ज्यादा चिंता बिना लक्षणों के कोरोना पॉजिटिव की है। यदि इनकी समय रहते पहचान कर ली जाए तो कोरोना के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।

_चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2 मार्च को टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी, वहीं अब 42 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली गई है।_

*मुख्यमंत्री की मंशा है कि* प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कोरोना से अपनी जान न गवाए। इसके लिए विभाग और सरकार पूरी सजगता के साथ समुचित व्यवस्थाएं कर रही है।

*चिकित्सा मंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को* 40 हजार कीमत की राशि के इंजेक्शन भी लगाए गए हैं। यह प्रयोग काफी हद तक सफल भी रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में काफी संवेदनशील है इसीलिए विभाग ने आरएमएससीएल को पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन खरीदने के भी निर्देश दे दिए हैं।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*27 स्थानों पर कोरोना की जांच की सुविधा*

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा की प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ाया है, यही वजह है कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा टेस्ट होंगे हम कोरोना को उतना ही जल्दी नियंत्रित कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 27 स्थानों पर कोरोना की जांच की सुविधा विकसित कर दी गई है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की जांच की सुविधा मिलने लगेगी।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*500 से ज्यादा मोबाइल वैन*

कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में 500 से ज्यादा मोबाइल वैन गांव- गांव जाकर लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

*चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि* अब तक 15 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग चिकित्सकीय सुविधा व परामर्श का लाभ उठा चुके है। उन्होंने बताया कि
• बांसवाड़ा,
• डूंगरपुर,
• जालौर,
• नागौर,
• पाली और
• सिरोही जैसे सीमावर्ती जिलों पर मोबाइल वैनो के जरिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*कोरोना संक्रमण की रोकथाम की सख्ती से पालना*

• _कार्य स्थलों पर सेनिटाइजेशन न कराने पर होगा 10 हजार रूपये का जुर्माना_
• _परिवहन सेवाओं के उपयोग के दौरान फेस मास्क न लगाने पर लगेगा 200 रूपये का जुर्माना_

*गृह विभाग ने राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 के तहत* कोरोना संक्रमण की रोकथाम की सख्ती से पालना करने के उद्देश्य से सोमवार को अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

*अधिसूचना के अनुसार सभी कार्यस्थलों पर कार्य अवधि के दौरान* नियमित रूप से सेनिटाइजेशन तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी की पालना करनी होगी। ऎसा ना होने की स्थिति में 10 हजार रूपये का जुर्माना देना होगा। जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों और रीको के इकाई प्रमुखों को इसके लिए प्राधिकृत किया गया है।

*कोविड-19 संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए* प्रत्येक व्यक्ति लोक परिवहन सेवाओं यथा ऑटो, कैब, रिक्शा, बस, ट्रेन आदि में मास्क या फेस कवर पहनाने जिसमें उसका नाक और मुंह समुचित रूप से ढका होगा। इसकी अवहेलना करने पर 200 रूपये का जुर्माना देय होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी इसके लिए प्राधिकृत किए गये हैं।

*उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना महामारी को देखते हुए* सरकार ने पहले ही कड़े प्रावधानों एवं दण्डों को लागू किया हुआ है।
• सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क ना पहनने पर 200 रूपये,
• दुकानदार द्वारा बिना फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहने ग्राहकों को सामान बेचने पर 500 रूपये,
• सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 200 रूपये तथा
• शराब, पान, गुटका या तम्बाकू का सेवन करने पर 500 रूपए का जुर्माना देय है।
• इसके अतिरिक्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को लिखित में पूर्व सूचना दिये बिना विवाह या जमाव का कार्यक्रम आयोजित करने अथवा
• उस समारोह में सामाजिक दूरी बनाने के लिए पाबंद न करने पर आयोजक को 5000 रूपये का जुर्माना तथा
• 50 से अधिक व्यक्तियों के विवाह समारोह में इकठ्ठे होने पर 10 हजार का जुर्माना तय किया गया है।

*कोविड-19 संक्रमण से संबंधित समस्त सुरक्षा मानकों का* कड़ाई से पालना कराने के लिए लगाये गए दण्ड प्रावधानों के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक तथा रीको के इकाई प्रमुख को प्राधिकृत किया गया है।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
*परिवहन मंत्री के निर्देश बिना परमिट प्रदेश में कोई बस नहीं चले*

• _व्यावहारिकता एवं मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य_
• _वीडीओ कांफ्रेंस में आरटीओ-डीटीओ को निर्देश, सड़क पर नजर न आए इंस्पेक्टर राज_
• _खामियों के कारण खत्म होगी आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस डाक से भेजने की व्यवस्था_
• _परिवहन मंत्री के निर्देश बिना परमिट प्रदेश में कोई बस नहीं चले_


*परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने* प्रदेश के सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व संग्रह के विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में व्यावहारिक एवं मानवीय दृष्टिकोण एवं तौर-तरीके ही अपनाएं। सड़क पर इंस्पेक्टर राज दिखाई नहीं देना चाहिए।
• किसी भी हाल में ऎसा व्यवहार नहीं करें जिससे आम व्यक्ति,
• ट्रक, टेक्सी-बस चालक को परेशानी का सामना करना पडे़।
• इसके अलावा नए मोटर व्हीकल में अत्यधिक बढ चुकी जुर्माना राशि में व्यावहारिकता के आधार पर क्या संशोधन किया जा सकता है वे इसकी समीक्षा भी कराएंगे।

*श्री खाचरियावास ने सोमवार को परिवहन भवन में विभाग के* आरटीओ एवं डीटीओ को वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से ये निर्र्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि टारगेट के नाम पर किसी को आमजन को परेशान करने की छूट नहीं दी जाएगी।
• अभी मार्च दूर है और कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है।
• लोगों के पास रोजगार का संकट है,
• ट्रासपोर्टर्स की हालत भी अच्छी नहीं है।
• ऎसे में सरकार आमजन को राहत देने का काम कर रही है।

*विभाग के राजस्व लक्ष्य पूरे करने की कोशिश की जानी चाहिए* लेकिन वर्तमान समय में विशेष परिस्थितियों के कारण अधिकारियों का व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। नए एमवी एक्ट में कई प्रावधानों में जहां और समीक्षा कर राहत दी जा सकती है, वे इसके लिए प्रयास करेंगे।

*परिवहन मंत्री ने सभी आरटीओ डीटीओ को निर्देश दिए कि* प्रदेश में कोई भी बस बिना परमिट नहीं चलनी चाहिए।
• इसी तरह किसी भी टेक्सी या जीप में अनुमति से ज्यादा सवारी नहीं चलनी चाहिए।
• इसके लिए टेक्सी स्टेण्ड्स टेक्सी चालकों को समझाइश कर पहले ही बता दिया जाए।
• विभिन्न आरटीओ द्वारा आरसी एवं लाइसेंस को डाक द्वारा भेजे जाने की व्यवस्था में खामियां और
• अनावश्यक देरी की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि यह व्यवस्था खत्म की जाएगी।
• उन्होंने सभी आरटीओ-डीटीओ को निर्देश दिए कि प्राइवेट फाइंनेंसर द्वारा बाडे़ में बंद वाहनों की जाच करें और टेक्स बकाया होने पर उन्हें अपने कब्जे में लें।

*परिवहन मंत्री ने वीडियो कांफे्रंस में विभिन्न* आरटीओ, डीटीओ कार्यालयों में आगन्तुकों के लिए बैठक एवं शौचालय, पूछताछ कक्ष की व्यवस्था, प्रवर्तन की स्थिति, बालवाहिनियों एवं एम्बुलेंस की चैकिंग, मोटरयान अधिनियम के प्रचार-प्रसार, सेवाओं की गारंटी के बारे में स्थिति, राजस्व लक्ष्य आदि की समीक्षा की।

*अनुरोध : आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो* तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :
https://sarkaar.co.in/
https://forms.gle/eHWGBPn5KzxY2GPE8

*राजस्थान राज्य की वर्तमान राजनैतिक हालात पर सर्वे*

आप सभी सरकार मित्रों से अनुरोध है कि इस सर्वेक्षण में आप अपने हिस्से के विचार पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर दें।

धन्यवाद।
*TEAM सरकार*
Sarkaar - RAJASTHAN Channel pinned «https://forms.gle/eHWGBPn5KzxY2GPE8 *राजस्थान राज्य की वर्तमान राजनैतिक हालात पर सर्वे* आप सभी सरकार मित्रों से अनुरोध है कि इस सर्वेक्षण में आप अपने हिस्से के विचार पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर दें। धन्यवाद। *TEAM सरकार*»
https://forms.gle/eHWGBPn5KzxY2GPE8

*राजस्थान राज्य की वर्तमान राजनैतिक हालात पर सर्वे*

आप सभी सरकार मित्रों से अनुरोध है कि इस सर्वेक्षण में आप अपने हिस्से के विचार पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर दें।

धन्यवाद।
*TEAM सरकार*
*RESULT*

राजस्थान राज्य की वर्तमान राजनैतिक हालात पर सर्वे

*उपरोक्त शीर्षक पर किये गये सर्वे का नतीजा निम्न प्रकार से है*

टीम सरकार और सभी साथी सरकार मित्रों ने मिलकर यह सर्वे पूर्ण किया इसके लिए सभी का आभार |

*इस सर्वे में राज्य भर से जुड़े लगभग 1 लाख 82 हजार* सरकार मित्रों में से 35 हजार 761 सरकार मित्रों ने (सात प्रश्नों) पर किये गये सर्वे में हिस्सा लिया था जो की राज्य भर में 2 दिन तक चला और निम्न नतीजों के साथ सम्पन हुआ | नतीजें PDF फाइल में सलंग्न है

*अनुरोध* : महत्वपूर्ण सर्वे में आप सभी हिस्सा लें तथा सरकार के बारें में और लोगों को प्रेरित करें |

धन्यवाद

*आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :*
https://sarkaar.co.in/
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

*रक्षाबन्धन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का तोहफा*

रक्षाबन्धन, 3 अगस्त

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के पर्व पर* 3 अगस्त को अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए यात्रा करने वाली महिलाओं तथा बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।

*रक्षाबन्धन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर* यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

*आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो तो लिकं के द्वारा सरकार से जुड़ सकते हैं :*
https://sarkaar.co.in/
Sarkaar - RAJASTHAN Channel pinned « *RESULT* राजस्थान राज्य की वर्तमान राजनैतिक हालात पर सर्वे *उपरोक्त शीर्षक पर किये गये सर्वे का नतीजा निम्न प्रकार से है* टीम सरकार और सभी साथी सरकार मित्रों ने मिलकर यह सर्वे पूर्ण किया इसके लिए सभी का आभार | *इस सर्वे में राज्य भर से जुड़े लगभग…»